Tuesday, May 31, 2011

दलित अत्याचार मामले को लेकर एससी समुदाय के लोग मिले मुख्यमंत्री मायावती से


रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
गांव बरहेडी के एससी समुदाय के लोग बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा की अध्यक्षता में गांव की विवादित भूमि विवाद व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे। जहां पर बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा ने एससी समुदाय के लोगों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने एससी समुदाय के लोगों को न्याय दिलवाने के लिए अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा को आंदोलन छेडऩे के निर्देश दिए। ताकि आंदोलन के माध्यम से एससी समुदाय के लोगों पर हो रहा अत्यचार बदं करवाया जा सके। यह जानकारी एससी समुदाय के प्रधान रणजीत ङ्क्षसह ने दी। मायावती से मिलने के बाद प्रधान रणजीत ङ्क्षसह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
रणजीत सिंह ने बताया कि बसपा सुप्रीमों ने उन्हें आश्वास दिया कि वे उन पर हो रहे अत्याचार के बारे में  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को पत्र लिखकर अवगत करवाएगी। उन्होंने गांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनका सहयोग करते रहेगें और उन्हें न्याय दिलवाकर ही दम लेगें। वहीं बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा ने बताया कि बसपा सुप्रीमों व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि दलितों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दलित व गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी प्रदेश का हो उसकी आवाज उठाने के लिए वे कभी भी पीछे नहीं हटेगी। गांव बरहेड़ी के मामले के बारे में जब उन्हें अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि विवादित जमीन एससी समुदाय  को ही मिलनी चाहिए और उस पर अम्बेडक़र भवन का निर्माण होना चाहिए। जिसके लिए बसपा के सभी कार्यकर्ता संघर्ष करे और एससी समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने में मदद करे। अविनाश राणा ने कहा कि मायावती के निर्देशों के बाद अब पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। 


सांप ने काटा चार वर्षीय बच्चे को
रादौर,31मई- कुलदीप सैनी
गांव रादौरी के हरिजन बस्ती के जौहड़ से निकले सांप से गांव के चार वर्षीय बच्चे को काट लिया। लेकिन समय रहते उपचार मिल जाने से बच्चे की जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस जौहड़ से आए दिन सांप निकलते रहते है। जो ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए है। लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी प्रशासन जौहड़ की सफाई नहीं करवा रहा है। सांपों के निकलने से बस्ती के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। 
गांव रादौरी निवासी सतीश कुमार, सुलेख चंद, कमला देवी, ओमचंद, शारदा देवी, ऊषा रानी, रेशमा देवी ने बताया कि जौहड़ से निकले एक सांप ने कंवरभान के बेटे पुनीत को काट लिया था। जिसे समय पर उपचार मिल जाने से उसकी जान बच सकी। इसके अलावा कुछ दिन पहले जौहड़ से निकले सांप भूरिया देवी की रसोई, उर्मिलो देवी के शौचालय व जसमेरी देवी के घर में भी घुस गए थे। लेकिन गनीमत यह रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जौहड़ से निकल कर सांप घरों में घुस जाते है। जिससे लोगों का घर में रहना व बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से जौहड़ की सफाई करवाने के बारे शिकायत कर चुके है। क्योंकि जौहड़ शोक समुंदर बन चुका है। लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे अब यह समस्या उनकी जान पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि प्रशासन के अधिकारियों को जौहड़ की सफाई करवाने के कड़े निर्देश दिए जाए। 


एचआईवी एडस एण्ड ड्रग एब्यूज विषय पर सेमिनार का आयोजन
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
सोशल ऐशोसिएशन फॉर वेलफेयर एजुकेशन एण्ड रूरल एडवांस मैनेजमैंट की ओर से रादौर के सरकारी स्कूल व मुकंदलाल नेशनल स्कूल में एचआईवी एडस एण्ड ड्रग एब्यूज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में श्रीमति रीतू गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि रीतू गर्ग व संस्था के अध्यक्ष मनोज चाचना ने कहा कि एडस एक लाईलाज बिमारी है। जिसका दुनिया में कोई ईलाज नहीं है। केवल परहेज करने पर ही एडस से बचा जा सकता है। एडस मुख्य तौर पर चार कारणों से फैलती है। असुरक्षित यौन सम्बंध, पुरानी व सकं्र मित सुई व सीरिंजों के माध्यम से बिना जांच किये गये खून से व एचआईवी पोजिटिव मां से उसके पैदा होने वाले बच्चें में हो सकती है। उन्होंने बताया कि एचआईवी वायरस मनुष्य के शरीर में हाथ मिलाने से साथ खाना खाने से, तौलिया इस्तेमाल करने से नहीं फैलता है। एचआईवी वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करने पर उत्पन्न होने वाले कारणों पर भी चर्चा की गई। खून जांच करने पर ही एक व्यक्ति की एचआईवी स्थिति का पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी पोजिटिव की व्यक्ति सही जीवन शैली अपनाकर अपना जीवन व्यतीत कर सकता है। एचआईवी जांच व परामर्श की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मुफत दी जाती है। पहचान व पता गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने ड्रग एब्यूज पर भी विस्तार से जानकारी दी। युवा वर्ग नशीलें पदार्थों का सेवन कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। नशे के कारण शारीरिक, मानसिक परेशानी बढती है। 
। 
बेटे बहू ने की मां बाप से मारपीट,की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
गांव घिलौर में एक बुजुर्ग दंपति को उसके  कलयुगी बेटे व पुत्रवधु द्वारा मारपीट करने व बुजुर्ग दंपति की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर बुजुर्ग दंपति द्वारा जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने व उनके बेटे के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस बारे एक महीना बीत जाने के बावजूद आज तक बुजुर्ग दंपति की फरियाद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पीडि़त बुजुर्ग दंपति में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। उधर प्रभावित बुजुर्ग दंपति ने रादौर में घोषणा करते हुए कहा कि यदि प्रशासन के अधिकारियों ने तीन दिनों तक उनके बेटे के विरूद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह करने  पर मजबूर हो जाएगें। जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी जिमेंवार होगें। 
गांव घिलौर निवासी 85 वर्षीय बचन ङ्क्षसह व 70 वर्षीय उसकी पत्नी कुलवंत कौर ने बताया कि उनके पास दो बेटे है। एक बेटा विदेश में रहता है। जबकि दूसरा बेटा जगजीत ङ्क्षसह गांव में रहता है। उनके पास चार एकड़ कृषि भूमि व 10 मरले रिहायशी जगह है। उसका बेटा जगजीत व उसकी पत्नी रज्जी उसकी भूमि को लेकर उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते है। उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में पांच लाख रूपये कर्ज लिया था। जिसे वह चुका रहे है। लेकिन उसका बेटा जगजीत उनका कर्ज चुकाने की बजाए उनकी भूमि को हड़पना चाहता है। उसका बेटा न तो कर्ज चुकाने के लिए तैयार है और न भूमि का समान बंटवारा करने के लिए तैयार है। जगजीत ने उनकी 10 मरले भूमि पर जबरन मकान बनाना शुरू कर दिया है। जब वह उसे मकान बनाने से रोकते है तो वह उन्हें मारने आता है। बुजुर्ग दंपति ने प्रशासन से उनके बेटे जगजीत के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
  
हेमंत कुमार की याद में हेमंत किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
हेमंत सेवा समिति रादौर की ओर से गांव खेडक़ी ब्राह्मण में स्व हेमंत कुमार की याद में हेमंत किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर ऋषिपाल सैनी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच खेडक़ी व शहजादपूर गांव की टीमों के बीच खेला गया। शहजाद पूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। शहजादपूर की टीम ने 12 ओवरों में सभी खिलाडिय़ों के आऊट होने पर 57 रन बनाए। जवाब में खेडक़ी की टीम ने पांच ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया। खेडक़ी की ओर से अरूण सैनी, सन्नी सैनी, अमित सैनी ने सर्वाधिक रन बनाए। अरूण सैनी को मैन आफ दि मैच चुना गया। अरूण ने तीन ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट लिए व 22 रन बनाए। प्रतियोगिता के आयोजक डॉक्टर ऋषिपाल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 18 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को तीन हजार रूपये व उपविजेता टीम को 1500 रूपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी। इस अवसर पर खेडक़ी के सरपंच सुभाष सैनी, रणजीत सैनी, धर्मपाल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 


यमुनानदी के पोबारी घाटों की हुई खुली बोली
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
बीडीपीओं कार्यालय रादौर की ओर से यमुनानदी के गुमथला व पोबारी घाटों को 31 मार्च 2012 तक ठेके पर देने के लिए बीडीपीओं कार्यालय परिसर में खुली बोली करवाई गई। बीडीपीओं रादौर कंवरभान नरवाल व पंचायत अधिकारी अंग्रेज ङ्क्षसह मोर की अध्यक्षता में घाटों की नीलामी की गई। इस बार गुमथला घाट का ठेका पिछले वर्ष के मुकाबले पांच गुना अधिक बोली पर ठेकेदार जौहर राणा द्वारा लिया गया। वहीं पोबारी घाट का ठेका देवेन्द्र राणा खजूरी द्वारा 51 हजार 100 रूपये में लिया गया। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 17 हजार 600 रूपये अधिक है। गुमथला घाट पिछले वर्ष मात्र एक लाख 79 हजार रूपये में ठेके पर दिया गया था। लेकिन इस बार घाट के ठेकेदारों की आपसी फूट का लाभ प्रशासन को मिला। जिस कारण गुमथला घाट 12लाख 55 हजार रूपये में ठेके पर दिया गया। ठेकेदारों ने गुमथला घाट को लेकर बढ़चढ़ कर बोली दी। गुमथला घाट पर काम कर चुके ठेकेदारों का मानना है कि 12 लाख 55 हजार रूपये में दस महीनों के लिए ठेके पर लिया गये गुमथला घाट  से ठेकेदार को लाखों रूपये का नुकसान होगा। 


दसवीं कक्षा के परिणाम में छाये इन्द्री हल्के के स्कूली छात्र


इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की  दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में गांव जैनपुर साधान के चौधरी भरत सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा नीतू ने इन्द्री हल्के में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल और गांव का नाम रोशन किया। नीतू 482 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में मेरिट में रहने वाले अन्य छात्र अंकुश मलिक 462,गरिमा 460,अक्षय काम्बोज 456,आरजू 455,रजविंद्र कौर 452, कमल शर्मा 450 रहे।  स्कूल के चेयरमेन साहब सिंह और प्रिंसीपल राकेश काम्बोज ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने स्कूल के शत-प्रतिशत परिणाम आने का श्रेय छात्रों को तथा अध्यापकगणों को दिया। इसी प्रकार इन्द्री के अनेजा सिटी हार्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम भी हर वर्ष की भांति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के कुल 75 छात्रों में से 20 छात्रों ने स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कुल 70 छात्रों ने प्रथम डिवीजन लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूली छात्र सुधांशु काठपाल ने 476 अंक,अंजली ने 460 तथा सुमन काम्बोज ने 459 अंक लेकर कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने छात्रों की सफ लता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक अंक लेकर सफ ल होने के लिए प्रेरित किया।

नशीली वस्तुओं से युवाओं को सचेत रहना चाहिए:अश्वनी कुमार


 इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा
आज की युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन नशे की आदी बनती जा रही है। नशा हमारे समाज को खोखला बना रहा है। नशे के कारण लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की गिरफत में आते जा रहे हैं। जरूरी है कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाये इसके लिए विशेष तौर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। उक्त विचार इन्द्री स्थित ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ  एजूकेशन के प्रिंसीपल डॉ. रामबीर शर्मा ने ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ  एजूकेशन के इको कल्ब द्वारा विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के अवसर पर नो यूज ऑफ  पॉली बैग एंड नो यूज ऑफ  तंबाकू विषय पर एक रैली में छात्रों को संबोधित करते हुए कहे। इस रैली का शुभारंभ ज्ञान भारती कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कॉलेज से शुरू होकर मटकमाजरी होते हुए इन्द्री बाजार से गुजरते हुए बस स्टैंड पर खत्म हुई। रैली का आयोजन समाज में पर्यावरण के प्र्रति तथा तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं के दुष्परिणामों बारे जागरूकता फै लाने के उद्देश्य से किया गया है। रैली को संबोधित करते हुए कॉलेज अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है। हमें लोगों को जागरू क करने के लिए तथा अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। लोगों को पर्यावरण सुरक्षा और नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत करना होगा। इस दौरान छात्रों ने जूट के बैग दुकानदारों को आबंटित किये तथा उनसे पॉली बैग प्रयोग न करने का वायदा लिया। रैली का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। इस रैली में डीएड,बीएड के छात्रों,प्रिंसीपल डॉ. रामबीर शर्मा,डॉ. राजेश कुमार,डॉ. सुदेश,जयभगवान,प्रवीण सैनी,सतपाल गुर्जर,रीना मलिक,रामचंद्र,गिरिराज,रवींद्र,सुमन तथा सुनील ने शिरकत की।

