स्वीटी हत्याकाण्ड को सुलझाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कसी कमर
सर्च अभियान शुरू,गांव गांव जाकर की जा रही है पूछताछ
करनाल विजय काम्बोज
कुरुक्षेत्र पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बने स्वीटी हत्याकाण्ड को सुलझाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कमर कस ली है। दोषियों की तलाश के लिए कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुलतान सिंह ने मंगलवार को थाना बुटाना में क्षेत्र के सभी पुलिस चौकी इन्चार्जों तथा थाना प्रभारियों की एक बैठक लेकर व्यापक अभियान चलाने के लिए रणनीति बनाई। इस अभियान के तहत विभिन्न टुकडिय़ों के माध्यम से थाना बुटाना, थाना इन्द्री तथा थाना सदर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों की तलाशी लेकर हत्याकाण्ड से सम्बन्धित सभी तरह की जानकारी एकत्रित की जाएगी।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के इतिहास में आजतक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री स्वीटी हत्या कांड,कुरुक्षेत्र के पोष इलाके सेक्टर तीन और पॉँच के नजदीक जिंदल चोक से स्वीटी का स्कूटी पऱ जाते समय 4 मई बुधवार की रात को करीब 9 :30 बजे स्कार्पियो में सवार चार युवकों दवारा अपहरण कर लिया गया था, अगले दिन यानीकि 5 मई को स्वीटी का शव करनाल स्थित इंद्री के गांव संघोई के पास नग्न अवस्था में पड़ी मिला था, अगले दिन 6 मई को करनाल में पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों ने स्वीटी के शव को सडक पऱ रख कर कुरुक्षेत्र नॅशनल हाई वे नंबर एक को लगभग 5 घंटे तक जाम रखा था, पुलिस अधिकारियो और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया गया था, लेकिन आज तक इतना समय बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पत्ता लगाने में और कोई सुराग जुटाने में नाकामयाब ही रही है।
पुलिस अधीक्षक सुलतान सिंह का कहना है कि पुलिस ने करनाल जिले में लगभग 120 पुलिस वाले शादी वर्दी में 120 गाँवों में भेजे गये है, जोकि एक एक गाँव को पूरी तरह से छानबीन करेंगे, और इलाके की सभी स्कोर्पिओं गाडिय़ों और मालिको का पता लगायेंगे, ताकि इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कुछ मदद मिल सके, इतना ही नही पुलिस ने स्वीटी के हत्यारों का सुराग देने वाले या फिर पकड़वाने वालों को हरियाणा पुलिस एक लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की है, सुचना देने वाले का नाम व् पता गुप्त रक्खा जाएगा।
थाना बुटाना में हुई आज की इस बैठक में कातिलों का सुराग लगाने के लिए गहन विचार-विमर्श भी किया गया तथा सर्च अभियान के कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में थाना बुटाना, थाना इन्द्री तथा थाना सदर तथा पुलिस चौकी रम्बा के प्रभारी आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
सर्च अभियान शुरू,गांव गांव जाकर की जा रही है पूछताछ
करनाल विजय काम्बोज
कुरुक्षेत्र पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बने स्वीटी हत्याकाण्ड को सुलझाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कमर कस ली है। दोषियों की तलाश के लिए कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुलतान सिंह ने मंगलवार को थाना बुटाना में क्षेत्र के सभी पुलिस चौकी इन्चार्जों तथा थाना प्रभारियों की एक बैठक लेकर व्यापक अभियान चलाने के लिए रणनीति बनाई। इस अभियान के तहत विभिन्न टुकडिय़ों के माध्यम से थाना बुटाना, थाना इन्द्री तथा थाना सदर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों की तलाशी लेकर हत्याकाण्ड से सम्बन्धित सभी तरह की जानकारी एकत्रित की जाएगी।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के इतिहास में आजतक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री स्वीटी हत्या कांड,कुरुक्षेत्र के पोष इलाके सेक्टर तीन और पॉँच के नजदीक जिंदल चोक से स्वीटी का स्कूटी पऱ जाते समय 4 मई बुधवार की रात को करीब 9 :30 बजे स्कार्पियो में सवार चार युवकों दवारा अपहरण कर लिया गया था, अगले दिन यानीकि 5 मई को स्वीटी का शव करनाल स्थित इंद्री के गांव संघोई के पास नग्न अवस्था में पड़ी मिला था, अगले दिन 6 मई को करनाल में पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों ने स्वीटी के शव को सडक पऱ रख कर कुरुक्षेत्र नॅशनल हाई वे नंबर एक को लगभग 5 घंटे तक जाम रखा था, पुलिस अधिकारियो और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया गया था, लेकिन आज तक इतना समय बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पत्ता लगाने में और कोई सुराग जुटाने में नाकामयाब ही रही है।
पुलिस अधीक्षक सुलतान सिंह का कहना है कि पुलिस ने करनाल जिले में लगभग 120 पुलिस वाले शादी वर्दी में 120 गाँवों में भेजे गये है, जोकि एक एक गाँव को पूरी तरह से छानबीन करेंगे, और इलाके की सभी स्कोर्पिओं गाडिय़ों और मालिको का पता लगायेंगे, ताकि इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कुछ मदद मिल सके, इतना ही नही पुलिस ने स्वीटी के हत्यारों का सुराग देने वाले या फिर पकड़वाने वालों को हरियाणा पुलिस एक लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की है, सुचना देने वाले का नाम व् पता गुप्त रक्खा जाएगा।
थाना बुटाना में हुई आज की इस बैठक में कातिलों का सुराग लगाने के लिए गहन विचार-विमर्श भी किया गया तथा सर्च अभियान के कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में थाना बुटाना, थाना इन्द्री तथा थाना सदर तथा पुलिस चौकी रम्बा के प्रभारी आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment