Thursday, March 31, 2011

भारत की आबादी एक अरब बीस करोड़ बारह लाख

नई दिल्ली
भारत की जनसंख्या बीते एक दशक में 18.1 करोड़ बढ़कर अब 1.21 अरब हो गई है। जनगणना के ताजा आकड़ों के मुताबिक, देश में पुरुषों की संख्या अब 62.37 करोड़ और महिलाओं की संख्या 58.64 करोड़ है।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रयास कर रहे देश के लिए अच्छी खबर यह है कि आबादी की वृद्धि दर में कमी देखी गई है। वर्ष 1991 की गणना में आबादी में 23.87 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी, 2001 में 21.54 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई, जबकि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बीते एक दशक में आबादी 17.64 फीसदी बढ़ी। इस तरह जनसंख्या वृद्धि दर में निरंतर गिरावट दर्ज की गई है। बीते एक दशक में वृद्धि दर में 3.90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
केंद्रीय गृह सचिव जी. के. पिल्लै और भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त सी. चंद्रमौली द्वारा यहा जारी जनगणना 2011 के 'अनंतिम' आकड़ों के अनुसार, अब भारत की 1.21 अरब की आबादी अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान और बाग्लादेश की कुल आबादी से भी ज्यादा है।
उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। अगर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के आकड़ों को मिला दिया जाए तो दोनों राज्यों की कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या से अधिक होगी।
अनंतिम आकड़ों के अनुसार, लिंगानुपात में सुधार हुआ है। पिछली जनगणना के मुताबिक देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 933 थी जो एक दशक में बढ़कर अब 940 हो गई है। आबादी में पुरुषों की संख्या 51.54 फीसदी और महिलाओं की संख्या 48.46 फीसदी है।
महापंजीयक कार्यालय के आकड़ों के अनुसार, लिंगानुपात में सबसे अधिक फर्क संघ शासित प्रदेश दमन और दीयू में है जहा प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 615 है। दादरा और नगर हवेली में लिंगानुपात 775 है। वहीं, केरल में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1,084 दर्ज की गई है। पुडुचेरी में लिंगानुपात 1,038 है।
बहरहाल, चिंताजनक तथ्य यह है कि छह वर्ष तक की उम्र के च्च्चों में लिंगानुपात में आजादी के बाद से सर्वाधिक गिरावट देखी गई है। पिछली गणना में यह लिंगानुपात 927 था जो अब घटकर 914 हो गया है।
साक्षरता की बात करें तो अब देश में 74 फीसदी आबादी पढ़ना-लिखना जानती है। साक्षर लोगों की संख्या में बीते एक दशक में 38.8 फीसदी और साक्षरता की दर में 9.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। साक्षर पुरुषों की संख्या 44.42 करोड़ और साक्षर महिलाओं की संख्या 33.42 करोड़ है।
दिलचस्प रूप से, बीते एक दशक में साक्षर पुरुषों की संख्या में 31 फीसदी, जबकि साक्षर महिलाओं की संख्या में 49 फीसदी का इजाफा हुआ है।
उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे ज्यादा 19.95 करोड़ है, जबकि लक्षद्वीप में आबादी सबसे कम यानी 64,429 है।
सर्वाधिक आबादी वाले पाच राज्यों में उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र [11.23 करोड़], बिहार [10.38 करोड़], पश्चिम बंगाल [9.13 करोड़] और आध्र प्रदेश [8.46 करोड़] शामिल है।
सबसे कम आबादी वाले पाच राज्यों में संघ शासित लक्षद्वीप के साथ ही दमन और दीयू [2.42 लाख], दादर और नगर हवेली [3.42 लाख], अंडमान और निकोबार द्वीप [3.79 लाख] और सिक्किम [6.97 लाख] शामिल है।
बीते एक दशक में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर 25.85 फीसदी से कम होकर 20 फीसदी, महाराष्ट्र की 22.73 फीसदी से कम होकर 16 फीसदी, बिहार की 28.62 फीसदी से कम होकर 25.07 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 18 फीसदी से 14 फीसदी, आध्र प्रदेश की 14.5 फीसदी से 11 फीसदी और मध्य प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर 24 फीसदी से कम होकर 20.30 फीसदी हो गई है।
चंद्रमौली के अनुसार, पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखड, झारखड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में आबादी वृद्धि दर में गिरावट आई है।
विश्व आबादी में भारत की हिस्सेदारी अब 17.5 फीसदी है। भारत से आगे चीन है, जिसकी जनसंख्या विश्व आबादी की 19.4 फीसदी है। दिलचस्प पहलू यह है कि बीते एक दशक में भारत की आबादी 18.1 करोड़ बढ़ी है जो ब्राजील की कुल आबादी से थोड़ी ही कम है। ब्राजील विश्व का पाचवा सर्वाधिक आबादी वाला देश है।



Wednesday, March 30, 2011

शिक्षा के विस्तार में अच्छी शिक्षण संस्थाओं का विशेष योगदान

कुरुक्षेत्र,
खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि शिक्षा के विस्तार में अच्छी शिक्षण संस्थाओं का विशेष योगदान है, जो हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देकर उन्हे प्रतियोगिता के युग में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।
चट्ठा ने यह विचार बुधवार को अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस संस्था से उनका काफी लंबे समय से जुड़ाव रहा है तथा यह संस्था कुरुक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में से एक है। समारोह में बच्चों के सास्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ संस्था का अनुशासन भी सराहनीय है। मंच पर किसी कार्यक्रम का प्रस्तुत करना हर किसी के बस की बात नहीं, क्योंकि मंच पर चढ़ने से स्कूल टाइम में वे झिझकते थे, लेकिन अध्यापकों की सख्ती के बाद मेरी यह झिझक दूर हुई। उन्होंने स्कूल की शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में शानदार उपलब्धियों के लिए प्रबंधकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि इस स्कूल की एनसीसी कैडेट्स अरुंधति दिल्ली की 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड में भाग ले चुकी है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्ले वे मैथड से शिक्षा दी जा रही है।
इस मौके पर उप प्रधान विश्वपाल गोयल, सामान्य सचिव राजेंद्र सिंघल, सुरेद्र गोयल, गुलाबचंद गुप्ता, ईश्वरचंद सिंगला, विपिन जिंदल, कमल कात अग्रवाल, मूलचंद, धीरज गुप्ता, आरसी गर्ग, रमेश बंसल प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।

महिला वकील ने सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास

अंबाला शहर:विशेष सवांददाता 
जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील ने सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। रितु मान नामक यह महिला कोर्ट में आपराधिक मामलों की वकील है।
रितू ने रम के साथ सल्फास की गोलिया निगल ली। वकील के बच्चो से जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना बुधवार को अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर शहर के निकट स्थित जग्गी गार्डन कॉलोनी में हुई।
अस्पताल में उपचाराधीन रितु ने बताया कि वह घरेलू काम के चलते कोर्ट भी नहीं गई। उसके अनुसार दोपहर एक महिला का फोन आने के बाद वह इतनी तनावग्रस्त हो गई कि उसने सल्फास की गोलिया निगल ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी लेकिन बच्चों ने उसकी हालत को देखकर पड़ोसियों को बुला लिया। उसने बताया कि पहले पति के लापता हो जाने के बाद उसने आरएन मान के साथ दूसरी शादी की थी। इस विवाह से उसके दो बच्चे है। उसने बताया कि बुधवार को उसे पंजोखरा पुलिस थाने में तैनात मुंशी प्रदीप राणा की पत्‍‌नी का फोन आया। उसने उसके चरित्र पर लाछन लगाए। मुंशी की पत्नी ने उसे चरित्रहीन औरत बताते हुए उसके कई लोगों के साथ संबंध होने की बात कहते हुए अपने पति के साथ भी अवैध संबंध जोड़ दिए। उसने बताया कि उसने एक वकील का नाम लेते हुए कहा कि वह उसके बारे में सारी जानकारी देता है। रितु ने कहा कि ये तमाम बातें सुनने के बाद वह तनाव में आ गई। उसने एक पत्र लिखकर अपने बेटे के हवाले किया। इस पत्र में बताया गया था कि वह किन कारणों से आत्महत्या कर रही है। इसके लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार है। इसके बाद उसने वहा पड़ी एक बोतल में पड़े तरल पदार्थ से सल्फास की गोलिया खा ली। अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टर दलाल ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद ऋतु नामक एक महिला अस्पताल में लाई गई जिसने सल्फास खाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अनहोनी न होने पाए। उन्होंने महिला द्वारा रम के साथ सल्फास निगलने की भी पुष्टि की है। चिकित्सकों के अनुसार रितु की उलटी के नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सेवन की गई वस्तु की असलियत का पता चल पाएगा। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई लेकिन वकील के बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई।

भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले सड़कों से रौनक गायब

करनाल, विशेष सवांददाता 
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट व‌र्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोमांच अपनी हद से गुजरा। शहर में मानो क‌र्फ्यू लगा और कार्यालयों में सरकारी अवकाश सरीखी स्थिति। लोगों ने मैच का लाइव प्रसारण शुरू होने से पहले ही घरों की ओर रुख कर लिया। सड़कों से रौनक गायब हो गई।
मोहाली में दोपहर ढाई बजे मैच की पहली गेंद पिच पर गिरने के साथ ही लोगों की धड़कनें बढ़ गई। मैच के पहले पांच ओवर में सहवाग की धुंआधार बल्लेबाजी ने दर्शकों में रोमांच की हद पार कर दी, लेकिन सहवाग के आउट होने के साथ ही रोमांच में कमी आई, तो सचिन ने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। शुरुआती ओवरों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के खतरनाक रूप को देखते हुए हर कोई टीवी सेट के सामने चिपक कर बैठक गया। मैच के चलते हालात यह रहे कि सरकारी कार्यालयों के कई कर्मचारी अवकाश पर रहे। मैच के दौरान निजी कार्यालयों में भी कामकाज ठप सा रहा। कार्यालयों में मैच देखने के लिए विशेष बंदोबस्त भी किए गए। कामकाज के दौरान सरकारी और निजी कर्मचारियों का ध्यान मैच पर ही रहा। कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया।
शहर में इस मुकाबले को लेकर कई जगह विशेष बंदोबस्त भी किए गए। केथ्री माल के मल्टीप्लेक्स में मैच दिखाने के लिए फिल्में बंद कर दी गई। लोगों ने उत्साह के साथ मैच देखा। शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने का इंतजाम किया गया। लोगों ने मैच की वजह से अपनी जरूरी काम बेहद जल्द खत्म कर लिए। शहर में मैच के दौरान हालात क‌र्फ्यू की तरह रहे।

इन्द्री के किले मोहले में एक किरयाने कि दुकान में लगी आग |सामान जल कर राख|

Tuesday, March 29, 2011

इन्द्री के किले मोहले में एक किरयाने कि दुकान में लगी आग |सामान जल कर राख|

इन्द्री ,करनाल(सुरेश अनेजा )


 
इन्द्री के किले  मोहले में एक किरयाने कि दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया |यह आग रात के समय लगी लेकिन  आग लगने  के बारे में दुकान के मालिक को वार्ड के पार्षद के द्वारा सुबह ही पता लगा | इस घटना कि सूचना मिलते ही वार्ड के लोग इकट्ठे हो गए और सब लोगों ने काफी प्रयासों के बाद आग को काबू कर लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान  जल कर राख हो चूका था |दुकान के मालिक ने बताया कि यह आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है|जिससे उसका हजारो  रूपये का सामान जल कर राख हो गया है |

हुड्डा को अहिंसा पुरुष की उपाधि


अंबाला,विशेष सवांददाता 
: मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मंगलवार को 'अहिंसा पुरुष' की उपाधि से नवाजा गया। उन्हें पिछले छह वर्षो की उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया गया है। शाकाहार प्रवर्तक महायोगी उपाध्याय मुनि श्री 108 गुप्ति सागर महाराज ने उन्हें इस उपाधि का असली हकदार बताया।
कार्यक्रम का आयोजन लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में किया गया। परिवहन व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश जैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अशोक जैन और दिगंबर जैन सभा के महामंत्री अशोक कुमार जैन ने मुख्यमंत्री को मुकुट पहनाया व भगवान महावीर का चित्र और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। दिगंबर जैन समाज और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस अवसर पर स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया गया।

रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से दिनोंदिन जमीन की सेहत बिगड़ी :डॉ. बीआर कांबोज

करनाल,
जमीन में कार्बनिक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए मूंग की खेती सबसे बड़ा विकल्प माना जा रहा है। रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से दिनोंदिन जमीन की सेहत बिगड़ती जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं की कटाई के बाद खेत में मूंग की बिजाई करें। इससे उन्हें दोहरा लाभ होगा। एक तो दलहन की पैदावार बढ़ेगा और जमीन को आवश्यक कार्बनिक तत्व की पूर्ति होगी।
सीरियल सिस्टम्स इनिशिएटिव फॉर साउथ एशिया परियोजना के प्रदेश हब समन्वयक डॉ. बीआर कांबोज ने बताया कि दलहनी फसलों को फसल चक्र में शामिल करना जरूरी हो गया है। किसान पर्याप्त मात्रा में खेतों में देसी खाद नहीं डाल रहे हैं और रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण भूमि की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। भूमि में आवश्यक पोषकतत्वों की पूर्ति के लिए मूंग बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि गेहूं कटाई के बाद किसान खेतों में बिना जुताई ड्रिल मशीन से मूंग की बिजाई करें। इससे दालहनी की पैदावार होने के साथ ही भूमि को हरी खाद मिलेगी।
डॉ. कांबोज ने बताया कि कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्रों और राष्ट्रीय अनुसंधान केद्रों के सहयोग से किसानों को संसाधन संरक्षण की विधियों के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसा परियोजना के तहत इस बार करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत और पानीपत में दो सौ एकड़ भूमि में मूंग की बिजाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं कटाई के बाद मूंग की एसएमएल-668 किस्म की बिजाई करें, जो 60 से 65 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

चार दिवसीय शिव कथा

रादौर,कुलदीप सैनी 
शिव मंदिर अंधेरिया बाग में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से चार दिवसीय शिव कथा का आयोजन करवाया  जा रहा है|यह कथा 30 मार्च से 2 अप्रेल तक चलेगी | जिसमे साध्वी सुश्री दिव्षा भारती जी शिव कथा का गुणगान करेगी |कथा की देखरेख का कार्य संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज के परम शिष्य स्वामी प्रकाशानंद जी करेगे |यह जानकारी देते हुए धर्मप्रेमी डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बताया  की अंतिम दिन पांच कुण्डिया महा यज का आयोजन किया जायेगा |कथा के  निमन्त्रण पत्र घर -घर जा कर दिए जा रहे है |अब तक 15 हज़ार से अधिक निमन्त्रण बांटे जा चुके है| 



जठलाना में अतिक्रमण हटाओ अभियान

रादौर ,कुलदीप सैनी 
प्रशासन की ओर से सोमवार को गाव जठलाना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व नायब तहसीलदार रादौर राजबीर सुर्जेवाला भी मौजूद रहे। लोगों ने अवैध कब्जे हटवाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Monday, March 28, 2011

कैदी भी देखेगे भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला

करनाल
चर्चित भारत-पाकिस्तान के बीच मोहाली में होने वाली क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को जिला जेल में दिखाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। रात में उनके सोने के समय भी रियायत की गई है। दूरदर्शन चैनल पर लाइव प्रसारित होने वाले मैच को दिखाने के लिए जेल में सौ टेलीविजन की व्यवस्था की गई है।
30 मार्च को मोहाली में ढाई बजे से लाइव प्रसारित होने वाले मैच को देखने के लिए कैदी खासे रोमांचित हैं। कैदियों के उत्साह को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें निराश नहीं किया है। जेल में करीब 2200 कैदी हैं। जो 30 से ज्यादा ब्लाक में रहते हैं। हर ब्लाक में चार-चार टीवी पूरी तरह से दुरुस्त करके चलाए जाएंगे, ताकि मैच के दौरान मनोरंजन के समय किसी का भी मजा किरकिरा नहीं हो। हालांकि उपायुक्त के सामने कैदियों ने जेल में डिश एंटिना लगाने की मांग उठाई थी, लेकिन डिश लगाने का प्रावधान नहीं होने की वजह से उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी।
बहरहाल कैदियों के लिए खुशी की बात यह भी रहेगी कि टीवी रात को चलाने के समय को भी मैच चलने तक बढ़ाया गया है। अमूमन करीब नौ बजे बाद टीवी का स्विच ऑफ कर दिया जाता है, लेकिन इस हाई वोल्टेज मैच को देखते हुए कैदियों को मैच देखने के समय की रियायत दी गई है। मैच करीब रात 11 बजे तक चलेगा। मैच का फैसला नहीं होने तक टीवी चलते रहेंगे, ताकि कैदी पूरे मैच का लुत्फ उठा सकें। जिला जेल अधीक्षक शेर सिंह के अनुसार मैच देखने को लेकर कैदियों में उत्साह है। कैदियों के इस मुकाबले के प्रति लगाव को देखते हुए मैच दिखाने की व्यवस्था पुख्ता की गई है।



ईमानदारी के साथ काम करने में विश्वास: भूपेंद्र सिंह

सफीदों,जींद विशेष सवांददाता 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि वे प्रदेश में ईमानदारी के साथ विकास करवाने में विश्वास रखते हैं। जींद जिले से उनका पुराना रिश्ता है, क्योंकि उनके पिता का इस जमीन से खास जुड़ाव रहा है।
उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान जींद जिले में हार को स्वीकार किया व कहा कि इस जिले में तीन-तीन मंत्री रहते हुए भी ऐसे परिणामों के उम्मीद नहीं की जा सकती थी। जींद जिले से उनका पारिवारिक रिश्ता व उनके पिता स्व. चौ. रणबीर सिंह की कर्म भूमि भी रही है। उन्होंने इस दौरान जिला अध्यक्ष जसबीर देशवाल द्वारा आयोजित जनविकास रैली में पहुंचे लोगों का स्वागत किया
उन्होंने क्षेत्र के विकास के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने इस दूसरे कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिये विकास की किसी प्रकार की कोर कसर नही छोडे़गे। आप लोग चुनाव के समय अपनी ओर से किसी प्रकार की कोई कमी न रहने देना। उन्होंने हरियाणवीं भाषा में कहा कि कामा की बोद मैं काढ़ दूंगा अर वोटों की थाम काढ़ दियो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पिछले छह वर्षो के कार्यकाल के दौरान जींद जिले में विकास कार्यो की परियोजनाओं पर 1634.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई और इसमें सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 110.42 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि वे इमानदारी से कार्य करने में विश्वास रखते है और आगे भी इसी विश्वास के साथ कार्य करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गावों के लिये हरियाणा ग्रामीण विकास निधि कोष से 5 करोड़ रुपये तथा सफीदों शहर के विकास के लिये 3 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की । इसके अलावा उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से गौशाला सफीदों के लिये 11 लाख रुपये अनुदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्कूलों को अपग्रेड करने, साढ़े एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने वाली ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाने, भागखेड़ा ड्रेन खुदवाने तथा पीने के पानी के लिये जहा-जहा माग की गई है वहा पर जाच कर नलकूप लगाने की घोषणा की तथा सड़कों इत्यादि की अन्य मागों पर सहानुभूति पूर्व विचार करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि हालाकि यहा से विधायक इनेलो पार्टी का है, परंतु वह आज तक अपनी मागों को लेकर मेरे पास नहीं आया। आज से आप सासद जितेन्द्र मलिक को अपना विधायक समझें। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षो के दौरान काग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिये चाहे व किसान है, दलित, पिछडे़ वर्ग, कर्मचारी, व्यापारी, बुजुर्ग है हर वर्ग के लिये अलग-अलग नीतियां बनाई है ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया है। नतीजा आप लोगों के सामने है। आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, गेहूं व सरसों की उत्पादकता में देश में प्रथम स्थान पर है। दूध उत्पादन में भी हमने अच्छी प्रगति की है।
संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद जिले के लोगों ने पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान कंडेला, गुलकनी जैसे काडों के दौरान अत्याचारों को सहन किया है। इस प्रकार से लोगों पर गोलियां चलाई गई, जबकि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक बार नही दर्जनों बार धैर्य व नरमी से लोगों के समझाबुझा कर फैसले लिये है। मुख्यमंत्री ने विनम्रता से विरोधियों का दिल जीता है। रैली को हरियाणा प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्षा फूलचंद मुलाना, सासद जितेन्द्र मलिक, हरिद्वार के पूर्व मेयर सतपाल ब्रह्मचारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बलराम कटवाल, विनोद सिंगला, कमल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र, मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह, उपायुक्त डा. अभय सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्रनेई, जिला परिषद अध्यक्षा वीना देशवाल, सरदार निरवैल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष हेमलता वर्मा, दिनेश कौशिक, गुरमेंद्र बिसला आदि मौजूद थे। सफीदों हलके की तरफ से विभिन्न बिरादरियों के लोगों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।

राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन

राजौंद, 
लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी कार्यालय में मनरेगा स्कीम के तहत नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गाधी सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। ग्रामीणों द्वारा रणदीप सिंह सुरजेवाला का फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री तेजेंद्र पाल मान ने की। इस केंद्र पर कुल 25 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्य इसी में तैयार किए जाएंगे। लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत लोगों को कैथल जिले में सबसे ज्यादा लाभ मिला है। लोगों को इस स्कीम के तहत घर बैठे मजदूरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कैथल जिले के सभी छह ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गाधी सेवा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 300 करोड़ रुपए की लागत से एक नई बिजली योजना लागू की, जिसकी बदौलत खेतों व गावों की बिजली आपूर्ति को अलग-अलग कर दिया गया। इस अवसर पर जिला अतिरिक्त उपायुक्त बीबी कौशिक, डीडीपीओ महेद्र सिंह तंवर, राकेश गोयल, नाजर सिंह, सरपंच पवन जैलदार, रामफल तारागढ़, कृष्ण खुरड़ा, शीशपाल सोंगल आदि उपस्थित थे।

जो भीड़ में सबसे बड़ा है, न जाने कितनी लाशों पे खड़ा है।

फरीदाबाद
अदबी संस्था बज्म-ए-नूर ने काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया। काव्य गोष्ठी में कवियों ने शायरी से समां बांधा। इस गोष्ठी में शायरों ने कई रंग बिखेरे। प्रो.एम.पी.सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। काव्य गोष्ठी के दौरान आसिफ कमाल ने कहा-वही जो भीड़ में सबसे बड़ा है, न जाने कितनी लाशों पे खड़ा है। जवाहर कालोनी स्थित न्यू लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अवधेश मिश्र ने कहा-गुल मुस्करा रहा था कि तुम याद आ गए, नजरों पे छा रहा था कि तुम याद आ गए, कोई नहीं है मेरा ये दिल में सोचकर, दुनिया से जा रहा था कि तुम याद आ गए। हाजी सईद आलम ने ऐसे छाप छोड़ी-उम्र यूं ही निकल गई जैसे, बर्फ की सिल पिघल गई जैसे, तू जो बदला तो ऐ मेरे हमदम, सारी दुनिया बदल गई जैसे। गीतकार देवेंद्र देव ने कहा-अब ना किसी को चिट्ठी और न ही तार देंगे, हर दुख भरी घड़ी को हंस कर गुजार देंगे, पलकों के आसमां पर जिनको रहे बिठाए, उनको जमीन पर हम जल्दी उतार देंगे। संस्था की अध्यक्ष शाफिया शाद ने धन्यवाद किया। मंच संचालन आसिफ कमाल ने किया। इनके अलावा शायर शाहबाज नदीम, अमिता, प्रतीक्षा आसिफ कमाल, केके बहल, ओम प्रकाश, अवधेश मिश्र, राजेश तल्ख व मोहम्मद अशरफ ने भी गजलों व कविताओं से माहौल को खुशनुमा बनाया। एडवोकेट एमपी नागर, नीतिपाल अत्री, सामाजिक संस्था सेवा के अनवर खान व रणजीत चौहान कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।

भाई-भाभी व भतीजी को जलाकर मारा

बवानीखेड़ा, भिवानी 
गांव भैणी जाटान निवासी एक व्यक्ति ने मानवता की हदों को पार कर अपने भाई-भाभी व उनकी नन्हीं बच्ची को कमरे में बंदकर जिंदा जला दिया। मृतकों में सुरेश, उसकी पत्‍‌नी पिंकी व बच्ची वंशिका शामिल है। पुलिस ने मृतक सुरेश के सबसे छोटे भाई सन्नी की शिकायत पर उसके बड़े भाई-भाभी व भतीजी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में मंझले भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में दी शिकायत में सन्नी ने बताया कि वे तीन भाई व एक बहन है, जिनमें बड़ा सुरेश, मंझला संजय व सबसे छोटा स्वयं सन्नी है तथा उनकी बहन सुदेश है जो शादीशुदा है। सन्नी ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई सुरेश एक साथ रहते है तथा उनका मंझला भाई अलग चौबारे में रहता है। उसने बताया कि बीती रात करीब 10-11 बजे वह अपने बच्चों के साथ अलग कमरे में सोने चला गया, जबकि सुरेश उसकी पत्‍‌नी पिंकी व बेटी वंशिका अलग कमरे में सोने चले गए। हमारी माता नन्हीं देवी व ताई खजानी अलग कमरे में सो रहे थीं। उसने बताया कि रात करीब एक बजे उसका दम घुटने लगा। दम घुटने के कारण जब वह बाहर आने की कोशिश करने लगा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उसने धक्के मारकर दरवाजा खोलकर बाहर आ कर देखा तो उसके मकान में भयंकर आग लगी हुई थी और आस -पड़ोस के लोग आग बुझाने में लगे हुए थे। उसने बताया कि घटना के वक्त सभी कमरों के बाहर से ताले लगे हुए थे। सन्नी ने बताया कि उसके भाई सुरेश के कमरे में गैस की पाइप भी लगी हुई मिली और उसके कमरे में भयंकर आग लगी हुई थी। उसने बताया कि इस आग में उसका बड़ा भाई सुरेश, उसकी पत्‍‌नी पिंकी व बेटी वंशिका बुरी तरह से झुलस गई। उनको उपचार के लिए हांसी स्थित सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सुरेश व उसकी पुत्री वंशिक ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्‍‌नी ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। सन्नी ने यह भी बताया कि भाईयों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि घटना का आरोपी संजय जोकि चौबारे में रहता था, वह घटना के बाद गायब मिला। सन्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके बड़े भाई-भाभी व भतीजी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में मंझले भाई संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की


असंध, करनाल:देश राज कौशिक 
राहड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध डेरा बाबा नखी गिरि पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने डेरे के महंत और साधुओं को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। विरोध करने पर कुछ साधुओं पिटाई भी की गई और इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस डेरे पर पहुंची और क्षेत्र की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
कच्छा गिरोह के बदमाशों ने डेरे से करीब 65 हजार रुपये, सोने के आभूषण और चांदी की मूर्तियां उठा ले गए। बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया और लाउडस्पीकर तथा इनवर्टर के तार हटा दिए।
पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डेरा महंत इतवार गिरि ने बताया कि शनिवार रात कच्छा-बनियान धारी बदमाशों ने डेरे पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर महंत इतवार गिरि और साधु दया गिरि, अंगूर गिरि और जोशी गिरि को बंधक बना लिया। सभी साधुओं को रस्सी से बांधकर उल्टा लेटा दिया और ऊपर से कंबल और रजाई डाल दिए गए। उनके जाने के बाद साधुओं ने मुंह से एक-दूसरे के हाथ खोले और गांव के सरपंच और पुलिस सूचना दी। थाना प्रभारी प्रीतम सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। रविवार सुबह डीएसपी मदनलाल मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
इस घटना से क्षेत्र के गांव पंघाला, ललैण, चोचड़ा, बिलौना और बाकल में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में धार्मिक स्थल पर लूट की वारदात से रोष है। गांवों में दिन भर पंचायतों का दौर चलता रहा और वारदात की निंदा की। सरपंच ओमपाल राणा, पूर्व सरपंच काम सिंह राणा, रामपाल, जोगध्यान शर्मा, महाबीर, कुशल पाल, विनय, राजबीर, सुंदर, नरेंद्र राणा आदि ने पुलिस से बदमाशो की धरपकड़ करने की मांग की

ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

रादौर,कुलदीप  सैनी  
पुलिस ने कस्बे के मेन बाजार में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत थाना रादौर प्रभारी हरविंद  लालर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच भारी वाहनों के ओवरलोड में चालान किए। पुलिस के अभियान से सोमवार को मेन बाजार में भारी वाहन नजर नहीं आए। स्थानीय लोगों ने रादौर पुलिस के इस अभियान का जोरदार स्वागत किया। थाना रादौर प्रभारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से मेन बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा घी, चीनी व अन्य खाद्य सामग्रियों के गोदाम बना रखे है। ये दुकानदार ट्रकों द्वारा अपने मेन बाजार में स्थित गोदामों में सामान मंगवाते हैं, जिस कारण भारी वाहन दिनभर मेन बाजार में खड़े रहते है। भारी वाहनों से बाजार में जाम लगता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जाम रावल चौक पर खडे़ होने वाले भारी वाहनों से लगता है। जो भी भारी वाहन चालक मेन बाजार में वाहन खडा करेगा पुलिस उस वाहन चालक व दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। रोशनलाल, रामकुमार धानोखेडी, विक्रम सिंह, हरि सिंह व जसविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस का अभियान सराहनीय है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस व प्रशासन मेन बाजार व बुबका चौक पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाए।

छवि ने चमकाई विश्व स्तर पर भारत की छवि


इसमें कोई शक नहीं की भारत की महिलाएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रही हैं|हर क्षेत्र की महिलाएं आज देश में कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं|इन्ही में से एक वर्ग है महिला सरपंचों का|लेकिन आज भारत में महिला सरपंच का मतलब थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी,पति पर सरपंची कामो के लिए निर्भर,पारम्परिक वेशभूषा साड़ी धारण किये साधारण छवि वाली महिला नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल,एम् बी ए या स्नातक या स्नातकोतर,ग्रामीण विकास में विश्वास रखने वाली और आत्मनिर्भर महिला है|इसका एक अपवाद है राजस्थान के सोडा गाँव की 30 वर्षीया पेशे से एम् बी ए सरपंच छवि राजावत| देश की इस हाई प्रोफाइल सरपंच ने पुरुषवादी भारतीय समाज की परम्परा को तोड़ एक मुकाम हासिल किया है|यह अपने सरपंची कामों के लिए किसी की आदमी की सहमती की मोहताज़ नहीं है|
हाल ही में देश की इस युवा सरपंच ने संयुक्त राष्ट्र संघ की 11वीं इन्फो पावरटी वर्ल्ड कांफ्रेंस में हिस्सा लिया|24 और 25 मार्च को हुई इस बैठक में गरीबी से लड़ने और विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई| बैठक में जींस-टॉप और कोट पहने इस युवा सरपंच को देखकर किसी को भी ये भरोसा नहीं हुआ कि भारत के एक छोटे से गाँव की सरपंच किसी फ़िल्मी नायिका की तरह फटाफट इंग्लिश बोलने वाली औए इतनी आकर्षक हो सकती है|छवि भारत की सबसे कम आयु की पहली एम् बी ए सरपंच है|छवि ने भारती टेलीवेंचर से प्रबन्धक की नौकरी छोड़ अपने गाँव की सेवा करने का मन बनाया और सरपंच चुनाव लड़ा|
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए इस युवा महिला सरपंच ने कहा कि हमे इ=सर्विसेज जैसे नै तकनीक को अपनाना चाहिए ताकि हम मिलेनियम डेवलपमेंट गोल हासिल कर सकें|उन्होंने कहा कि भारत देश की
ग्रामीण स्तर महिलायें भी अपनी विशेष पहचान बना सकती हैं जरूरत है तो जागरूकता की,खुद की क्षमता को पहचानने की|भारत को स्वतन्त्रता मिले 65 साल बीत चुके हैं लेकिन जो प्रगति होनी चाहिए थी वह नहीं हो पाई है क्योंकि भारत के गाँव आज भी पिछड़े हुए हैं|जो की बड़े अफ़सोस की बात है|अपने विकास के लिए गाँव वालों को ही आगे आना पड़ेगा,ताभिगास सम्भव होगा|इस दिशा में उठाया गया मेरा यह कदम अगर कारगर सिद्ध हुआ तो मेरे लिए ये बहुत ख़ुशी की बात होगी|
खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री   

Sunday, March 27, 2011

प्रवेश के लिए लेंगे पंचायतों का सहयोग : भुक्कल


झज्जर, विशेष सवांददाता 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पंचायतों के माध्यम से प्रवेश के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को भी सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह बात प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उनका कहना था कि सरकार करोड़ों रुपये हर जिले को दे रही है ताकि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। जिस प्रदेश व देश का शिक्षा स्तर ऊंचा होता है वहीं देश हमेशा विकास करता है। सरकार ने शिक्षा अधिकार अधिनियम को प्रदेश में अच्छे तरीके से सफल बनाने के लिए घुमन्तू जाति के बच्चों को भी शिक्षा देने के लिए एनजीओ को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के न रहे इसके लिए सरकार पुस्तक, बैग, साइकिलें, ड्रेस आदि फ्री मुहैया करवा रही है। इसके बावजूद बच्चों को सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए पंचायतों के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर में सरकार द्वारा जहां टीचर ट्रेनिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, वहीं 5 जिलों में किसान स्कूल भी खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा साल्हावास, मातनहेल, गुढ़ा में बनकर तैयार हुए आइटीआइ भवनों, मातनहेल तहसील, बिरोहड़ कॉलेज के अलावा अनेक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
शिक्षामंत्री से मिले अतिथि अध्यापक
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से उनके निवास पर अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल भी मिलने पहुंचा। अतिथि अध्यापकों का अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि अतिथि अध्यापकों के मामले पर सरकार विचार करेगी कि आगे क्या योजना बनाई जाए।

विधानसभा चुनाव में काग्रेस के खिलाफ होगा मतदान : चौटाला

कैथल, 
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि पाच राज्यों के निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यापक तौर पर काग्रेस के खिलाफ मतदान होने जा रहा है, क्योंकि पूरे देश में इस समय कांग्रेस के खिलाफ लहर चल रही है। ओमप्रकाश चौटाला शनिवार देर रात्रि विधायक रामपाल माजरा के पुत्र की शादी में नवदम्पती को आशीर्वाद देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में तीसरे विकल्प की जरूरत है, क्योंकि देश की जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों से परेशान है। उनका भरसक प्रयास रहेगा कि देश में तीसरा मोर्चा बने। जनता भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी केंद्रीय नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के खिलाफ है। काग्रेस की गलत नीतियों व पूंजीवादी व्यवस्था के कारण देश में अरबों रुपये के घोटालों ने सबको शर्मसार कर दिया है।
उन्होंने डॉ. मनमोहनसिंह को सर्वाधिक ईमानदार, लेकिन एक बेबस और असहाय प्रधानमंत्री करार दिया। चौटाला ने कहा कि वे आर्थिक आधार पर आरक्षण के हमेशा से पक्षधर रहे है। ऐसा आरक्षण ब्राह्मण, अग्रवाल, पंजाबी आदि समुदायों को भी दिया जाना चाहिए। कुछ राज्यों में मिल रहे जाट आरक्षण को हरियाणा में भी दिया जाना चाहिए, क्योंकि एक समुदाय से एक देश में भेदभाव नहीं हो सकता। चौटाला ने स्पष्ट किया कि जिन अनुसूचित व पिछड़े वर्गो को पहले से आरक्षण मिल रहा है जाटों को आरक्षण देते समय उनके अधिकारों पर कुठाराघात भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने के मुख्यमंत्री के आश्वासन को हास्यास्पद बताया।
उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चुनावों में काग्रेस को सत्ता में लाकर प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। इस अवसर पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, विधायक शेर¨सह बड़शामी, पूर्व विधायक लीला राम, कैलाश भगत, राजा राम माजरा, बलवान कोटड़ा, रणधीर चहल, राजू जुलानी खेड़ा, संजय जागलान, मनोज बंसल, रणवीर पाराशर आदि उपस्थित थे।

चौटाला लड़े तो सामने जरूर लड़ूंगा : बीरेंद्र सिंह


उचाना ,जींद
उचाना से ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़े तो मैं अवश्य विधानसभा का चुनाव उचाना से लड़ूंगा। इतना ही नहीं अगर उचाना रिजर्व हुआ तो कुमारी सैलजा को उचाना से चुनाव लड़ाएंगे।
ये शब्द राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त महासचिव और तीन राज्यों के प्रभारी बीरेंद्र सिंह महासचिव बनने के बाद हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र उचाना में पहली रैली को संबोधित करते हुए कहे। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भले उचाना की जनता ने उन्हें हरा दिया हो परंतु अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उन्हें वो सम्मान दिया, जिससे मायूस व सुस्त बैठे कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का वे आभार व्यक्त करते हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एमएलए, मंत्री-संत्री सारे आए, लेकिन सीएम नहीं आए। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ वर्ष में जिन तीनों राज्यों में चुनाव होगा उसमें कांग्रेस की जीत तय है। जो विश्वास सोनिया गांधी ने उन पर किया है उसी विश्वास को कायम रखकर वह पार्टी हित में कार्य करेंगे।
इस दौरान गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह को संगठन में ऐसी जगह मिली है जो किसी किसी को मिलती है। उन्होंने कहा कि पक्के कांग्रेसी अब कम रह गए हैं। किरण चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने ऐसे व्यक्ति का साथ दिया जिसने स्वयं का घर भरा और जनता के हितों को छलने का काम किया है। पंडित चिरंजी लाल शर्मा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह स्वच्छ छवि और ईमानदार नेता हैं इसलिए उनका भविष्य उज्ज्वल है और वह प्रदेश का सीएम अवश्य बनेंगे। इस दौरान 8 विधायकों के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली और मुंबई तक के नेताओं ने शिरकत की और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, आबकारी मंत्री किरण चौधरी, सावित्री जिंदल, दिल्ली की मंत्री किरण वालिया, हिमाचल में विपक्ष नेता विद्या स्टोक, सांसद ईश्वर सिंह, विधायक जयकिशन, पंडित चिरंजी लाल शर्मा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश, कृपाराम पूनिया, सांसद श्रुति देवी, सतविंद्र राणा के अलावा दर्जनों नेताओं ने विचार व्यक्त किए । इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 1984 से पार्टी के लिए काम किया है, उन्होंने उन ऐसा ईमानदार और स्पष्टवादी व्यक्ति नहीं देखा। प्रेम पहलवान, लाला नरसीराम, सुरेन्द्रपाल एडवोकेट, सज्जन श्योकंद, बलबीर श्योकंद, आईएस श्योकंद, संजीव, हरेंद्र सिंह, सत्यनारायण शास्त्री, मनोज नचार, सुरेन्द्र गर्ग, मास्टर जिया लाल, साधुराम, सुरेन्द्र श्योकंद, बीरेंद्र, सुरेश, दिलबाग सिंह, सूरजभान शर्मा, मंगल, ओमप्रकाश गुप्ता, सुशील, ईश्वर, मुनीष बंसल, सतनाम, प्रदीप, मनफूल, राममेहर श्योकंद, इंद्र सिंह श्योकंद, शशी सूद, नीलम श्योकंद, जिला पार्षद सुमित्रा देवी, कुसुम डांगी, सुशीला ठाकुर, प्रवीण, सतीश देवी, वीना राणा आदि मौजूद थे।

मोटरसाइकिल चोरी

रादौर, कुलदीप सैनी 
संधाली बस स्टैड से चोरों ने एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल चुरा ली। जठलाना पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गाव मुखाला निवासी विक्रात कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी काले रग की हीरो होंडा स्पैंलडर मोटरसाइकिल लेकर संधाली गाव किसी काम से गया था, लेकिन जब उसने अपनी मोटरसाइकिल संधाला बस स्टैंड पर एक दुकान के पास खड़ी की तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाईकिल मौके से चुरा ली। मोटरसाईकिल चोरी होने के बाद उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर मोटरसाईकिल को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जठलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जरूरतमंद चीजों पर न लगे टैक्स : गर्ग

करनाल, विशेष सवांददाता 
कान्फेड के चेयरमैन बजरग दास गर्ग ने कहा कि खाद्य पदार्थो पर टैक्स में कमी होनी चाहिए और जरूरतमंद वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगे। उन्होंने कहा कि खल, दाल, साबुन आदि को टैक्समुक्त करने के लिए सरकार से बात करेगे। करनाल क्लब में पत्रकारवार्ता में बजरंगदास गर्ग ने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का व्यापारी खुशहाल होगा, वह प्रदेश दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति करेगा। प्रदेश के विकास में भी उद्योगपतियों का विशेष योगदान है। गैर काग्रेसी सरकार में प्रदेश का उद्योगपति किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं था। इसके कारण प्रदेश का विकास नहीं हो सका। सरकार की नई उद्योग नीति अपने आप में अहम है। अब गाव स्तर पर भी इस नीति के अनुसार उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योगों को बढ़ावा देने से प्रदेश के युवकों को रोजगार मिलेगा, तो साथ ही देश और प्रदेश के राजस्व में इजाफा होगा। प्रदेश का बजट 20358 करोड़ रुपये का है। इसमें प्रदेश के उद्योगपतियों का भी अहम योगदान है।
उन्होने माना कि प्रदेश में उद्योगपतियों को कुछ समस्याएं है। व्यापारियों को भी उनके उद्योग को बढ़ाने के लिए कम दर पर ऋण मुहैया कराया जाए। वे सीएसटी को खत्म करने की माग सरकार से करेगे। सरकार से व्यापारियों की कई मागों को माना गया है और नई उद्योग नीति में भी उनको शामिल किया गया है। देश और प्रदेश में आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। इस मौके पर व्यापारी नेता सरदार गुरविंद्र सिंह, किशोर नागपाल, जेआर कालडा, कृष्ण गर्ग, रामलाल अग्रवाल, राजेश कौशिक, रविंद्र सिंह दुग्गल, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

भारत-नेपाल संबंधों की मजबूती पर दिया बल

करनाल, विशेष सवांददाता
भारत और नेपाल के बीच सदियों से सांस्कृतिक, शैक्षणिक समाजिक और पैतृक संबंध हैं। संबंधों में मजबूती लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये शब्द नेपाल भारत मैत्री संघ नेपाल के अध्यक्ष सूर्य भूपाल सिंह ने चंडीगढ़ से लौटते समय अखिल भारतीय भारत युवा रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाल सिंह के सेक्टर नौ स्थित निवास स्थान पर कहे। भूपाल चंडीगढ़ में रचनात्मक समाज की बैठक लेने के लिए नेपाल से आए थे। उन्होंने कहा कि दिवगंत सांसद निर्मला देशपांडे ने भारत और नेपाल के संबंधों में मजबूती लाने की पहल की थी। उनकी प्रेरणा से उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों देश बेशक अलग-अलग राष्ट्र हैं, परंतु मैत्री संघ दोनों देशों में मानव विकास का एजेंडा लेकर चल रहा है। नेपाल में 60 जिलों में मंच सक्रिय है और संघ की ओर से वहां सहकारिता बैंक खोलें गए हैं और इस देश में जल्द उसकी शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर मोहन बोली अरूण कुमार चौधरी, सुरेश गुलिया, सुरेंद्र मरवाहा, पालाराम, सुरेश चौधरी, कृष्ण आहुजा, जितेंद्र राणा, रामेश्वर, महेंद्र चौधरी, वीरेंद्र कुमार, बिजेंद्र आदि मौजूद उपस्थित थे।

Saturday, March 26, 2011

हम ही लागू करेंगे बिजली स्लैब प्रणाली : हुड्डा

लोहारू,भिवानी 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की बिजली-पानी की समस्या से वह अच्छी तरह वाकिफ हैं और किसानों के लिए बिजली की स्लैब प्रणाली वे ही लागू करेंगे। इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है, लेकिन यह कार्य होगा जरूर।
मुख्यमंत्री आज लोहारू की अनाज मंडी में चौ. सुरेंद्र सिंह के करीबी सहयोगी जेपी दलाल के संयोजन में आयोजित विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद श्रुति चौधरी एवं मंत्री किरण चौधरी द्वारा रखी गई अधिकांश मांगों को मंजूर किया। इनमें से कई मांगें तो अप्रत्यक्ष तरीके से उन्होंने मंजूर की।
उन्होंने बहल में महिला कॉलेज की स्थापना, लोहारू में जमीन अधिग्रहण करने के बाद हूडा के प्लॉट काटने, लोहारू क्षेत्र के विकास के लिए एचआरडीएफ से 5 करोड़ रुपए मंजूर करने, लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम के नए पंपों के लिए 16 करोड़ 74 लाख रुपए मंजूर किए जाने की घोषणा की,  लेकिन लोहारू में तीन दशक पूर्व तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनादरसीदास गुप्ता द्वारा शिलान्यास की गई ऊन मिल के निर्माण की मांग को सीएम पूरी तरह गोल कर गए। रैली को संबोधन से पूर्व हुड्डा ने सोहांसड़ा तथा ढिगावा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लोहारू में बस स्टैंड का उद्घाटन किया।
रैली में हुड्डा ने कहा कि 1966 में हरियाणा निर्माण से लेकर 2005 तक हरियाणा में जितना पैसा विकास कार्यों पर लगा है, उससे कहीं अधिक 2005 से लेकर आज तक कांग्रेस की सरकार में लगाया जा चुका है। सत्ता संभालने के बाद से लेकर आज तक वे किसानों के भले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जब उन्होंने सरकार में पहली बार शपथ ली तो उस समय विकास का बजट 2200 करोड़ था और आज यह बजट 20 हजार 346 करोड़ रुपए है।
जनस्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि खानक में बंद खनन कार्य को उन्होंने मुख्यमंत्री से चालू करवाने का आश्वासन लिया था, लेकिन बदकिस्मती यह है कि  इससे अगले ही दिन सर्वोच्च न्यायालय ने फिर प्रतिबंध लगा दिया। इसी तरह हांसी-बुटाना नहर का निर्माण कराया गया, परंतु फिर किस्मत ने साथ नहीं दिया और विरोधियों ने इसमें रोड़े अटका दिए। किरण चौधरी ने बड़े भावुक मन से सभा में तब सन्नाटा फैला दिया जब उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से नहीं डरनी वाली।
सांसद श्रुति चौधरी ने लोहारू सहित समूचे संसदीय क्षेत्र की मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
रैली में जेपी दलाल को कांग्रेस में शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से प्रो. बिरेंद्रसिंह ने की। इस अवसर पर जेपी दलाल ने उमड़ी भीड़ का आभार व्यक्त किया और कहा वे हमेशा जनता की सेवा में रहेंगे।
रैली को मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी, पूर्व मंत्री बहादुरसिंह, छत्रसिंह चौहान, रामप्रकाश शर्मा, नृपेंद्र सांगवान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरि सिंह सांगवान, करतार सिंघानी, कृष्ण लेघां, जगदीप सांगवान, शीश राम मेचू, संदीप तंवर, संदीप खरकिया, परमजीत मड्डू, दिवान सिंह आदि भी उपस्थित थे।
रैली के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक सोमवीरसिंह, पूर्व मंत्री बहादुरसिंह,  करतार सिंघानी, शीशराम मेचू, जिला परिषद के चेयरमैन राजबीर फरटिया, संदीप तायल आदि के निवास पर जलपान किया।

अध्यापिका ने छात्र से रचाया ब्याह

राजौंद, 
अध्यापिका द्वारा अपने ही छात्र से ब्याह रचाने का अनोखा मामला यहां देखने को मिला है। डेढ़ महीने से गायब इस प्रेमी युगल ने विवाह कर लेने के बाद पुलिस सुरक्षा प्राप्त कर ली है। अब ये दोनों पुलिस सुरक्षा के साथ सेफ हाउस में रह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव खुरड़ा निवासी संदीप कुमार समालखा में सेल कम्प्यूटर सेंटर पर कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स कर रहा था। इसी दौरान संदीप को पढ़ाने वाली कम्प्यूटर टीचर मनीषा के साथ नजदीकियां बढ़ती गई और उन्होंने एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया। मनीषा ने संदीप से प्रेम होने व उससे शादी करने की बात अपने पिता कृष्ण व चाचा श्रीभगवान को बताई लेकिन उसके परिवारवालों ने इस विवाह से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने मनीषा की संदीप के साथ शादी करने की अपेक्षा उसकी शादी जल्द ही किसी अन्य जगह पर शादी करने की बात कही। मनीषा ने यह बात संदीप को बताई। इसके बाद 8 फरवरी को मनीषा गांव छोड़कर सोनीपत में रह रही अपनी बहन के पास आ गई। 14 फरवरी को मनीषा संदीप के साथ फरीदाबाद चली गई। यहां एक माह रहने के बाद संदीप व मनीषा ने 18 मार्च को चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में शादी करने के बाद सुरक्षा की मांग की। इस पर न्यायालय की तरफ से हरियाणा सरकार एवं पुलिस अधीक्षक कैथल व थाना प्रभारी राजौंद को उक्त प्रेमी जोड़े को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए गए। संदीप ने बताया कि वह 24 मार्च को भी राजौंद के थाना प्रभारी से मिला था। थाना प्रभारी ने उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कही थी, जिससे संदीप व उसकी पत्नी मनीषा एस.पी कैथल के सम्मुख पेश हुए व सुरक्षा की मांग की। पुलिस अधीक्षक कैथल ने तुरंत प्रेमी जोड़े को सुरक्षा प्रदान कर दी।  इस बारे में पुलिस कप्तान सिमरदीप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेशों के अनुसार मौके पर ही प्रेमी जोड़े को सुरक्षा में एक एस.एस.आई जोगेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल निर्मल को नियुक्त कर सेफ हाउस भेज दिया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने फिर से योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा


धारूहेड़ा, रेवाड़ी
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को धारूहेड़ा में आयोजित सार्वजनिक सभा में फिर से योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा। लालू ने किसानों की जमीन को जबरन अधिग्रहीत करने की भी आलोचना की।
लालू यहा के रामजस नगर में अजीत सिंह खैरा की ओर से स्थापित करवाई गई उनके पिता समाजसेवी बिशभरदयाल की प्रतिमा का अनावरण करने व उनके द्वारा बनवाए गए अहीरवाल भवन का शिलान्यास करने यहा आए थे। इस अवसर पर उन्होंने उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें बाबा रामदेव ने 99 प्रतिशत नेताओं को भ्रष्ट बताया था। लालू ने कहा कि आजकल कुछ लोग रामदेव के चक्कर में आ रहे है। वह कहना चाहते है कि वाणी पर संयम रखना जरूरी है।
लालू ने कहा कि किसानो की जमीन किसी भी सूरत में जबरन अधिग्रहीत नहीं होनी चाहिए। यदि सरकार को किसानों की जमीन अधिग्रहीत ही करनी है तो उन्हे बाजार भाव मिलना चाहिए। लालू ने ग्रामीण संस्कृति से विमुख होने पर भी अपने चुटीले अंदाज में कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि आजकल लोग गाय-भैंस का दूध पीने के बजाय 'लाल पानी' (शराब) की लत की ओर बढ़ रहे है। पाश्चात्य देशों का यह अंधानुकरण देश को महंगा पड़ेगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में देश के आपदा प्रबंधन पर भी चोट की। लालू ने कहा कि जापान जैसा देश बेशक भूकंप, सुनामी व परमाणु संयंत्रों से निकले रेडियेशन के दुष्प्रभाव को झेल जाएगा, लेकिन ऐसी ही स्थिति कभी देश में हुई तो उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राव इद्रपाल ने की, जबकि पूर्व एसीपी राव श्योदीन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व सासद जयप्रकाश, भाजपा नेता रणधीर सिंह कापड़ीवास, रेजागला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट, शैलेंद्र कुमार व अजीत वीर यादव सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद ने सेक्टर छह स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने लालू प्रसाद यादव का स्वागत किया।

प्याज व लहसून की फसल में फंगस :किसान परेशान

मुस्तफाबाद ,युमनानगर
ब्लॉक के कई गांवों में माली माजरा, मुस्तफाबाद, मघरपुरा, तलाकौर, गंदापुरा,सारन, ऊंचा चांदना में प्याज व लहसून की फसल में फंगस के बढ़ने से किसान परेशान हैं। क्षेत्र के किसानों गुरमेज सिंह, विद्या रत्न, कैलाश चौहान, सुभाष चौधरी, शिव चरण, सुंदर लाल ने बताया कि यदि इस बीमारी पर काबू नहीं पाया गया तो लागत मूल्य भी पूरे नहीं होंगे। इस संबंध डॉ. गुलाब सिंह का कहना है कि बागवानी विकास अधिकारी ने बताया कि किसानों को विभाग की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। लहसून में ब्लाइटफंगस नामक यह बीमारी नमी के कारण आती है। फफूंदी नाशक दवा एम-45 की 2 सौ ग्राम मात्रा 400 लीटर पानी में मिलाकर डालने से इस बीमारी का खात्मा हो जाता है। प्याज की फसल में रस चूसने वाला कीड़ा उत्पन्न हो जाता है, जिस कारण पौधे का विकास रुक जाता है। जिसे थ्रीप्स या तेला का नाम दिया जाता है। इस बीमारी के उपचार के लिए इमिंडाक्लोपिड नामक कीटनाशक का प्रयोग 80 मिली लीटर का प्रयोग प्रति एकड़ में किया जाता है। ब्लॉक के एसडीओ. डॉ. गुलाब सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि बीमारियों से न घबराएं, बल्कि बताई गई कीटनाशक दवा का प्रयोग कर अपनी फसलों को बीमारियों से छुटकारा दिलाएं।

भावी पत्रकारों ने दिखाई प्रतिभा

कुरुक्षेत्र,खुशबू
मीडिया उत्सव-2011 में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मंच पर उतरे भावी पत्रकारों ने खूब तालियां बटोरी। कुवि जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से आयोजित इस संध्या में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का हिंदी व पाश्चात्य संगीत पर धमाल देखकर मुख्यातिथि सहित सभी दर्शकों ने उनके काम की जमकर सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ बीबीसी हिंदी न्यूज सर्विस लंदन की पूर्व प्रमुख अचला शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अचला शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया के विद्यार्थी को केवल पत्रकारिता ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में अग्रणी होना चाहिए। देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी के साथ रगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें एकल नृत्य, गायन व भागड़ा प्रमुख रहे। इन कार्यक्रमों के बाद हरियाणवी स्किट का भी मंचन किया गया। इसमें भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया गया। मंच संचालन व कार्यक्रम प्रबंधन का कार्य छात्रों ने बेहतरीन अंदाज में किया। संस्थान के निदेशक प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक, अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक और सभी छात्र मौजूद थे।

सूफी गायक हंसराज हंस ने भक्तों को झुमा दिया

फरीदाबाद,विशेष  संवाददाता 
 'रख मोरी लाज, मोरे गरीब नवाज' और 'आजा वे सांई तेरा रास्ता उडीक दियां' आदि भजनों से जाने-माने सूफी गायक हंसराज हंस ने भक्तों को झुमा दिया।
बालीवुड की पा‌र्श्व गायिका स्थानीय निवासी ऋचा शर्मा के एनएच पांच स्थित निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। ऋचा शर्मा ने अपने स्वर्गीय माता मनोरमा देवी व पिता पंडित दयाशंकर की स्मृति में स्थापित किए गए सांई मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया था। इस मौके पर ऋचा शर्मा की आवाज में सारेगामा म्यूजिक कंपनी द्वारा तैयार भजनों की एलबम 'सांई की तस्वीर' की लांचिंग भी की गई।
हालांकि, यह भजन संध्या थी, परंतु भजनों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से यह भजन रात्रि में तब्दील हो गई और मध्य रात्रि तक कार्यक्रम चला। हंसराज हंस ने इसके अलावा अपने खास अंदाज में 'छाप तिलक सब छीनी रे, तो से नैना मिलाई के', 'मेरे साहबा', 'घर साडे राति आ गए सांई बाबा' भजनों से भाव विभोर किया। इससे पहले युवा भजन गायिका सांई नुपूर वत्स ने 'अजब है तेरी माया, जिसे कोई समझ न पाया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, सांई राम' के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
इसी अवसर पर आयोजक ऋचा शर्मा ने अपनी नई एलबम में शामिल भजनों में से 'सांई की तस्वीर' मैं ऐसी बनाऊंगी', 'मेरे सरकार खजाना', 'मेरे सांई ने इतना दिया हैं पालकी चलो उठाएं' आदि भजन प्रस्तुत किए।

भीम सिंह बने युवा इनेलो हलका अध्यक्ष

इन्द्री ,विजय कम्बोज 
विधायक डॉ. अशोक कश्यप के निवास पर हुई बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। उसमें भीम सिंह मंढ़ाण हैबतपुर को इंद्री हलका युवा इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा ने की। विधायक अशोक कश्यप ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। हलका प्रधान जसविंद्र सिंह, शहरी प्रधान इंद्रजीत सिंह गोल्डी, प्रदेश सचिव प्रदीप कांबोज, शहरी युवा प्रधान पिंटू सैनी, शहरी प्रेस प्रवक्ता देव कश्यप, मेहम सिंह राजेपुर, दरबारा सागवान, सुमेर काबोज, सतीश सरोहा, विक्रम नठौडी, सतीश पोसवाल, सतीश शर्मा, सतीश सरोहा, सुमेर पटहेडा, हरपाल बुढ़नपुर, प्रवीन नंदी, अमर सिंह, गुरजेंट सिंह, प्रेम सिंह, मनजीत भादसों, देवेंद्र चौगामा, राजेश नगला, रामलाल दोस्त, कमल नठौडी, बलिंद्र भादसों, देशराज कांबोज आदि ने भीम सिंह मढ़ान की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की।

आर्थिक आधार पर दिया जाए आरक्षण :चौटाला

रादौर,कुलदीप सैनी 
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने शनिवार शाम को पत्रकारवार्ता की। वे पूर्व इनेलो हलका प्रधान गुरदेव सुरा की भांजी  की शादी में भाग लेने पहुचे थे। उन्होंने कहा कि यदि काग्रेस की नीयत साफ होती तो अब तक देश में आर्थिक आधार पर गरीबों को आरक्षण मिल जाता। केंद्र की काग्रेस सरकार जाटों, राजपूतों, बनियों, ब्राह्मणों, पंजाबियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए संसद व विधानसभा में कानून पास करे। इनेलो इन बिरादरियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने के लिए संघर्ष करेगी, लेकिन काग्रेस नहीं चाहती कि समाज के गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले।
चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जाटों को एक महीने के अंदर आरक्षण दिलाने का आश्वासन दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री ने आज तक कोई वायदा नहीं निभाया है। जाटों को गुमराह करके मुख्यमंत्री ने अपना उल्लू सीधा किया है। यदि हुड्डा जाटों को आरक्षण दिलाने के हिमायती थे तो उन्हे विधानसभा में आरक्षण संबंधी बिल पास कराना चाहिए था। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि काग्रेस राज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। काग्रेस राज में नेता जनता के धन को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने आदर्श सोसायटी घोटाला होने के बाद ही वहां के मुख्यमंत्री को काग्रेस पार्टी ने बदल दिया था, लेकिन हरियाणा में आए दिन हो रहे करोड़ों के भूमि घोटालों के बावजूद हुड्डा पर कोई कार्रवाई नहीं की। किसानों को गेंहू के समर्थन मूल्य पर केवल बीस रुपये प्रति क्विंटल दाम देकर सरकार ने किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। काग्रेस पार्टी किसान विरोधी पार्टी है। उसे किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो स्वामी रामदेव द्वारा बनाई जाने वाली राजनीतिक पार्टी के विरुद्ध नहीं है। स्वामी रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। पार्टी उनके इस अभियान का समर्थन करती है। इनेलो उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में समय आने पर फैसला लेगी। इस अवसर पर विधायक शेरसिंह बड़शामी, अशोक अरोड़ा, ईश्वर सिंह पलाका, जरनैल सिंह पंजेटा, रणधीर पुनिया, बलजीत सैनी, चरण ¨सह टोपरा, मागेराम गुंदयानी, वीरभान वधवा, डॉ. लाभ ¨सह नाचरौन, मनजीत पंजेटा आदि उपस्थित थे।

लीबिया: अजदाबिया पर लोकतंत्र समर्थकों का कब्जा

त्रिपोली।
लीबिया में लोकतंत्र समर्थकों ने एक रात की लड़ाई के बाद शनिवार को तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी से महत्वपूर्ण अजदाबिया शहर छीन लिया है। इसमें पश्चिमी देशों की सेनाओं ने उनकी मदद की। उन्होंने गद्दाफी के टैंकों और तोपों पर हवाई हमले किए। अजदाबिया इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यहां से राजधानी त्रिपोली को देश के पूर्वी शहरों से जोड़ने वाले हाईवे खुलते हैं।
एक लोकतंत्र समर्थक सरहग अगोरी ने कहा, 'शुक्रवार रात हमारी सेना ने दोबारा शहर पर कब्जा कर लिया। अजदाबिया अब भूतों का शहर बन गया है। वहां पर सिर्फ शव और कुछ परिवार बचे हैं।'
उन्होंने बताया कि लोकतंत्र समर्थकों ने गद्दाफी की सेना पर शहर के पूर्वी हिस्से से हमला किया। संघर्ष रात भर चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले में गद्दाफी के चार टैंक तबाह हो गए। घटनास्थल पर गोले-बारूद के बक्से और हथियारों के खोल बिखरे पड़े थे।
अमेरिका की योजना:-
बीते सात दिनों से नाटो गठबंधन सेना लीबिया पर हवाई बमबारी कर रही है। इसके बावजूद प्रमुख शहरों पर गद्दाफी का कब्जा बना हुआ है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक अमेरिका और सहयोगी देश लोकतंत्र समर्थकों को अब हथियार देने पर विचार कर रहे हैं। फ्रांस उन्हें प्रशिक्षण और हथियार देने का समर्थन कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा है, 'ओबामा प्रशासन का मानना है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक गद्दाफी से युद्ध करने वाले नागरिकों को इस तरह की मदद दी जा सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।'
लीबिया मेंभविष्य में राजनीतिक रणनीति के निर्धारण के लिए गठबंधन देशों की लंदन में आगामी मंगलवार को होने वाली बैठक में लीबिया के विपक्ष के वरिष्ठ नेता को आमंत्रित किया गया है।
अप्रैल में होगी जमीनी कार्रवाई?
मास्को
अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना की योजना अप्रैल के अंत तक लीबिया के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने की है। रूस के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है।
समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'हमारे स्रोतों के मुताबिक अगर गठबंधन सेना हवाई और मिसाइल हमलों से गद्दाफी को हटाने में सफल नहीं होगी, तो जमीनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। नाटो देश और अमेरिका, ब्रिटेन की सक्रिय भागीदारी से जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच रूस ने लीबिया के हालात देखते हुए अपने राजनयिकों और नागरिकों को वहां से निकालने के लिए विशेष विमान भेजने की योजना रद कर दी है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक अब अन्य उपायों पर विचार किया जा रहा है।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन


रादौर कुलदीप सैनी 
आस्था शिक्षण संस्थान दामला में आर्ट एंड क्राफ्ट  सम्बन्धी  विभन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया |जिसका शुभारम्भ कालेज के चेयरमेन विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया |प्रतियोगिता में पवन शर्मा विभाग अध्यक्ष प्रधानाचार्य  डॉ. मनोज ने निर्णायक की भूमिका   निभाई| इस अवसर पर रंगोली ,पोस्टर मेकिंग व् बेस्ट आउट आफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताए कराई गई| प्रतियोगिता के अंत में भावी अध्यापक -अध्यापिकाओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया |इस अवसर पर कालेज के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताए समय की जरूरत है ,जिससे छात्र छात्राओ में छुपी हुई प्रतिभा को बहार निकला जा सकता है |प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान की छात्रा दीक्षा तथा आस्था सपना ने प्रथम स्थान हासिल किया |वही दुसरे स्थान को आस्था कालेज की रूबी  व् स्वामी विवेकानंद की रश्मि व् तस्लीम ने प्राप्त किया |पोस्टर मेकिंग में दुसरे स्थान पर चौ.देवी लाल सीखन संस्थान की छात्र जसप्रीत कौर रही |तीसरा पुरस्कार इंदिरा देवी शिक्षण संस्था की छात्रा ने प्राप्त  किया| वही बैस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिया,द्वितीय स्थान निकिता व तीसरे  स्थान पर आस्था कालेज की जानी देवी रही |प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |    

Friday, March 25, 2011

27 तक नहीं दौड़ेंगी शताब्दी सहित 10 ट्रेनें

अंबाला, विशेष सवांददाता 
जाट आंदोलन के चलते मालगाड़िया न रुके, इसके लिए दो दिन और शताब्दी एक्सप्रेस सहित दस रेलगाड़ियों को रद करने की घोषणा की गई है। उधर, चौथे दिन भी रेलगाड़ियां रद होने से यात्रियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा।
जाट आरक्षण आंदोलन के चलते रेलगाड़ियों को 25 मार्च तक रद किया गया था। जिन रेलगाड़ियों को रद किया गया था, उनमें कालका से नई दिल्ली जाने-आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (संख्या 2005-2006) शामिल है। इसी प्रकार दिल्ली से कालका जाने-आने वाली हिमालयन क्वीन ट्रेन (4095-4096), इलाहबाद से चंडीगढ़ आने-जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (4217-4218), अंबाला से श्रीगंगानगर जाने-आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (4525-4546) और दिल्ली से बठिंडा आने-जाने वाली इंटरसिटी (4731-4732) रद थी। ये सभी ट्रेनें अब 27 मार्च तक पटरी पर नजर नहीं आएंगी। शुक्रवार देर शाम उत्तर रेलवे के मुख्यालय ने इन्हें 27 मार्च तक रद करने के आदेश जारी कर दिए। छावनी स्टेशन पर उद्घोषणा कर यात्रियों को ट्रेनें रद होने की सूचना दी जा रही है।

गन्ने में मिक्स क्रापिंग व बैंड प्लांटिग जैसी आधुनिक तकनीक अपनाये किसान;डॉ.जेसी महला

युमनानगर :कुलदीप सैनी 
कृषक भारती को-ओप्रेटिव लिमिटेड (कृभको), शीर्यल सिस्टम इनिसियेटिव फोर साउथ एशिया (सीसा) एवं कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के संयुक्त तत्वावधान में गाव अलाहर में एक गन्ना फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि डॉ.जेसी महला, क्षेत्रीय निदेशक गन्ना अनुसंधान केन्द्र चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय उचानी करनाल ने किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा की गई नवीनतम तकनीक अपनाकर लागत खर्च में कमी करने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को गन्ने में मिक्स क्रापिंग व बैंड प्लांटिग जैसी आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया और कृभको द्वारा आयोजित सेमीनार की भी सराहना की।
कृभको हरियाणा के मुख्य राज्य प्रबंधक नरेन्द्र कुमार भादू द्वारा इस समारोह की अध्यक्षता की गई। उन्होंने किसानों को बताया कि कृभको किसानों के लिए कृषि मेला, कृषि अनाजों की आपूर्ति सहकारिता के माध्यम से करती है।
सीसा के प्रबंधक डॉ. बीआर काम्बोज ने किसानों को संसाधन तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेषों को जमीन की सतह पर छोड़कर आधुनिक मशीनों में बिजाई करने से पानी की बचत होगी तथा खरपतवारों की समस्या में कमी आएगी। गर्मियों में गेहू पकाव के समय अधिक तापमान से होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने गेहू की खडी फसल में आखिरी पानी के समय मूंग बिजाई करने के बारे में जानकारी दी।
क्षेत्रीय गन्ना अनुसंधान अधिकारी डॉ. अजमेर सिंह उचानी (करनाल) ने किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि गन्ने की पैदावार 500 किवंटल  प्रति एकड़ से कम हो रही है और किसानों को गन्ना लगाने में लाभ कम और बिमारियों व कीडों से बचाव और खरपतवार नियंत्रण के तरीकों तथा उत्पादन बढाने की भी जानकारी दी। क्षेत्रीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र उचानी के डॉ. विजय अरोड़ा ने कहा कि किसानों को संतुलित खाद का प्रयोग करना चाहिए और फसलों में रासायनिक खादों का अंधाधुंध प्रयोग नहीं करना चाहिए। ए।
कृषि विज्ञान केंद्र दामला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.नरेन्द्र गोयल ने किसानों को अविकृत पोषक तत्वों के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसलों में गोबर की खाद, कम्पोस्ट व जैविक खादों का ही प्रयोग करे। उन्होंने किसानों को बताया कि रासायनिक खादों के साथ कार्बनिक व आर्गेनिक खादों का प्रयोग भी करना चाहिए। इस विचार गोष्ठी में लगभग 400 किसानों ने भाग लिया।

गद्दाफी की सेना के व्यहार में कोई परिवर्तन नहीं

वाशिगटन।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा पिछले कई दिनों से मुअम्मर गद्दाफी के सेना पर की जा रही बमबारी के बावजूद लीबियाई नेता के सैनिकों में कोई परिवर्तन नहीं आया है और वे लगातार निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और उन पर हमले कर रहे हैं।
द ज्वाइंट स्टॉफ के निदेशक वाइस एडमिरल बिल गोर्टने ने शुक्रवार को कहा कि जो हम देखना चाहते हैं वह यह है कि जिस गोलीबारी को रोकने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं क्या वह लीबिया के सुरक्षा बलों के व्यवहार में परिवर्तन ला रहा है? एक विशेष बिंदु पर अभी तक हम कोई परिवर्तन नहीं देखते हैं।
गोर्टने ने पेंटागन संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन सेना के हमले में गद्दाफी के सुरक्षा बलों को बहुत नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि उनका कमाड और नियंत्रण तथा हवाई सुरक्षा को प्रभावी तरीके से लागू करना लगभग अस्तित्व विहिन हो गया है।
गोर्टने ने कहा कि उनके पास अभी भी रणनीतिक मोबाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइले हैं जो अभी भी एक खतरा है।

वासुदेव, रणसिंह व सतपाल कांग्रेस में शामिल



चंडीगढ़, 
हरियाणा में विपक्षी पार्टियों को उस समय एक और धक्का लगा जब विपक्षी पार्टियों के तीन प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। इनेलो दिग्गज एवं पूर्व मंत्री डॉ. वासुदेव शर्मा के अलावा हजकां दिग्गज एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान तथा हजकां महासचिव एवं रोहतक लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी रहे सतपाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता हासिल की।
यहां चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तीनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। पार्टी की ओर से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नेताओं को पार्टी का झंडा भेंट दिया और सदस्यता फार्म भरवाये। रण सिंह मान ने वर्ष 1977, 1987 में जिला भिवानी जिला के बाढड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता।
उन्हें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल का निकट सहयोगी माना जाता रहा है। उनके मुख्यमंत्रीत्व के दौरान वे 1987 में मुख्य संसदीय सचिव भी रहे। उसके उपरांत वे हजकां में शामिल हो गये और पार्टी के उच्च श्रेणी के नेता बने। डॉ. वासुदेव शर्मा इनेलो के वरिष्ठ नेता थे। वे 1987 में विधायक बने और 1991 में वे कृषि एवं खेल मंत्री बने। वे इंडियन नेशनल लोकदल के उपप्रधान भी थे और 2005 और 2010 में उन्होंने भिवानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा।
वर्ष 2000 में उन्होंने भिवानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के विरूद्ध कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। इसी तरह से सतपाल कौशिक भी हजकां में कई पदों पर रहे हैं।
यमुनानगर में उनका अच्छा आधार माना जाता है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में वे हजकां पार्टी के नेता होने के नाते रोहतक लोकसभा क्षेत्र के इंचार्ज भी रह चुके हैं। हाल ही में हजकां सुप्रीमो द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा से उन्होंने दूरी बनाकर रखी थी। अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था जबकि वे कहते हैं कि वे तो पहले ही पार्टी को बॉय-बायॅ कह चुके थे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कहा कि यह तथ्य की बात है कि जब से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों की इतनी बेहतर ढंग से सेवा कर रहे हैं, तभी से कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस इनके शामिल होने से और सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजबीर चौहान, विनोद गुप्ता, सतपाल गौड़, रणधीर त्यागी, राजबीर राणा, श्याम राज, विनोद कौशिक, जय सिंह वाल्मीकि, रघुबीर सिंह रिहाल, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा और रामरतन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश ब्राह्मण कल्याण सभा, रोहतक के अध्यक्ष दयानंद कौशिक, महासचिव संजीव शर्मा, भिवानी से डॉ. संजय अत्री, गौड़ शैक्षणिक संस्थानों के संरक्षक पंडित आजाद सिंह अत्री, पंडित सुरेश शर्मा और पंडित ललित शर्मा ने भी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया।

शिक्षा विकास की चाबी : पहाडिय़ा



फिरोजपुरझिरका (मेवात)
राज्यपाल जगननाथ पहाडिय़ा ने आज यहां मिनी सिविल सचिवालय के प्रशासनिक परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की चाबी है और विशेषकर मेवात क्षेत्र के लोगों को इसकी विशेष आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकारें विकास तो करा ही रही हैं, विशेष रूप से हरियाणा सरकार अधिक तेजी के साथ विकासोन्मुख है किन्तु व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य पहलू है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस प्रशासनिक परिसर में लोगों को एक ही भवन में सभी सरकारी दफ्तरों से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिससे लोगों का समय की बचत होगी और उनके सभी कार्य आसानी से निपटाए जा सकेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील कि सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं तथा अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जनता एक मर्यादित रिश्ता कायम करे। जिससेे जनता के कार्यों के निष्पादन में पूरी स्वच्छता एवं पारदर्शिता आ सके।
उन्होंने कहा कि जनता को सेल्फ कंट्रोल के साथ साथ सेल्फ हेल्प भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक के घर के बाहर गंदगी पड़ी है तो उसकी सफाई कर देने में कोई हर्ज नहीं है तथा प्रत्येक कार्य के लिए लोगों को सरकार एवं उसकी एजेंसियों की ओर ताकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में जन्मे अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक, डाक्टर तथा कलाकार आज विदेशों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा इससे सबक लेते हुए मेवात के लोगों को भी अपने बच्चों को उच्च, तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षा की ओर अग्रसर करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि मेवात में अब तक शिक्षा की जबरदस्त कमी रही है तथा सरकार मेवात के लोगों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्परत है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने आज इस उपमंडल के गांव मढ़ी में 7 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मेवात मॉडल स्कूल (बाल) व 3 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के मेवात मॉडल बालिका आवासीय स्कूल खानपुर घाटी का शिलान्यास किया। इन विद्यालयों में छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों ने राज्यपाल को क्षेत्र में बिजली, नहरी पानी व पीने के पानी संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया। श्री पहाडिय़ा ने लोगों से आग्रह किया कि इन आवासीय स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर उन्हें देश का सभ्य एवं सम्मानित नागरिक बनाएं। उन्होंने अधिकारी तथा शिक्षक वर्ग से अनुरोध किया कि वे कायदे कानून का ध्यान में रखते हुए लोगों के काम निपटाएं तथा अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करें। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव महेन्द्र कुमार, उपायुक्त मेवात बलराज सिंह, एसपी मेवात योगेन्द्र नेहरा, अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र सिंह यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य इंजीनियर मामन खान, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद, वयोवृद्ध कवि तारा चन्द प्रेमी, पालिका प्रधान अर्जुनदेव चावला भी उपस्थित थे।
रादौर में नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देती हुई जिला सरक्षण अधिकारी सीमा गर्ग |
छाया कुलदीप सैनी  

रादौर
महिला एवं बाल विकास कार्यालय रादौर में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक की नवनियुक्त आंगनबाड़ी वर्करों ने भाग लिया। बैठक में महिलाओं को उनके अधिकारों से संबंधित कानूनों के बारे जानकारी दी गई। बैठक में जिला संरक्षण अधिकारी सीमा गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
बैठक को संबोधित करते हुए सीमा गर्ग ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अगर किसी भी महिला के साथ उसके घर में या बाहर अन्याय व अत्याचार होता है तो महिला इस बारे में कानूनी सहायता ले सकती है।
महिलाए उनके साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण के बारे में उन्हे अवगत करवा सकती है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए दोषी व्यक्ति को सजा दी जाएगी और महिलाओं के हितों की रक्षा की जाएगी। इतना ही नहीं अगर कोई भी महिला कानूनी सहायता लेना चाहती है तो विभागीय खर्च कर उन्हे वकील भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर सीडीपीओ सीमा प्रसाद, सुपरवाईजर तरविन्द्र कौर सहित कई महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
सम्पूर्ण सवच्छता अभियान के तहत रादौर के पलाका गाँव में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देती मोटीवेटर 
छाया कुलदीप सैनी
 रादौर  के सभी गावों को स्वच्छ बनाने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभियान द्वारा एडीसी गीता भारती के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गाव-गाव में कार्यक्रम किए जा रहे है। शुक्रवार को गाव पलाका,सगड़ी व छारी  में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अभियान से जुडी टीएससी टीम की सदस्य मुकेश लता.उमा रानी व सुषमा   ने लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि अज्ञानता के कारण ही लोग बीमारी का शिकार हो रहे है। 80 प्रतिशत बीमारिया गंदगी के कारण फैलती है। खुले में शौच जाने का मतलब है बिमारियों को न्यौता देना।इस अवसर पर सरपंच सुरेन्द्र कुमार,बलबीर सिंह, कस्तूरी देवी, बबली देवी निर्मला ,राजेन्द्र  कौर कांता देवी ,मान सिंह, राजेश, लखविन्द्र, मनीष, कलाशो व ममता आदि उपस्थित  थी 

स्पीक एशिया सिंगापूर इन्द्री में छात्र छात्राओ जागरूक करने के लिए किया एक सेमिनार

इन्द्री ,विजय कम्बोज 
ज्ञान भारती कालेज आफ एजुकेशन इन्द्री में व्यक्ति विकास और कैरियर पर एक सेमिनार  का आयोजन  किया  गया |इस   सेमिनार  में स्पीक एशिया सिंगापूर के मैनेजर चिराग भंडारी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पहुच कर विधार्थियों को  बताया  की आज के वर्तमान संदर्भ में हमें अपने व्यक्तितव एवं भविष्य के प्रति सजग रह कर सोचना होगा  जिससे हम न केवल अपने बल्कि देश के विकास में भी सहायक होगे | 

चिराग ने केरियर और व्यक्तितव का महत्व बताते हुए छात्र छात्राओ को वह टिप्स भी दिए जिनको अपना कर वह अपना कैरियर व्यक्तित्व सवांर  सके|इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अश्वनीकम्बोज ,सचिव सुमन कम्बोज प्रिंसिपल डॉ. रामबीर शर्मा,जसबीर, प्रदीप कुमार, प्रवीन सैनी नीलम , रीना मालिक, हुकम चंद,योगेश, नरेंद्र, रमन, जय भगवान तथा सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे |

Thursday, March 24, 2011

इन्द्री में सिविल कोर्ट स्थापित करने का दिया आश्वासन


इन्द्री ,सुरेश अनेजा 
उपमंडल बार एसोसिएशन के आयोजित समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश राजेश कुमार बिंदल ने इंद्री में सिविल कोर्ट स्थापित करने की माग को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि करनाल के न्यायालयों में इंद्री क्षेत्र के 2500 के करीब केस लंबित है। इतने केसों पर न्यायालय की माग उचित है। उन्होंने तहसील कोर्ट में मौजूद सुविधाओं का मौका मुआयना भी किया।
इंद्री पहुचने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज राहुल गर्ग, उपमंडलाधीश दिनेश सिंह यादव, एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अशोक चौहान, उपप्रधान रणजीत सिंह डोलियार, महासचिव कर्ण सिंह मंढ़ाण व सहसचिव बीरभान मेहता ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन गुरिंदर पाल सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की।
न्यायमूर्ति राजेश कुमार बिंदल ने अधिवक्ताओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वकालत का पेशा समाज और वादीगण के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए इनके प्रति वकीलों की जिम्मेदारी बनती है।
गुरिंदर पाल सिंह ने इंद्री उपमंडल बार एसोसिएशन के लिए डिजिटल पुस्तकालय व कंप्यूटर की सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। भगवत प्रसाद गुप्ता और रणजीत सिंह डोलियार ने न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को तथा बीरभान मेहता और पृथ्वी सिंह भाटी ने न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच का संचालन सुरजीत मंढ़ाण ने किया। चादबीर ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिलबाग सिंह हुड्डा, तहसीलदार अश्रि्वनी गंभीर, नगर पालिका सचिव रमेश दत्ता, डीएसपी किरतपाल सिंह, राजेश कांबोज, सुरजीत मंढ़ाण व राजेश गुप्ता, जय प्रकाश काम्बोज, जगमाल जटैण, पृथ्वी भाटी, शहीद सोमनाथ स्मारक समिति के सलाहकार महिंद्र कुमार खेड़ा, नरेश चौहान, लछमन दास कांबोज, माईचंद, समय सिंह, सचिन बजाज, सुमेर चंद चौहान, परमाल सिंह, समय सिंह जटैण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने दिया कैथल को नायाब तोहफा

कैथल, ब्यूरो 
  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर काग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला के 80वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कैथल में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, इनडोर खेल स्टेडियम तथा उझाना में मिल्क प्लाट स्थापित करने की घोषणा कर जिला वासियों को एक नायाब तोहफा दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले के गावों और शहर के विकास के लिए अतिरिक्तधन देने की माग को भी स्वीकार करते हुए कहा कि गावों के विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए 31 मार्च से पहले पांच करोड़ रुपये तथा इतनी ही धन राशि आगामी वित्त वर्ष में उपलब्ध करा दी जाएगी। कैथल से विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उक्त घोषणाओं के संबंध में मागें रखी थी।
मुख्यमंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला के जन्मदिवस पर जाट स्कूल खेल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हुड्डा ने कहा कि जिस मेहनत और लगन से पिछले पाच साल में विकास कार्य किए गए, इस बार भी उससे ज्यादा जोश से कार्य करेगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रश्न किया कि इनेलो सत्ता के दौरान किसान, गरीब, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी आदि के हित में किया गया कोई भी एक काम गिनाएं जो सफल हुआ हो। जबकि वर्तमान सरकार ने आम आदमी का जीवनस्तर ऊंचा उठाने का प्रयास किया, किसानों को उनकी फसल के उचित भाव दिलाए, बिजली के बकाया बिल माफ किए तथा फसली ऋणों पर ब्याज माफ करने के साथ-साथ ब्याज की दर को कम किया।
मुख्यमंत्री ने शमशेर सिंह सुरजेवाला को एक कामरेड की संज्ञा देते हुए कहा कि सुरजेवाला एक ऐसे व्यक्ति है, जिनकी सोच हमेशा आम आदमी और किसान एवं मजदूर से जुड़ी रही है। उन्होंने हमेशा उनकी भलाई के लिए कार्य किया और उनके लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के ऋणों की अदायगी न करने पर किसानों को जेल में डालने के काले कानून और ट्रैक्टर ऋणों की अदायगी न करने पर जमीन को नीलाम करने की व्यवस्था के खिलाफ सुरजेवाला ने आवाज उठाई और उनके सुझावों पर अमल करते हुए सरकार ने दोनों व्यवस्थाओं को बदला।
अगर कैथल का विकास यहा से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला, शमशेर सिंह सुरजेवाला और वे स्वयं भी मिलकर नहीं कर सकते तो कोई भी नहीं कर सकता। अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर काग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कैथल में हो रहे सर्वागीण विकास का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री को दिया। अपने चिर-परिचित अंदाज में शमशेर सिंह सुरजेवाला ने सरकार की चल रही योजनाओं और नीतियों में सुधार के कई सुझाव भी दिए।
लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि काग्रेस की संस्कृति विकास की रही है और जब-जब इस पार्टी ने सत्ता हासिल की तो उसके द्वारा किया गया अभूतपूर्व विकास सामने आया है। उन्होंने कैथल में हुए सर्वागीण विकास और मुकम्मल हुई विभिन्न परियोजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। जनसभा को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा, पूर्व मंत्री तेजेद्र पाल मान, करण सिंह दलाल, जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक दिलूराम, दिनेश कौशिक, तेजवीर सिंह, रोशनलाल तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव दिलबाग मोर व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह ने किया।