करनाल, कम्बोज
: लोकायुक्त प्रीतमपाल सिंह ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, आत्म संयम और जीवन में कठोर मेहनत करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने वाला व्यक्ति कभी विफल नहीं होता। लोकायुक्त ने भैणी कला गाव में स्थित ग्लेक्सी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट के परिसर में आयोजित ग्लैक्सी कल्चर 2011 कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कठोर मेहनत से कमाया गया एक रूपया भी बेइमानी से कमाए गए करोड़ों रुपये से अधिक मूल्यवान होता है। जीवन में मनुष्य की पहचान उसके उच्च चरित्र से होती है। जीवन में कुछ सीखना है, तो प्रतिदिन अच्छी पुस्तकें पढ़ना शुरू करे। पुस्तक मनुष्य का सबसे अच्छा सहयोगी और साथी है।
लोकायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार अनु को मिला। इसके अलावा 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. दिलराज सिंह ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि कालेज विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास करने के लिए वचनबद्ध है। प्रिंसिपल डॉ. एस कुमार ने कालेज की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान राजेश चौधरी, रघुबीर प्रधान, कोडिनेटर सुरेंद्र कुमार, अपर निदेशक तकनीक रामपाल केवर, एनके बत्रा, अजय कुमार, एसके चावला, कमलेश पाहवा, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment