करनाल काम्बोज/अनेजा
धान की आवक के साथ खरीफ का सीजन शुरू हो जाने से अब तक जिला की विभिन्न मण्डियों में 81 हजार 97 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है जिसमें ग्रेड ए 80 हजार 210 मीट्रिक टन, सरबती 597 मीट्रिक टन तथा मुच्छल 250 मीट्रिक टन व सामान्य 40 मीट्रिक टन धान शामिल है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि जिला की विभिन्न मण्डियों में गत दिवस तक की आवक में से सरकारी एजैन्सी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 33 हजार 630 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 28 हजार 283 मीट्रिक टन, एग्रो द्वारा 14 हजार 222 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊसिंग कार्पोशन द्वारा 2 हजार 50 मीट्रिक टन और मिलर्स व डीलर्स द्वारा एक हजार 952 मीट्रिक टन धान, सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। उपायुक्त ने विभिन्न मण्डियों की अब तक की आवक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जहां इन्द्री मण्डी में 16 हजार 261 मीट्रिक टन धान आ चुकी है वहां असन्ध मण्डी में 6 हजार 780 मीट्रिक टन, घरौंडा मण्डी मेें 7 हजार 30 मीट्रिक टन, , जुण्डला मण्डी में 5 हजार 357 मीट्रिक टन, करनाल मण्डी में 28 हजार 290 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 5 हजार 453 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी मण्डी में एक हजार 43 मीट्रिक टन, निसिंग में 3 हजार 950 मीट्रिक टन, निगदू मण्डी में एक हजार 55 मीट्रिक टन, तरावड़ी मण्डी में 3 हजार 270 मीट्रिक टन व ब्याना मंडी में 801 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। जिसे सरकारी खरीद एजैन्सियों तथा मिलर्स व डिलर्स द्वारा खरीदा जा रहा है। उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिला के किसानो से अपील की है कि वे नमीयुक्त धान को मण्डियों में लेकर न आए बल्कि उसे सुखाकर व साफ करके लाए ताकि उन्हें उनकी फसल बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होने यह भी कहा कि किसान संयम रखे उनकी उपज की एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
अवैध निर्माण की अनदेखी के चलते उपायुक्त ने किया बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पैंड
करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर हंसराज को हांसी रोड़ स्थित शमशान घाट में अवैध रूप से हो रहे निर्माण की अनदेखी करने पर उन्हें सस्पैंड किया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयासरत है। इसी कड़ी में सभी तहसीलदारों को किसी भी अवैध कालोनी में प्लाटों की रजिस्ट्री करने के पर रोक लगाई है। जिला योजनाकार को सख्त आदेश दिये हैं कि जहां भी अवैध निर्माण या अवैध कालोनी विकसित हो रही हो तो उसे तुरंत नष्ट करवाया जाए। प्राय: देखने में आया है कि कुछ लोग नगर निगम की परिधि में निर्माण कर रहे हैं जिनको कई बार गिराया भी गया है परंतु पिछले दिनों हांसी रोड़ स्थित शमशान घाट की जमीन पर 5 दुकानें बनाई गई। इन दुकानों को तुडवाने के आदेश दिए परन्तु इस सारे कार्य में नगर निगम के इंस्पेक्टर हंसराज की लापरवाही पाई गई। इस लापरवाही के कारण उन्हें उनके पद से सस्पैंड करने के आदेश जारी किए हैं।
No comments:
Post a Comment