गुडग़ांव
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि जिस प्रकार से इस्राइल के लोग पानी बर्बाद नहीं करते उसी प्रकार से हरियाणावासियों को पानी की हर बूंद का सदुपयोग करने की जरूरत है।श्री हुड्डा आज गुडग़ांव के सेक्टर-9 ए में डा. तरुण कुमार के गृह प्रवेश के अवसर पर उपस्थित लोगों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने इस्राइल दौरे को बेहद सफल बताते हुए कहा कि वहां के लोगों ने प्राकृतिक प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अपनी मेहनत के बल पर अनुकूल परिस्थितियों में परिवर्तित कर दिया है। वहां के लोग पानी की एक बूंद को भी बर्बाद नहीं करते और सीवरेज के पानी को शोधित करके सिंचाई के लिए प्रयोग करते हैं। इस प्रकार की प्रणाली हरियाणा में भी अपनाने की जरूरत है तभी भावी पीढियों को पीने के लिए पानी मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मना रही है जिसके पीछे उदेश्य यही है कि आम जनता को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर बादशाहपुर के विधायक राव धर्मपाल, पुलिस आयुक्त एसएस देशवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल, नगर निगम आयुक्त सुधीर राजपाल, उपायुक्त पीसी मीणा, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महेश्वर दयाल, गुडगांव उत्तरी के एसडीएम सत्येन्द्र दूहन, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता सुभाष देशवाल, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता एसएस बाजवा, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता, तहसीलदार एसके सेतिया, डा. तरूण कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी जीएल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शहरी मदन लाल ग्रोवर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment