Thursday, June 30, 2011

दुकान में घुस कर तोडफ़ोड़ की व नकदी चुराई


यमुनानगर,  (कुलदीप सैनी) : 
 दर्जन भर लोगों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुस कर तोडफ़ोड़ की व दुकान के गल्ले से हजारों रूपये की नगदी व सोने की चैन चुरा ली। वहीं पुलिस ने एक अन्य मारपीट मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
आजाद नगर निवासी सचिन भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आजाद नगर गली न. 4 के बाहर सवेरा इलैक्ट्रोनिक नाम से एक दुकान है। उसने बताया कि गत दिवस कालोनी के कुछ युवको के साथ उसके परिवार के एक सदस्य की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के चलते देर शाम हथियार से लैस एक दर्जन से अधिक युवक उसकी दुकान में घुस आये और बिना कुछ कहें दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। लेकिन जब उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसकी गर्दन को पकड़ते हुए पीछे की और धकेल दिया। सचिन भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि रंजिश के चलते बदमाश युवकों ने उसके दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए हजारों रूपये गल्ले में से निकाल लिये और उसके गले से सोने की चैन चुरा ली। पुलिस नेे पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गांव अलाहर निवासी किशन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गली के विवाद को लेकर गांव के ही राम कुमार, बलविंद्र कुमार, बचना राम और राहुल ने उस पर लाठी व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
**************************************************************
दहेज के आरोप में पति समेत छह लोगों के  खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर,  (कुलदीप सैनी) :
 दहेज के आरोप में पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के  खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव सब्बलपुर छप्पर निवासी दिव्या ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह गुरू नानक पुरा मोहल्ला कुरूक्षेत्र निवासी पंकज कुमार के साथ हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज देकर विदा किया था। विवाह होने के थोड़े समय बाद ही उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज के सामान की मांग करने लगा। विवाहिता के परिजन की और सामान देने की हैसियत नहीं थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताडि़त करते रहते थे जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खुब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर पति पंकज कुमार, ससुर अशोक कुमार, सास मोहनी देवी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार और सिंदर रानी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया।
************************************************************************
अगवा करने के आरोप मे पुलिस ने किया मामला दर्ज 
यमुनानगर,  (कुलदीप सैनी) : 
 शादी का झांसा देकर एक युवक  द्वारा युवती को अगवा करने के आरोप मे पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव गौलनी छप्पर निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी निर्मला देवी अचानक घर से गायब हो गई जिसकी तालाश परिवार के लोगों ने की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में किसी ने बताया कि गांव धौंडंग निवासी किरणपाल उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
**************************************************************
सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
यमुनानगर,  (कुलदीप सैनी) :
 जमीन की पावर आफएट्रौरनी को अपने नाम करवाने पर जमीन को गलत तरीके से बेचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
चण्ड़ीगढ़ निवासी संतोष देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुछ जमीन छछरौली क्षेत्र में है, जिसकी पावर आफएट्रौरनी उसने अपने बेटे अरूण गोयल को दे रखी थी। उसने बताया ने उसने अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों की सहायता से पावर आफ एट्रोरनी का नजायज फायदा उठाते हुए उसे गैर कानूनी तरीके से पंजाब के मोहाली जिले में बेच दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर अरूण गोयल, पत्नी रीतू गोयल, जयलाल, अश्विनी कुमार, बिमला, रघुबीर और विकास गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

यमुनानदी में आए पानी के बाद यमुना के किनारों पर कटाव जारी



रादौर, (कुलदीप सैनी):
 समय से पहले ही यमुनानदी के अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते यमुनानदी के  लालछप्पर व गुमथला घाटों पर भूमि कटाव होना भी शुरू हो गया है। फिलहाल यह कटाव मध्यम गति से हो रहा है। लेकिन अगर यही स्थिति रही तो भूमि कटाव का दृश्य गत वर्ष से भी भयंकर होगा। किनारों पर हो रहे भूमि कटाव को लेकर किसान चिंता में है। किसानों ने भूमि कटाव को देखते हुए पापुलर को भी काटना शुरू कर दिया है। लेकिन प्रशासन का इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं है। बाढ़ बचाव के नाम पर जो कार्य किए गए है वो कटाव को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहे है।  वहीं बागवाली व उन्हेंडी घाट बाढ़ की दृष्टि से अधिक संवेदनशील दिखाई दे रहे है। क्योंकि बाढ़ बचाव के नाम पर इन दोनों घाटों पर कोई कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण यह घाट रेत के किनारों के भरोसे ही है।
बागवाली व लालछप्पर घाट पर हो रहा भूमि कटाव।     (छाया : कुलदीप सैनी)
समय से पहले हो रही भारी बारिश से बढ़ रही है ग्रामीणों की चिंताएं-यमुना से सटे गांवों के ग्रामीणों को इस बार बाढ़ के कारण भयंकर तबाही का अंदेशा लगा हुआ है। ग्रामीण संजय राणा सरपंच उन्हेंडी, नरेश सैनी, वीरभान वधवा व सतनाम ङ्क्षसह ने बताया कि हर वर्ष अगस्त व सिंतबर माह के बाद यमुनानदी में पानी आता था। लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण यमुनानदी में लगभग एक से डेढ़ माह पहले ही पानी आना शुरू हो गया है। जिसे देखकर लगता है कि इस बार यमुनानदी की बाढ़ गत  वर्ष के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी।
बागवाली व लालछप्पर घाट पर हो रहा भूमि कटाव।     (छाया : कुलदीप सैनी)


शुरू हो चुका है कटाव-यमुनानदी में आए पानी के बाद यमुना के किनारों पर कटाव जारी हो चुका है। लालछप्पर, गुमथला व बागवाली के किनारों पर कटाव होने से किसान चिंता में दिखाई दे रहे है। पिछले वर्ष भी कटाव के कारण लोगों को अपनी बेशकीमती जमीनों से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन प्रशासन से इस स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार जमीनों के साथ साथ उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। क्योंकि कटाव की स्थिति में यमुना इस वर्ष आबादी क्षेत्रों तक मार करेगी।


बागवाली व उन्हेंडी है अधिक संवेदनशील-सितंबर 2010 में आई भयंकर बाढ़ ने उन्हेंडी व बागवाली घाटों के किनारों को भी खोखला कर दिया था। जिस कारण अब किनारें रेत की ढाल में तबदील हो गये है। जिन्हें देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यमुना की बाढ़ के आगे ये किनारें किस कदर ग्रामीणों को सुरक्षा दे पायेगें। जिस कारण इन गांवों के किनारें बाढ़ की दृष्टि से अधिक संवेदशील माने जा रहे है। जहां पर यमुनानदी अधिक तबाही मचा सकती है।


बाढ़ बचाव कार्य कटाव रोकने में हो रहे है असफल-प्रशासन द्वारा लाखों रूपया खर्च करने के बाद किनारों पर जो बाढ़ बचाव कार्य करवाए गए है उन्हें देखकर किसान व ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साध कर मामले की पूरी जानकारी देने में लगे हुए है। लेकिन ग्रामीणों को कुछ भी हाथ लगता नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ बचाव के लिए जिस तरह से कार्य करवाया गया है उससे किनारों पर हो रहे कटाव को नहीं रोका जा सकता। इसलिए तो यमुना के किनारें पहले पानी की मार ही नहीं झेल पा रहे है। किनारों पर लगातार कटाव धीरे धीरे कटाव होना जारी है। अगर अब भी प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो परिणाम भयानक होगें।


पापुलर को काट रहे है किसान-कटाव के डर से यमुना के मुहाने पर स्थित किसानों ने अपने खेतों से पापुलर के पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है। क्योंकि गत वर्ष जब कटाव हुआ था तो किसानों को जमीन के साथ साथ अपनी गन्नें, चेरी व धान की फसल के अलावा पापुलर के पेड़ो को भी गवा दिया था। जिसे देखकर इस बार किसान पहले से ही सर्तक हो रहे है।


कटाव को रोकने के लिए किए जाए उपाय- किसान गुलाब ङ्क्षसह, संजय राणा सरपंच उन्हेडी,  वीरभान वधवा, नरेश सैनी,  सतनाम ङ्क्षसह ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द कटाव रोकने का उपाय करे। ताकि बाढ़ की तबाही से आबादी क्षेत्रों को बचाया जा सके। उन्होंने जिला उपायुक्त अशोक सांगवान से मांग की है कि भूमि के कटाव को रोकने के लिए जल्द से जल्द उपाय किए जाए। ताकि ग्रामीण चिंतामुक्त हो सके।




***********************************************************
 पं० श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पूरे भारत में चलाई जा रही रथयात्रा रादौर में सात जुलाई को पहुचेगी |


रादौर, (कुलदीप सैनी):
 अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं० श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पूरे भारत में चलाई जा रही रथयात्रा आगामी 7 जुलाई को शाम 5 बजे शिव मंदिर अंधेरिया बाग धर्मशाला में पहुंचेगी। जिसका रादौर पहुंचने पर रादौर की अनेक सामाजिक संस्थाएं भव्य स्वागत करेगी। रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य गायत्री परिवार के उद्ेश्य व विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। यह जानकारी गायत्री परिवार के प्रदेश संयोजक एन के शर्मा ने दी। 
एन के शर्मा ने बताया कि यह रथयात्रा पूरे भारतवर्ष में करवाई जा रही है। जिसमें सात रथों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक रथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ से होता हुआ 23 जून को हरियाणा में प्रवेश कर चुका है। पूरे हरियाणा का भ्रमण करता हुआ यह रथ आगामी 7 जुलाई को रादौर पहुंचेगा जिसके बाद यह रथ यहां से गायत्री शक्ति पीठ यमुनानगर पर रात्री कार्यक्रम समपन्न कराएगा व अगले दिन यूपी के लिए रवाना होगा। रथयात्रा का मुख्य उद्ेश्य  गायत्री परिवार के विचारों से समाज को एक स्वच्छ दिशा प्रदान करना है ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके।
*************************************************************
बालक के साथ कुकर्म
रादौर, (कुलदीप सैनी):
 गांव जठलाना की मुस्लिम कालौनी में एक 12 वर्षिय नाबालिग लडकें ने अपनी कालौनी के एक पांच वर्षिय बालक के साथ कुकर्म कर डाला। बच्चें के चीखने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नाबालिग लडका मौके से फरार हो गया। जठलाना पुलिस ने कुकर्म के शिकार बालक का मैडिकल करवाने के बाद नाबालिग लडकें के विरूद्ध बालक के परिजनों की शिकायत पर धारा 377 के तहत कुकर्म का मामला दर्ज किया है।
गांव जठलाना निवासी मुमताज ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 5 वर्षिय बेटा समीर गली में खेल रहा था। तभी उसके पडोस में रहने वाला 12 वर्षिय मुंतजीर उर्फ मुंता   उसके बेटे समीर को बहला-फुसलाकर पास के मकान में ले गया। मुंतजीर ने उसके बेटे समीर के साथ कुकर्म किया। समीर के शोर मचाने पर वह मौके पर पहुंचे तो मुंतजीर वहां से भाग गया। जिसके बाद मामलें की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कुकर्म  का शिकार हुए बालक समीर का मैडिकल करवाया। जिसमें कुकर्म होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मुमताज की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी सुरजभान सिंह ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है। मामलें में नामजद मुंतजीर को पकडने के लिए तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस मुंतजीर को गिरफतार कर न्यायलय में पेश करेगी।
********************************************************************
गली विवाद को लेकर को लेकर झगडा 
रादौर, (कुलदीप सैनी):
 गांव अलाहर में गली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर डंडो व कुल्हाडी से हमला कर दिया। हमलें में घायल हुए व्यक्ति की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध धारा 323, 324 व 5०6 के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव अलाहर निवासी कृष्ण शर्मा ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका व उनके पडौसी रामकुमार, बलविन्द्र व राहुल आदि के साथ गली का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर तीनों व्यक्तियों ने उस पर डंडों व कुल्हाडी से हमला कर दिया। जिस कारण उसे गम्भीर चौंटे आई। हमलें के बाद गांव के लोगों ने  उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने कृष्ण शर्मा की शिकायत पर रामकुमार, बलविन्द्र व राहुल के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
********************************************************************


किसानो के लाभ के लिए तैयार की गई नहर अब विनाश के कगार पर 
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) :
 किसानो के लाभ के लिए तैयार करवाई गई दादूपुर नलवी नहर विनाश का काम कर रही है। इस नहर ने जहां पिछले वर्ष कहर बरसाया वहीं अब फिर यह किसानो के लिए भारी नुकसान का काम कर रही है। इस नदी का तीस फुट का हिस्सा बह जाने से कई गांवों में पानी घुस गया। वहीं बिलासपुर क्षेत्र की चतंग नदी में कल हुई वर्षा से सारा क्षेत्र जलमग्न है और सैंकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसलें बर्बाद हो गई। खेतों में आज दूसरे भी पानी भरा रहा।
बिलासपुर कस्बे के तहसीलदार महिंद्र सिंह, काननूगो रामजी लाल, विभाग पटवारी जसवीर सिंह ने क्षेत्र के अजीजपुर, पैंसल, चाहड़वाला, मलिकपुर, पाबनी, खेड़ा हैबत आदि प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। तहसीलदार महिंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष निगाह रखे हुए है तथा जगह-जगह बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जहां पर सरकारी कर्मचारी की ड्यूटियां दिन-रात के लिए लगा दी गई हैं।

           दादूपुर नलवी नहर का हिस्सा बह जाने से खेतों में जमा पानी।
                       छाया: कुलदीप सैनी



दादूपुर नलवी नहर का निर्माण कार्य करीब 300 करोड़ रूपये की लागत से किया गया था ताकि यमुनानगर के अलावा अंबाला व कुरूक्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतू पानी उपलब्ध हो सके। लेकिन इस नदी का लोगो को लाभ तो क्या होना है भारी नुकसान जरूर उठाना पड रहा है। पिछले वर्ष भी इस नहर के कई किनारे टूट गए थे यहां तक की नहर पर बनाया गया पुल भी बाढ की चपेट में आ गया था और बुरी तरह टूट गया था। इस वर्ष अब फिर नहर ने किसानो को नुकसान पहुंचाना आरंभ कर दिया है। मानसून की पहली बरसात के चलते ही नहर का गांव भूखडी के पास तीस फुट का हिस्सा बह गया जिस कारण कई गांवों में पानी घुस गया। खेत जहां पूरी तरह जलमग्र हैं वहीं  कई गांव में पानी घुस गया है। ग्रामीणो को चिंता सताने लगी है कि मानसून की पहली वर्षा से यह हालात हो गए हैं तो आने वाले दिनों में उनकी क्या स्थिति होगी।


*****************************************************
 चोरो ने घर में सेंध लगा कर सामान चुराया 
यमुनानगर,  (कुलदीप सैनी) : 
अज्ञात चोरों ने एक सूने घर का ताला तोडक़र जहां कीमती सामान चुरा लिया वहीं दो अन्य स्थानों से दो मोटरसाइकिलें भी चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
हरबंसपुरा कालोनी निवासी रीतू मोगिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस की शाम वह अपने परिवार सहित किसी रिश्तेदारी में गई हुई थी। अगली सुबह जब वह घर पर पहुंचे तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। घर के सामान को देखने के बाद उसने बताया कि चोर घर से कीमती सामान व जरूरी दस्तावेज चुरा कर ले गये है । पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गांव मछरौली निवासी अविनाश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिलासपुर स्थित आदबद्री मंदिर में माथा टैकने के लिए आया हुआ था। इस दौरान उसने मंदिर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और जब माथा टेकने के बाद वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं है। आसपास लोगों से पूछे जाने के बाद जब उसे मोटरसाइकिल के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने अविनाश की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, सुभाष नगर निवासी नितिष काम्बोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर शाम अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी मोटरसाइकिल जगाधरी स्टेशन रोड स्थित गीता भवन मंदिर के बाहर से चोरी कर ली।

बाढ़ बचाव के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी : उपायुक्त


कुरुक्षेत्र, प्रदीप आर्य 
जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के उपाय युद्धस्तर पर करके पूरा करने का अभियान चलाया है। पहली बार सतलुज-यमुना लिंक नहर के किनारों को मजबूत करने के लिए सरकार ने 4 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी, लेकिन जल सेवा डिविजन ने इस कार्य को ढ़ाई करोड़ रुपये में निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया है। जिला उपायुक्त सीजी रजनिकातन  ने बताया कि पिछले वर्ष सतलुज-यमुना लिंक नहर के किनारे में आई दरार के कारण कुरुक्षेत्र नगर के शाति नगर, दीदार नगर की आवासीय कालोनियों में पानी भरने के कारण काफी नुकसान हुआ था। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने सतलुज-यमुना लिंक नहर के किनारों को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करने का काम चलाया। जल सेवाएं डिविजन ने इस नहर को 29 किलोमीटर से 41 किलोमीटर तथा 44 किलोमीटर से साढे 47 किलोमीटर के क्षेत्र में बाई तरफ के किनारे को मजबूत किया गया। 13 किलोमीटर से 29 किलोमीटर तथा 41 किलोमीटर से 44 किलोमीटर तक किनारों के आस-पास जो भी कट थे, उनमें मिट्टी भरकर मजबूत करने का काम पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि सतलुज-यमुना लिंक नहर के 13 से 48 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाई का काम भी पूरा किया गया। डिविजन द्वारा इस नहर की मजबूती के साथ-साथ विभिन्न बाधों व ड्रेनों की सफाई का काम भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया। जो ड्रेन पिछले चार वर्षो से सफाई के अभाव में लंबित पड़े थे, उन ड्रेनों को भी इस बार साफ किया गया है। इन ड्रेनों में संधौली ड्रेन, लुखी ड्रेन तथा शाहबाद क्षेत्र की बैंतन ड्रेन व कराह साहिब ड्रेन शामिल है। सतलुज-यमुना लिंक नहर के पैरलेल ड्रेन जो बचगावा, दबखेड़ी गाव से होकर गुजरती है, इस ड्रेन की भी समुचित सफाई का काम पूरा किया गया। इस दौरान लिंडा नाला की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है। जल सेवाएं डिविजन के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा गाव डाडलू, पाडलू, खानपुरा, शाहबाद, रामनगर, कलसाना, मोहनपुर, मदनपुर, मलिकपुर, गुमटी, नलवी, नगला, बसंतपुर, झड़ौली खुर्द, शातिनगर, गोरखा, ठौल, रोहटी, ठसका मीराजी, इस्माईलाबाद, टबरा, मेगामाजरा, दुनियामाजरा, जलबेड़ा, गंगहेड़ी, टयूकर, महाशय प्लाट, सादिकपुर, हरिगढ़ भौरख गावों की आबादी व कृषि भूमि को बचाने के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके बाढ़ बचाव के कार्यो को पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त आरडी 4500 आरएमबी झासा के आस-पास आबादी व कृषि भूमि को बचाने के लिए सवा सात लाख रुपये की लागत से पत्थरों से किनारे मजबूत करने का काम भी पूरा कर लिया गया है। बाढ़ के पानी को शातिनगर, नलवी, बसंतपुर, झड़ौलीखुर्द व झासा से निकालने के लिए एसवाईएल के 20 किलोमीटर पर इनलेट निर्माण का काम भी पूरा कर दिया गया है। 

चेतंग नाला के उफान से 500 एकड़ फसल डूबी


रादौर कुलदीप सैनी 
चेतंग नाले के उफान पर आने से दस गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बरसाती नाले के पानी से प्रभावित गांवों की 500 एकड़ से अधिक में खड़ी धान की फसल जलमग्न होकर नष्ट होने की कगार पर पहुच गई है। फसलों के जलमग्न होने का कारण गाव सिकंदरा में पंचायत द्वारा गाव की पुलिया को मनरेगा स्कीम के तहत बंद कराना बताया गया। पुलिया के बंद होने से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाई।
इसके बारे में ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त अशोक सागवान को सूचित की। इस पर प्रशासन की ओर से बीडीपीओ कवंरभान नरवाल मौके पर पहुचे। उन्होंने बंद पुलिया को ग्रामीणों की मौजूदगी में खुलवाया, जिसके बाद बरसाती पानी की निकासी हो पाई। प्रभावित गाव में फसलों के डूबने की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव विजय मेहता, बिटटू हडतान व अन्य किसान नेता मौके पर पहुचे। उन्होंने प्रशासन से इकट्ठे पानी को निकलवाने की माग की।
बरसाती पानी गाव खेडे़पुर के सरकारी स्कूल में घुस गया है। नालों के पानी से हुई तबाही के बाद अब भी प्रभावित गांवों में तीन से चार फुट पानी खेतों में खड़ा है। दो दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद चतंग नाले में काफी मात्रा में पानी आ गया था।
इस कारण नाले का पानी गाव सिकंदरा, हड़तान, खेडे़पुर, मसाना जाटान, शाहपुरा, भोगपुर, घिलौर, हिरण छप्पर में पहुंचकर फसलों को डूबा रहा है। किसानों ने कु छ दिन पहले ही धान की फसल लगाई थी कि जो कि पानी में डूबने से नष्ट हो गई। गाव सिंकदरा के पूर्व सरपंच गुरबाज सिंह बडैच ने बताया कि चेतंग नाले के पानी से उनके गाव के दिदार सिंह की तीन एकड़, दर्शनलाल की एक एकड़, विरसा सिंह की पाच एकड़, जरनैल सिंह की छह एकड़, अवतार सिंह की तीन एकड़, बिटटू हड़तान की सात एकड़ धान, दो एकड गन्ना, दो एकड़ चैरी, मेहरचंद की दो एकड़ धान की फसल डुबने से नष्ट हो गई।
खेडे़पुर के सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके गाव में सौ एकड़ से अधिक धान की फसल बरसाती पानी में डूब गई है। गाव में तीन फुट से अधिक पानी खेतों में जमा है। एक दो दिन तक यदि पानी की निकासी नहीं हुई तो उनकी फसलें बर्बाद हो सकती है। गाव खेड़ेपुर में धर्मबीर की चार एकड़, कर्मबीर की दस एकड़, वेदपाल की तीन एकड़, ओमप्रकाश की दो एकड़, सुलेखचंद की तीन एकड़, जगमाल की चार एकड़, सुभाष की पाच एकड़, जरनैल की पाच एकड़, गुरमेल की पाच एकड़, हरिसिंह की एक एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई है। 

सूचना के अधिकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है नगपालिका अधिकारी।




घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यो, सफाई व्यवस्था व सरकार से प्राप्त विभिन्न ग्रांटों बारे में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध न करवाने पर आरटीआई उपभोक्ता ने प्रथम अपील दायर की है। नगरपालिका द्वारा समय बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता को उसकी आरटीआई का कोई जवाब नही  दिया है। 
आरटीआई उपभोक्ता समाज सेवी राजपाल ने अपनी प्रथम अपील मेें लिखा है कि उन्होंने नगरपालिका से 6 मई को शहर में चरमरा रही सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मचारियो की संख्या, उनको मिलने वाले वेतन, पीएफ व ईएसआई नम्बर, शहर में विकास कार्याे के लिए प्राप्त हुई ग्रांट, शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध कब्जों, पूर्व में लगाई गई स्ट्रीट लाईटों में धांधले बाजियों, बरसात के मौसम में शहर से पानी के निकासी की व्यवस्था, बकाया गृहकर दाताओं व शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन नगरपालिका अधिकारियों ने उपभोक्ता को एक माह बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही करवाई। 
आरटीआई उपभोक्ता राजपाल ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार सूचना के अधिकार कानून में पारदर्शिता लाने व इस कानून को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेमिनारों के माध्यम से करोड़ों रूपया खर्च कर रही है। वहीं इस प्रकार के विभागिय अधिकारी इस कानून को तवज्जों न देकर सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए है।  

पुलिस प्रशिक्षण का समापन 1 जुलाई को।




घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) के नवनियुक्त अधिकारियों के हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 16 जून से आरम्भ हुए पुलिस प्रशिक्षण का समापन 1 जुलाई को हो रहा है। इसके समापन सत्र में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस श्री ए एस आनंद मुख्य अतिथि होंगे। जस्टिस आनन्द राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के भी अध्यक्ष रहें हैं। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सत्र हरियाणा पुलिस अकादमी के ऑफिसर्स मैस में स्थित सरदार पटेल हॉल में 1 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे से आरम्भ होगा। यह जानकारी हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक  सुधीर चौधरी ने एक पत्रकार वार्ता में दी। चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचसीएस ज्यूडिशियल ब्रांच के 28 नवनियुक्त अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्र, फोरेंसिक विज्ञान, अपराध न्याय व्यवस्था-वर्तमान एवं भविष्य, प्रत्यार्पण प्रक्रिया, सामुदायिक पुलिसिंग जैसे पेशेवर विषयों के साथ इनके व्यक्तित्व के विकास के लिए संवेदीकरण, तनाव प्रबन्धन आदि विषयों पर शैक्षणिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी है। 
चौधरी ने कहा कि इस अवसर पर हरियाणा ज्यूडिशियल अकादमी  चंडीगढ के शैक्षणिक निदेशक सहित पुलिस के अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

रेलवे पूल के समीप युवक का शव मिला।




घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
रेलवे पुल के समीप एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला है। युवक के मुहं व सिर पर चोट लगी हुई थी। रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत भिजवा दिया है। 

घरौंडा में रेलवे पुल के समीप शव की पहचान करती जीआरपी पुलिस व अन्य लोग। 
                                                         छाया-तेजबीर

वीरवार को सुबह रेलवे पुल के समीप झाडिय़ों में राहगीरों ने एक युवक को मृत अवस्था में पड़ा देखा। शव को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंचकर मृतक की जेब की तलाशी ली। जिसमें से एक पहचान पत्र मिला, पहचान पत्र पर राधेश्याम(25) पुत्र श्यामलाल निवासी नवदिया कसियान पूर बरेली यूपी लिखा हुआ था। पहचान पत्र पर सीएएस इंटर कालेज छपा हुआ था। समझा जा रहा है कि युवक इस कालेज का छात्र है। और इसकी की मौत रेल से गिरने से हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

उच्च न्यायालय में पूर्व विधायिका रेखा राणा की जीत।



घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
विधान सभा चुनावों में मतों की गड़बड़ी को लेकर पूर्व विधायिका व निर्दलीय प्रत्याशी पं. जयपाल शर्मा के बीच उच्च न्यायालय में चल रहे विवाद के बारे में माननीय न्यायधीश ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जयपाल शर्मा की याचिका रद्द कर फैसला रेखा राणा के पक्ष में सुना दिया है। फैसला रेखा राणा के पक्ष में आने से इनेलो कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पूर्व विधायिका रेखा राणा व विधायक नरेंद्र सांगवान ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

-पूर्व विधायिका रेखा राणा के निवास पर हाई कोर्ट के फै सले का स्वागत करते विधायक व इनेलो कार्यकर्ता।
                                                                        छाया-तेजबीर
वर्ष 2005 के विधानसभा चुनावों में इनैलो प्रत्याशी रेखा राणा व निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर थी। जिसमें रेखा राणा 21 मतों से विजयी रही थी। अपनी इतनी नजदीक से हार को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल शर्मा ने हाईकोर्ट में मुक्कदमा दायर करते हुए गलत मतों का प्रयोग होने, मतों की गिनती में हेराफेरी होने तथा अन्य कई प्रकार की आपति दर्ज करवाई थी और पूरा मामला उच्च न्यायालय में करीब छह साल तक चलता रहा और 8 अप्रैल 2011 को माननीय न्यायधीश टीपीएस मानसिंह ने पूरे मामले पर विराम लगाते हुए फैसला रेखा राणा के हक में सुना दिया और कागजी कार्रवाई पूरी होने उपरांत 6 मई 2011 को न्यायधीश ने इस संबंध मे चल रहे सभी मामलों पर फैसला रेखा राणा के हक में कर दिया। 
  उच्च न्यायालय के इस फैसले को पूर्व विधायिका रेखा राणा व विधायक नरेंद्र सांगवान ने इसे सच्चाई व कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए उच्च न्यायालय का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से कार्य  कर्ताओं व जनता का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। 
इस मौके पर पूर्व चैयरमेन कुलदीप सिंह, सपट्टर सिंह, जेपी शेखपूरा, सरदार श्रवण सिंह, राजेंद्र विग, संदीप टोनी, कुलदीप राणा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र जैन, गगनदीप विग सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे|

होमगार्ड के जिला आदेशक कार्यकाल में तैनात भूपेंद्र सिंह सेवानिवृत

करनाल सुरेश अनेजा 
 होमगार्ड के जिला आदेशक कार्यकाल में तैनात भूपेंद्र सिंह  गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृति होने पर आज जिला होमगार्ड कार्यालय में विदाई पार्टी दी गई। इस दौरान भूपेंद्रङ्क्षसह ने अपने कार्यालय में पौधारोपण भी किया।


 58 वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने अपने सेवाकाल में बेहतरीन कार्य किये और उन्हें अपने कार्यों की वजह से कई बार विभाग की तरफ से सम्मानित भी किया गया। अपनी डयूटी के साथ भूपेंद्र सिंह  सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहें। उनकी सेवानिवृति पर आज विभाग के कर्मियों की जुंबा पर उनकी सादगी और सेवा भावों की चर्चा थी।

देश में नही है तकनीकी शिक्षण संस्थानों की कमी:रंजन चटर्जी

करनाल विजय काम्बोज
देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना में हर व्यक्ति को विकास का लाभ मिले, इस उददेश्य से  योजना आयोग भारत सरकार के कन्सलटेंट एवं वरिष्ठ आई.एस.अधिकारी रंजन चटर्जी ने आज करनाल जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विकास के लिए स्थापित शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग के इन्फ्रास्टक्चर व वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और उनमें काम कर रहे सरकारी अधिकारियों व विद्यार्थियों से संवाद कर जानकारी हासिल की। रंजन चटर्जी के साथ श्रीमती अर्चना सिंह कटियार भी थी। 


इन अधिकारियों ने सबसे पहले तरावड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचकर उसका भ्रमण किया। उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी व अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों ने भारत सरकार के इन अधिकारियों का स्वागत किया। श्री रंजन ने औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में चलाई जा रही ट्रेडो के बारे में जानकारी ली तथा प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि आज देश में शिक्षा संस्थानों विशेषकर तकनीकी इन्स्टीटयूट की कमी नहीं है क्योंकि रोजगारोन्मुखी शिक्षा का अधिक से अधिक विस्तार किया जाना जरूरी था। लेकिन शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने की बजाए गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा हमारा उददेश्य है कि ग्रामीण पृष्टभूमि का बच्चा भी ऐसी शिक्षा ग्रहण करे जो विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग ले सके। उन्होंने कहा देश में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों का उददेश्य विद्यार्थियों को शिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार से जोडऩा था परन्तु आज का विद्यार्थी इस उददेश्य से दूर भाग रहा है। वह केवल उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अपनी कामयाबी ढूंढ रहा है और अपना व्यवसाय खुद स्थापित करने की बजाए नौकरी के पीछे भाग रहा है परन्तु सभी को रोजगार देना संभव नहीं है। उन्होंने अपने दौरे के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत  अधिकारियों को सलाह दी कि वे लड़कियों को व्यावसायिक शिक्षा से जोडऩे के प्रयास पर बल दें। उन्होंने कहा हरियाणा की अपेक्षा दक्षिणी भारत के राज्यों में लड़किया व लडक़े औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में शिक्षा लेने में काफी रूचि दिखा रहे हैं वे हर क्षेत्र में अपनी अच्छी उपलब्धि दर्ज कर रही हैं। 


प्लानिंग आयोग की टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय उचाना का भी दौरा किया। विद्यालय में स्कूल की मुख्याध्यापिका से स्कूल की व्यवस्था व शिक्षा स्तर के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में बनाए गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया और उनकी दशा पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाए। विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दी जाए जो गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने कहा संभव हो सके तो बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूलों में अतिरिक्त समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रयास रहना चाहिए कि समय-समय पर स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए उन्हें एनीमिया की टेबलेट वितरित की जाएं ताकि उनमें खून की कमी न हो।  मिड-डे-मील पौष्टिक हो ताकि बच्चे का विकास हो सके। टीम ने इसी गांव की आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी की सफाई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा आंगनवाडिय़ों में और विकास हो इसके भरसक प्रयास किये जाएं ताकि छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं को इन केन्द्रों पर और अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। उन्होंने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि जिले की 1482 आंगनवाडिय़ों की कार्य-प्रणाली को कम्प्यूटरीकृत किया जाए जिससे एक स्थान पर बैठकर ही पूरे जिले की व्यवस्था देखी जा सके। उन्होंने गांव के पूर्व सरपंच सत्यपाल व महिला पंच रत्नी देवी से आंगनवाड़ी की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस पर ग्रामीणों ने टीम को आश्वस्त किया कि इस गांव की आंगनवाड़ी व्यवस्था बहुत अच्छी है। 
टीम ने करनाल के सेक्टर 4 स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ गहनता से बातचीत की और विस्तार से जानकारी ली कि किस प्रकार शहर के गंदे पानी व सीवरेज के पानी का शुद्धिकरण  होता है। इस पर योजना आयोग के निदेशक श्रीमती कटियार ने अधिकारियों से कहा कि इस ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली मीथेन गैस का सदुपयोग किया जाए। इस ट्रीटमेंट प्लांट से प्रतिदिन 3.96 क्यूबिक गैस निकलती है जिसका ठीक प्रकार से प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही यहां पर प्लांट लगाने की योजना है। इस प्लांट के लग जाने के बाद इस गैस का सदुपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि करनाल में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट देश के कई भागों में स्थापित ट्रीटमेंट प्लांटों से बेहतर ढंग का है। 

ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करना जरूरी:कासनी



करनाल विजय काम्बोज
 ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार उपलब्ध करने के लिए औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करना जरूरी है ताकि  युवाओ को बेरोजगारी की समस्या से निजात  मिल सकें। मुनक गांव में स्थापित की जाने वाली पी.ई.टी.  (पाली इथिलिन टेरी पथेलेट) प्लांट और प्राकृ तिक गैंस पर आधारित केप्टिव पावर प्लांट की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगा।
यह विचार उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने आज हरियाणा राज्य प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड व मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा गांव मुनक में पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन के लिए आयोजित कार्यक्रम में जनसुनवाई करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि  मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा गांव मुनक में 900 टन प्रतिदिन  पी.ई.टी.  (पाली इथिलिन टेरी पथेलेट) प्लांट और 125 मेगावाट प्राकृ तिक गैंस आधारित केप्टिव पावर प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है। इस प्लांट के चालू होने से इलाके के लोगों को रोजगार  उनके घर द्वार पर ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह कम्पनी आर.एल.जी. व एैक्शन ग्रुप द्वारा संचालित है। इस ग्रुप ने भारत में कई स्थानों पर संयन्त्र की स्थापना की है। इन में गैस आधारित विद्युत संयन्त्र शामिल है। 
उपायुक्त  ने बताया कि मुनक में लगाया जाने वाला प्रस्तावित प्लांट का निर्माण हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होगा। इस प्लांंट के चालू हो जाने से पर्यावरण पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पडेगा और पुर्णत सुरक्षित है। 
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रस्तावित प्लांट के बारे में जानकारी ली और जानना चाहा कि इसके चालू होने से स्थानीय लोगों के लिए  किसी प्रकार की समस्या पैदा तो नहीं होगी। लोगों के सवाला के जवाब  में मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक राजकुमार  ने कहा कि यह प्लांट युरोपियन तकनीक पर आधारित है। इसका पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडेगा। बल्कि इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में लाभदायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्र म में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के  क्षेत्रीय अधिकारी एम.के. कपिला व एस.डी.ओ. राजेन्द्र शर्मा, बल्ला के नायब तसीलदार बलबीर सिंह, मुनक गांव की सरपंच चंद्रकांता सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


हरियाणा बनने जा रहा है शिक्षा का हब:सुमिता सिंह

करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में हब बनने जा रहा है। अब प्रदेश के युवाओं को आधुनिक व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि वे सभी सुविधाएं राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में मुहैया करवाई हैं। 


यह बात हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता ङ्क्षसह ने आज स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का उदघाटन करने उपरांत मीडियाकर्मियों से वार्तालाप के दौरान कही। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय कन्या महाविद्यालय करनाल में 3 नये कमरों व सेमिनार भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की ग्रांट दी है। इसके अलावा यू.जी.सी. ने भी 4 कमरों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर विधायक ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का आहवान किया। 
श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा को भी बढ़ावा देने के लिए अनेक कारगर कदम उठाएं है। इनमें मुख्यत: खानपुर कलां सोनीपत में भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय की स्थापना है। यह महिला विश्वविद्यालय उत्तर भारत का पहला विश्वविद्यालय है। कुंडली में स्थापित की जा रही राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर उच्चकोटि की शिक्षण संस्थाएं कार्य करेंगी। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षण संस्थान, बहु तकनीकी संस्थान व आई.टी.आई. संस्थानों में बढ़ोतरी की तथा राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम शुरू किये गये ताकि प्रदेश के युवा  रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर सके और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। इतना ही नहीं लड़कियों के लिए सभी प्रकार के शिक्षण संस्थाओं में दाखिला लेने के लिऐ आरक्षण का प्रावधान किया तथा उनके लिए अलग-अलग कक्षाओं के हिसाब से छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बी.ए. तक की कक्षा की पढ़ाई के लिए लड़कियों से कोई टयूशन फीस नहीं ली जाती बल्कि गरीब परिवारों की लड़कियों को छात्रवृत्ति के साथ पाठय-पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए कम्प्यूटर भी नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं। शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है।


राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य महाबीर नैन ने बताया कि इस महाविद्यालय के प्रशासनिक व लाईब्रेरी भवन के नवीनीकरण पर लगभग 5 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय का भवन 114 साल पुराना है। सन 1897 में ब्रिटिश काल के दौरान इस जगह सदर डिस्पेंसरी की स्थापना की गई थी। उसके बाद इसी भवन में राजकीय हाई स्कूल की स्थापना हुई और राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं भी चली। इसके बाद पिछले 18 वर्षो से इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय की शाखा भी इसी महाविद्यालय में कार्य करती रही। और अब पिछले कई वर्षो से कन्या महाविद्यालय की कक्षाएं चल रही हैं। इस समय कालेज में 4 कम्प्यूटर लैब, स्नातकोत्तर कक्षाओं के अतिरिक्त प्रोफेशनल कोर्स भी करवाएं जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों के अथक प्रयासों व छात्राओं की कड़ी मेहनत की बदौलत इस महाविद्यालय का नाम प्रदेश के 25  सेन्ट्रल आफ एक्सीलेंस कालेजों की सूची में नाम शामिल है। इस महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम भी अच्छे आते हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में यू.जी.सी. से प्राप्त अनुदान राशि से छात्राओं को सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग भी करवाई जाती है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ भी सीधे तौर पर छात्राओं तक पहुंचाया जा रहा है। 
इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापकों में डाक्टर सुमन सैनी, डाक्टर अशोक भाटिया, डाक्टर सुमन शर्मा, डाक्टर एम.पी.शर्मा, डाक्टर सरिता कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे।

सडक का हिस्सा पानी मे बहा कालेज के छात्र छात्राऐ परेशान


प्रवीण सैनी  साढौरा 
नकटी नदी मे आये बारिष के पानी से साढौरा कप्तान माजरी की सडक का हिस्सा बह गया। आप को यह सुनकर हैरानी की बात होगी की कालेज के छात्र छात्राऐ सडक मे पोडी लगाकर कालेज मे पेपर देने निकली है। जी हॉ सडक मे था गहरा गढा। लेकिन कालेज मे जाना जरूरी जिस कारण टुटी सडक मे पोडी रखी गई और सिलसिला चला दुसरी और जाने का। जी हॉ जिन को पेपर देना है वो जायेगे पोढी से चढकर। एक एक करके कुछ छात्र दुसरी और गये। 


लेकिन दुसरी और खडी देखती रही छात्राऐ। राकेष व कालेज की छात्रा पुजा ने बताया की आज उनका बी ए वन कम्पूटर साईस की पेपर है। गहरे गडे के कारण बस भी नही जा सकती थी दुसरी और। क्या था मामला एक दिन पहले रूक रूक कर बारिष चलने से नकटी नदी मे आया पानी जो कस्बे के आई टी आई के साथ से गुजरता हुआ कालेज की साढौरा कप्तानमाजरी सडक को बहा ले गया।कालेज के लडको ने कहा की किस की है लापरवाही। प्रषासन के दावो की खोल रही है पोल टुटी सडक।गौरतलब है की कुछ दिनो पहले ही बनाई थी लोक निर्माण विभाग ने सडक। एक बारिष  ही बहा ले गई सडक को। पानी निकालने के लिऐ पुलिया का भी नही किया ईन्तजाम। सुबह से ही पेपर देने के लिऐ छात्राऐ खडी रही  टुटी सडक के किनारे पर। कालेज के प्राचार्य रणपाल ने पेपर का स्थान दुसरी जगह पर बदला। डी ए वी कालेज की जगह एक्सिस बैक के साथ बने डी ए वी स्कुल मे होगा पेपर।  


पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण बढ़ा यमुना का जलस्तर
रादौर कुलदीप सैनी
 बुधवार को यमुनानदी के छोड़े गए लगभग 97 हजार क्यूसिक पानी से यमुना का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ जाने से यमुनापार आने जाने वाले किसानों को नाव का सहारा लेना पड़ा।  यमुना के नजदीक लगते किसानों ने भी बाढ़ के खतरें को देखते हुए खेत में खड़ी हरे चारे की फसल को समेटना शुरू कर दिया है। यमुनानदी के घाटों पर किए जा रहे बाढ़ बचाव कार्य भी ग्रामीणों को प्रर्याप्त नजर नहीं आ रहे है। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार बाढ़ के कारण अधिक कटाव होने की संभावना है। लेकिन प्रशासन द्वारा जो बाढ़ बचाव कार्य किए गए है उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि ये कार्य भूमि कटाव को रोक सकेंगें। जिसकों लेकर किसान व ग्रामीण चिंतित है। 
गांव गुमथला निवासी गुलाब सिंह  पंच, पप्पु पंच, वीरभान वधवा, सुदेश बंसल, मनोज कुमार गुमथला, सतनाम ङ्क्षसह, ललित, अरूण व पवन कुमार ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से यमुना का जलस्तर भी बढ़ रहा है। प्रशासन बाढ़ बचाव कार्यो को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहा है। लेकिन उनके दावों की पोल पहली बारिश ने ही खोल कर रख दी है। यमुना के जलस्तर से भूमि कटाव होने की पूरी संभावना बनी हुई है। धीरे धीरे भूमि कटाव हो रहा है। भूमि का यह कटाव इस बार किसानों के खेतों को तो ले ही डूबेगा साथ ही आबादी क्षेत्र भी खतरें के निशान पर रहेगें।  उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए इस बार गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा पानी आने की भी आशंका है। जिस कारण किसानों व ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ रही है। यमुनानदी के किनारे कच्चे है। कच्चे किनारे किसानों की भूमि व आबादी की कितनी रक्षा कर पायेगें इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है। इन दिनों यमुना का जलस्तर पहले कभी इतना नहीं हुआ है। जिसे देखकर किसानों की चिंताएं और अधिक बढ़ चुकी है। यमुनापार के किसानों को अपने खेतों में जानेे के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। समय से पहले आए इस पानी से किसानों ने खेत में खड़ी हरे चारे की फसल को भी किसी तरह समेटना शुरू कर दिया है। वहीं गन्ना उत्पादक किसानों को इस बार गन्ने की फसल बचती दिखाई नहीं दे रही है। प्रशासन ने जो बाढ़ राहत कार्य करवाए है वे मात्र एक दिखावा ही है। बाढ़ आने पर किसानों व ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। उधर बागवाली व उन्हेंडी के गांव के लोगों को बाढ़ का खतरा ज्यादा भयानक होता नजर आ रहा है। क्योंकि इन दोनों गांवों के यमुनाकिनारों पर कोई बाढ़ बचाव कार्य नहीं किया गया है। इन गांवों की आबादी की रक्षा रेत की किनारे कर रहे है। बाढ़ आने पर ये किनारे पानी से सबसे पहले बह जाएगें जिससे आबादी को खतरा लगातार बना हुआ है। बाढ़ बचाव कार्यो के ढीले रवैये को देखते हुए ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है। 


लॉटरी का लालच दे पैसे ऐंठने वाले देने लगे हैं धमकियां
रादौर कुलदीप सैनी 
लॉटरी का लालच देकर लोगों से पैसें ऐंठने का धंधा करने वाले लोगों ने अब  उन्हें धमकियां देना भी शुरू कर दिया है। ऐसे लोग लॉटरी के लालच में न फंसने वाले लोगों को अब जान से मारने की धमकियां देने लगे है। ऐसी ही एक घटना रादौर में घटित हुई। जिसमें एक  मोबाईल कंपनी का हवाला देकर हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह को पहले तो उनकी लॉटरी निकलने का लालच दिया। लेकिन जब वरयाम ङ्क्षसह ने उसकी कोई भी बात सुनने से इंकार किया तो उस व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू दिया। विरोध करने पर  उस व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामले की सूचना वरयाम ङ्क्षसह ने जठलाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और वरयाम सिंह  को उचित कार्रवाई करने का आश्वान दिया। 
हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने बताया कि बुधवार को वह अपने गांव से रादौर आ रहा था। तभी रास्तें में उसे +923436877467 नंबर से एक कॉल आई। जिसमें उसने अपने आप को एक मोबाईल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए अपना नाम ललित कुमार बताया और कहा कि वह मुंबई से बोल रहा है। उसने बताया कि आपका एक लक्की ड्रा कंपनी की ओर से निकला है। जिसमें आपकों कंपनी की ओर से 25 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। लेकिन मैनें फोन करने वाले व्यक्ति को बताया कि उसकी इसमें कोई रूचि नहीं है। जिस पर फोन करने वाले ने मेरा पूरा ब्यौरा पूछा। उसके बार बार कहने पर भी जब मैने उसे फोन काटने को कहा तो वह गुस्से में आ गया  और मेरे साथ अभद्र भाषा बोलने लगा। जिस पर मैने उसका विरोध किया तो उसे मुझे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। तब मैने फोन काट दिया और अपने मोबाईल से कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया। तब उन्होंने मुझे बताया कि यह नंबर उनकी कंपनी का नहीं है बल्कि यह नंबर तो पाकिस्तान का है। जब मैने उनसे पूछा कि क्या मुझे यह जानकारी लिखित में मिल सकती है तो कंपनी के प्रतिनिध ने मुझे पहले पुलिस शिकायत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम लिखित में यह जानकारी केवल पुलिस को ही नियमानुसार दे सकते है। लेकिन आपकी सतुष्टि व सुरक्षा के लिए हम आपकी आईएसडी कॉल बंद कर सकते है। ताकि भविष्य में आपकों को कोई तंग न करे। कंपनी द्वारा तुंरत यह सेवा उन्हें उपलब्ध भी करवा दी गई। मामले की सूचना उसने जठलाना पुलिस को भी दे दी है। जिस पर पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। 

