Friday, July 1, 2011

कांग्रेस पार्टी की नीतियों कि विरोध अब बसपा करेगी प्रदर्शन


रादौर,1जुलाई: कुलदीप सैनी 
 बहुजन समाज पार्टी की ओर से जल्द की जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी की नीतियों कि विरोध में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सैंकड़ो बसपा कार्यकर्ता भाग लेगें। रोष प्रदर्शन के लिए  हाईकमान से 5 जुलाई की अनुमति मांगी गई है। रोष प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को मुख्य तौर पर उठाया जाएगा और साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता पर डाले जा रहे मंहगाई के बोझ व दलितों  पर किए जा रहे अत्याचार का विरोध किया जाएगा। यह जानकारी बसपा के युवा नेता देवेन्द्र चौहान ने बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए दी। ******************************************************
 कांग्रेस सरकार अब खुदरा व्यापारियों को बर्बाद करने की नीति बना रही है:श्याम सिंह राणा
भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान 
रादौर,1 जुलाई:
 कांग्रेस सरकार अब खुदरा व्यापारियों को बर्बाद करने की नीति बना रही है। जिसके तहत  विदेशी कंपनियों को भारत में व्यापार करने का न्यौता दिया जा रहा है। जिससे यह विदेशी कंपनियां भारत में बड़े बड़े मॉल स्थापित कर छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को नुकसान पहुंचाएगी। इस बिल के पास हो जाने के बाद छोटे दुकानदारों का अस्तित्त्व समाप्त हो जाएगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। यह शब्द भाजापा जिला अध्यक्ष श्याम सिंह  राणा ने कहे। श्याम सिंह  राणा सरकार के इस प्रयास के विरोध में शुक्रवार को रादौर में दुकानदारों को अवगत करवा रहे थे। इस दौरान 400 से अधिक दुकानदारों से बिल के विरोध में हस्ताक्षर करवाए गए। जिसके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से इस बिल पर रोक लगाने की अपील की जाएगी। 


भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामङ्क्षसह राणा ने कहा कि इस बिल के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच के तहत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से राष्ट्रपति बिल को इजाजत न देने की अपील की जाएगी। श्यामङ्क्षसह राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह प्रयास अगर सफल हो गया तो भारत से छोटे व्यापारियों व दुकानदारों का अस्तित्त्व समाप्त हो जाएगा। जबकि भारत में करोड़ो की संख्या में ऐसे दुकानदार है जो अपनी दुकानों में थोड़ी थोड़ी जमापूंजी लगाकर अपना गुजारा कर रहे है। लेकिन अगर विदेशी कंपनियां भारत में आई तो वे बडे स्तर पर मॉलों की स्थापना करेगी। जिससे छोटे दुकानदार काफी प्रभावित होगें। सभी दुकानदार बेरोजगार हो जाएगें। जिससे देश में बेरोजगारी की संख्या में और अधिक इजाफा होगा और लूट, चोरी, डकैती, हत्याएं व आत्महत्याएं जैसी घटनाएं पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ जाएगी। इन कंपनियों के माध्यम से देश का पैसा विदेशों में जाएगा। लघु उद्योग पूरी तरह से चौपट हो जाएगें। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करेगी और बिल को पास नहीं होने देगी। जिसके लिए पूरे भारत में दुकानदारों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को गांव रादौर, दामला, कांसापूर, फर्कपूर व ससौली में दुकानदारों से हस्ताक्षर करवाए गए। ये हस्ताक्षर युक्त फार्म राष्ट्रपति को भेज इसका विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर भविष्य सैनी, कर्णदेव काम्बोज, अर्जुन पंडित, जसमेर बरसान, सुशील  वर्मा, दर्शन सागड़ी, मलखानसिंह ग्रेवाल, विरेन्द्र चानना, घनश्याम दास, ओमप्रकाश सहगल, रघुबीर दामला आदि उपस्थित थे। 
******************************************************
 गन्दे पानी की निकासी न होने के कारण परेशानी 
रादौर, 1 जुलाई
-रादौर की ओड कालोनी में गन्दे पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासियों का आरोप है कि पंचायत को कई बार इस समस्या बारे बताने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की है। खफा कालोनी वासियों ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त को कर गन्दे पानी की निकासी की मांग की है। 


              ओड कालोनी निवासी राजाराम, आत्माराम, बलवन्त, नरेश, रामेश्वर, रणजीत, ऋषिपाल, दर्शना रानी, सन्तोष, जमीला, ब्रिजो आदि ने  उपायुक्त को दी शिकायत में बताया कि कालोनी में पानी की निकासी न होने के कारण पानी कालोनी के बीच जमा हो गया है। जिसने तालाब का रूप ले रखा है। और अब बरसात के दिनों में तो पानी उनके घरों में घुस गया  है। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गन्दे पानी के जमावड़े से जहा  वातावरण दूषित हो रहा है। वहीं मक्खी-मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। कालोनी वासियों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि उनकी कालोनी में जमा गन्दे पानी की निकासी का प्रबन्ध कर उन्हे समस्या से निजात दिलाए। 



No comments:

Post a Comment