सरपंच पर रेत खनन कर बेचने का लगाया आरोप
इन्द्री विजय काम्बोज
शेरगढ़ खालसा में रेत के अवैध खनन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सरपंच पर गांव की गऊचरान की भूमि से अवैध रूप से रेत खनन कर बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत भी की लेकिन पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं किए जाने से खफा ग्रामीणों ने खनन विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की शिकायत कर कार्रर्वाई की मांग की है।
ग्रामीण नरेश, श्यामलाल, निर्मल, महेंद्र, मनीराम व विजय ने बताया कि उनके गांव की पंचायत द्वारा गऊचरान की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी व रेत निकालकर दूसरे इलाकों में बेचा जा रहा है। जबकि उन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाकर रेत की ट्राली व जेसीबी मशीन को पकड़वाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि वे सरपंच व उनके पति को कई बार रेत खनन करने से रोक चुके हैं लेकिन पंचायत की मनमानी जारी है।
इस बारे में सरपंच रीना से संपर्क नहीं हो सका, सरपंच के पति कपिल ने बताया कि गांव में पार्टीबाजी है। खनन जैसी कोई बात नहीं है। गऊचरान की जमीन को ग्रामीणों की सहूलियत के लिए छोड़ा गया है। अगर किसी ग्रामीण को कभी मिट्टी वगैरा की जरूरत पड़ती है तो उस जमीन से उठा लेता हैं।
जैनपुर डेरा मे दोबारा कुछ लोगों को बुखार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त लोगों के खून के नमूने लिए
इन्द्री सुरेश अनेजा
जैनपुर डेरा में दोबारा से कुछ लोगों को बुखार होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। डेरा में कुछ समय पहले बीमारी से कई मौते हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग डेरे पर समय समय पर जांच कर रहा है। शनिवार को गई टीम ने पीडि़त लोगों को दवाईयां दी।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को जब पता चला कि जैनपुर डेरा में कुछ लोगों को बुखार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। उच्चाधिकारियों ने पीडि़त लोगों के खून के नमूने लेने के लिए खानपुर पीएचसी के कर्मचारियों को डेरा में भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजवंती, सुमन, नित्या, प्रेमो, फारूखा, गुलशन व निशा के खून के नमूने लिए गए। राजवंती ने बताया कि उसे ठंड देकर बुखार हुआ है।
एएनएम रीना व एमपीएसडब्लयू मनोज ने बताया कि कुछ लोगों को बुखार होने का पता चला था। सात-आठ लोगों के खून के नमूने जांच के लिए गए हैं। जांच के बाद ही बीमारी का पता चलेगा। डेरा में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। अगर लोग सफाई रखें तो कुछ हद तक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment