Sunday, October 9, 2011

नेत्रदान दुनिया का सबसे बडा दान है:डबास

करनाल विजय  कम्बोज
     मानव केयर संस्थान  करनाल ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित नेत्रदान संकल्प दिवस के  कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक लायकराम डबास सहित 201 पदाधिकारियों व शहर के नागरिकों ने स्वेच्छा से नेत्रदान संकल्प का फार्म भरे और उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपे।
    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री डबास ने अपने सम्बोंधन में कहा कि मानव केयर संस्थान  करनाल का यह कार्य  काफी सहरानीय है और लोगों को चाहिए के वे किसी के जीवन में प्रकाश लाने के लिए नेत्रदान जरूर करें। आप के द्वारा किया गया  नेत्रदान किसी ऐसे  व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है जिसने कभी प्रकाश का नाम सुना तो है परन्तु देखा नहीं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान दुनिया का सबसे बडा दान है। यह दान उस समय किया जाता है जब आप के लिए यह नेत्र किसी काम की नहीं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान, रक्तदान करने से संतुष्टि मिलती है। उन्होंने संस्था के कार्य से प्रभावित होकर स्वयं नेत्रदान करने का संकल्प लिया और अन्य लोगों को इस के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी ली।

 इस अवसर पर संस्था के सयोजक संजय गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों के बारें में जानकारी दी और कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा कैम्पों, रक्तदान शिविरों, पर्यावरण की सुरक्षा, असहाय लोगों की सेवा, कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य किया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर टेलीफिल्म भी दिखाई जा रही है।इस मौके पर सुशील पांचाल, विकास थरेजा, राजीव गुप्ता, रजनी भाटिया, सुनीता व रामपाल सहित सैकडों की संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment