Friday, April 1, 2011

टेलिविजन न्यूज चैनलों पर फाइनल मैच की कवरेज पर पाबंदी

मुंबई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] ने मान्यता दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतीय टेलिविजन न्यूज चैनलों पर भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले फाइनल मैच की कवरेज पर पाबंदी लगा दी।
फाइनल मैच से पूर्व आयोजित भारत और श्रीलंका के कप्तानों और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने आए चैनलों प्रतिनिधियों से वानखेडे़ स्टेडियम परिसर से बाहर रहने के लिए कहा गया। न्यूज ब्रोडकास्टर्स एसोसिएशन [एनबीए] और आईसीसी के बीच गुरुवार को रात लंबी बातचीत होने के बावजूद कवरेज को लेकर कोई बीच का हल नहीं निकल सका। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में हुए सेमीफाइनल मैच को लेकर भी इसी तरह की पाबंदी लगाई गई थी, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दखल के बाद यह मामला अस्थाई तौर पर सुलझा था। आईसीसी की इसी पाबंदी की वजह से सेमीफाइनल में प्रिंट मीडिया के कई पत्रकार थे, लेकिन इलेक्ट्रानिक मीडिया के चंद पत्रकार ही प्रवेश पा सके। आईसीसी ने कई न्यूज चैनलों पर प्रसारण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment