Monday, August 1, 2011

बरसत के ग्रामीणों ने जड़ा पावर हाऊस पर ताला


घरौंडा(प्रवीन/तेजबीर)
बिजली की किल्लत से परेशान गांव बरसत के ग्रामीणों ने गांव में स्थित पावर हाउस पर ताला जड़ दिया और अपनी मांगों के समर्थन में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही विद्युत निगम के एसडीओ सुशील बूरा व पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। देर रात तक ग्रामीण पावर हाउस पर डटे रहे। 

      घरौंडा के गांव बरसत में स्थित पावर हाऊस पर ताला लगाते ग्रामीण
                                        छाया-तेजबीर 

सोमवार को सैंकड़ो ग्रामीण गांव में स्थित पावर हाउस पर पहुंचे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और पावर हाऊस पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण साहब सिंह, वेदप्रकाश, जोगिंद्र वर्मा, सतीश दुरेजा, संजय वर्मा, बलवान व गोपाल आदि का कहना है कि पावर हाऊस पर तैनात सुस्त कर्मचारियों के कारण उनके गांव को सही प्रकार से बिजली नही मिल पा रही है जिससे उनको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो गर्मी और दूसरा बिजली का न आना दोनों की परेशानी का सबब बने हुए है। जिसके कारण उनको पूरी रात जागकर और मच्छरों से हाथापाई करके काटनी पड़ती है। 
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव ने पावर हाऊस लगाने के लिए विभाग को जमीन दी हुई है और बिजली विभाग के वायदे के अनुसार उन्हे पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति नही मिल रही है। ग्रामीणों ने विभाग से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है। 
विद्युत निगम के एसडीओ सुशील बूरा का कहना है कि शेड्यूल के हिसाब से बिजली दी जा रही है। 24 घंटे बिजली देना संभव नही है। ग्रामीणों की समस्या पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। समस्या से निजात दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment