Monday, May 9, 2011

पुलिस कारवाई से खफा लोगों ने लगाया जाम

करनाल विजय काम्बोज
नीलोखेड़ी मे पिछले कुछ दिनों से शराब के दो ठेकेदारों में शराब के रेटों के लेकर चल रही आपसी रंजिश के चलते बीती रात एक बलेरो गाड़ी द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को कथित तौर पर कुचलने की कोशिश की गई। इससे एक पक्ष के दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। जबकि बीच-बचाव करने आए अन्य एक व्यक्ति को भी गम्भीर चोटें आईं। घायलों को करनाल के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई से रुष्टï होकर सैकड़ों ग्रामीण सडक़ पर उतर आए तथा कारसा रोड पर जाम लगा दिया। करीब डेढ घण्टे तक जाम जैसी स्थिति के चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इन्द्री के उपपुलिस अधीक्षक द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही लोग अपने घरों को लौटे।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक पक्ष के प्रमोद व पलविन्द्र मोटरसाइकिल पर रविवार रात करीबन 9 बजे अंजनथली में आज होने वाले भण्डारे के लिये सिलैंडर देकर लौट रहे थे। तभी गांव अन्जनथली मोड़ के समीप कारसा रोड पर बलेरो गाड़ी पर सवार सामने से आ रहे दूसरे पक्ष के संजु व सुबा व पवन आदि से सामना हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बलेरो द्वारा कथित तौर पर मोटरसाइकिल को कुचल डाला जिससे  प्रमोद व पलविन्द्र नीचे गिर पड़े और बलेरो के टायरों के नीचे आने से बुरी तरह से घायल हो गए। अन्जनथली के ही जगदीश द्वारा बीच बचाव करने से उसकी टांग व बाजू पर भी चोटें लगीं।
पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कथित तौर पर कार्यवाही न करने से खफा सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को प्रात: लगभग 11-30 बजे कारसा रोड पर एकत्रित हो गए। जाम लगने की सूचना मिलते ही दल बल के साथ थाना बुटाना प्रभारी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इसी बीच मौके पर पहुंचे उपपुलिस अधीक्षक किरतपाल सिंह द्वारा जाम में शामिल लोगों को उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद लोग अपने घरों को लौटे।
उपपुलिस अधीक्षक किरतपाल सिंह ने फोन पर बताया कि प्रमोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्दी ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment