Wednesday, May 11, 2011

दिनदिहाड़े लाखों रूपये चोरी करता युवक रंगेहाथों लोगों के हत्थे चढ़ा

इन्द्री 11 मई सुरेश अनेजा
इन्द्री में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना घटित होती रहती है। पिछले कुछ समय में हुई चोरियों के आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।इसी तरह की एक घटना में टैक्सी स्टैंड के सामने जूतों की दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल में से पैसे निकालते एक शातिर चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया। पहले तो लोगों ने उस पर खूब हाथ भांजे   फि र उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन्द्री टैक्सी स्टैंड के सामने हुई इस चोरी की घटना की जानकारी देते हुए गांव चांदसमंद निवासी मास्टर राजबीर ने बताया कि वह मोबाइल पर आई कॉल को सुनने के लिए अपनी मोटरसाइकिल एक दुकान के सामने खड़ी कर दुकान में चला गया। कुछ देर बाद जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला तो उसने देखा कि एक युवक उसकी मोटरसाइकिल के साइड लगे थैले में रखे पैसों के पॉलिथीन को उठा कर भागने की कोशिश कर रहा था उसने तुरंत शोर मचाया तथा भागकर चोर को पकड़ा। इस चक्कर में उसके घुटनों पर भी चोट लग गई। दुकानदारों ने मिलकर चोर को काबू किया तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। राजबीर ने बताया कि वह सुबह बीईओ कार्यालय से मिड डे मील के पैसे निकलवाने के लिए चैक लेकर इंद्री पंजाब नेशनल बैंक में गया जहां से उसने एक लाख बाईस हजार रूपये की राशि निकलवाई। यह राशि इंद्री ब्लॉक के 8 स्कूलों मे वितरित होनी थी। उसने बताया कि उसने इस घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पकड़े गये चोर जिसका नाम फि रोज खान है तथा वह सहारनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है को पकडक़र अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment