रादौर, (कुलदीप सैनी)
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा को प्रदेश के किसानों के हितों की कितनी परवाह है यह बात मुख्यमंत्री द्वारा अंबाला के किसानों को भूमि अधिग्रहण न किए जाने के आश्वासन ने साबित कर दी है। जिससे साबित हो गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडड़ा किसानों के सच्चे हमदर्द है। यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व संगठन सचिव सतीश दत्ताना ने कहे। सतीश दत्ताना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लेने के बाद रादौर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सतीश दत्ताना ने कहा कि अंबाला में आईएमटी के लिए भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन किसान इसे अधिग्रहण के लिए तैयार नहीं है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिध मंडल मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा से मिला और भूमि अधिग्रहण न करने की अपील की। जिस पर मुख्यमंत्री ने किसानों का पक्ष लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी भूमि को जब तक अधिग्रहित नहीं किया जाएगा जब तक किसान इसके लिए तैयार नहीं हो जाते। जो कि एक ऐतिहासिक फैसला है। सतीश दत्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कभी नहीं चाहते कि किसानों को किसी भी तरह का कोई दुख पहुंचे। क्योंकि वे खुद किसान के बेटे है और जमीन से जुड़े नेता है। इसलिए तो उन्हें किसानों के हितों की परवाह है। प्रदेश सरकार पहले की भूमि अधिग्रहण के लिए सबसे अच्छी नीति बना चुकी है। लेकिन उसके बाद भी भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को बाधित नहीं किया जा रहा है। जो मुख्यमंत्री की एक साफ व स्पष्ट नीति को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हितों में आज तक जितने भी फैसले लिए वे सभी काबिलेतारिफ है। ऐसे फैसले आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं लिए है। इस अवसर पर अश्वनी जयपूर, रणबीर खेड़पूर, सुदंर गोयल, रामपाल जठलाना, सुभाष बरसान, कंवरपाल सैनी, जयकुमार, सुभाष जयपूर, राजेश बहादूरपूर, प्रेमचंद, प्रेमचंद जयपूर, प्रवीन सिलींकलां, बलजीत, सतीश लक्ष्सीबांस, प्रवीन, सलिन्द्र धानुपुरा, शिवकुमार दोहली, राजकुमार जोगी, कांतादेवी, ओमप्रकाश अकालगढ़ आदि उपस्थित थे।
हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी जनहितों की संरक्षक है:वरयाम सिंह
रादौर,(कुलदीप सैनी)
गांव गुमथला स्थित हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी कार्यालय पर सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यों की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने की। जिसमें सोसायटी के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सोसायटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम ङ्क्षसह ने कहा कि जनहित कार्यो को ध्यान में रखते हुए संस्था कार्य कर रही है। विभागों के अधिकारी जनता के हितों का हनन न कर सके इसके लिए भी संस्था प्रयासरत है। इस कार्य में संस्था के सभी सदस्य उनका पूरा सहयोग कर रहे है। हालहि में सोसायटी की ओर से जिले के कुछ सरकारी विभागों से सोसायटी द्वारा जरूरी सूचनाएं मांगी गई थी। जिसके बाद कुछ विभागों ने तो सूचनाएं संस्था को दे दी है लेकिन कुछ की अभी तक सूचनाएं उन्हें नहीं मिल पाई है।
जिसके लिए सोसायटी की ओर से अपील भी दायर कर दी गई। वहीं कुछ विभागों ने उन्हें आधी अधूरी सूचनाएं देकर अपने कार्य की इति श्री तो कर ली लेकिन सूचना अधिकार अधिनियम का पालन नहीं किया। विभागों द्वारा दी गई सूचनाओं में कुछ गडबडिय़ां भी संस्था ने ढूंढ निकाली है। जिसकी सूची बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजने का कार्य चल रहा है। वहीं जिन विभागों ने आधी अधूरी या गलत सूचनाएं सोसायटी को भेजी है उसकी शिकायत सूचना आयोग को कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की जाएगी। वरयाम सिंह ने कहा कि सोसायटी समाज के हितों को ध्यान में रखकर यह कार्य कर रही है। ताकि जनता को मिलने वाला लाभ कुछ लोगों की जेबों तक ही सीमित न रहकर जनता तक पहुंच सके। इस अवसर पर राजन सैनी, सतीश कुमार, दीपक, राजीव, सचिन, नीरज गर्ग, योगेश गर्ग, विरेन्द्र, जितेन्द्र, जयकुमार, राकेश सैनी,अशोक कुमार, मोनू त्यागी, प्रवीन, सर्वजीतसिंह, बलविन्द्र ङ्क्षसह, हरमन, निशांत आदि उपस्थित थे।
धूमधाम से मनाया गया रोटरी कल्ब का पदग्रहण समारोह
रादौर, (कुलदीप सैनी)
रोटरी कल्ब रादौर का पदग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी में सुदेश बंसल को कल्ब का नया प्रधान चुना गया। पदग्रहण समारोह संदीप जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में अरूण होनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने नवनियुक्त प्रधान सुदेश बसंल को रोटरी कॉलर पहनाकर प्रधान पद का कार्यभार सौंपा और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. एससी सैनी को सबसे अच्छे सचिव व पल्स पोलियों अभियान में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वहीं कल्ब के साफ सफाई प्रोजैक्ट में सराहनीय योगदान के लिए कल्ब के सदस्य विपिन शर्मा, आदेश सैनी व अनुराग अग्रवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रोटरी कल्ब के गत वर्षो के कार्यो की समीक्षा की भी की गई व आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यो की सूची प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर प्रधान सुदेश बसंल ने कहा कि वे अपनी जिमेंवारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। जिस विश्वास के साथ कल्ब ने उन्हें जिमेंवारी सौंपी है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि रोटरी कल्ब की जो स्वच्छ व साफ छवि गत प्रधानों व सदस्यों ने समाज के सामने पेश की है। उसी गरिमा को बरकरार रखने का भी भरसक प्रयास किया जाएगा। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना ही उनका मकसद होगा। ताकि कल्ब के कार्यो को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में सचिन गुप्ता, सुमित गोयल, रजनीश मेहता, अनिल काम्बोज, ईश मेहता, रमेश मेहता, प्रवीन गुप्ता, प्रो धर्मपाल, प्रदीप मिड्डा, यशपाल, जितेन्द्र गोगी नये सदस्यों के तौर पर कल्ब में शामिल हुए। जिन्हें लैपल पिन लगाकर कल्ब में शामिल किया गया। इस अवसर पर सुशील गुप्ता, अरूण होनी, संदीप जैन, अजय चौहान, बीडीपीओं कंवरभान नरवाल, इन्द्राजपाल, मदन गोपाल, अजीत अरोड़ा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, डॉ. कुलदीप ङ्क्षसह, एनके शर्मा, रामकुमार वर्मा, देवीदयाल पांडे, पूर्व विधायक लहरी ङ्क्षसह, विपिन शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, राजकुमार आहुजा आदि उपस्थित थे।
यमुना के पानी में युवक बहा,तलाश जारी
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
यमुना नदी किनारे स्थित रतनपुरा की एक फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर यमुना नदी में बह गया। समाचार लिखे जाने तक गौताखोरों द्वारा डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री कालोनी निवासी क्षेत्रपाल(25) रतनपुरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। देर दोपहर वह फैक्ट्री के किसी काम से यमुनानगर मैन बाजार में आया हुआ था। इस दौरान जब वह बाड़ी माजरा के नजदीक से होकर गुजर रहा था तो उसका मन गर्मी को देखकर पश्चिमी यमुना नहर में नहाने को करने लगा जिसको लेकर वह नदी के पुल के किनारे बैठ कर नहाने लगा। उक्त युवक ने जब पुल पर चढक़र छलांग लगाई तो बहाव तेज होने के कारण पहले तो वह पानी के साथ बहता रहा बाद में डूबने पर चिल्लाने लगा। लेकिन जब वहा मौजूद युवकों ने उसे पानी में डूबते हुए देखा तो कुछ युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक क्षेत्रपाल डूब चुका था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गौताखोरे की सहायता से युवक की तलाश में जुट गई।
तीन पशु तस्कर गिरफतार,17 पशु मुक्त कराये
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
पुलिस ने छापा मारी के दौरान तीन तस्करों को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार करते हुए 17 पशुओं को मुक्त करवाया। जिन्हें आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर पशुतस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए यमुनानगर जिले से होकर गुजर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन कर जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब सांगीपुर रादौर के नजदीक जांच पड़ताल कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौड़ा लिया। लेकिन पुलिस की मुस्तेदी से तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक में में 10 भैंसे व 7 कट्डे पाये गये। पुलिस ने आरोपी तस्कर गांव लोंगोंवाला पंजाब निवासी पूर्णचंद, जिला सहारनपुर निवासी हासिन और सलमान को गिरफ्तार करते हुए आज अदालत में पेश कर दिया।
छह लोगों ने किया व्यक्ति पर जानलेवा हमला,गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
एक ही परिवार के छह लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने को देख राहगिरों ने उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। गांव सांगीपुर रादौर निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव के ही इंद्रजीत के साथ उसका काफी पुरानी पारिवारिक झगड़ा चलता आ रहा था। झगड़े को गांव के ही कुछ सामाजिक लोगों द्वारा दोनों परिवारों को बिठा कर फैसला करवा दिया गया था लेकिन इंद्रजीत का परिवार मन में रंजिश पाले हुए था। उसने बताया कि गत दिवस की शाम वह जब गांव डोलरा रोड़ स्थित सफल पैलेस के नजदीक से गुजर रहा था तो इंद्रजीत ने रंजिश के चलते अपने परिजनों सहित उसे रोक लिया और बहस करने लगा। बहस ज्यादा बड़ जाने पर उन्होंने उस पर लाठी व डंडों से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। राहगिरों को इक्ट्ठा होता देख वह घायल प्रदीप को वहीं छोडक़र फरार हो गये। मौजिज लोगों ने उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर आरोपी इंद्रजीत, रवि, सुरेश कुमार, कालू, जसविंद्र, जयविंद्र के खिलाफ धारा 323,307,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
ट्रक और कार की आपसी भिंडत में जहां कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं पैदल गुजर रहे दो व्यक्ति को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
गांव रज्जू माजरा नारायणगढ़ निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रात के समय वह अपने साथी अमरीक सिंह के साथ कार में सवार होकर कही गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वह ताजेवाला रैस्टहाऊस के नजदीक से गुजर रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार सतपाल व अमरीक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति को मरा हुआ समझ कर ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं राहगिरों ने किसी तरह घायल व्यक्तियों को पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, अर्जुन नगर छछरौली निवासी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने साथी गांव चुहरपुर छछरौली निवासी विजय के साथ पैदल के रास्ते कलैसर-पोंटा रोड़ से होकर गुजर रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थतियों में महिला की मौत
यमुनानगर (कुलदीप सैनी)
बीती रात रूकसाना नामक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। जहां मृतक के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हंै,वहीं ससुराल के लोग अटैक से हुई मौत बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात रूकसाना पत्नी रिजवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका रूकसाना के ससुराल वालों ने बताया कि रात को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे लेकर पहले वे दादुपुर स्थित डाक्टर के पास ले गए। यहां से उसे खारवन स्थित अस्पताल में लेकर गए। जहां से डाक्टर ने मना कर दिया। रूकसाना की छाती में तेज दर्द था। रास्ते में बूडिया चौक के नजदीक उसकी मौत हो गई। वहीं रूकसाना के मायके वालों ने उसकी मौत में साजिश बताया है। उसकी मां सदीकन व भाई इमरान का कहना है कि रूकसाना ससुराल वालो से तंग थी। इस बारे में उसने उन्हें कई बार बताया। उनका कहना है कि रूकसाना के पैर व गले में चोट के निशान भी है। वहीं बूडिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
चोर गिरोह का पर्दाफाश ,6 गिरफतार,चार कारें बरामद
यमुनानगर (कुलदीप सैनी)यमुनानगर अपराध शाखा पुलिस द्वारा विशेष जांच के दौरान कार चोरी गिरोह का भंडाफोड करके 6 लोगों को गिरफतार कर चोरी की 4 कारंे बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया कि शहर यमुनानगर-जगाधरी के क्षेत्र में बढ रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने सी.आई.ए. निरीक्षक प्रमोद कुमार की देखरेख में दो अलग-अलग टीमों का गठन करके उन्हें निर्देश दिए कि शहर में हो रही चोरियों पर रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। सी.आई.ए. यमुनानगर पुलिस ने मुकदमों का गहनता से अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कलानौर रेलवे लाईन पुल के पास विशेष नाका बंदी की। नाका बंदी के दौरान एक मारूति को रोक कर चैक किया तो मारूति कार के चालक ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तथा कार चालक जोगिन्द्र पुत्र ओम प्रकाश जाति बाल्मीकि वासी कृष्ण नगर कालोनी यमुनानगर हाल नगला राजपूतान थाना नारायणगढ जिला अम्बाला व इसके साथी हरजीत सिंह उर्फ मिंटू पुत्र नानू सिंह जाति जट सिख वासी खेडी रागडान, भानू पुत्र जोगिन्द्र सिंह जाति बाल्मीकि वासी कृष्ण नगर कालोनी यमुनानगर हाल नगला राजपूतान थाना नारायणगढ जिला अम्बाला व रवि कल्याण पुत्र देवेन्द्र कल्याण जाति बाल्मीकि वासी हरि नगर यमुनानगर को गिरफतार करने में बडी सफलता हासिल की। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि इस कार गैंग द्वारा अन्य वारदातों बारे भी पता चला और उनसे 4 कारें बरामद की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार गैंग द्वारा एक जुलाई 2011 को कोहली अस्पताल व कमल पैलेस यमुनानगर से व एक अन्य कार भी चोरी करनी कबूल की हैं। यह गैंग यमुनानगर जिला से कारें चोरी करके सहारनपुर में कबाडियों के यहां बेचते थे। सी.आई.ए. यमुनानगर पुलिस ने कबाडी मोहम्मद जावेद पुत्र जाहिद हसन जाति मुस्लमान वासी कूल खुबरान महौल्ला भावा सराय सहारनपुर व मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद असलम जाति राजपूत मुस्लमान गली न0-3 निजद मदिना मजिस्द सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफतार किया गया हैं, जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी दोषियों से पूछताछ जारी है।
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनावों को लेकर बैठक आयोजित
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनावों मेंहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसे लेकर एक बैठक का आयोजन महासचिव एचएसजीपीसी सरदार जोगा सिहं के निवास स्थान पर हुआ। प्रेस सचिव कुलवंत सिहं भाटिया ने बताया कि बैठक में चुनाव संबंधी गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और चुनावों के सफल आयोजन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। चुनाव में भाग लेेने वाले सदस्यों से आवेदन तीन अगस्त तक लिए जाएंगे और चुनाव 18 सितम्बर को संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह सूरजमुखी का फूल है। इस मौके पर सरदार जोगा सिहं, सरदार मनमोहन सिहं, शमशेर सिहं विर्क, दलजीत सिहं, जरनैल सिहं, हरप्रीत सिहं, अंर्तध्यान सिहं, समदेवं सिंह, जोगेंद्र सिहं, मोहन सिंह व अमृत सिहं उपस्थित थे।