घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
गांव अराईपूरा में मुख्य ट्यूबवैल खराब हो जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण पीने के पानी का संकट खड़ा हो जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण कुलबीर राणा, राजेंद्र, दौलत राम, धरमा, बीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव में पिछले करीब दो सप्ताह से पीने के पानी का संकट छाया हुआ है|
वैसे तो जनस्वास्थ्य विभाग ने उनके गांव में तीन ट्यूबवैल लगाए हुए है। इनमें से एक ट्यूबवैल गांव की सबसे ऊंची जगह पर लगाया हुआ है जो कि पूरे गांव के कोने कोने में पानी की सप्लाई अकेला ही कर देता है। लेकिन जब से गांव का यह ट्यूबवैल खराब हुआ है। तभी से गांव में पानी की सप्लाई सही नही आ रही। जिस कारण ग्रामीणों को पीने का पानी खेतों के ट्यूबवैलों से या कहीं दूर से लेकर आना पड़ता है। विभाग का इस ओर ध्यान न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अन्य दो ट्यूबवैलों से पानी की सप्लाई तो आती है लेकिन पानी की पूरी तरह से आपूर्ति नही हो पाती।ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि उनके गांव के इस मेन ट्यूबवैल को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
No comments:
Post a Comment