Wednesday, June 29, 2011

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवनिर्मित अस्पताल का किया निरीक्षण।


घरौंडा- 29 जून(प्रवीन सोनी)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ददलाना में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में बनाई गई प्रत्येक कमरे, लैबोरेट्री, ऑपरेशन थे्रयटर का निरीक्षण कर बारिक ी से जांच की। निरीक्षण टीम के साथ आए डिप्टी सिविल सर्जन ए.के. गर्ग ने बताया कि ददलाना व आस पास के क्षेत्र की सुविधाओं हेतू बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए तैयार है। 
डॉ. गर्ग ने बताया कि यह भवने सीएचसी के लिए तैयार किया गया था लेकिन अब इसको पीएचसी का ही दर्जा दिया जाएगा और शीघ्र ही इसमें एसएमओ व चिकित्सकों का दल बैठना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन को शीघ्र ही पानीपत के सामान्य अस्पताल के अधीन ले लिया जाएगा  



    गांव ददलाना में नव निर्मित अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थये  विभाग की टीम।छाया-तेजबीर

 भवन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए तैयार 24 बेडो के इस अस्पताल में , 4 वार्ड़, 4 प्राईवेट कमरें, ऑपरेशन थियेटर, डिलीवरी हट, एक्स रे रूम, लेबोरेट्री, अल्ट्रा साउंड कक्ष जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। 
निरीक्षण के दौरान जो छोटी मोटी खामियां पाई गई है उसको दुरूस्त करने के आदेश दे दिए गए है। निरीक्षण के दौरान डा. भूपेश चौधरी, डा. आशुतोष मितल भी मौजूद रहे। 
इस मौके पर पीडब्ल्युडी अधिकारी ब्रह्मपाल चौहान, जेई कुलदीप यादव, रोहताश, ज्ञानसिंह, ठेकेदार राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे। 

17 बैचों में करीब 189 पुलिस कर्मचारीयों व अधिकारीयों को कम्पयुटर के बारे में ज्ञान दिया जा चुका है


मुख्य .सिपाही  अरविन्द कुमार को उसके कार्य से खुश हो कर  किया सम्मानित  |
करनाल विजय कम्बोज 
    थाना सदर करनाल में  राकेश  कुमार आर्य  पुलिस अधीक्षक करनाल ने प्रबन्धक थाना सदर, तरावड़ी व सभी अनुसन्धान अधिकारीयों , थाना सदर करनाल की राईडर व पी.सी.आर. की एक मिटिंग ली।  आर्य ने राईडर व पी.सी.आर. को अपनी डयुटि सही प्रकार से करने बारे कहा तथा अपनी अच्छी उपलब्धि दर्शाने  बारे निर्देष भी दिऐ। इस अवसर पर  आर्य ने थाना सदर करनाल में चल रही सी.सी.टी.एन.एस. लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ने उपस्थित पुलिस कर्मचारीयों से उनको दी जा रही टैªनिगं के बारे में जाना।
 इस अवसर पर . कर्मबीर सिंह इन्चार्ज कम्पुयटर ब्रांच  ने बताया कि इस लैब में जनवरी से अब तक 17 बैचों में करीब 189 पुलिस कर्मचारीयों व अधिकारीयों को कम्पयुटर के बारे में ज्ञान दिया जा चुका है। इनमें 73 उप निरक्षक ./सब..निरक्षक . व 99 मुख्य सिपाही . वा सिपाही रैकं के पुलिस कर्मचारी शामील है। टैªनिगं लेने वालो में से  25 महिला कर्मचारी वा 17 पुलिस कर्मचारी कमाण्डो नेवल के भी शामील है।

 इस अवसर पर  कर्मबीर ने  पुलिस अधीक्षक  को बताया कि इस लैब में पुलिस कर्मचारीयों को पुलिस विभाग में चल रहे सोफटवेयर के बारे में ज्ञान दिया जा रहा है तथा नैटवर्क/ई-मेल के बारे मे समुचित ज्ञान दिया जा रहा हैं।आर्य ने इन्चार्ज कम्पयुटर को निर्देष दिऐ कि वे पुलिस कर्मचारीयों को कैमरा के प्रयोग बारे जागृत करें तथा कैमरा से कम्पयुटर में डाउनलोड करने बारे भी बताऐ। इस अवसर पर आर्य ने मु.सि. अरविन्द कुमार पुलिस चौकी सैक्टर-9 करनाल में कार्यरत को पुलिस कार्य को सही वा जल्द डिस्पोजल करने पर एक तृतीय श्रेणी प्रंषस्ति-पत्र वा रू0 500/- नगद देकर सम्मानित भी किया। 

नकाबपोश युवकों ने की ठेके में लूट।



घरौंडा 29 जून (प्रवीन सोनी)
मोटर साईकिलों पर सवार चार अज्ञात नकाब पोश युवक गांव लालुपूरा स्थित देसी शराब के ठेके पर लूटपाट करके फरार हो गए। ठेके मालिक ने लूटपाट की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठेके पर कार्यरत लालुपूरा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार को सुबह वह अपने ठेके  पर बैठे हुआ था तो दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर चार युवक उसके ठेके पर आए और ठेके पर उसे अकेला देख अंदर घुस गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे और गल्ले में पड़े तीन हजार रूपए की नकदी, इन्वर्टर, बैटरी व कुछ शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। मनोज कुमार ने बताया कि चारों युवक नकाबपोश थे। 
मनोज कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कृषि विभाग ने तैयार की मत्स्य व पशुपालन व्यवसायों के विस्तार हेतु कार्य योजना


करनाल विजय कम्बोज 
चालू वर्ष 2011-12 में कृषि विभाग की ओर से खेती बाड़ी व इससे जुड़े मत्स्य व पशुपालन जैसे अन्य व्यवसायों के विस्तार व सुधार के लिए करनाल जिला में एक कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत इस वर्ष 69 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। इस राशि से प्राकृतिक साधनों के संरक्षण, धान की फसल के लिए जमीन में पोषक तत्वों को बनाए रखना तथा कृषि में कीट नियंत्रण जैसे उपायों पर बल दिया जायेगा। इसके लिए जिला में एग्रीकल्चर टेक्रोलाजी मेनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) के तत्वाधान में गठित प्रगतिशील किसानों की एडवाईजरी कमेटी के सुझाव लिए जायेंगे। 


यह जानकारी उपायुक्त एवं आत्मा की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम पी.कासनी ने आज लघु सचिवालय में इस संबंध में यहां हुई एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि आज कृषि विविधता को अपनाने की जरूरत है। इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाना चाहिए और खेती में फसलों का चुनाव व उन्हें कितने क्षेत्र में लगाया जाए,  की योजना बनाकर करना चाहिए। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि खेती के साथ-साथ एलाईड सेक्टर जिसमें पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी को भी बढ़ावा दिया जाए। किसानो के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन प्लाट और हरियाणा से बाहर दूसरे प्रदेशों में भ्रमण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि आज जल संरक्षण की अत्याधिक आवश्यकता हो गई है, इसके लिए किसानों को बागवानी व सब्जियों की काश्त पर ध्यान देना चाहिए लेकिन सबकुछ एक प्लानिंग के तहत हो। उन्होंने बताया कि जिला के घरौंडा में सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र पर भी अधिक से अधिक किसानो का भ्रमण करवाया जाए और उन्हें कम खर्च में अधिक मुनाफा लेने वाली सब्जियों की तकनीकी जानकारी हासिल करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले काफी सालों से कृषि में किसानों द्वारा प्रयुक्त टेक्रोलाजी के बाद उत्पादन का मूल्यांकन भी जरूरी है। किसानो के जीवन स्तर और आर्थिक स्थिति में कितना सुधार हुआ है इसका भी मूल्यांकन करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से किसानो को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके लिए नरेगा स्कीम के तहत क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध है और इन सुविधाओं को अपनाकर वे किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं इसके लिए किसानो को कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रगतिशील किसानो द्वारा जागरूक किया जाना चाहिए। 
गवर्निंग बॉडी की बैठक में आत्मा के अध्यक्ष एवं उप-कृषि निदेशक डा0 देवेन्द्र मलिक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में आत्मा स्कीम के तहत 5 लाख 64 हजार 413 रुपये की राशि खर्च करके 282 डेमोस्ट्रेशन करवाये गए। जिला में कृषि, पशुपालन, बागवानी व मत्स्य पालन के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि खर्च करके 56 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए गए इसमें 1350 किसानो ने भाग लिया। कृषि, पशुपालन, बागवानी तथा मत्स्य पालन से जुड़े किसानो का गुजरात व महाराष्ट्र में भ्रमण करवाया गया। खंड स्तर पर 18 किसानो को 10 हजार रुपये प्रत्येक किसान को कैश अवार्ड दिये गए जबकि जिला स्तर पर 5 उत्कृष्ट किसानो को 25 हजार रुपये की राशि प्रत्येक किसान को एक कार्यक्रम आयोजित करके दी जायेगी। इसी वर्ष कृषि विभाग की ओर से 4 मेलो का आयोजन भी किया गया जिनमें 1200 किसानो ने भाग लिया। किसानो को जागरूक करने के लिए साहित्य वितरण किया गया। इन सभी कार्यो पर 25 लाख 5 हजार 721 रुपये की राशि खर्च की गई। 
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग ने बताया कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को हरा-भरा तथा प्राकृतिक सौन्दर्य बनाए रखने के उददेश्य से असंध खंड के 7 गांवों में हरियाली कार्यक्रम के तहत जल-प्रबंधन, भूमि सुधार, मत्स्य पालन व पौधारोपण करवाया जायेगा। इनमें कुरलन, अलावला, पक्का खेड़ा, पाढा, शेखपुरा, ठरवा माजरा तथा सालवन शामिल है। मत्स्य पालन के तहत मछली पालन का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को इस स्कीम में 10 प्रतिशत स्वयं खर्च करने होंगे और शेष 90 प्रतिशत राशि सरकार की ओर से खर्च की जायेगी। यदि मछली पालक अनुसूचित जाति से संबंध रखता है तो उसे स्वयं 5 प्रतिशत खर्च करना होगा और शेष 95 प्रतिशत राशि सरकार खर्च करेगी। स्कीम के प्रथम चरण में इन गांवों की बंजर भूमि पर पौधारोपण किया जायेगा। इस स्कीम में 73 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। 
इस बैठक में किसान क्लब के प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया। प्रगतिशील किसान ईलम सिंह ने कहा कि किसानो को जल संरक्षण तथा कृषि विविधता के लिए जागरूकता पर और अधिक बल दिया जायेगा। इसी प्रकार किसानो का रूझान उन्नत खेती व बागवानी की ओर बढ़ाने के लिए उन्हे सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र पर ले जाकर जागरूक किया जायेगा। ईलम सिंह ने बताया कि वे हर महीने की 10 तारीख को स्थानीय पंचायत भवन में प्रगतिशील किसानों की बैठक आयोजित करते हैं जिसमें इन सब बातों पर विचार-विमर्श किया जाता है और किसानो के सुझाव भी लिये जाते हैं। 
बैठक में जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह, पशुपालन विभाग के उप-कृषि निदेशक गुरमीत सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी ईश्वर सिंह,  सहायक निदेशक जिला उद्योग केन्द्र आर.एस.शर्मा, बागवानी अधिकारी रणबीर मान, आत्मा इंचार्ज सुखबीर जांगडा, वीरेन्द्र सिंह, मार्किट कमेटी करनाल सचिव ईश्वर सिंह राणा तथा आत्मा के सदस्य भगत राम, देशराज, ईलम सिंह, महेन्द्र सिंह, कान्ता रानी आदि भी उपस्थित थे। 

हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है:कलीराम पटवारी



इन्द्री सुरेश अनेजा                                     
इनेलो कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के  उद्देश्य से गांव-गांव में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत इन्द्री उपमंडल में भी अभियान चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व सफीदों  के इनेलो पार्टी के विधायक कलीराम पटवारी कर रहे हैं तथा जन जागरण कार्यक्रमों की अध्यक्षता इन्द्री विधायक डॉ. अशोक कश्यप कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत आज इनेलो पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन्द्री के आर्य समाज मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर जनता को कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सफीदों  के विधायक कलीराम पटवारी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। शहरी प्रधान इंद्रजीत सिंह गोल्डी एवं उसके साथियों ने मुख्यातिथि का  पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर  लोगों को संबोधित करते हुए सफीदों के विधायक कलीराम पटवारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है। सरेआम लोगों की हत्या की जा रही है और प्रशासन मूक बन कर तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं।  करनाल के गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्मसिंह एवं उसके रिश्तेदार की दिनदिहाड़े हत्या कर दी गई। इसके अतिरिक्त रोजाना प्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र से हत्या,लूटजनी,बलात्कार इत्यादि की खबरें सुनने में आती रहती हैं। इसी प्रकार दफतरों में भी सरकारी अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई भी काम करने को तैयार नहीं हैं। और तो और हरियाणा प्रदेश के कई मंत्रियों पर भी हत्या एवं कई अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में आरोप लग चुके हैं। उन्होंने कंाग्रेस सरकार पर लुभावने वायदे करके सत्ता हथियाने का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर इन्द्री के विधायक डॉ.अशोक कश्यप ने हुड्डा सरकार पर जमकर तीखे आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने बिजली,पानी,विकास के नाम पर लोगों को ठगा है। प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। किसानों को अपनी फ सलों की बिजाई के लिए समय पर बिजली,पानी,खाद इत्यादि उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। प्रदेश में सडक़ों का बुरा हाल है। हरियाणा की जनता कांग्रेस पार्टी के कुशासन से दुखी है तथा बदलाव चाहती है। जनता ने इनेलो पार्टी को आगामी चुनावों में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश काम्बोज,मेमन हैदर,जिला परिषद् सदस्य प्रदीप चौधरी,ओमप्रकाश जैमिनी,युवा इनेलो जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा,जिला उपाध्यक्ष दरबारा सिंह सांगवान,युवा इनेला हल्का अध्यक्ष भीम सिंह मढाण,संजीव चहल,कुलदीप विनायक,केसर सिंह,पिंटू सेनी,गुरबचन सिंह,सतीश सरोहा,डॉ.सरना,पम्मी लांबा व हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

भारी बारिश के चलते यमुना नदी में पानी का जलस्तर बढ़ा,बाढ़ आने की आशंका


इन्द्री सुरेश् अनेजा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण यमुना नदी में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। यह यमुना नदी का पानी यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से होता हुआ करनाल,पानीपत,सोनीपत जिलों से होता हुआ दिल्ली पहुंचता है। यमुना नदी में जलस्तर निरंतर बढऩे से इसके साथ सटे गांवों में बाढ़ का खतरा बन गया है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक यमुना में पानी का स्तर एक लाख क्यूसिक तक पहुंच गया था। अगर बारिश पहाड़ी इलाकों में इसी तरह होती रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में करनाल जिले के उपमंडल इन्द्री में भी किसानों को एक बार फि र से बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जुलाई-अगस्त माह के दिनों में यमुना में बाढ़ आने से इन्द्री हल्के के हजारों किसानों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानियों को झेलना पड़ा था। यमुना नदी से सटे गांव चौगांवा,हसूंमाजरा,गढ़ी बीरबल,चंद्राव,गढ़पुर टापू,नबियाबाद,जपती छपरा,सैयद छपरा,डबकोली,शेरगढ़ टापू इत्यादि गांवों के किसानों की हजारों एकड़ फ सल बर्बाद हो गई थी। अभी किसान पिछले वर्ष आई बाढ़ के कारण हुए आर्थिक नुकसान से उबर ही नहीं पाये थे कि इस वर्ष अभी से यमुना नदी में पानी का स्तर इतना बढ़ जाने से उन्हें बाढ़ का खतरा सताने लगा है। इन गांवों के किसानों भीम सिंह,जोगिंद्र सिंह, शमसुद्दीन, सोमप्रकाश, बालकिशन,गुरमुख सिंह, गुरदेव सिंह, रामप्रकाश, पूर्णचंद,सुलेख चंद, जोगाराम, राजेश,प्रताप, रामचंद्र,शेरसिंह, हरीराम,करनैल सिंह,दिनेश,गजेसिंह,अमरसिंह,रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर बाढ़ आने से उनकी सोना उपजाती भूमि बंजर होती जा रही है। क्योंकि जब बाढ़ आती है तो उसका पानी उतरते समय उनकी भूमि की काफ ी मिट्टी को अपने साथ बहा ले जाता है जिससे भूमि की ऊपजाऊ क्षमता निंरतर कम होती जा रही है। इन किसानों का कहना है कि सरकार ने बाढ़ के पानी को रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये हुए हैं। हांलाकि पिछले कुछ वर्षों से लगातार यमुना में बाढ़ आ रही है। फि र भी प्रशासन इस पानी को रोक पाने पूरी तरह असमर्थ प्रतीत हो रहा है। पानी को रोकने के लिए लगाई जा रही ठोकरों का काम भी अभी अधूरा पड़ा है। पहले से लगी हुई ठोकरे भी अपना स्थान छोड़ बैठी हैं। इन किसानों ने चिंता व्यक्त की कि यदि इस वर्ष भी यमुना में पानी का स्तर बेकाबू हो गया तो उन्हें पिछले वर्ष की तरह आर्थिक नुकसान फि र से झेलना पड़ सकता है। जब इस बारे में इन्द्री के बीडीपीओ दिलबाग हुड्डा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी पानी का जलस्तर सामान्य है और बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। अगर यह पानी बढ़ता है तो प्रशासन ने बाढ़ को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हुए है।

बारिश के पानी ने मचाई तबाही लोगो के धरो व दुकानो मे धुसा पानी

प्रवीण सैनी रिर्पोटर साढौरा                  
कस्बे मे सुबह 6बजे से बारिश  होने से लोगो के दुकानो व धरो मे पानी धुस गया है हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सुबह से ही बारिश शुरू होने  से कई बाजार मे स्थित कपडे व करियाने की दुकानो मे पानी धुस गया लोग इसमे संरपच के गलती मान रहे है उन्होने बताया की नालो की सफाई न होने के कारण पानी की सही ढग से निकासी नही हो पाती जिस के कारण बाजार की दुकानो मे पानी धुस आता है। कई दुकानदारो का हुआ हजारो का नुकसान।इसके अलावा पानी ने कहा कहा मचाई तबाही ।
                      मोहल्ला नई टोली के लोगो के खेतो मे नकटी नदी का पानी धुस आया हैं जिससे किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है बागडी सुमदाय के लोग भी नकटी नदी मे झुगियो मे रह रहे थे लेकिन ढेड धन्टे की बारिश  ने ही नकटी नदी मे आये उफान से बागडी सुमदाय के लोगो का सामान तक बहा ले गई। बागडी सुमदाय की बजुर्ग औरत ने बताया की नदी के पानी के साथ आटा कपडा पैसे तक बहा ले गया । हमने भी बागडी सुमदाय के लोगो की बहते पानी मे अपने सामान को निकालते हुऐ देखा। गौरतलब है की जगह न होने से इन्होने खुले असमान के नीचे झुगिया बनाई हुई थी। पिछले साल भी इनके अस्थाई धरो मे नकटी नदी का पानी सामान बहा कर ले गया था। बिडिओ व नैब तहसील दार ने कई गावो का दोरा कर चैकिग की जिसमे रसूलपूर के नालो का पानी रूका हुआ खुलवाया व फिरोजपुर राईया गांव मे भी रूके पानी को चलवाया तथा की तोरा वाले तलाब का भी मुआईना किया गया। उन्होने कहा की नकटी नदी का पानी बारिश के कारण उफान पे था जिसके कारण कस्बे के तरफ रूख कर लिया था लेकिन अब वापिस पानी नदी की और जा रहा है।

