इन्द्री =सुरेश अनेजा
पशु तस्करी के मामले में इन्द्री थाने के अधीन आने वाली ब्याना पुलिस कि टीम ने चांदसमंद गाँव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पशुओं से भरे एक केंटर को पकड़ा|केंटर में 26 पशुओं को ठूसठूस कर भरे हुए थे|इन पशुओं को यमुना के नगली घाट से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था|पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई आरम्भ कर दी|
पशु तस्करी का धंधा पिछले काफी समय चला आ रहा है,लेकिन इस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है |यहाँ तक के यह तस्कर कई बार पुलिस के नाके को भी तोड़ कर फरार हो जाते है| कई नाको पर तो पुलिस का मंथली का धंधा भी चलता है |यह तस्करी हरियाणा के साथ लगती युमना नदी के घाटो के जरिये की जाती है| इन पशु तस्करों के खिलाफ कानून के अंतर्गत कोई बड़ी सजा या जुर्माना का प्रावधान नहीं है |इसी लिए यह गौरख धंधा निरंतर बढ़ता जा रहा है |
No comments:
Post a Comment