रादौर, कुलदीप सैनी
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मुकंदलाल संस्थान का योगदान बहुमूल्य है। संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा को पहुचाने में अहम भूमिका अदा की है। तकनीकी शिक्षा के बल पर ही भारत विश्व में बुलंदियों को छू सकता है। यह शब्द प्रदेश के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने शुक्रवार को जेएमआइटी इजीनियरिग कॉलेज छोटाबास में आयोजित दीक्षात समारोह में छात्र छात्राओं को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहे। महामहिम राज्यपाल ने संस्थान से बीटेक, एमटेक, एमसीए व एमबीए पास 265 विद्याíथयों को अपने कर कमलों से डिग्रिया प्रदान की और विद्याíथयों से आशा की कि वे विज्ञान एवं तकनीकी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में अहृम भूमिका निभाएंगे और देश एवं प्रदेश के विकास के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि सेठ मुकंदलाल गाधी जी के परम भक्त थे। जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मुकंदलाल संस्थान की नींव रखी थी। उनके द्वारा लगाए गए पौधे आज फल दे रहे है। जेएमआइटी में आधुनिक तकनीकी शिक्षा देकर बच्चों को उच्च तकनीक का इजीनियर बनाया जा रहा है। उच्च तकनीक का इजीनियर ही भारत को तकनीकी क्षेत्र में बुलंदियो तक पहुचा सकता है। दुनिया के सभी बड़े देशों ने अपनी उच्च तकनीक के बल पर विकास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के कोने-कोने में तकनीकी शिक्षा नहीं पहुचा सकती। लेकिन निजी तकनीकी संस्थान इसे देश के हर भाग में पहुचा सकते है। संस्थान द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में दिया जा रहा सहयोग बहुमूल्य है जिसकी जितनी प्रशसा की जाए कम है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश उत्तरी भारत में शिक्षा हब के रूप में उभर रहा है। 1966 में हरियाणा बना, तब यहा मात्र छह बहुतकनीकी संस्थान तथा एक इजीनियरिग कॉलेज था, आज इनकी गिनती असंख्य है। इनमें विद्याíथयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
राज्यपाल ने डिग्रिया प्राप्त करने वाले विद्याíथयों का आह्वान किया कि वे आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ देश की संस्कृति को कायम रखने में भी अपना अहम योगदान दें। महापुरुषों के आदर्शो को भी अपने जीवन में आत्मसात करे तभी भारत वर्ष को सच्चे शब्दों में विश्व गुरु का दर्जा हासिल होगा। उन्होंने विद्याíथयों से यह भी अपील की कि वे परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएं।
जेएमआइटी के प्रिसिंपल रणधीर सिंह ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सेठ जयप्रकाश मुंकद लाल के 23 महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान व अस्पताल चल रहे है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव महेन्द्र कुमार, जिला उपायुक्त अशोक सागवान, सेठ जय प्रकाश मुंकद लाल शिक्षण संस्थानों के निदेशक सेठ अशोक कुमार, महासचिव रमेश कुमार, एसडीएम देवेन्द्र कौशिक, सरपच छोटाबास दलीप ¨सह रींकू, काग्रेसी नेता गुलजार ¨सह कश्यप, रजिस्ट्रार ईश्वर अग्रवाल, ज्ञानप्रकाश शर्मा, लहरी सिंह, राजबीर घिलौर, बालकिशन सरपंच रादौर, ललित रोहिला आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment