Wednesday, June 1, 2011

कुरडी डालने को लेकर हुआ विवाद,तीन लोग घाय


रादौर,1 जून - कुलदीप सैनी
 गांव उन्हेडी में कुरडी डालने को लेकर हुए विवाद में एक दर्जन हथियारबंद लोगों ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह से घायल कर दिया। जठलाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर 12 लोगों के विरूद्ध धारा 148, 149, 323,5०6व 452 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 
गांव उन्हेडी निवासी कुलदीप सिंह ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा कुरडी डालने को लेकर उनके भाई धर्मेंद्र व मन्नु के अलावा चाचा विक्रम व नरेश पर हथियारों से हमला किया गया। हमलावरों के हमलें से बचने के लिए जब उनके परिवार के लोग मौके से भागकर अपने घरों में घुसे तो हमलावरों ने उनके घर में घुस कर लाठियों, डण्डों से उन पर हमला कर दिया। जिस कारण उनके परिवार के लोगों को गम्भीर चौटें आई। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जठलाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर हमलावर सतपाल, नीरज, नवीन, जगपाल, सोमपाल, मोहित, अजय, जगदीप, जोगिन्द्र निवासी उन्हेडी के अलावा भानु निवासी गांव बाहरी जिला करनाल व बिल्लु निवासी खुदाना जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नामजद लोगों में से पुलिस द्वारा अभी तक किसी को गिरफतार नहीं किया गया है। 




भगौड़ा आरोपी गिरफतार
रादौर,1 जून -कुलदीप सैनी 
 चोरी के मामलें में न्यायलय से भगौडे घोषित किये गये एक व्यक्ति को रादौर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में गिरफतार किये गये व्यक्ति के विरूद्ध धारा 174 ए के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायलय में पेश किया। 
जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि गांव दोहली निवासी नरेश कुमार पर पुलिस द्वारा 15 जुलाई 2००5 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद नरेश कुमार 1 अप्रैल 2०11 से न्यायलय में पेश नहीं हुआ। जिस पर न्यायलय ने उसे भगौडा घोषित कर दिया। बीती शाम जब नरेश कुमार रादौर बस स्टैंड पर घुम रहा था तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। 


भारतीय जनता पार्टी हल्का रादौर में करेगी सरकार विरोधी प्रदर्शन
रादौर,1 जून -कुलदीप सैनी
 भारतीय जनता पार्टी हल्का रादौर की ओर से 6 जून को भ्रष्टाचार, मंहगाई, रादौर पुल की समस्या व टूटी सडकों को लेकर रादौर में सरकार विरोधी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए भाजपा प्रदेश पंचायती राज उपाध्यक्ष जसमेर बरसान ने रादोैर क्षेत्र के गांव रतनगढ, नाचरौन, माडल टाउन करहेडा, बरसान, मारूपुर, उन्हेडी, लक्सीबांस,बरहेडी, फतेहगढ, मंधार, मोहडी गांव का दौरा किया। इस अवसर पर जसमेर बरसान ने ग्रामीणों को भारी संख्या में रादौर पहुंच कर धरने प्रदर्शन को कामयाब बनाने की अपील क ी। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व विधायक छछरौली कवंरपाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष मलिक रोजी आनंद व जिला अध्यक्ष श्यामसिंह राणा की अध्यक्षता में किया जाएगा। 
जसमेर बरसान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंहगाई इतनी बढ गई है कि गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए कडा संघर्ष करना पड रहा है। 9 महीनों में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने तेल के दाम 9 बार बढाकर जनता पर महंगाई लाद दी है। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार अपनी चरमसीमा पर है। प्रदेश की सडके टूटी पडी है। रादौर नहर का पुल खस्ता हालत में है। जिसकों बनाने की बजाय सरकार ने और छोटा कर ग्रामीणों के लिए मुसीबतें खडी कर दी है। क्षेत्र के किसान नहर के पुल को बनाने की वर्षों से मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इन सब मुददों को लेकर भाजपा पार्टी की ओर से 6 जून को रादौर में विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान रादौर में कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल मोटरसाईकिल रैली निकालकर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर भविष्य सैनी, करनैलसिंह, बालकृष्ण, रामकुमार संधाला, जगदीश मेहता, जगदीश बैण्डी, रामवीर, अली हसन, भगतराम बुबका, अर्जुन पंडित, जिया लाल काम्बोज, अभिषेक  आदि उपस्थित थे। फोटो समाचार। 


श्री महाकालेश्वर शनि मंदिर में की बजरंग बली जी की  मुर्ति स्थापना 
रादौर,1 जून -कुलदीप सैनी
 हल्का कांग्रेस कमेटी रादौर प्रधान राजपाल खरकाली ने बुधवार को जवाहर नगर फर्क पुर स्थित श्री महाकालेश्वर शनि मंदिर में बजरंग बली जी की मुर्ति स्थापना की। इससे पूर्व हवन यज्ञ व झण्डें की रस्म अदा की गई। मुख्यातिथि राजपाल खरकाली ने क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए मंदिर को 21०० रूपए दान स्वरूप भेंट किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शनिे देव व हनुमान जी समस्त विश्व जनों को सुख समृद्धि प्रधान करते है। जो लोग जिंदगी में दुखी हो जाते है उन्हें शनिदेव व हनुमान जी एक नई राहा दिखाकर आगे बढने की शक्ति प्रदान करते है। इस कलियुग में भगवान का सिमरण एक मात्र सहारा है जो उन्हें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दे सकता है और मानव जाति का भला कर सकता है। भगवान के दर पर सिर झुकाने से ही हर बडी से बडी मुसीबत दूर हो जाती है। और क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है। इस अवसर पर छोटे लाल, राकेश पंाचाल, बीके भारती, महेन्द्र यादव, रमकेश यादव, राजेश, जगतकुमार, सेवासिंह, सतप्रकाश त्यागी, सतीश भुमिक, पवन शर्मा, सतीश रादौरी, धर्मसिंह पिंकी, मेवाराज बैंडी, धर्मबीर सैनी, संजय बकाना, देवेन्द्र काम्बोज, अजय चौहान, नंदलाल रादौर, मंगत खजूरी, पवन खजूरी आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment