रादौर, कुलदीप सैनी
जठलाना-गुमथला मार्ग पर 6 दिन पहले रात के समय गांव संधाला के पास कुछ अज्ञात कार सवार लोगों द्वारा एक ट्रक चालक पर हथियारों से हमला किया गया था। हमले में घायल हुआ ट्रक चालक अब तक होश में नहीं आया है। जिसको लेकर जठलाना पुलिस ने ट्रक के मालिक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक हमलावरों के विरूद्ध धारा 308 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्रक के मालिक राजबीर निवासी कैमला जिला करनाल ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई की रात को उसका ड्राइवर मुलतान ङ्क्षसह ट्रक से बजरी लेकर आ रहा था। तभी गांव संधाला के पास रात के समय कुछ कार सवार लोगों ने जबरन ट्रक को रूकवाया। ट्रक को रूकवाने के बाद अज्ञात कार सवार लोगों ने उसके ड्राइवर मुलतान ङ्क्षसह को लाठियों व डंडो से बुरी तरह से पीटा। जिस कारण मुलतान ङ्क्षसह बुरी तरह से घायल हो गया। ड्राइवर पर हमला करने के बाद कार सवार अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना जठलाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने हमलावरों को रात के समय खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हमले में घायल हुए ट्रक चालक मुलतान ङ्क्षसह को पहले ईलाज के लिए यमुनानगर के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन घायल की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। इस बारे जठलाना थाना के जांच अधिकारी बलवान सिहं ने बताया कि घायल ट्रक चालक मुलतान ङ्क्षसह को अभी होश नहीं आया है। होश में आने के बाद ही मामले की पुरी तरह से जांच हो सकेगी। पुलिस ने ट्रक के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सरपंच के परिजनों पर किया जानलेवा हमला,6 घायल
रादौर,कुलदीप सैनी
गांव अंटावा में पुरानी रंजिश के चलते कुछ हथियार बंद लोगों द्वारा गांव के सरपंच रोशनलाल के परिजनों पर जानलेवा हमला किया। हमले में सरपंच के परिवार की दो महिलाओं सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमलें में दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए है। गांव में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही रादौर पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़े को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
गांव अंटावा के सरपंच रोशनलाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसका भतीजा राजू खेत से चारा लेकर आ रहा था। तभी रास्तें में गांव के रायसिंह, तेगङ्क्षसह, जितेन्द्र, रामपाल, छत्तरसिंह, हंसराज, संदीप, विकास, जोनी व टोनी ने उस पर हथियारों से हमला बोल दिया। उसके बाद हमलावर उसे पीटते पीटते अपने घर तक ले गए। गांव के कुछ लोगों से मामले की जानकारी राजू के घरवालों की दी। सूचना पाकर परिवार के सदस्य मदनलाल, धर्मबीर, सोमपाल, मामचंद, परवारी देवी व सत्या देवी राजू को उनके चंगुल से छुडवाने के लिए वहां पर पहुंचे। तभी उक्त लोगों ने उनपर भी ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें वे सभी घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। वहीं विवाद में दूसरे पक्ष के तेगसिंह, रामपाल व छत्तरङ्क्षसह को भी चोटें आई। जिनका यमुनानगर के एक नीजि अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत पर कारवाई न होने पर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
रादौर,कुलदीप सैनी
गांव बरहेड़ी निवासी गुलजार खान द्वारा जठलाना पुलिस को गांव के सरपंच व अन्य दो लोगों के विरूद्ध दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को एक पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। शिकायत पत्र में गुजलार खान ने बताया कि वह अल्पसंख्यक परिवार से संबंध रखता है। 20 मार्च को जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने प्लांट पर नींव की खुदाई का कार्य करवा रहा था तो गांव का सरंपच सुनील गांव के ही प्रह्लाद व शेरजंग के साथ उसके पास आया। वहां आने पर सरंपच ने बेवजह उसे व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की। जिसकी शिकायत थाना जठलाना में दी गई। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद 16 अप्रैल को फिर से सरंपच ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते किया। सरपंच बार बार उन्हें धमकियां देता रहता है। लेकिन पुलिस इसमें कोई कार्रवाइ नहंी कर रही है। मामले की शिकायत उन्होंने अंबाला रेंज के आईजी व एसपी यमुनानगर से भी की। लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से न लेते हुए कोई कार्रवाई नही की। जिससे उन्हें जानमाल का खतरा लगातार बना हुआ है। उनकी मांग है कि उनकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलवाया जाए।
आजाद हिंद फौज सेवा समिति के सदस्यों ने चलाया सफाई जागरूकता अभियान
रादौर,कुलदीप सैनी
आजाद हिंद फौज सेवा समिति के सदस्यों ने गांवो बिगड़ती साफ सफाई की गंभीर समस्या के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। समिति के सदस्य गांव गांव जाकर लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के अपील कर रहे है। इस अभियान के तहत गांव के सरपंच से भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की जा रही है। मंगलवार को समिति के सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष केसरसिंह बापा की अध्यक्षता में रादौर व नाहरपूर पहुंचे। वहां उन्होंने सरपंचो से मिलकर उन्हें गांव की बिगड़ी साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया। जिस दोनों गांवों के सरपंचो ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द की गांव की साफ सफाई व्यवस्था को दरूस्त करवा दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष केसरङ्क्षसह बापा ने बताया कि गांव में गंदगी फैलने से कई प्रकार की बिमारियों को न्यौता मिलता है। गंदगी में मच्छरों के पनपने से मलेरिया जैसी भयंकर बिमारी भी ग्रामीणों को घेर लेती है। जिसके लिए समिति के सदस्य गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। ताकि गांवों में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा सके। समिति के सदस्य ग्रामीणों से अपने आसपास भी साफ सफाई रखने की भी अपील कर रहे है। इस अवसर पर जब्बार खान नाहरपूर, तिलकराज तनेजा, सुखदेव सिंह, रविन्द्रपाल नाहरपूर, रामपाल, मांगेराम जुब्बल, अमरीक ङ्क्षसह, बलविन्द्र सिंह बापा, संजय बकाना व राजेश काम्बोज आदि उपस्थित थे।
भारत विकास परिषद ने चलाया धूम्रपान निषेध जागरूकता अभियान
रादौर,कुलदीप सैनी
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से एक जागृति अभियान चलाया गया। जिसके तहत परिषद के सदस्यों ने ग्रामीणों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे अवगत करवाया। परिषद के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस जागृति अभियान में सहयोग करने की अपील की। संस्था के सदस्यों ने समाज को धूम्रपान से मुक्त करने का संकल्प भी लिया।
परिषद के अध्यक्ष विरेन्द्र गर्ग व सचिव सुमित गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत मंगलवार को बीडीपीओं कंवरभान नरवाल, एसएमओं सुरेन्द्र, थाना प्रभारी रणसिंह, नायब तहसीलदार राजबीरङ्क्षसह सुर्जेवाला व बिजली निगम रादौर के एसडीओं बलवानङ्क्षसह को एक ज्ञापन सौंपाकर संस्था को जागृति अभियान में सहयोग की मांग की गई। साथ ही पम्फलेट, स्टीकर व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को धूम्रपान से दूर रहने की अपील की गई। धूम्रपान एक बुरी लत है। जिससे आसानी से छुटकारा पाना काफी मुश्किल है। लेकिन दृढ़ निश्चय के बल पर इससे जल्द ही छुटकारा पाया जा सकता है। अभियान के माध्यम से लोगों को धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे अवगत करवाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह धूम्रपान उनके शरीर के साथ साथ वातावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस अवसर पर सरंक्षक मानसिंह आर्य, महिला प्रमुख मधु गुप्ता, अध्यक्ष विरेन्द्र गर्ग, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव सुमित गोयल, विनोद गर्ग, अशोक पुजारा, वासदेव मलिक, डॉक्टर सतीश काम्बोज, सुभाष नागपाल, सतीश अग्रवाल, सतीश गोयल, प्रमोद गोयल आदि उपस्थित थे।
वन विभाग ने दी धर्मराज राणा को भावभीनी विदाई
रादौर,कुलदीप सैनी
रादौर निवासी धर्मराज राणा वन विभाग से 35 वर्ष के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हो गए। धर्मराज विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत थे। उधर मंगलवापर को ही नाथीराम जो माली के पद पर कार्यरत थे वे भी सेवामुक्त हो गए। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर विभाग के अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएफओं गुरमीत सिंह ने कहा कि दोनेां ही कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य से पूरे विभाग को प्रभावित किया है। उनके द्वारा किए गए कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए एक मिशाल बनेगें। उनके कार्यो से प्ररेणा लेकर अगर अन्य कर्मचारी भी कार्य करे तो वे भी एक जिमेंवार कर्मचारी का फर्ज निभा सकते है। इस अवसर पर सुप्रीटेंडट सरोज बाला, विनोद कुमार, संजीव कुमार, रामरत्तन, अमरजीत, यशपाल, धर्मपाल व शिवचरण आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
लोगों से की सम्मेलन में भाग लेने की अपील
रादौर,कुलदीप सैनी
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर दो जून को जगाधरी में आयोजित होने वाले सम्मलेन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को क्षत्रिय महासभा जिला यमुनानगर के सदस्यों ने गांव थाना छप्पर, जागधौली, गधौली, सालवां, मलकपूर बांगड, मारवाकलां, भम्भौली, भम्भौल, कलावड, सारन व हैबतपूर का दौरा किया। इस अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की गई। यह जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष ऋषिपाल राणा व जिला अध्यक्ष पवन राणा ने बताया कि समारोह को कामयाब बनाने के लिए क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी अलग अलग टीमें बनाकर क्षत्रिय समाज के लोगों को समारोह में पहुंचने का न्यौता दे रहे है। जयंती समारोह में शारदा राठौर संसदीय सचिव, संगीत ङ्क्षसह फरीदपूर, ठाकुर विजेन्द्र ङ्क्षसह एडीशनल एडवोकेट जनरल हरियाण, रेखा राणा पूर्व विधायक घरौंडा, श्यामङ्क्षसह राणा चनालहेड़ी मुख्यातिथि होगें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि दो जून को सुबह 10 बजे जयंती समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाए। इस अवसर पर ऋषिपाल राणा, पवन राणा, संजीव राणा, दुष्यंत राणा, महिन्द्र राणा, मोहकम राणा, मनोज राणा, लोकेश जठलाना, महीपाल, राजेश कुमार, अशोक खानपूर, विक्रम प्रतापसिंह, भूपेन्द्र सिंह, चौधरी रूपसिंह व रिसाल सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment