Sunday, April 17, 2011

पांच लोगों की हत्या का मामला सुलझा

 
यमुनानगर
गर्भवती महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटों मे ही सुलझा लेने में सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड  में तांत्रिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का मकसद लूटपाट करना था जबकि पुलिस को उलझाने के लिए हत्यारों ने महिला को अर्धनग्र हालात में भी छोड़ दिया था।
अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना एवं पूछताछ के आधार पर पता चला कि सतपाल गुप्ता के घर तांत्रिक पंकज जोगी का आना जाना था। यह परिवार पूजा पाठ करवाने एवं परिवार में समृद्धि लाने को लेकर उसे घर बुलाता रहता था। बीती रात को भी पंकज जोगी अपने साथी मुकेश के साथ उनके घर आया। इस दौरान घर में खीर बनाई गई जिसमें तांत्रिक ने ज़हर मिला दिया।
जहर खाने के बाद जब सतपाल के परिवार के सदस्य बेहोश हो गए तो उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारों  ने घर के समान को खंगाला और घर में रखी नकदी व अन्य सामान लूटा और फरार हो गए। श्री जैन ने बताया कि हत्यारों को पता था कि सतपाल के परिवार के पास कलेम की राशि आई है और इसी राशि को लूटने को लेकर उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारो ने पुलिस को बताया कि उक्त परिवार को बेहोश कर लूट की वारदात को वह अंजाम नहीं देना चाहते थे क्योंकि उक्त परिवार उन्हें भली भांति जानता था। सतपाल का परिवार लूट के बाद उनका भांडा फोड़ न  दे इसलिए पूरे परिवार की हत्या की गई। डेढ़ वर्ष की बच्ची को ना मारने के पीछे भी यही मंशा रही कि उक्त बच्ची उन्हें पहचानती नहीं थी।  इसी कारण उसे मारा नहीं गया।
उन्होंने  बताया कि तांत्रिक पंकज जोगी उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बडग़ांव व मुकेश उर्फ गुड्डू उत्तरप्रदेश के जिला बागपत के गांव टिकरी का रहने वाले हैं और फिलहाल वह यमुनानगर की शांति कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। इन दोनों हत्यारों की उम्र मात्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि इस  की भी जांच की जाएगी कि मकान मालिक ने उक्त लोगों को अपना मकान किराये पर देने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी या नहीं।
उन्होंने बताया कि हत्यारों को 18 अपै्रल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि लूटे गए सामान व नकदी की बरामदी की जा सके। उन्होंने बताया कि हत्यारों ने मृतक महिला को जानबूझ कर अर्धनग्र हालत में छोड़ दिया ताकि पुलिस इसे बलात्कार का मामला समझे । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी उपस्थित थे।  यहां यह उल्लेखनीय है कि जम्मू कालोनी में 15/16 अपै्रल की रात को सतपाल गुप्ता, उनकी पत्नी बीना, लड़का मुकेश, पुत्रवधू सुमन तथा पुत्र रिंकू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और वारदात में परिवार की डेढ़ वर्ष की बच्ची ही बच पाई थी।

No comments:

Post a Comment