Sunday, July 31, 2011

मुख्यमंत्री हुड्डा हरियाणा के किसानों के सच्चे हितैषी हैं:सतीश दत्ताना


रादौर, (कुलदीप सैनी)
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा  को प्रदेश के किसानों के हितों की कितनी परवाह है यह बात मुख्यमंत्री द्वारा अंबाला के किसानों को भूमि अधिग्रहण न किए जाने के आश्वासन ने साबित कर दी है। जिससे साबित हो गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडड़ा किसानों के सच्चे हमदर्द है। यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व संगठन सचिव सतीश दत्ताना ने कहे। सतीश दत्ताना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लेने के बाद रादौर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 


सतीश दत्ताना ने कहा कि अंबाला में आईएमटी के लिए भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन किसान इसे अधिग्रहण के लिए तैयार नहीं है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिध मंडल मुख्यमंत्री भूपेन्द्र  ङ्क्षसह हुड्डा से मिला और भूमि अधिग्रहण न करने की अपील की। जिस पर मुख्यमंत्री ने किसानों का पक्ष लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी भूमि को जब तक अधिग्रहित नहीं किया जाएगा जब तक किसान इसके लिए तैयार नहीं हो जाते। जो कि एक ऐतिहासिक फैसला है। सतीश दत्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कभी नहीं चाहते कि किसानों को किसी भी तरह का कोई दुख पहुंचे। क्योंकि वे खुद किसान के बेटे है और जमीन से जुड़े नेता है। इसलिए तो उन्हें किसानों के हितों की परवाह है। प्रदेश सरकार पहले की भूमि अधिग्रहण के लिए सबसे अच्छी नीति बना चुकी है। लेकिन उसके बाद भी भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को बाधित नहीं किया जा रहा है। जो मुख्यमंत्री की एक साफ व स्पष्ट नीति को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हितों में आज तक जितने भी फैसले लिए वे सभी काबिलेतारिफ है। ऐसे फैसले आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं लिए है। इस अवसर पर अश्वनी जयपूर, रणबीर खेड़पूर, सुदंर गोयल, रामपाल जठलाना, सुभाष बरसान, कंवरपाल सैनी, जयकुमार, सुभाष जयपूर, राजेश बहादूरपूर, प्रेमचंद, प्रेमचंद जयपूर, प्रवीन सिलींकलां, बलजीत, सतीश लक्ष्सीबांस, प्रवीन, सलिन्द्र धानुपुरा, शिवकुमार दोहली, राजकुमार जोगी, कांतादेवी, ओमप्रकाश अकालगढ़ आदि उपस्थित थे। 


हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी जनहितों की संरक्षक है:वरयाम सिंह
रादौर,(कुलदीप सैनी) 
गांव गुमथला स्थित हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी कार्यालय पर सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यों की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने की। जिसमें सोसायटी के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सोसायटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए  प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम ङ्क्षसह ने कहा कि जनहित कार्यो को ध्यान में रखते हुए संस्था कार्य कर रही है। विभागों के अधिकारी जनता के हितों का हनन न कर सके इसके लिए भी संस्था प्रयासरत है। इस कार्य में संस्था के सभी सदस्य उनका पूरा सहयोग कर रहे है। हालहि में सोसायटी की ओर से जिले के कुछ सरकारी विभागों से सोसायटी द्वारा जरूरी सूचनाएं मांगी गई थी। जिसके बाद कुछ विभागों ने तो सूचनाएं संस्था को दे दी है लेकिन कुछ की अभी तक सूचनाएं उन्हें नहीं मिल पाई है। 


जिसके लिए सोसायटी की ओर से अपील भी दायर कर दी गई। वहीं कुछ विभागों ने उन्हें आधी अधूरी सूचनाएं देकर अपने कार्य की इति श्री तो कर ली लेकिन सूचना अधिकार अधिनियम का पालन नहीं किया। विभागों द्वारा दी गई सूचनाओं में कुछ गडबडिय़ां भी संस्था ने ढूंढ निकाली है। जिसकी सूची बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजने का कार्य चल रहा है। वहीं जिन विभागों ने आधी अधूरी या गलत सूचनाएं सोसायटी को भेजी है उसकी शिकायत सूचना आयोग को कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की जाएगी। वरयाम सिंह ने कहा कि सोसायटी समाज के हितों को ध्यान में रखकर यह कार्य कर रही है। ताकि जनता को मिलने वाला लाभ कुछ लोगों की जेबों तक ही सीमित न रहकर जनता तक पहुंच सके। इस अवसर पर राजन सैनी, सतीश कुमार, दीपक, राजीव, सचिन, नीरज गर्ग,  योगेश गर्ग, विरेन्द्र, जितेन्द्र, जयकुमार, राकेश सैनी,अशोक कुमार, मोनू त्यागी, प्रवीन, सर्वजीतसिंह, बलविन्द्र ङ्क्षसह, हरमन, निशांत आदि उपस्थित थे। 


धूमधाम से मनाया गया रोटरी कल्ब का पदग्रहण समारोह
रादौर, (कुलदीप सैनी) 
रोटरी कल्ब रादौर का पदग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी में सुदेश बंसल को कल्ब का नया प्रधान चुना गया। पदग्रहण समारोह संदीप जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में अरूण होनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने नवनियुक्त प्रधान सुदेश बसंल को रोटरी कॉलर पहनाकर प्रधान पद का कार्यभार सौंपा और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. एससी सैनी को सबसे अच्छे सचिव व पल्स पोलियों अभियान में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वहीं कल्ब के साफ सफाई प्रोजैक्ट में सराहनीय योगदान के लिए कल्ब के सदस्य विपिन शर्मा, आदेश सैनी व अनुराग अग्रवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रोटरी कल्ब के गत वर्षो के कार्यो की समीक्षा की भी की गई व आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यो की सूची प्रस्तुत की गई। 


इस अवसर पर प्रधान सुदेश बसंल ने कहा कि वे अपनी जिमेंवारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। जिस विश्वास के साथ कल्ब ने उन्हें जिमेंवारी सौंपी है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि रोटरी कल्ब की जो स्वच्छ व साफ छवि गत प्रधानों व सदस्यों ने समाज के सामने पेश की है। उसी गरिमा को बरकरार रखने का भी भरसक प्रयास किया जाएगा। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना ही उनका मकसद होगा। ताकि कल्ब के कार्यो को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में सचिन गुप्ता, सुमित गोयल, रजनीश मेहता, अनिल काम्बोज, ईश मेहता, रमेश मेहता, प्रवीन गुप्ता, प्रो धर्मपाल, प्रदीप मिड्डा, यशपाल, जितेन्द्र गोगी नये सदस्यों के तौर पर कल्ब में शामिल हुए। जिन्हें लैपल पिन लगाकर कल्ब में शामिल किया गया। इस अवसर पर सुशील गुप्ता, अरूण होनी, संदीप जैन, अजय चौहान,  बीडीपीओं कंवरभान नरवाल, इन्द्राजपाल, मदन गोपाल, अजीत अरोड़ा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, डॉ. कुलदीप ङ्क्षसह, एनके शर्मा, रामकुमार वर्मा, देवीदयाल पांडे, पूर्व विधायक लहरी ङ्क्षसह, विपिन शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, राजकुमार आहुजा आदि उपस्थित थे। 


यमुना के पानी में युवक बहा,तलाश जारी
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) 
यमुना नदी किनारे स्थित रतनपुरा की एक फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर यमुना नदी में बह गया।  समाचार लिखे जाने तक गौताखोरों द्वारा डूबे युवक की तलाश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार शास्त्री कालोनी निवासी क्षेत्रपाल(25) रतनपुरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। देर दोपहर वह फैक्ट्री के किसी काम से यमुनानगर मैन बाजार में आया हुआ था। इस दौरान जब वह बाड़ी माजरा के नजदीक से होकर गुजर रहा था तो उसका मन गर्मी को देखकर पश्चिमी यमुना नहर में नहाने को करने लगा जिसको लेकर वह नदी के पुल के किनारे बैठ कर नहाने लगा। उक्त युवक ने जब पुल पर चढक़र छलांग लगाई तो बहाव तेज होने के कारण पहले तो वह पानी के साथ बहता रहा बाद में डूबने पर चिल्लाने लगा। लेकिन जब वहा मौजूद युवकों ने उसे पानी में डूबते हुए देखा तो कुछ युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक क्षेत्रपाल डूब चुका था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गौताखोरे की सहायता से युवक की तलाश में जुट गई। 


तीन पशु तस्कर गिरफतार,17 पशु मुक्त कराये 
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) 
पुलिस ने छापा मारी के दौरान तीन तस्करों को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार करते हुए 17 पशुओं को मुक्त करवाया। जिन्हें आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर पशुतस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए यमुनानगर जिले से होकर गुजर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन कर जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब सांगीपुर रादौर के नजदीक जांच पड़ताल कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौड़ा लिया। लेकिन पुलिस की मुस्तेदी से तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक में में 10 भैंसे व 7 कट्डे पाये गये। पुलिस ने आरोपी तस्कर गांव लोंगोंवाला पंजाब निवासी पूर्णचंद, जिला सहारनपुर निवासी हासिन और सलमान को  गिरफ्तार करते हुए आज अदालत में पेश कर दिया। 


छह लोगों ने किया व्यक्ति पर जानलेवा हमला,गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी) 
एक ही परिवार के छह लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने को देख राहगिरों ने उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया।  गांव सांगीपुर रादौर निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव के ही इंद्रजीत के साथ उसका काफी पुरानी पारिवारिक झगड़ा चलता आ रहा था। झगड़े को गांव के ही कुछ सामाजिक लोगों द्वारा दोनों परिवारों को बिठा कर फैसला करवा दिया गया था लेकिन इंद्रजीत का परिवार मन में रंजिश पाले हुए था। उसने बताया कि गत दिवस की शाम वह जब गांव डोलरा रोड़ स्थित सफल पैलेस के नजदीक से गुजर रहा था तो इंद्रजीत ने रंजिश के चलते अपने परिजनों सहित उसे रोक लिया और बहस करने लगा। बहस ज्यादा बड़ जाने पर उन्होंने उस पर लाठी व डंडों से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। राहगिरों को इक्ट्ठा होता देख वह घायल प्रदीप को वहीं छोडक़र फरार हो गये। मौजिज लोगों ने उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर आरोपी इंद्रजीत, रवि, सुरेश कुमार, कालू, जसविंद्र, जयविंद्र के खिलाफ धारा 323,307,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 


दो अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी) 
ट्रक और कार की आपसी भिंडत में जहां कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं पैदल गुजर रहे दो व्यक्ति को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। 
गांव रज्जू माजरा नारायणगढ़ निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रात के समय वह अपने साथी अमरीक सिंह के साथ कार में सवार होकर कही गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वह ताजेवाला रैस्टहाऊस के नजदीक से गुजर रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार सतपाल व अमरीक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति को मरा हुआ समझ कर ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं राहगिरों ने किसी तरह घायल व्यक्तियों को पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, अर्जुन नगर छछरौली निवासी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने साथी गांव चुहरपुर छछरौली निवासी विजय के साथ पैदल के रास्ते कलैसर-पोंटा रोड़ से होकर गुजर रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 


संदिग्ध परिस्थतियों में महिला की मौत
यमुनानगर (कुलदीप सैनी)
 बीती रात रूकसाना नामक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। जहां मृतक के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हंै,वहीं ससुराल के लोग अटैक से हुई मौत बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार बीती रात रूकसाना पत्नी रिजवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका रूकसाना के ससुराल वालों ने बताया कि रात को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे लेकर पहले वे दादुपुर स्थित डाक्टर के पास ले गए। यहां से उसे खारवन स्थित अस्पताल में लेकर गए। जहां से डाक्टर ने मना कर दिया। रूकसाना की छाती में तेज दर्द था। रास्ते में बूडिया चौक के नजदीक उसकी मौत हो गई। वहीं रूकसाना के मायके वालों ने उसकी मौत में साजिश बताया है। उसकी मां सदीकन व भाई इमरान का कहना है कि रूकसाना ससुराल वालो से तंग थी। इस बारे में उसने उन्हें कई बार बताया। उनका कहना है कि रूकसाना के पैर व गले में चोट के निशान भी है। वहीं बूडिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।




चोर गिरोह का पर्दाफाश ,6 गिरफतार,चार कारें बरामद
यमुनानगर (कुलदीप सैनी)
 यमुनानगर अपराध शाखा पुलिस द्वारा विशेष जांच के दौरान कार चोरी गिरोह का भंडाफोड करके 6 लोगों को गिरफतार कर चोरी की 4 कारंे बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया कि शहर यमुनानगर-जगाधरी के क्षेत्र में बढ रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने सी.आई.ए. निरीक्षक प्रमोद कुमार की देखरेख में दो अलग-अलग टीमों का गठन करके उन्हें निर्देश दिए कि शहर में हो रही चोरियों पर रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। सी.आई.ए. यमुनानगर पुलिस ने मुकदमों का गहनता से अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कलानौर रेलवे लाईन पुल के पास विशेष नाका बंदी की। नाका बंदी के दौरान एक मारूति को रोक कर चैक किया तो मारूति कार के चालक ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तथा कार चालक जोगिन्द्र पुत्र ओम प्रकाश जाति बाल्मीकि वासी कृष्ण नगर कालोनी यमुनानगर हाल नगला राजपूतान थाना नारायणगढ जिला अम्बाला व इसके साथी हरजीत सिंह उर्फ मिंटू पुत्र नानू सिंह जाति जट सिख वासी खेडी रागडान, भानू पुत्र जोगिन्द्र सिंह जाति बाल्मीकि वासी कृष्ण नगर कालोनी यमुनानगर हाल नगला राजपूतान थाना नारायणगढ जिला अम्बाला व रवि कल्याण पुत्र देवेन्द्र कल्याण जाति बाल्मीकि वासी हरि नगर यमुनानगर को गिरफतार करने में बडी सफलता हासिल की। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि इस कार गैंग द्वारा अन्य वारदातों बारे भी पता चला और उनसे 4 कारें बरामद की गई हैं।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार गैंग द्वारा एक जुलाई 2011 को कोहली अस्पताल व कमल पैलेस यमुनानगर से व एक अन्य कार भी चोरी करनी कबूल की हैं। यह गैंग यमुनानगर जिला से कारें चोरी करके सहारनपुर में कबाडियों के यहां बेचते थे। सी.आई.ए. यमुनानगर पुलिस ने कबाडी मोहम्मद जावेद पुत्र जाहिद हसन जाति मुस्लमान वासी कूल खुबरान महौल्ला भावा सराय सहारनपुर व मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद असलम जाति राजपूत मुस्लमान गली न0-3 निजद मदिना मजिस्द सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफतार किया गया हैं, जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी दोषियों से पूछताछ जारी है।


शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनावों को लेकर बैठक आयोजित
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) 


शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनावों मेंहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसे लेकर एक बैठक का आयोजन महासचिव एचएसजीपीसी सरदार जोगा सिहं के निवास स्थान पर हुआ। प्रेस सचिव कुलवंत सिहं भाटिया ने बताया कि बैठक में चुनाव संबंधी गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और चुनावों के सफल आयोजन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। चुनाव में भाग लेेने वाले सदस्यों से आवेदन तीन अगस्त तक लिए जाएंगे और चुनाव 18 सितम्बर को संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह सूरजमुखी का फूल है। इस मौके पर सरदार जोगा सिहं, सरदार मनमोहन सिहं, शमशेर सिहं विर्क, दलजीत सिहं, जरनैल सिहं, हरप्रीत सिहं, अंर्तध्यान सिहं, समदेवं सिंह, जोगेंद्र सिहं, मोहन सिंह व अमृत सिहं उपस्थित थे।



बाहर की जेल परमात्मा के कानून की है:शाश्वतानंद गिरि जी महाराज


करनाल विजय काम्बोज 
 श्री 1008 महामंडलेश्वर डा. शाश्वतानंद गिरि जी महाराज ने कहा है कि मनुष्य को किसी क्रिया पर प्रतिक्रिया करने की बजाय विवेक का प्रयोग करना चाहिए। इससे किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा। प्रतिक्रिया अपराध करवाती है। इससे बचकर ही अपराध रोका जा सकता है। यदि द्रौपदी दुर्योधन के इंदप्रस्थ महल के तालाब में गिरने की घटना पर न हंसती तो महाभारत न होता।


लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती  पर जिला जेल में बंदियों को प्रवचन करते हुए महाराज ने कहा कि मनुष्य जेल रूपी संसार में रह रहा है। कुछ जेल के अंदर रहकर बंधन में बंधे हैं तो कुछ बाहर बंधन में बंधे हैं। जेल के बाहर तो स्वयं बंधन में बंधते हैं, जबकि जेल के अंदर बंधन में बांधने पड़ते हैं। जेल में सरकार का कानून है, जबकि बाहर की जेल परमात्मा के कानून की है। सिर्फ कर्म के कारण ही बाहर व अंदर की जेल में अंतर है। मनुष्य के जीवन में संभावनाएं हैं, जबकि अन्य प्राणी ज्यों के त्यों हैं। भगवान के पास 84 लाख सूट हैं, हर प्राणी को कर्म के हिसाब से सूट दिया जाता है। कर्म योनि के लिए हमें मनुष्य का सूट मिला है, जबकि भोग योनि के लिए अलग अलग प्राणी को सूट दिए गए है। शरीर को कंट्रोल करने के लिए बुद्धि है। जेल अधीक्षक शेर सिंह, अनिल गुप्ता तरावड़ी, संस्कृत कर्मी राजीव रंजन, डीएसपी संजीव बुधवार, डीएसपी रेशम सिंह ने महाराज का जेल में पहुंचने पर स्वागत किया। जेल अधीक्षक ने महाराज से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी जेल परिसर में आकर न केवल कैदियों को तनावमुक्त रहने की शिक्षा दें। संस्कृत कर्मी राजीव रंजन ने जेल में किताबें लिख रहे नाजिम की कविताओं को प्रकाशित करवाने का वायदा किया।

प्रेमचंद जयंती पर ‘सवा सेर गेहूं और लॉटरी’ कहानी का किया जनवाचन


इन्द्री, विजय काम्बोज 
शहीद सोमनाथ स्मारक समिति द्वारा स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में प्रख्यात साहित्यकार प्रेमचंद की जयंती मनाई गयी। इस मौके पर प्रेमचंद की कहानी सवा सेर गेहूं और लॉटरी का जनवाचन किया गया और उनके साहित्य पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमला, दीपमाला, गुंजन ने महिला जागरूकता के गीत गाए। कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित किताबें भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल ने की।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए समिति के परामर्शदाता व अध्यापक महिन्द्र खेड़ा ने कहानी सवा सेर गेहूं के बारे में कहा कि यह कहानी साहूकारी प्रथा तले दबे किसान के शोषण की कहानी है। आम आदमी का खून चूस कर अपना घर भरने की साहूकार की लालसा के अमानवीय चेहरे और उसक ी हैवानियत को कहानी में बखूबी उभारा गया है। सवा सेर गेहूं के बदले पांच सेर से भी ज्यादा गेहूं और साठ रूपये देने के बाद भी शंकर को 20 वर्ष तक कहानी के विप्रजी के यहां बंधुआ मजदूरी करने को मजबूर होना पड़ता है। यही नहीं उस के मरने के बाद भी इस सवा सेर गेहूं का कर्ज उसके बेटे के सिर ज्यों का त्यों खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि कहानी के दौरान आम आदमी के जीवन के अनेक प्रश्र बीच में आते हैं जिन पर चर्चा करने की बहुत अधिक जरूरत है।
लॉटरी कहानी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए पंजाबी अध्यापक नरेश सैनी और संस्कृतिकर्मी नरेश नारायण ने कहा कि लोभ और लालच इंसान की सोचने-समझने की शक्ति को कुंद कर देता है। इस मौके पर विशेष अध्यापक ज्ञानचंद, अवधेश यादव, संतोष कुमार व बृजेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

शहीद उधम सिंह ने अपने संकल्प को पूरा करने के लिए एक अत्याचारी का वध किया:यादव

सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मिलकर मनाया शहीद का बलिदान दिवस
इन्द्री सुरेश अनेजा
शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस इन्द्री में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। सिरोमणि शहीद उधम सिंह के  बलिदान दिवस के मौके पर नगरपालिका इन्द्री में आज सुबह हवन  यज्ञ  करके देश की एकता व अखंडता के लिए दुआ की और शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत  को याद  किया। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेसी मंत्री भीम सैन मेहता,अमी चंद काम्बोज, शुभकरण काम्बोज,महिंद्र सिंह पंजोखरा,वेद प्रकाश कम्बोज,सुभाष चंद कम्बोज,अशोक प्रधान,भाजपा के धर्म पाल शांडिल्य,इनेलो से सुमेर चंद काम्बोज,प्रदीप काम्बोज,देसराज काम्बोज, सुरेन्द्र चौहान,इन्द्री के विधायक डॉ.अशोक कश्यप,पूर्व विधायक राकेश कम्बोज,युवा इनलो के जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रम्बा,कुलदीप सिंह विनायक,,गगनदीप सिंह,जसवंत सिंह,महिंद्र सैनी,भीम मढ़ान,मेमन हेदर,तथा शहरवासी रणबीर सिंह,चरण सिंह,सुरेन्द्र रोहिला, मनोज गौतम,डॉ.पासा जिंदल,सुभाष जिंदल,रामपाल चहल,कमल चहल,विजय अनेजा,पत्रकार जयपाल बंसल,मेनपाल,सोमपाल,नरेंद्र धूमसी,अरूण कैहरबा,नरेश सैनी,अनिल,अशोक धूडिय़ा,विजय काम्बोज एवं सभी पार्टियों व सभी धर्मों  के लोगों ने शहीद उधम सिंह की शहादत  को याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव एवं बीडीओ दिलबाग सिंह हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में पहुचे  इन्द्री के उपमंडल अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि जो देश शहीदों को याद नहीं करता वह देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीद की शहादत को याद करना  हर भारत वासी का कर्तव्य बनता है। 


उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने अपने संकल्प को पूरा करने के लिए एक ऐसे अत्याचारी का वध किया जिसने जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थी। इस अवसर पर बोलते हुए शहीद ऊधम सिंह समिति के प्रधान एम एस निर्मल ने कहा कि शिरोमणि शहीद उधम सिंह की शहादत को कौन नहीं जानता। शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग के खूनी कांड  का बदला अंग्रेजो के देश में जा कर लिया था।आज पूरे देश को उनकी शहादत पर नाज है। उनके बलिदान दिवस और जन्म दिवस इन्द्री में बड़ी धूमधाम  से मनाया जाता रहा है। हरियाणा काम्बोज सभा की ओर से भी समय समय पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता रहा है।इन्द्री में होने वाले कार्यकर्म में खास बात यह है की इसमें सभी लोगों जात बिरादरी व पार्टी बाजी से दूर हो कर सभी धर्मो व सभी राजनेतिक दलों के नेता शरीक होते है।  इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों को यही बाकी निशां होगा

शहीद ऊधमसिंह बलिदान दिवस पर विशेष:31 जुलाई
इन्द्री विजय काम्बोज
शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले
वतन पर मिटने वालों को यही बाकी निशां होगा
भारतभूमि ऐसे शूरवीर पुरूषों एवं उच्च आचरण रखने वाले महापुरूषों से भरी पड़ी है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे ही एक शूरवीर क्रन्तिकारी  थे शहीद ऊधमसिंह। जिन्होंने अपना सारा जीवन देशसेवा में लगा दिया और अंत में कुर्बानी देकर शहीद हो गये। 13 अप्रैल 1919 को अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में जो खून की होली अंग्रेजों ने खेली थी उसका बदला इस शूरवीर ने उन्हीं अंग्रेजों के देश में जाकर लिया था।

ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के एक निर्धन काम्बोज परिवार में हुआ। बालक ऊधम सिंह अभी दो वर्ष के ही थे कि उनकी माता का देहांत हो गया। उनके पिता टहल सिंह ने गरीबी की दशा में माँ  और बाप दोनों की जिम्मेवारी निभाते हुए बालक ऊधम सिंह का लालन-पालन किया। लेकिन कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि कुछ ही समय बाद पिता का साया भी उनके सिर से उठ गया। एक नजदीकी रिश्तेदार चंचल सिंह रागी की सहायता से उन्हें सेंट्रल खालसा यतीमखाने में भर्ती कराया गया। यहां भगवान ने उनके साथ एक बार फि र अन्याय किया। बीमारी ने उनसे उनका बड़ा भाई साधु सिंह भी छीन लिया। विपरीत परिस्थितियों ने बालक ऊधम सिंह की मानसिकता में जुझारू शक्ति को परिपक्व बनाने में तथा भाई की मौत से उभरने में निर्णायक भूमिका निभाई। जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उनके व्यक्तित्व में एक क्रन्तिकारी  भावना भर दी थी और उनकी जुझारू शक्ति को उद्वेलित कर दिया था। उनके मन में बदले की भावना जल रही थी। इस हत्याकांड,शोकाकुल वातावरण तथा राष्ट्रीय अपमान ने ऊधम सिंह की मानसिकता में नरकीय परिवर्तन ला दिया था। इतिहास गवाह है कि ऊधम सिंह को विरासत में जमीन-जायदाद नहीं बल्कि कुदरती कहर,अनाथ जीवन,संघर्ष,अंग्रेजों की गुलामी,उनका जनसमूह से किया गया बर्बरतापूर्ण और घिनौना अत्याचार एवं अमानवीय व्यवहार मिला था। अपने प्रण की पूर्ति के लिए उन्हें गदर पार्टी के रूप में मंच मिला। वतन की आजादी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषियों को सजा देने का प्रण लिये युवा ऊधम सिंह कई वर्षों तक विदेश में गतिशील रहा। गवर्नर सर माइकल ओडवायर और जनरल डायर की क्रूरतापूर्ण कार्यवाही को उचित करार दिया गया था। इस कारण ऊधम सिंह ही नहीं बल्कि भारतीय जनमानस के मन में अंग्रेजों के खिलाफ  बदले की भावना धधक रही थी। लेकिन ऊधम सिंह ऐसी जगह पर  बदला लेने की फि राक में था कि उसका कारनामा अंग्रेजी राष्ट्र को झिंझोड़ दे। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्हें कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उन्हें अपने कई नाम भी बदलने पड़े। कभी उदयसिंह बने तो कभी शेरसिंह। कभी फै्र ंक ब्राजील बने तो कभी मोहम्मद सिंह आजाद। 13 अप्रैल 1940 को लंदन के केकस्टन हॉल में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन और सेंट्रल एसोसिएशन सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली गोष्ठी में जलियांवाला बाग हत्यांकांड के सभी दोषियों के शामिल होने की सूचना ऊधम सिंह को एक पोस्टर से मिली। इस समय तक जनरल डायर की बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। कार्यक्रम में 150 लोगों के समूह में वह इस तरह रच बस गये कि उन्होंने अपनी पहचान मिटा दी। वास्तव में उन्होंने अपना लिबास अंग्रेजों के लिबास से अभेद कर लिया था। मौका मिलने पर उन्होंने सर माइकल ओडवायर,लॉर्ड जेंटलैड,लॉर्ड लेमिंगटन और फ्रेक ब्राउन पर गोलियां दाग कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। गोली लगते ही जलियावाला  बाग हत्याकांड का सरगना माइकल ओडवायर हमेशा के लिए ढेर हो गया और भारतीयों का बदला पूरा हो गया।
    दूसरों के पदचिह्नों पर चलने की बजाय ऊधमसिंह ने अपना उद्देश्य स्वयं बनाकर स्वयं ही अपनी मंजिल फ तेह की। संकल्प के धनी ऐसे व्यक्ति विरले ही होते हैं जो अपना प्रण पूरा करने के लिए पूरा जीवन दाव पर लगा देते हैं। ऊधम सिंह का यह कारनामा अंगे्रजों द्वारा किये गये उस कुकृत्य का सबक था। ऐसा करने के बाद इस शूरवीर ने शांत भाव और बुलंद हौसले के साथ गिरफतारी दी। लंदन की एक अदालत में इस शूरवीर पर मुकदमा चलाया गया और 31 जुलाई 1940 को
फांसी का फरमान सुनाया। खुशी-खुशी फांसी के फंदे  को चूमने वाला यह महान नायक ऊधमसिंह शारीरिक तौर पर भले ही इस दुनिया में नहीं रहा किंतु वह अनेक भारतीयों के दिलों का बादशाह बन और जीवन भर के लिए अपना नाम अमर कर गया।

साहित्य पढऩे वाला ही बनता है धैर्यवान-चौहान

     
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
    हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर मौजूदा दौर में मुंशी प्रेमचंद के साहित्य की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
    भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सतीश चौहान ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने दबे कुचले लोगों के पक्ष में अपनी कलम चलाई। वे उन लोगों के दर्द की वेदना को गहरे से महसूस करते थे।  उन्होने कहा कि जो साहित्य पढ़ता है वह धैर्यवान बनता है और लोगों के प्रति संवेदनशील होता है। उन्होंने मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखे गए उपन्यास सेवासदन के बारे में कहा कि जो इस पुस्तक को पढ़ लेता है तो उसका महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलता है और वह समझने लगता है कि महिलाएं भी इंसान है हमें महिलाओं के प्रति कु्रर नही होना चाहिए। इसलिए जो आदमी साहित्य को जितने देर से पढ़ता है वह उतना ही पछताता है।
    उन्होंने कहा कि इस महान साहित्यकार ने अपने जीवन के तीस सालों के दौरान 10 नॉवेल, 350 कहानियां व उपन्यास लिखे है। उनकी सभी कृतियों में उस समय की सच्चाई ही नही बल्कि आज की सच्चाई को भी दिखाया गया है।
    भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रो. वी.बी. अवरोल ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई कहानी बेटो वाली विधवा में पति की मृत्यु के बाद सम्पति में हिस्सा न होने के कारण एक प्रतिष्ठित परिवार की स्त्री की फजीहत को दिखाया गया है।
    हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिला संयोजक डा. राजेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता व प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति हरियाणा भर में अलग अलग जगहों पर इस महान् साहित्यकार का जन्म दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित करती है और इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक यह दुनिया रहेगी तब मुंशी प्रेमंचद के साहित्य की प्रासंगिकता रहेगी। 


घरौंडा अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति की गोष्ठी में विचार विमर्श करते पदाधिकारी |छाया-तेजबीर 
इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति, हरियाणा के कार्यकारिणी के सदस्य राममेहर सिंह, फुरलक गांव के सरपंच व समाज सेवी हवा सिंह, समालखा के अध्यापक विजेंद्र कुमार, सर्व कर्मचारी संघ से शिव प्रसाद, कैमला की पंच सुशीला देवी, जयभगवान, किरण, कमला, ललित, जमील, आनंदपाल, वेदपाल, जगमाल आदि उपस्थित रहे।

सरकार को वुशू खेल को प्रोत्साहन देने की जरूरत-सोहेल

       
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
    मधुबन स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय जूनियर वुशु चेम्पियनशिप का आज समापन हो गया। दो दिनो तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए कुछ 250 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जोहर दिखोत हुए पदक हासिल किए। प्रतियोगिता के समापन पर एचएपी मधुबन की चौथी बटालियन के आदेशक सुखबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो के खिलाडिय़ों अपनी प्रतिभा का पदर्शन करते हुए क्रमशं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पदक हासिल किए। प्रतियोगिता के समापन पर आदेशक सुखबीर सिंह ने बताया कि वुशू का खेल हमारे देश में लोकप्रिय होता जा रहा है। राष्ट्रमंडल खेलो में हमारे खिलाडिय़ों ने ये साबित कर दिया है कि अगर इन्हे ओर प्रोत्साहन मिले तो ये पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा सकते है। उन्होंने कहा कि इस खेल को भी दूसरे खेलों की भांति आगे लाने की जरूरत है। भारतीय वुशू संघ के कोषाध्यक्ष सोहेल ने कहा कि इस खेल को आगे लाने के लिए सरकार को प्रोत्साहन देने की जरूरत है आज हमारे खिलाडिय़ों ने बिना किसी प्रोत्साहन के इस खेल के  जरिये देश का नाम पूरे संसार में रोशन किया है।

   इस  मौके पर संघ के पैट्रन अनिल विज, प्रदेश सचिव राजेश कुमार सहित संघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

मैडिक़ल रिसर्च का फायदा हो हर आदमी को : डॉ जी एस टुटेजा

कुरुक्षेत्र प्रदीप आर्य
मैडिकल रिसर्च का फायदा हर आदमी तक पंहुचना चाहिए। ये उदगार इंडियन कौंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च नई दिल्ली के उप महानिदेशक ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉज में आयोजित सेमिनार में बोलते हुए रखे। सेमिनार का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वद्यिालस के होम साईंस विभाग द्वारा किया गया।डॉ टुटेजा ने कहा कि आज बढती हुई बीमारियों की रोकथाम के लिए हर विश्वविद्यालय को कार्य करना चाहिए। इंडियन कौंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च नई दिल्ली इस के लिए हर संभव मदद करेगा। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट से लेकर स्कालरशिप तक हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।   लाईफ साईंस विभाग की डीन डॉ शारदा गुप्ता ने बताया कि पूरे भारत भर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का कार्य इंडियन कौंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुवि के रजिस्ट्रार सुरिन्द्र देशवाल ने रिसर्च को बढावा देने के लिए हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं होम सांईंस विभाग की अध्यक्ष डॉ विनीत डावर ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और डॉ टुटेजा व रजिस्ट्रार सुरिन्द्र देशवाल का रिसर्च के क्षेत्र में इंडियन कौंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च नई दिल्ली और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्य करने के लिए दिये गये आश्वासन पर विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।

स्काइट कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र प्रदीप आर्य
श्रीकृष्णा इंजिनियरिंग    एवं तकनीकी संस्थान कुरुक्षेत्र के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पुरा करवाने के लिए संस्थान के  मुख्य   द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से वहां के कर्मचारी उपायुक्त द्वारा निर्धारित वेतन दर लागु करवाने के लिए तथा नौकरी से निकालेगये कर्मचारियों को बहाल करवाने के लिए आन्दोलनरत हैं। लेकिन संस्थान की प्रबन्ध समिति आन्दोलन को कुचलने के लिये हर तकह के हथकण्ड़े अपना रही है। प्रबन्ध समिति की हठधर्मिता के चलते अन्य कर्मचारी संगठन भी आन्दोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में आ गये हैं। हरियाणा सर्व कर्मचारीसंघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बड़ालवा ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को न्याय मिलने तक संघ उनके साथ खड़ा है। आवश्यकता पड़ी तो प्रबन्ध समिति का घेराव भी किया जा सकता है। 
प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संजय बंसल ने आरोप लगाया कि मात्र उन चार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस दिया गया है जो संस्थान के माहौल को खराब कर रहे हैं तथा अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं हैं। इन लोंगों के समर्थन में उसी किस्म के लोग आ रहे हैं।
 

Saturday, July 30, 2011

छात्राओं को ऊंची उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित किया


 असंध दीपक  पंचाल 
                     जीवन चानन महिला महाविद्यालय में नये सत्र का आरम्भ महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले बीए,बीकाम,बीसीए,बीबीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के साथ हुआ। बीए प्रथम वर्ष की नवागन्तुक छात्राओं के लिये एक सभा का आयोजन किया गया जो कि इस महाविद्यालय की एक पुरानी परम्परा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आरएन गुप्ता ने छात्राओं को ऊंची उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित किया और लक्ष्य के अनुसार सही विषय चयन हेतू उन्हें जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डा. आरएन गुप्ता ने छात्राओं को एनएसएस व रेड क्रास की अहमियत के बारे में बताया कि कैसे वे इस संस्थाओं के द्वारा समाज से जुड़ सकती हैं।  साथ ही उन्होंने प्रायोगिक विषयों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद गतिविधियों से भी प्राचार्य ने छात्राओं को अवगत कराया और इनमें भाग लेकर कैसे वे अपना व्यक्तिव विकास कर सकती हैं,उसके बारे में बताया। आरक्षित वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्तियों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी ताकि वे इनसे लाभ उठा सकें। डा. आरएन गुप्ता ने पुस्तकालय के सदुपयोग के लिये छात्राओं को निर्देशित किया। महाविद्यालय के उपप्रधान नन्दलाल सिंधवानी ने नई छात्राओं को आशीर्वाद दिया और एक अच्छी छात्रा व समाज में एक अच्छी महिला बनने के लिये प्रेरित किया। मंच संचालिका अरूणा भारद्वाज ने बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं से महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं का परिचय कराया। डा. सिमरत पाल व ज्योति वत्स ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण मौजूद थे। 


***********************************************
सामूहिक सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 
असन्ध 
    जेसीआई असन्ध सिटी के तात्वाधान में आज नगर के विभिन्न विद्यालयों में सामूहिक सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र भर से कुल 720 छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजेश गुप्ता व कार्यक्रम निदेशक त्रिलोकी नाथ शास्त्री ने बताया कि जेसीआई संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक साथ यह टैस्ट लिया गया है। नगर के डीएवी व जेपीएस अकादमी में परीक्षा केन्द्र बनाए गए। उन्होने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व मेधावी छात्रों का चयन करना है। उन्होने बताया कि विजेता बच्चों को परिणाम घोषित होने के उपरान्त विशेष रूप से सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा। 
    इस अवसर पर महेन्द्र श्योकन्द,महीवर गर्ग,डा.प्रदीप शर्मा,योगेश गुप्ता,विनोद गोयल,अजय गर्ग,आशु बिंदल,रवि शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजुद थे।


*****************************
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारिया 
असन्ध दीपक पंचाल 
   स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर नगर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नपा प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत जेसीबी मशीनों व सफाई कर्मचारियों की सहायता से सालवन रोड़,करनाल मार्ग व जीन्द चौक सहित अन्य इलाकों के नालों की सफाई की गई व कूड़े कर्कट के ढेरों को उठया गया।
 नपा सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान सडक़ के किनारों पर खड़ी कांग्रेस घास व कांटेदार झाडिय़ों की सफाई की जा रही है। उन्होने जनता से शहर को साफ रखने में सहयोग देने की अपील की।
    इस अवसर पर पार्षद शमशेर सैन,रघुबीर सिंह,हरीश रावल,ईश्वर सिंह सहित अन्य नपा कर्मचारी मौजुद थे।

धर्मनगरी सिरसा में पहली बार पंहुचे संत बापू आसाराम का स्वागत


सिरसा बलजीत
सिरसा की अनाज मंडी में संत बापू आसाराम ने सत्संग कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। सिरसा पहुंचने पर बापू आसाराम का सांसद अशोक तंवर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने उनका स्वागत किया। सिरसा के पत्रकारों की ओर से स्वागत करते हुए हयूज के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा में पहली बार पंहुचे संत बापू आसाराम ने यहां सत्संग कर लोगों को निहाल किया है। 
संत बापू आसाराम ने मीडिया से आह्वान किया कि वे सभ्य समाज बनाने के लिए अच्छी चीजे लोगों को परोसे ताकि युवा पीढ़ी सही दिशा में चल सके बापू आसाराम ने सिरसा से चलने वाले हरियाणा टुडे को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि हरियाणा टुडे धार्मिक कार्यक्रमों को दिखाकर समाज का भला कर रहा है वही इस बात के लिए हरियाणा टुडे परिवार बधाई का पात्र है। बापू आसाराम ने बलजीत सिंह को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और वर्तमान दौर में निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आर्शीवाद दिया।  

इंजीनियर की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग


घरौंडा(प्रवीन/तेजबीर)
रिफाइनरी में इंजीनियर अनुपम उज्ज्वल की आत्महत्या का मामला उलझता नजर आ रहा है। मृतक अनुपम के परिजनों को उसके आत्महत्या करने की बात गले नही उतर रही है। उज्ज्वल के परिजनों ने केंद्रीय गृह मंत्री से पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग की है।  
मृतक अनुपम उज्ज्वल की मां बीना तीरू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को लिखे पत्र में शिकायत की है कि उनका बेटा अनुपम उज्ज्वल पानीपत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में बिजली इंजीनियर के रूप में कार्यरत था और उनको 31 मई, 2011 को टेलीफोन पर सूचना मिली कि अनुपम उज्ज्वल का शव एक तालाब में मिला है। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के साथ पानीपत इंडियन ऑयल में पहुंच गए और पूरे मामले की जांच कर और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उनको संदेह हो गया था कि अनुपम ने आत्महत्या नही की, बल्कि उसकी किसी ने हत्या की है। 
पत्र में लिखा गया है कि जिस तालाब में अनुपम का शव मिला है वह कैमिकल युक्त बताया जाता है और उसके कार्यस्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है और अनुपम 30 मई की रात को वहां कैसे पहुंचा? बीना तीरू ने पत्र में लिखा है कि अनुपम के हाथ पर करंट लगने का निशान था और इसके अलावा पोस्टमार्टम में अनेक ऐेसे पहलू सामने आए जो ये संदेह पैदा करते है कि अनुपम ने आत्महत्या नही की थी। 
बीना तीरू ने पत्र में लिखा है कि उनके बेटे ने 30 मई से कुछ दिन पूर्व फोन पर यह बताया था कि आईओसीएल के अंदर कोई बड़ी चोरी हुई थी जिसके बारे में उन्होने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया था। इसलिए मुझे संदेह है कि शायद उन्ही चोरो ने मेरे बेटे अनुपम के साथ यह षडय़ंत्र रचा हो। 
गौरतलब है कि 31 मई,2011 को रिफाइनरी के एक तालाब के बाहर इंजिनीयर अनुपम उज्ज्चन के कपड़े व जूते रखे हुए मिले थे जिसकी जानकारी वहां के कर्मचारियों ने रिफाइनरी के उच्चाधिकारियों को दे दी थी और उच्चाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद अनुपम का शव तालाब में तैरता हुआ मिला था। पोस्टमार्टम के बाद रिफाइनरी अधिकारियों ने बताया था कि अनुपम शायद इस तालाब में नहाने के लिए आया होगा और उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई।
उधर मृतक अनुपम के  परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से करते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।    

हरियाणा मेलों और त्यौहारों और पर्वों का प्रदेश है:सुमिता सिंह


करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिहं तथा उपायुक्त करनाल श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने आज स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में भास्कर समूह के सहयोग से आयोजित तीज उत्सव में जिलावासियों को बधाई दी और मिल-जुलकर स्नेह व हर्षो उल्लास से इस त्यौहार को मनाने की शुभकामनाए की। 
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधायक सुमिता सिहं ने बताया  कि हरियाणा मेलों और त्यौहारों का प्रदेश है। वर्ष भर यहां कोई न कोई पर्व मनाया जाता है। श्रावण मास में आने वाली तीज इस प्रदेश का एक लोकप्रिय त्यौहार है। यह झूला उत्सव है तथा इस अवसर पर महिलाएं घरों,गली,मौहल्लों में सावन के गीत समूहगान के रूप में गाती है जो मनमोहक होते हैं। इन गीतों में कहीं भाई बहन का प्यार, प्रेमी-प्रेमिका की नोक-झोक,सास- बहु की चुहल-बाजी ,राम लखन के भजन तो कहीं शिव पार्वती का स्मरण किया जाता है। हरियाणवी संस्कृति में इसे हरियाली तीज व मीठी तीज के नाम से जाना जाता है। घर-घर में कोथली और सिंधारा भेजने के चर्चे होते हैं। कन्या पक्ष की ओर से भेजी जाने वाली कोथली को लाड कोथली कहते हैं जबकि नववधु की पहली तीज वर पक्ष की ओर से भेजी जाती है। कोथली मे भाई अपनी बहन के घर मेहंदी,चुडियों का जोडा,धागों का नाला और भेंट स्वरूप मीठी सुहाली,घेवर व फिरनी तथा बतासे ले जाता है। देहात में जब भी किसी के घर कोथली आती है तो महिलाएं उसे मौहल्ले में बांटती हैं। 
                           उन्होंने बताया कि तीज के दिन महिलाएं पेडों के तनों पर कपडा बांधकर रस्सी का झूला डालती है और झूलते हुए सावन के गीत गाती है । रात का वातावरण पूरी तरह गीतमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब आधुनिकता से पेड कम होते जा रहे हैं और इसका महत्व भी कम होता जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्राओंं से कहा कि वे अपने जन्म दिन,माता-पिता की सालगिरह जैसे अवसरों पर एक-एक पौधा जरूर लगायें ताकि पर्यावरण का सरंक्षण किया जा सके।  उन्होंने हरियाणवी संस्कृति को जीवित रखने की बात कही। 


उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा समृद्व हरा भरा व कृषि प्रधान प्रदेश है। इसकी संस्कृति में अनेक त्यौहार तथा लोक गाथाएं जुडी हैं। जिनकी झलक हरियाणा के लोक गीतों में भी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमे अपनी लुप्त हो रही संस्कृति को कभी नही भुलना चाहिए । तीज भी हमारी संसकृति का हिस्सा है जो हमारी परम्पराओं में रची-बसी है। उन्होंने कहा कि आज की तेज दौडती जिन्दगी के चलते त्यौहारों की रोनक कुछ फीकी हो गई है। जिसे जिन्दा रखने के लिए हमे इस तरह के आयोजन करने चाहिए। 
राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महाबीर नैन ने उपायुक्त व विधायक का स्वागत किया और तीज के त्यौहार पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्वेश्य हमे अपनी संस्कृति को संजोये रखना है। क्योंकि नई पीढी इसे भुलती जा रही है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के महिला विकास अध्ययन एवं सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ओर से छात्राओं की,मेहंदी,झूला व मिस तीज की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। इनमें कुमारी कल्पना प्रथम,प्रिसी द्वितीय व रितु को तृतीय स्थान पर चुना गया। दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ सुशील भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्राओं को अपनी संस्कृति को न भूलने की हिदायत दी। दैनिक भास्कर के इवेन्ट मैनेजर पवन त्रिपाठी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। फोटो  कैप्शन अगले पेज पर ----

पानी की निकासी न होने से परेशान है बालीनगर वासी


घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
शहर में लचर सफाई व्यवस्था के चलते वाडर् संख्या 6 के वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बालीनगर में लचर सफाई व्यवस्था व पानी की निकासी न होने से नालियों का सारा पानी सडक़ों पर आकर जमा हो गया है। जिससे मच्छर-मक्खियां बिमारियों का बढ़ावा दे रहे है। नपा प्रशासन को बार बार शिकायत करने पर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। 


कालोनी वासी सुदर्शन शर्मा, धर्मबीर, राजा, नवनीत कुमार व महिला संजू जैन का कहना है कि वैसे तो नगरपालिका ने शहर की विभिन्न कालोनियों में सफाई कर्मचारियों को लगा रखा है लेकिन उनकी कालोनी में किसी सफाई कर्मचारी का आना तो दूर कई महीनों तक दर्शन भी नही होते, जिस कारण उनकी गली में पानी की निकासी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। पानी की निकासी न होने के कारण नालों में पानी खड़ा है पानी आवर फ्लों हो कर सडक़ पर जमा होने लगा है। इस गंदे पानी में मच्छरों व मखियों  ने अपना घर बना लिया है और उनकी कालोनी में बिमारियों की भरमार हो रही है और नाले के पानी से आ रही इस बदबू ने लोगों का वहां से निकलना दुभर कर दिया है। कालोनी के समीप पड़े खाली प्लाट में लोगों द्वारा गंदगी डालने से बदबू फैल रही है।  
                        घरौंडा में पानी की निकासी न होने से नाले में जमा खड़ा पानी दिखाते कालोनीवासी
                                                                             छाया-तेजबीर
कालोनिवासियों के नगरपालिका में बार बार शिकायतें देने पर भी अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। उनका कहना है कि अगर नपा ने जल्द ही उनकी समस्या का कोई हल नही निकाला तो वे इस समस्या को जिला उपायुक्त के पास लेकर जाएगें। 







Friday, July 29, 2011

वैश्विक पर्यावरण भविष्य में प्रकृति के लिए एक बड़ा संकट साबित हो सकता है:सुमिता सिंह


करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा महिला काग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमति सुमिता सिंह  ने कहा कि वैश्विकरण के समय में पर्यावरण प्रकृति के लिए एक बड़े संकट के रूप में उभर कर सामने आया है। मनुष्य को इस संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर धरती पर हरियाली लानी होगी, यह कार्य कानून से नहीं बल्कि सामुहिक प्रयासों से होना सम्भव है। 
विधायक आज सैक्टर 6 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से अपग्रेड होकर मिडल स्कूल होने केप्रथम शिक्षा सत्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी। उन्होने स्कूल परिसर में सबसे पहले पर्यावरण को बढावा देने के लिए त्रिवेणी के रूप में पौधारोपण किया और उसके बाद सैक्टर से आये समाज सेवियों व छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण विषय को हम केवल शिक्षा के विषय के रूप में ही अंगीकृत नहीं करेंगे बल्कि हम नई पीढ़ी को इस उददेश्य के लिए तैयार करेंगे । उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही कत्र्तव्य नहीं होना चाहिए  बल्कि उसका संरक्षण और सुरक्षा नैतिक कत्र्तव्य को भी समझना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन को बचाने में अहम भूमिका रखते हैं। पौधे जिस वायु को छोडते हैं उसे जीने के लिए मनुष्य ग्रहण करता है और जिस वायु को हम छोडते हैं उसे पौधे ग्रहण करते है। जिससे पर्यावरण को बढावा मिलता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने आस पास एक-एक पौधा अवश्य लगायें और उसका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि सैक्टर 6 में प्राईमरी से मिडल स्कूल को अपग्रेड किया गया है। इसकों हाई स्कूल का दर्जा दिलाना है तो इस क्षेत्र के लोगों को इस स्कूल में छात्रों की संख्या बढानी होगी। उनका प्रयास रहेगा सरकार का नामर्स पूरा होने पर स्कूल का दर्जा बढाया जायेगा। 
स्कूल के मुख्याध्यापक बलकार सिहं सन्धू ने करनाल क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के उदे्श्य से विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए उनका  आभार प्रकट किया और कहा कि उनके प्रयास से ही इस स्कूल का दर्जा प्राईमरी से मिडल हुआ है। उन्होंने कहा कि आस पास कोई सरकारी स्कूल नही था अब इस स्कूल का दर्जा बढने से आस पास के क्षेत्र के बच्चे इस स्कूल में आठवीं तक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। 
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप सिहं,खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल वर्मा,वन विभाग के रेंज अधिकारी सतीश भारद्वाज, उपभोक्ता फोर्म के सदस्य एवं पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, सतपाल, कर्नल बथुरा, स्कूल के शिक्षक निरलेप,शारदा,कमलेश,उषा देवी,सन्तोष,सुभाष,चारू सीमा, व शीतल सहित सैक्टर 6 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

आंतकवाद पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती-बीएस संधू


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
आतंकवाद की घटनाओं के अनुसंधान के लिए सूचना प्रबन्ध विषय पर राष्ट्रीय स्तर का दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हरियाणा पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यों तथा अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय अनुसंधान ऐजेंसी से 17 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका से पुलिस अधिकारियों को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया। 
           मधुबन अकादमी में आंतकवाद के बारे में जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएस संधू                        छाया-तेजबीर
 इस अवसर पर हरियाणा के अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था बीएस संधू ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि आतंकवाद न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए चुनौती है। भारतीय पुलिस ने इस चुनौती को मंजूर किया है और अपने जवानों के बुलंद हौसलों और राष्ट्रीय एकता की मजबूत भावना की बदौलत आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए घटना से पूर्व मिलने वाली सूचनाएं एवं उनपर समय पर कार्यवाही काफी महत्वपूर्ण होती हैं इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से भारत के पुलिस अधिकारियों के द्वारा आतंकवाद की घटनाओं के अनुसंधान एवं उन्हें रोकने के लिए सूचनाओं को प्राप्त करने,उनके विश£ेषण संबधी प्रक्रिया एवं तकनीकों का प्रशिक्षण काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने आतंकवाद जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु हरियाणा पुलिस को चुनना गर्व की बात है। 
        कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी       छाया-तेजबीर
अकादमी के निदेशक  सुधीर चौधरी ने कोर्स के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आरम्भ 18 जुलाई को हुआ था। इसमें मानवाधिकार, आतंकवाद प्रवृति और उसके सूचक, आसूचना से संबधित कानूनों, गुप्त सूचनाओं की प्रक्रिया उनके विश्लेष्ण  आदि के साथ  स्टाफ एवं अन्य संसाधनों के प्रबन्धन के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इससे दोनों देशों की पुलिस के ज्ञान एवं कार्य के अच्छे अनुभवों का लाभ एक दूसरे को मिलेगा। 
अमेरिका से प्रशिक्षण देने के लिए आए पुलिस अधिकारी                         छाया-तेजबीर
कार्यक्रम के अंत में अकादमी के उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव ने मुख्य अतिथि, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों ने अवसर प्रदान कर अकादमी में स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं में विश्वास जताया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला न्यायवादी शशिकांत शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप पुलिस महानिरीक्षक दरबारा सिंह ने प्रतिभागियों की ओर से प्रशिक्षण के संबन्ध में रिर्पोट भी प्रस्तुत की। 
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एनसी जोशी, अकादमी के उप पुलिस महानिरीक्षक एसके जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मनमानी कर रहे गैस एंजेसी संचालक,उपभोक्ताओं पर जबरदस्ती थोप देते हैं गैस संबंधी सामान


रादौर, कुलदीप सैनी 
रादौर मे गैस एजेंसी संचालक की मनमानी आजकल उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस एजेंसी संचालक कभी गैस कनैक्शन पर अपनी मर्जी से गैस से संबंधित सामान उपभोक्ताओं पर थोप देता है तो कभी खुले पैसे न होने का बहाना बनाकर चायपत्ती व बिस्कुट के पैकेट उन्हें थमा देता है और जब उसका विरोध करते है तो उन पर दबाव डालकर उन्हें चुप करा दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने इस बारे  कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत भी की है बावजूद इसके कोई कार्यावाही नही की गई। स्थानीय उपभोक्ताओं ने अब जिला उपायुक्त से गैस एजेंसी संचालक व सम्बधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


रादौर निवासी कुलभूषण, सुमित, अनिल, धर्मसिंह, दिनेश, संजय, गुलशन ने बताया कि इन दिनों रादौर गैस एजेंसी के मालिक गैस सिलेंडर की पर्ची के साथ साथ बिस्कुट बेचने का व्यापार भी कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रेम गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं पर जबरदस्ती बिस्कुट के पैकेटों को उपभोक्ताओं पर थोप रहे है। एजेंसी संचालक एक या दो रूपये नहीं बल्कि 8 रूपये के बिस्कुट उपभोक्ताओं को थमा देते है। अगर कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो एजेंसी संचालक उसे दो रूपये खुले देने की बजाए पूरे 392 रूपये खुले देने की बात कहता है। ज्यादा विरोध करने पर एजेंसी संचालक गैस की पर्ची देने से ही मना कर देता है। उन्होंने बताया कि पहले एजेंसी संचालक चायपत्ती के पैकेट उपभोक्ताओं को देता था। लेकिन अब वह बिस्कुट के पैकेट बेचने का धंधा कर रहा है। एजेंसी मालिक उपभोक्ताओं को हर प्रकार से ठगने की पूरी कोशिश करता है। अगर किसी उपभोक्ता को नया गैस कनैक्शन लेना हो तो उसके साथ एजेंसी मालिक गैस चुल्हा, रेगूलेटर, गैस पाईप भी यह कहकर देता है कि ये सब तो सिलेंडर के साथ जरूरी लेने होगें। जिस कारण मजबूरी में उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी मालिक की मनमानी स्वीकार करनी पड़ती है। इस बारे वे कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत दे चुके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपभोक्ताओं ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि इस बारे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे जब खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। आज उनके पास इस बारे एक शिकायत आई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों का कराया जा रहा 30 हजार का बीमा
रादौर कुलदीप सैनी 
राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों का मात्र 30 रूपये में एक वर्ष के लिए 30 हजार रूपये का बीमा करवाया जा रहा है। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र रादौर में बीडीपीओं कार्यालय की ओर से आंगनवाड़ी वर्करों व ग्राम सचिवों की विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें बीडीपीओं रादौर कंवरभान नरवाल ने बीपीएल परिवारों का बीमा करवाने के लिए आंगनवाड़ी वर्करों को विस्तार से जानकारी दी। 


बीडीपीओं ने बताया कि फीनों कंपनी की ओर से बीपीएल परिवारों के बीमे करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे है। 29 जुलाई को फीनों कंपनी की टीम ने गांव घिलौर, खेडक़ी ब्राह्मण में पूर्णगढ़ गांव के लोगों के बीमे किए। गांव बापौली में बापौली, सढूरा, गांव चमरोड़ी में अमलोहा, चमरोड़ी, बुबका, सिलीखुर्द, धानुपुरा, सिलींकलां, गांव रादौरी में बीमे किए जाएगें। 30 जुलाई को गांव बापा में हिरणछप्पर व बापा गांव के बीमे होगें। नागल गांव में दोहली व नागल, अंटावा, हड़तान गांव में हड़तान माजरी, हड़तान व सिकंदरा के बीमे होगें। गांव खेड़ी लक्खासिंह में बसंतपुरा, भागूमाजरा, खेड़ी लक्खासिंह गांव के बीमे होगें। गांव झींवरेहड़ी, छोटाबांस, जठलाना रादौर के अलावा गांव बकाना में पलाका व बकाना गांव के बीमे होगें। गांव बैंडी में खजूरी व बैंडी के, गांव जगूडी, अलाहर, जुब्बल में बीमे करवाएं जाएगें। गांव नाचरौन में रत्तनगढ़ गांव के बीमे होगें। 31 जुलाई को गांव दौलतपुर में कलेसरा व दौलतपुर गांव के लोगों के बीमे होगें। इसके अलावा काजंनू में बीमे होगें। गांव लक्ष्सीबांस में बरसान व लक्सीबांस, गांव मारूपूर में उन्हेंड़ी व मारूपूर के बीमे होगें। 1 अगस्त को पालेवाला में करतारपूर व पालेवाला, गांव माधुबांस में मंधार व माधुबंास, गांव छारी में मंसूरपूर व छारी, गांव छारी माजरी में बीमे होगें। नगला साधान में सागड़ी व नगला साधान, मसाना रांगडान में सतगौली व मसाना रांगड़ान, टोपराकलां में ईस्माईलपूर व टोपराकलंा व गांव खुदर्बन में बीमे होगें। गांव धौलरा में घेसपूर व धौलरा, अलीपुरा, सांगीपूर, संधाला, संधाली, लालछप्पर, एमटी करहेड़ा, गुमथलाराव में बीमे होगें। गांव भगवानपूर में ठसका खादर, पोटली, भगवानगढ़ व भगवानपूर गांव के लोगो के बीमे होगें। राझेड़ी गांव में रपड़ी, फतेहगढ़, राझेड़ी व कण्ड्ररौली गांव के बीमे होगें। बरहेड़ी गांव में मोहड़ी व बरहेड़ी गांव के बीमे होगें। 


मीटर जांचने आये निजी कंपनी के अधिकारियों को गुस्साये लोगों ने खदेड़ा
रादौर, कुलदीप सैनी 
बिजली निगम की ओर से रादौर में एक नीजि कंपनी के कर्मचारियों को मीटर जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने मौके से खदेड़ दिया। गुस्सांए लोगों के डर से कंपनी के कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में रादौर के लोगों ने बिजली निगम व सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। सूचना मिलने पर  एसडीओं बिजली निगम रादौर बलवान सिंह व थाना रादौर प्रभारी रणसिंह मौके पर पहुंचे। 


 स्थानीय लोगों ने एसडीओं के समक्ष कंपनी के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों से मीटर जांच के नाम पर हजारों रूपये ऐंठने के आरोप लगाए। वहीं कंपनी के कर्मचारियों के पास मीटर जांच के सही दस्तावेज न होने व खराब मशीनों से मीटरों की जांच करवाने के आरोप लगाए। जिस पर एसडीओं ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच करेगें। यदि आरोप सही पाए गए तो कंपनी के कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस पर स्थानीय लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ। लेकिन स्थानीय लोग किसी भी कंपनी के द्वारा मीटरों की जांच करवाए जाने का विरोध करते रहे। 


स्थानीय लोगो ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के पास कस्बे में मीटरों की जांच करने के दस्तावेज नहीं है। वहीं जिन मशीनों से वाईएमपीएल कंपनी के कर्मचारी मीटरों की जांच कर रहे है उन मशीनों के सही होने का प्रमाण पत्र तक कर्मचारियों के पास नहीं है। मीटर जांच के नाम पर कंपनी के कर्मचारी स्थानीय लोगोंं से डरा धमका कर पैसे ऐंठ रहे है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी जिन मशीनों से मीटरों की जांच कर रहे है। उनकी मशीने खराब है। जिससे उपभोक्ताओं पर मशीन खराब होने के कारण मीटर की गलत जांच करने पर हजारों रूपये का जुर्माना डल सकता है। 

जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम कर रहे हैं खुले दरबार:कासनी


इन्द्री सुरेश अनेजा
इन्द्री उपमंडल के गांव भादसों के सरकारी स्कूल में करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी द्वारा एक खुला दरबार लगाया गया। जिसमें करनाल प्रशासन के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उपायुक्त महोदय ने कहा कि खुले दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है। गांवों में खुले दरबारों के लगाने से उस हल्के की समस्याओं का ज्ञान हो जाता है तथा कई छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है। 


इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वातावरण को साफ -सुथरा रखने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी सरपंचों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने की कोशिश करें। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही निर्मल ग्राम योजना के तहत अपने गाँव  को निर्मल ग्राम बनाये तथा सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार प्राप्त करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं व पुरूषों की संख्या में तालमेल नहीं हो पाता तब तक देश का विकास असंभव है। इस अवसर पर सौ से भी ज्यादा शिकायतें आई जिनमें से कुछ का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया। 


इस अवसर पर गाँव  सरवन माजरा से सरपंच के खिलाफ  चौकीदार द्वारा की गई शिकायत के जवाब में उपायुक्त महोदया ने कहा कि सभी को एक दूसरे को इंसान समझना चाहिये तथा एक दूसरे का मान-सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अपनी सोच को बड़ा करें तथा अपनी इगो को खत्म करें। कोई व्यक्ति तभी ऊंचा उठ सकता है जब वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करता हो। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे शराब पीने वालों का बहिष्कार करें। यह एक सामाजिक बुराई है। शराब पीने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है। उन्होंने गांव भादसों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को रोकने के लिए पुलिस एवं एक्साइज विभाग को कड़े निर्देश दिये। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में रविंद्र कु मार द्वारा 2008 में बिजली कनेकशन के लिए आवेदन करने के बावजूद अभी तक कोई कारवाई न करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को डांट लगाई।
 इस खुले दरबार में बीपीएल कार्ड बनवाने,पेंशन संबंधी,सौ-सौ गज के प्लॉट एवं गांव की गलियों को पक्का कराने संबंधी शिकायतें आई। इससे पूर्व उपायुक्त ने इन्द्री तहसील केम्प में पौधारोपण किया। इस अवसर पर कई महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव,बीडीओ दिलबाग हुड्डा,सीएमओ डॉ.हरिसिंह सैनी,नायब तहसीलदार इंद्र सिंह,जोगिंद्र काम्बोज एएफ एसओ,डीपीआरओ हरनाम सिंह,डॉ.राजेश कुमार,सचिव रमेश दत्ता,बीईओ तरूण ठुकराल,सीएमओ करनाल शिव कुमार सहित काफ ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

गंगाजल चढ़ाकर की शिवलिंग की पूजा


इन्द्री सुरेश अनेजा                                           
शिवरात्रि को रूद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं तथा शिवरात्रि पूजन से मनुष्य को वरदान भी प्राप्त होता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण मास की शिवरात्रि पर दुग्धाभिषेक करते हुए पुत्र की कामना करने पर पुत्र की प्राप्ति होती है। आज शिवरात्रि महोत्सव के पवित्र दिन गांव गुढ़ा के प्राचीन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर शिव की पूजा अर्चना की।


 शिव शक्ति कांवड़ संघ के लगभग 20 सदस्य इस बार हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए गये। यह जत्था कल शाम जब गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचा तो वहां  उनका भव्य स्वागत किया गया। आज सुबह सवेरे इन शिवभक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल,बेलपत्र,भांग,फ ल,फू ल इत्यादि चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा की तथा समस्त शहरवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने इन शिवभक्तों से पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई।

 उन्होंने बताया कि भगवान शिव की पूजा के लिए सावन माह का विशेष महत्व है। इन दिनों में की गई शिव पार्वती की पूजा का करोड़ों गुणा फ ल मिलता है। भगवान शिव इस सृष्टि के रखवाले हैं। जो प्रसन्न होने पर मनुष्य की हर इच्छा पूरी करते हैं। इस अवसर पर मंदिर में महिलाओं,बच्चों एवं गांववासियों ने हर-हर महादेव,बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर कांवड़ दल के सदस्यों सोनू, सुभाष, राजकुमार,विक्की,विजय,रवि,संदीप,मोहिंद्र,विशाल,शुभम सहित काफी  संख्या में लोग एकत्रित हुए। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी वितरित किया गया।

रजिस्ट्री कर पैसे न देने पर महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज


यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
रजिस्टरी के बाद रकम नहीं देने पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया।  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई है। अभी तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अंबाला जिले के गांव संबलहेड़ी निवासी रोहताश ने बताया कि उनकी भेलगढ़ गांव में तीन एकड़ जमीन थी। वह किसी कारण से जमीन को बेचना चाहता था।  2007में उनकी मुलाकात द्वारकापुरी निवासी मुकेश शर्मा से हुई। उनसे जमीन का सौदा 16 लाख 65 हजार रुपए में तय हो गया। दी शिकायत में बताया कि  सौदा के बाद 14 लाख 85 हजार रुपए ले लिए।  उन्होंने उन पर विश्वास कर लिया। इसी विश्वास के चलते 31 मई 2007 में मुकेश शर्मा, उसकी पत्नी सीमा शर्मा के नाम रजिस्ट्ररी करवा दी। मौके पर मुस्तफाबाद के नंबरदार लक्ष्मीचंद व जलामपुर निवासी फूलाराम भी थे। बकाया राशि देने के लिए समय निश्चित किया गया। निर्धारित समय आने पर रोहताश  ने उक्त लोगों को बकाया राशि के लिए संपर्क किया, मगर उन्होंने ठीक से बात नहीं की। कई दफा इस बारे में बात करने पर भी ठोस हल नहीं निकला। आरोप है कि जब उन्होंने उक्त लोगों से जोर देकर बकाया राशि मांगी तो उन्होंने  पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि शिकायतकर्ता के दोबारा से पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बकाया राशि देने के इंकार करने पर रोहताश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को उक्त चारों के खिलाफ केस  दर्ज करने के लिए आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राकेश शर्मा , उसकी पत्नी, नंबरदार व  फूलाराम के खिलाफ धारा 420,120,467और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।  हुडा चौकी प्रभारी अमरचंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी  कर ली जाएगी। 

दहेज प्रताडऩा मामले में पांच के खिलाफ  मामला दर्ज
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त  करने पर कोर्ट के  आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ  केस दर्ज किया है। जट्टावाला निवासी तसनीम ने बताया कि उसकी शादी इशरान के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल  पक्ष के लोग मायके से अधिक दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे। कई दफा उनकी मांग को पूरा भी किया गया लेकिन उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। विवाहिता ने मायके से अधिक दहेज लाने के लिए इंकार कर दिया। आरोप है कि इंकार करने पर विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर सुसरालियों ने घर से निकाल दिया। तसनीम के पिता मुंशी ने पंचायत के माध्यम से मामले का समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कोई ठोस हल नहीं निकला। इसी से तंग आकर विवाहिता ने कोर्ट में मामला दायर कर दिया। न्यायाधीश नीरू कांबोज की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को केस दर्ज करने के लिए आदेश दिए।  पुलिस ने विवाहिता के पति इशरान, ससुर नाजिम, जग्गु, शादिहा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।आटो की टक्कर से बाइक सवार घायल। 


स्टाफ  न होने पर ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
 अभिभावकों ने नगली 32 गांव के  मिडल स्कूल में स्टाफ न होने के कारण स्कूल पर ताला जड़ दिया। अभिभावकों का आरोप है कि सरकार ने मिडल स्कूल का दर्जा तो दिया मगर स्टाफ नहीं दिया।  अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल में स्टाफ नहीं आता तब तक ताला नहीं खुलेगा। 
 गांव नगली -32 के लोगों ने गांव के उपरले बांस में स्थित मिडल स्कूल में ताला जड़ दिया। गांव के हाजी अमिर हसन, पंच अयुब, सलामुदीन नगली, रहमदीन, सुनहरादीन, हाजी तकी मोहम्मद, जाहिद, गुलामदीन, मोहम्मद रमजान, अली मोहम्मद, इस्लाम,शिमला देवी, ममता व सुमन का कहना है कि सरकार ने बडी मुश्किलों के बाद तो गांव के उपरले बांस में प्राइमरी स्कूल का दर्जा बढ़ा कर इसे मिडल बना दिया गया। ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब यहां मिडल स्कूल बनने से गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल हो जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग से वह कई बार यहां पर्याप्त स्टाफ देने की गुहार लगा चुके हैं उनकी गुहार को आज तक सुना नहीं गया। बच्चों की परेशानी को देखते हुए ही पुरा गांव स्कूल पर ताला जडऩे को विवश हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्कूल में स्टाफ नहीं आया तो ताला नहीं खोला जाएगा। ग्रामीणों व बच्चों ने ताला जडऩे के बाद बीईओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को संतुष्ट करने की बडी कौशिश की मगर वह अड़े रहे कि जब तक चार टीचर नहीं होंगे ताला नही खुलेगा। ग्रामीणों की जिद पर डीईईओ मंजू गुप्ता ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से चार टीचर स्थाई तौर पर आया करेंगे। उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने ताला खोला।


लचर पुलिस कारवाई से खफा  डेराप्रमियों ने किया थाने का घेराव
रादौर, (कुलदीप सैनी)


 पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से नाराज आज यहाँ  सैंकड़ो डेरा प्रेमी थाना रादौर में जमा हुए और थाने का घेराव किया। डेराप्रेमियों ने  आरोप लगाया कि गत 26 जुलाई को गांव सढूरा के एक डेराप्रेमी को गंाव के ही मोटर साईकिल सवारों ने टक्कर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने व बाद में उसके साथ मारपीट करने की शिकायत रादौर पुलिस को दी गई थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा प्रभावित का कोई ब्यान तक नहीं लिया गया था। जिससे डेराप्रेमियों का गुस्सा फुट पड़ा। बाद में थाना रादौर प्रभारी रणङ्क्षसह के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। 


थाना परिसर में रोष प्रकट करने पहुंचे डेराप्रेमियों ने बताया कि 26 जुलाई सुबह लगभग 9 बजे जब गांव सढूरा निवासी डेराप्रेमी रामपाल इंसा अपने गांव के पास से गुजर रहा था तो सामने से उसी के गांव का सन्नी व मेवाराम अपनी मोटरसाईकिल पर आ रहे थे। तभी उन्होंने लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाते हुए रामपाल को टक्कर मार दी। जिससे साईकिल पर सवार  रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद मोटरसाईकिल पर सवार मेवाराम व सन्नी ने उसकी गलती निकालते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिस कारण रामपाल की टांग में फैक्चर हो गया और उसका अंगूठा  भी टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थें। रामपाल का यमुनानगर सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कोई भी पुलिस कर्मी घायल के ब्यान तक दर्ज नहीं करने गया। थाना परिसर पहुंचे गुस्साएं डेराप्रेमियों ने आरोपियों के विरूद्ध जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी रणसिंह ने तुरंत घायल रामपाल के भाई सोहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी और डेराप्रेमियों को आश्वासन दिया कि मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 




खंड स्तरीय रोल प्ले एवं फोक  डांस प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर, (कुलदीप सैनी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे खंड रादौर के बुबका, चमरोड़ी, रादौर, खुदर्बन, घिलौर, जुब्बल, मसाना रागडांन व जठलाना स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापक महेश चन्द्र, लक्ष्मीदेवी, पुष्पादेवी ने निभाई। विजेता टीमों को स्कूल के प्रिसिंपल सतीश भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता की विजेता टीमे 3 व 26 अगस्त को तेजली में होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। 


प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने शिक्षाप्रद व हांस्य नाटकों का सुदंर मंचन किया। वहीं फोक डाँस ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा। छात्रों की इस प्रतिभा ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हुए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय खुदर्बन पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूसरे व राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। जबकि फोक डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय खुदर्बन दूसरे व राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीमे तेजली में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगी। विजेता बच्चों को सम्मानित करने के बाद प्रिसिंपल सतीश भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए खास महत्व रखती है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उनमें आगे बढ़ती की शक्ति पैदा होती है। बच्चों में एकता की भावना आती है और टीम के साथ कार्य करने का अनुभव होता है। समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहनी चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक बालकृष्ण सैनी, रंजना गुलाटी, सुदेश कुमार सैनी सहित अन्य अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।