जनसूचना अधिकार के तहत हम किसी भी विभाग की जानकारी ले सकते है:एडवोकेट वरयाम सिंह


रादौर कुलदीप सैनी
 हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की विशेष बैठक प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम ङ्क्षसह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जिलाध्यक्षों व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उदेश्य  सदस्यों को जनसूचना अधिकार के बारे में अवगत करवाना था। 


बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम ङ्क्षसह ने कहा कि जनसूचना अधिकार के तहत हम किसी भी विभाग की जानकारी ले सकते है। जिसके लिए उन्हें निश्चित फीस जमा करवानी होगी। जबकि बीपीएल परिवार से संबध रखने वालों पर कोई फीस लागू नहीं होती। उन्होंने बताया कि जनसूचना अधिकार के तहत संस्था की ओर से जिला यमुनानगर के कई विभागों की सूचना मांगी गई है। मांगी गई सूचनाएं जनता के हित में है। जिनके सार्वजनिक होने के बाद आम जनता को विभाग के बारे में उपयोगी जानकारी मिल सकती है। साथ ही सरकार की ओर से क्या नियम लागू किए गए है, इस बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा सकती है। लेकिन कुछ विभागों के अधिकारी सूचना देने की एवज में संस्था के सदस्यों को सूचना देने की बजाए अनावश्यक दबाव भी डाल रहे है। ताकि वे सूचना लेने से मना कर दे।  वरयाम ङ्क्षसह ने कहा कि इस बारे वे जल्द की मुख्य जनसूचना कमीश्रर से मिल कर ऐसे विभागों के अधिकारियों की सूचना उन्हें सौंपकर आगामी कार्रवाई की मांग करेगें। ताकि मांगी गई सूचनाएं उन्हें मिल सके। इस अवसर पर मनदीप सिंह, उदित त्यागी, शेरसिंह मलिक, सचिन सिंह, बीरङ्क्षसह, रणजीत कुमार, संजीत कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजन सैनी, लवप्रीत ङ्क्षसह व जयकुमार आदि उपस्थित थे। 
*********************************************
दंपति ने लगाई जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार 
रादौर कुलदीप सैनी
  गांव मसाना रागडांन निवासी एक दंपति ने जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। दंपति का आरोप है कि उनके गांव के कुछ व्यक्ति उन्हें नाजायज तंग कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिस बारे वे जिला पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की मांग कर चुके है। लेकिन अभी तक इस बारे कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव मसाना रांगडान निवासी बाबूराम व उसकी पत्नी परमजीत ने बताया कि गत 25 जनवरी को उनके गांव के लाड़ी का गांव की कुछ लोगों के साथ आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दूसरे पक्ष ने लाड़ी के पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में उसने लाड़ी के पक्ष की ओर से गवाही की थी। जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे नाजायज तंग करना शुरू कर दिया।


 19 मई की रात को वे लोग अपने कुछ साथियों के साथ एक इनोवा गाड़ी में आए और उसके घर में घुसकर उसे व उसकी पत्नी के साथ हाथापाई करने लगे। विरोध करने वार उन्होंने   उनके साथ गाली गलौच किया और जातिसूचक शब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे उन्होंने खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी में भी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई न होते देख 30 मई को उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई। लेकिन फिर भी आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण उन्हें अपनी जानमाल का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने जिला उपायुक्त से न्याय की मांग की है कि आरोपियों व्यक्यिों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बारे जब खेड़ी लक्खाङ्क्षसह पुलिस चौंकी प्रभारी रणधीर सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मे आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दो दिन पहले की पुलिस कर्मचारी को महिला के ब्यान लेने के लिए गांव में भेजा गया था लेकिन महिला की तबीयत खराब होने के कारण ब्यान नहीं हो सके। शिकायत पर जल्द की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


******************************************************
विजिलेंस टीम ने किया बाढ़ रोकथाम उपायों में हुई गड़बड़ी का खुलासा
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
 बाढ़ की रोकथाम हेतू करवाये गए निर्माण कार्य में जमकर गड़बड़ी हुई है इसका खुलासा दिल्ली व विजिलेंस अंबाला से आई टीम ने किया है। मीडिया द्वारा प्रमुखता से निर्माण कार्य में गड़बड़ी के मामलें को प्रकाशित किये जाने के बाद निर्माण कार्य में प्रयोग हुई सामग्री की जांच को लेकर आज दिल्ली व अंबाला से अधिकारी अपनी टीमों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे। यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा 68 करोड़ रूपये यमुना के तटबंधो को पक्का करने व अन्य कार्यो के लिए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया। जब यह निर्माण कार्य किया जा रहा था तो ग्रामीणों ने पाया कि निर्माण कार्य में सीमेंट का प्रयोग नामात्र किया जा रहा है और इस संबंध में उन्होंने मीडिया से सम्पर्क साधा। मीडिया में आने के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा सैंपल जरूर लिए गए लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य में उसी प्रकार सामग्री का इस्तेमाल किया जाता रहा। इसके बाद दोबारा मामलें को उठाया गया जिस पर अब दिल्ली व अंबाला से टीमों ने यहां दस्तक दी है। जब इन अधिकारियों ने निर्माण कार्य को देखा और परखा तो पाया कि निर्माण में भारी गडबडी हुई है।  दिल्ली से आई सैंपलिंग की टीम व विजिलेंस ने इस घोटाले का पर्दाफाश कर दिया। टीम के द्वारा लिए गए सैंपल लैब में भेजने से पहले ही फेल नजर आए जिसके बारे में विजिलेंस की टीम ने अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। 
केंद्र सरकार व हरियाणा सिंचाई विभाग के वित आयुक्त ने एक संयुक्त टीम का गठन कर जांच व सैंपलिंग का जिम्मा इस टीम को सौंपा। टीम ने जब सैंपल लिए तो पांव तले से जमीन खिसकने लग गई, क्योंकि जिस ब्लाक पर सैंपल लेने के लिए ड्रिल को चलाया जा रहा था उस ब्लाक पर सीमेंट न होकर डस्ट व कोरसेंट ही मिली।


चीफ इंजीनियर, सैंपल टीम फार सैंपलिंग दिल्ली आरके गर्ग ने बताया कि जो ब्लाक बनाए गए है उनमें क्वालिटी नाम की कोई चीज नही है। यह बरसात के बाद आने वाली बाढ़ का पहला झटका भी नही झेल पाएंगे। यहां पर स्थानीय प्रशासन को नजर रखनी चाहिए थी, लेकिन एेसा कुछ नहीं हुआ। यह पहला एेसा मामला है, जिसमें मीडिय़ा की खबर पर संज्ञान लेकर जांच शुरू की गई है। वहीं, अंबाला से आए विजिलैंस के कार्यकारी अधिकारी ने भी श्री गर्ग द्वारा दिये गए वक्तव्य पर ही मोहर लगाई और कहा कि सामग्री में गोलमाल है। उधर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता आर.के.भौरिया का कहना है कि यहां किसी भी प्रकार की कोई धांधली नही है। यहां के सभी सैंपल पास हुए है। इससे पहले जो सैंपल लिए गए है, उनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उधर ताजेवाला के सरपंच का कहना है कि प्रशासन को युद्ध स्तर पर काम पूरा करवाना चाहिए ताकि बाढ के प्रकोप से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पहले निर्माण सामग्री न आने के कारण काम रूका रहा और अब मानसून आने वाला है लेकिन निर्माण कार्य अभी अधूरे हैं। 

Tuesday, June 28, 2011

पेट्रोल पंप लूट के आरोपी पकड़े


भिवानी, रवि जांगड़ा
पालुवास के समीप चार दिन पहले पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोच लिया है। रोहतक गेट पर नाकेबंदी के दौरान तीन आरोपी शक के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पूछताछ में उन्होंने पेट्रोल पंप लूट की घटना को स्वीकार कर लिया।
24 जून की शाम को कारगिल शहीद राजवीर सिंह पेट्रोल पंप पर तीन युवक सेंट्रो कार में सवार होकर आए और पंप पर कारिंदों से हाथापाई कर 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पांच मिनट से कम समय में ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले तीन में से दो युवक कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। वारदात की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस नाकेबंदी के बावजूद किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना के अलावा स्पेशल से व सीआइए को भी वारदात सुलझाने की जिम्मेवारी दी। स्पेशल सेल की टीम ने रोहतक गेट से कार समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया। निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि बामला निवासी परविन्द्र, अमित तथा जयभगवान को पंप लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। निरीक्षक के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल होने को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी हो सके।