समाज को विकसित करने के लिए मनुष्य को अपना बौद्विक विकास करना जरूरी:कासनी


इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा,
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने ग्रामीणों से कहा कि पशुओं को ड्राईंग रूमों में नही बल्कि गऊ चरानों में रखा जाए। गांव में बेकार पंचायती भूमि को गऊ चरानों में विकसित किया जाए और वहां पशुओं को रखा जाये। इससे घरों में सफाई रहेगी और खुली हवा में रहने से पशुओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 
उपायुक्त आज इन्द्री खण्ड के गांव गढी बीरबल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करने से पहले लोगों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए मनुष्य को अपना बौद्विक विकास करना जरूरी है। जब मनुष्य का बौद्विक विकास होगा तो समाज से समस्याएं अपने आप समाप्त हो जायेंगी और प्रशासन को खुले दरबार लगाने की जरूरत ही नही पडेगी। उन्होंने कहा कि आज समाज में कई समस्यायें है। समाज का सन्तुलन एक वाहन की तरह टेडा-मेढा हो गया है। जैसे वाहन में कमी होने कारण वह पूरी गति से नही दौड सकता इसी प्रकार महिलाओं और पुरूष के असन्तुलन की भी ऐसी ही स्थिति है। समाज के लोग इस बात से अनभिज्ञ होते जा रहे हैं कि लडके वालों को लडकी की जरूरत नही पडेगी और लडकियों वालों को लडके की जरूरत नही पडेगी। जबकि समाज के लोगों को यह बात मनानी होगी कि दोनो के बिना समाज का निर्माण असम्भव है। फिर भी असमानता क्यों।
आज के खुले दरबार में प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद देखने को मिला  जिसका नेतृत्व स्वयं उपायुक्त कर रही थी। ग्रामीणों ने माना की इस खुले दरबार से पता चला कि प्रशासन व आम आदमी की नजदीकी क्या होती है। गांव के सरपंच राजेश कुमार प्रिंस ने तो यहां तक कहा कि आज के खुले दरबार में आई 206 शिकायतों में से अकेले मेरे गांव गढीबीरबल की 54 समस्याएं रखी गई जिनका उपायुक्त महोदय ने गहराई से विचार करके निराकरण किया।  उपायुक्त ने गांव गढी बीरबल की सुनीता देवी पर उस समय सहानुभूति दिखाई जब उन्होंने उपायुक्त से गुहार की कि वो इतनी गरीब है कि उसके पास रोटी तक के लिए साधन नही है। उपायुक्त ने उनकी इस मांग को गहराई से लेते हुए गांव के सरपंच व उपमण्उलाधीश इन्द्री को कहा कि वे किसी भी स्थिति में इस जरूरतमंद महिला का आर्थिक सहयोग करें। खुले दरबार में  बिजली के ट्रांसफार्मरों की चोरी व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने सम्बन्धित शिकायतों पर उपायुक्त ने कहा कि इन विभागों का कार्य काफी संवेदनशील है । इन्हें लोगों के सहयोग के लिए अपने कार्य में सुधार लाना चाहिए। पटेहडा निवासी कोशल ने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके पडोसी ने मारपीट की जब वह पुलिस के पास इसकी शिकायत लेकर गया तो पुलिस ने बजाय मुजरिम के खिलाफ कार्रवाई करने के उसे ही गाली गलोच की। इसपर उपायुक्त ने एस.डी.एम. से कहा कि इसकी जांच करके दो दिन में रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। कई गावों के लोगों की शिकायते समय पर इन्तकाल दर्ज न करने पर उपमण्डलाधीश दिनेश यादव ने इन्द्री के नायब तहसीलदार व सम्बन्धित पटवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ तो शर्म करो और दो दिन में बाकी इंतकाल दर्ज करने के निर्देश दिए। 
खुले दरबार में बडा गांव की सरपंच अंगुरी देवी ने मांग की कि उनके गांव में आगनवाडी वर्कर राशन बनाने में धांधली करती है, वह राशन तो दो किलो बनाती है लेकिन दर्ज 6 किलो करती है। इस पर उपायुक्त ने सी.डी.पी.ओ. को जांच करने के निर्देश दिए। खुले दरबार में कुछ लोगों ने  यम़ुना नदी से रेत निकालने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी इसपर उपायुक्त ने सख्त लहजे से कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा। उन्होंने किसानों की मांग पर क्षेत्र में साठी धान लगाने की मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया।
उपायुक्त ने गढी बीरबल वासियों की  हडडी रोडा के लिए जगह देने की मांग पर कहा कि जिले मे जिस भी गांव में हडडी रोडा के लिए जगह दी जाएगी वह गांव से बाहर हो और उनकी चारदिवारी होनी चाहिए पशु की खाल निकालने के बाद हडडीयों को वहीं पर खडडे में डालकर उसपर कैमिकल डाला जायें ताकि बदबू से बचा जा सके।
खुले दरबार में  बाढ से हुई क्षति पूर्ति के लिए आई शिकायत पर पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी दुरस्त न करने पर उपायुक्त ने तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पैंशन से सम्बन्धित शिकायतों पर कहा कि अब सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रकार की पैंशन बैंकों के माध्यम से दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में इस समय एक लाख 32 हजार लाभार्थियों को पैंशन दी जा रही है। जिनमें से एक लाख 6 हजार लोगों के खातें बेंकों में खोले जा चूके हैं शेष 26 हजार पैंशनधारकों के खाते शीघ्र खोले जायेंगे। उपायुक्त ने खुले दरबार में आई पंचायती जमीनों पर नाजायज कब्जों सम्बन्धित शिकायतों पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिए कि वे तुरन्त अवैध कब्जे हटवायें और निशानदेही लेकर जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाये।    
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त के.एम.पाण्डुरंग,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सी.एस.दलाल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिलबाग सिहं हुडडा,कष्ट निवारण समिति के सदस्य चरणसिंह मढाण,ब्लाक समिति के अध्यक्ष साहब सिहं सहित विभिन्न गावों के सरपंच एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   

Monday, May 30, 2011

भूमि अधिग्रहण मामले में दोहरे मापदंड - चौटाला


करनाल विजय काम्बोज 
इनेलो  प्रदेश में 1 जून से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  जनजागरण अभियान चलाएगी। यह जानकारी इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने घरौंडा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. धर्मवीर सिंह के निवास स्थान पर दी। श्री चौटाला डा. धर्मवीर सिंह के पुत्र डा. अमित फोर एवं पुत्रवधु मनजीत को आशीर्वाद देने के लिए आए हुए थे।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक नरेन्द्र सांगवान, पूर्व चैयरमैन चौधरी कुलदीप सिंह, पूर्व विधायिका रेखा राणा, चौधरी सूरत सिंह देसवाल, शहरी प्रधान सन्दीप टोनी, चौधरी तेजवीर सिंह एडवोकेट, एडवोकेट जे. पी. शेखपूरा, सुरेन्द्र सिंगला, मनोज दहिया, डा. रणबीर फोर, संजय देसवाल, महाबीर फोर, बलबीर पूनिया, सरदार स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश गुढा, रघुबीर फोर, सुभाष पानू फुरलक, जसवंत सिंह सन्धू, प्रीत्तम  डिंगरमाजरा, सुमेर डिंगरमाजरा, रजनीश धनखड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस भूमि अधिग्रहण मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ  से भूमि अधिग्रहण को गलत बताया जाता है और हरियाणा में कांग्रेस प्रमुख सर्टिफिकेट दे रही है जबकि हरियाणा की भूमि तीन फ सलें देती है।  उन्होंने  कहा कि हमारी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि एन. सी. आर. में यदि भूमि ली जाएगी तो एक करोड़  रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जबकि आज बाजार में कच्चे तेल के दाम सौ डालर प्रति बैरल हैं। उन्होंने कहा कि आज के अनुसार तेल का दाम प्रति लीटर 30 रुपये होना चाहिए जबकि सरकार 33 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूल करके जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि इस जनजागरण अभियान के अन्तर्गत पूरे हरियाणा के प्रत्येक गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि जब-जब भी केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तब महंगाई चरम सीमा पर पहुंचती है क्योंकि कांग्रेस हमेशा पूंजीपतियों लोगों को बढ़ावा देती है।  उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों की फ सल यमुना की चपेट में आ गई थी उन बाढ़ पीडि़त किसानों को मात्र 35-36 रुपये मुआवजा दिया गया है जो कि किसानों के साथ भद्दा मजाक है।

फायरिंग कर दो भाइयों को किया घायल


करनाल विजय काम्बोज
हांसी रोड पर कुछ लोगों ने बाइक सवार दो भाइयों पर फायरिंग कर दी। इससे वे दोनों घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। डीएसपी सिटी सुरेंद्र पाल ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल के परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बुढऩपुर आबाद निवासी राम सिंह ने बताया कि वह शनिवार शाम को अपने खेत में बोर करवा रहा था। इस दौरान कुछ लोग आए और बोर का काम रुकवा दिया। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने इसकी शिकायत सदर थाना में शनिवार शाम को ही कर दी थी। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था। रविवार को थाने में होने वाली पंचायत में शामिल होने के लिए वह गांव के कई लोगों के साथ करनाल के लिए रवाना हुआ। उसका बेटा देसराज व संजीव भी बाइक पर सदर थाना जा रहे थे। इस दौरान हांसी रोड पर साधू राम, बलकार, प्रकाश व कई अन्य लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे देसराज व संजीव कुमार घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। गांव के लोगों ने दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। खून अधिक बह जाने के कारण डाक्टरों ने देसराज को पीजीआई रेफर कर दिया। इधर जब गांव में घटना की सूचना पहुंची तो दर्जनों ग्रामीण करनाल ट्रामा सेंटर पहुंचे। पुलिस ने साधू राम, बलकार, प्रकाश व कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्तों संग नहाते समय युवक नहर में डूबा


नाराज लोगों ने करनाल-लाडवा मार्ग पर लगाया जाम,देर शाम मिला शव                 
इन्द्री विजय काम्बोज
पश्चिमी यमुनानहर में दोस्तों के संग नहाते समय एक युवक पानी में बह गया। मौके पर पुलिस या किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से खफा युवक के परिजनों व सैकड़ों लोगों ने करनाल-लाडवा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी कीरत पाल ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगो को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा।
                 मिली जानकारी के अनुसार वार्ड सात निवासी प्रवेश शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र विजय अपने दो दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुनानहर में नहाने गया। जैसे ही वह अपने दोस्तों के साथ पानी में उतरने लगा तो उसका पैर फिसलने के कारण पानी में बह गया। उसके दोस्तों ने विजय को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंंनें घटना की सूचना विजय के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मचारियों द्वारा काफी देर ढ़ूढने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं लगा। उसके बाद एसडीएम को सूचित किया गया तो एसडीएम ने तुरंत नहर के पानी को पीछे से  बंद करवा दिया लेकिन मौके पर कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी व गोताखोरों के नहीं पहुंंचने से खफा लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कीरतपाल मौके पर पहुंंचे और जाम खुलवाया। एसडीएम दिनेश यादव ने देर शाम मधुबन पुलिस से एक गोताखोर और कुरूक्षेत्र से चार निजी गोताखोर बुलाये और युवक की तलाश शुरू की। देर शाम गोताखोरों को युवक का शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद आज युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।  

कैंटर व थ्री व्हीलर की टक्कर,तीन लोग गंभीर रूप से घायल


इन्द्री विजय काम्बोज 
गढ़ीबीरबल रोड पर खेड़ा गांव के मोड़ पर कैंटर व थ्री व्हीलर की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इंद्री के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र  में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कंैटर को कब्जे में ले लेकर कारवाई शुरू कर दी। यह हादसा उस समय हुआ जब सरफा माजरा गांव निवासी कुछ लोग थ्री व्हीलर में सवार होकर उमर पुर गांव में किसी रस्मक्रिया में शामिल होने के बाद वापिस घर लोट रहे रहे थे। जैसे ही थ्री व्हीलर खेड़ा गांव से आगे मोड़ पर पहुंचा तो एक कैंटर व थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई। घटना में ममता, मंगली व बल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। थ्री व्हीलर में सवार अमर सिंह, हरिसिंह, मामों देवी, शिला, रमेश, छीमा व सत्तो ने बताया कि कैंटर चालक ने लापरवाही से थ्री व्हीलर को टक्कर मारी है।




खेत में घोड़ी घुसने को लेकर दो पक्षों हुआ झगड़ा,दो जख्मी
इन्द्री विजय काम्बोज
 रसूलपुर गांव में एक किसान के खेत में घोड़ी घुसने को लेकर दो पक्षों हुए झगड़े मे दो लोग जख्मी हो गए। झगड़े मे लाठी, डंडे व जमकर तेजधार हथियार चले। जख्मी लोगों को इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सुचना पाकर अस्पताल में पुलिस पहुंच चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रसूलपुर गांव में एक डेरे पर रहने वाला बच्चा सलमान खान घोडिय़ों को चरा रहा था। उसकी घोड़ी किसान जोगिंद्र सिंह के खेत मेें घुस गई। विरोध के चलते दोनों पक्षों के काफी लोग मौके पर जमा हो गए और जमकर लाठी, डंडे व तेजधार हथियार चले जिसमें किसान जोगिंद्र व सलमान के पिता बब्बू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुछ अन्य लोगों को भी चोटें लगने का समाचार मिला है। पुलिस कर्मचारी मियां सिंह ने बताया कि सुचना मिलने पुलिस अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बोलने में नहीं विकास कार्य करने में विश्वास रखते हैं:दत्ताना


रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बोलने में नहीं विकास कार्य करने में विश्वास रखते है। प्रदेश में विकास कार्यो लहर बह रह रही है। जिसके पीछे मुख्यमंत्री की मेहनत और प्रदेश के विकास की नीति कार्य कर रही है। यह शब्द पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन सचिव सतीश दत्ताना ने कहे। सतीश दत्ताना अपने निवास स्थान गांव बरसान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
सतीश दत्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हर गांव व जिलें में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे है। जल्द ही रादौर क्षेत्र में भी विकास रैली की जाएगी। जिसमें रादौर क्षेत्र की जनता की लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाने बारे मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा। उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इन रादौर क्षेत्र की मांगों को पूरा भी कर देगें। रादौर के विकास के लिए जरूरी हर छोटे बड़े पहलू को मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर अवगत करवाया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जल्द से जल्द इन कार्यो को पूरा करवाकर रादौर की जनता को तोहफा दे सके। उन्होंने कहा कि गुमथला-जठलाना क्षेत्र बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है। इसलिए यहां पर बाढ़ बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे है। बरसात का सीजन आने पर बाढ़ बचाव कार्य पूरे कर दिये जाएगें। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने संबधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दे दिए है ताकि बाढ़ बचाव कार्यो में कोई ढील न बरती जाए। सतीश दत्ताना ने कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अनदेखी व भेदभाव अपनाने का आरोप लगाती है। जो कि निराधार है। जल्द ही मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टियों के नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगें। इस अवसर पर अश्वनी जयपूर, गजेङ्क्षसह संधाली, सुंदरलाल गोयल, सुभाष मंधार, सुभाष जयपूर, जगमाल जठलाना, रमेश जठलाना, गुरबाज ङ्क्षसह, देवीचंद, रमेश बरसान, महिन्द्र अलाहर व पवन बरसान आदि उपस्थित थे। 


भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया बाढ़ बचाव कार्यों का जायजा
रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
 यमुनानदी के घाटों पर चले रहे बाढ़ बचाव कार्यो का जायजा लेने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामङ्क्षसह राणा पार्टी के कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ गुमथला, बागवाली, लालछप्पर, उन्हेंडी व संधाला घाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे बाढ़ बचाव कार्यो पर रोष प्रकट किया। श्यामङ्क्षसह राणा ने प्रशासन व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन व सरकार बाढ़ की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए राहत कार्यो में इतनी लापरवाही बरती जा रही है। 
श्यामङ्क्षसह राणा ने कहा कि बाढ़ बचाव कार्य मात्र एक दिखावा है। जिस तरह से गत वर्ष बाढ़ ने अपना भयंकर रूप दिखाया था उसकों देखते हुए बाढ़ बचाव के लिए किए जा रहे ये कार्य बौने दिखाई दे रहे है। किनारों पर पत्थर लगाए जाने का कार्य पूरा होने में अभी एक महीने से अधिक का समय लग सकता है। जबकि सरकार 15 जून तक बाढ़ बचाव कार्य पूरा करने की ढींगें आंक रही है। क्योंकि यमुना के घाटों पर लगाए जाने वाले पत्थर आज भी सडक़ों के किनारे लगे हुए है। जल्दबाजी में ठेकेदार कार्य को मजबूती से नहीं कर रहे है। जो बाढ़ के समय लोगों के लिए खतरा साबित होगें। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन व ठेकेदारों की मिलीभगत लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। जो सरकार के निकम्मेपन का नतीजा है। कांग्रेस सरकार केवल बोलती है करती कुछ नहीं। सरकार के नुमाइंदे को तो अपनी जेबे गर्म करने से सरोकार है आम आदमी की समस्या से उनका कोई लेन देन नहीं है। श्यामङ्क्षसह राणा ने कहा कि इस बार भंयकर बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर प्रशासन व सरकार गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। इस बार यमुना के किनारें इतने मजबूत नहीं है कि वे बाढ़ की थोड़ी सी भी मार झेल सके। इस बार आबादी बाढ़ के निशाने पर होगी और क्षेत्र के लोगों को भारी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसे अंधी सरकार अनदेखा कर रही है। इस अवसर पर जसमेर बरसान प्रदेश उपाध्यक्ष  पंचायती राज प्रकोष्ठ, अर्जुन पंडित जिला उपाध्यक्ष, जगदीश मेहता, कर्णदेव काम्बोज, हुकुमचंद गुमथला, देवीचंद, सुशील वर्मा, कृष्णपाल, जियालाल काम्बोज, ठाठङ्क्षसह, रामपाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 




हाईकोर्ट ने लिया पंचायतों को आड़े हाथों
रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
 परिजनों की रजामंदी के बगैर शादी रचाने वाले नवविवाहितों को तंग करने वाली पंचायती पर हाइकोर्ट ने कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। हाईकोर्ट ने सभी पुलिस थानों को निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  हाईकोर्ट के इस फैसले को लोगों तक पहुंचाने के लिए जठलाना थाना प्रभारी सूरजभान ने क्षेत्र के सभी गांवों के सरपंचो की एक बैठक ली।  बैठक में हाइकोर्ट के इस फैसले का सम्मान करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। 
थाना प्रभारी सूरजभान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने सख्त आदेश जारी कर दिए है कि कोई भी व्यक्ति आपसी रजामंदी के तौर पर शादी करने वाले नवविवाहित जोड़ो को तंग नहीं करेगा। अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो युवा आपसी रजामंदी से शादी रचा लेते थे बाद में उन्हें समाज के लोगों व गांव की पंचायत के तुगलकी फरमान का सामना करना पड़ता था। कई बार उन्हें गांव  से निकलने का आदेश भी सुना दिया जाता था। कई मामलों में तो उनका हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाता था। लेकिन अब माननीय हाईकोर्ट ने इस पर कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। जिसके तहत ऐसे लोगों की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान बनाया गया है। इस अवसर पर संजय राणा उन्हेंडी, रामगोपाल जठलाना, कर्मसिंह कण्ड्ररौली, सुनील बरहेड़ी, सुशील रत्तनगढ़, मेनपाल मांधुबांस, सुरजीत गुमथला, गजेसिंह संधाली, अनीता रानी राझेड़ी, कर्मबीर, कुलदीप मंधार, रामलाल नाचरौन, सुशील लालछप्पर, हरबंसलाल, रामरत्तन आदि उपस्थित थे। 


अंटावा में आयोजित हुई शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक
रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
 शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक  गांव अंटावा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बावा ने की। बैठक में जितेन्द्र शर्मा को शिवसेना की करनाल इकाई का अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त करनाल जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा को अपनी जिमेंवारी को पूरी लग्र व मेहनत से निभाने का आश्वासन दिया। 
बैठक के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा ने कहा कि शिवसेना पूरे प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा करने की मुहिम चलाएगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगे। समाजसेवा के क्षेत्र में भी शिवसेना अपनी अग्रणीय भूमिका अदा करेगी। गऊ हत्या व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं की टीमों का गठन करेगी। जो इस तरह की सामाजिक बुराईयों पर कड़ी नजर रखेगी। जो भी इन बुराईयों में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ शिवसेना मुहिम चलाकर उसे सजा दिलवाएगी। मुकेश बावा ने कहा कि आगामी 12 जून को यमुनानगर में शिवसेना के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा प्रभारी दीपक गोयल, उत्तर भारत संपर्क प्रमुख संदीप कुलकर्णी, उपप्रमुख गोपाल कृष्ण शर्मा, व दिल्ली महिला ङ्क्षवग प्रदेशाध्यक्ष विजय सांभला विशेष तौर पर उपस्थित होगीं। मुकेश बावा ने बताया कि जल्द ही कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद व पंचकूला इकाईयों का गठन किया जाएगा। करनाल इकाई के अन्य सदस्योंं की नियुक्ति भी जल्द ही कर दी जाएगी। इस अवसर पर मोहित यादव रेवाड़ी, राकेश सोनी नारनौल, सोमवीर सिरसा, जगदीश शर्मा यमुनानगर, रक्षाभानू जींद, वरूण गौड़ भिवानी, संजीव, यशपाल गुर्जर व हरीश कुमार आदि उपस्थित थे। 



गांव की पंचायतें लगवायेगी अब खेतों में भी ठीकरी पहरा 
रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
 जठलाना क्षेत्र के सरपंचो की एक विशेष बैठक थाना जठलाना में बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सूरजभान ने की। बैठक में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अहम निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी सूरजभान ने बताया कि गांव की पंचायते अब खेतों में भी ठीकरी पहरा लगवाए। ताकि क्षेत्र में बढ़ रही ट्रांस्फार्मर चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अकेले पुलिस प्रशासन व बिजली निगम चोरी की घटनाओं पर अकुंश नहीं लगा सकती। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गांव की पंचायत ठीकरी पहरा शुरू करे। साथ ही खेतों में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। चोरी की इन घटनाओं से किसानों व बिजली निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर गांव के किसान सचेत हो जाए तो इन पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर कर्मसिंह कण्ड्ररौली, सुनील बरहेड़ी, सुशील रत्तनगढ़, संजय राणा उन्हेंडी, रामगोपाल जठलाना, मेनपाल मांधुबांस, सुरजीत गुमथला, गजेसिंह संधाली आदि उपस्थित थे। 


मशीन में आने से लडक़ी का हाथ कटा
रादौर,3०मई(कुलदीप सैनी):
रादौर के गांव छोटाबांस की एक 12 वर्षीय लडक़ी का हाथ मशीन में आ जाने से उसके हाथ की ऊंगलियां कट गई। समय रहते बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिससे डॉक्टरों ने तुंरत ईलाज कर लडक़ी की ऊंगलियों को जोड़ दिया। 
                   जानकारी के अनुसार गांव छोटाबंस निवासी पूजा बच्चों के साथ खेल रही थी। घर में रखी घास काटने की मशीन के पास खेलते हुए किसी बच्चे ने अचानक मशीन को चला दिया। जिसमें पूजा का हाथ आ गया। मशीन में हाथ आ जाने से पूजा की ऊंगलियां कट गई। पूजा के चिल्लानें की आवाज सुनकर परिजन दौडे आए और तुरंत उसे अस्पताल में ले गए। जिससे उसे समय पर ईलाज मिल सका और उसकी ऊंगलिया हाथ से अलग होने से बच गई। 


Sunday, May 29, 2011

दोस्तों के संग नहाते समय एक युवक पानी में बह गया




इन्द्री,सुरेश अनेजा 
  पश्चिमी यमुना नहर में दोस्तों के संग नहाते समय एक युवक पानी में बह गया। मौके पर पुलिस या किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से खफा युवक के परिजनों व सैकड़ों लोगों ने करनाल-लाडवा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी किरत पाल सिंह ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड सात निवासी प्रवेश शर्मा का 19-वर्षीय पुत्र विजय अपने दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुनानहर में नहाने गया। जैसे ही वह अपने दोस्तों के साथ पानी में उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया। उसके दोस्तों ने विजय को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंंने घटना की सूचना विजय के परिजनों व पुलिस को दी।  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मचारियों द्वारा काफी देर ढूंढऩे के बाद उनके हाथ कुछ नहीं लगा। लेकिन मौके पर किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी व गोताखोरों के नहीं पहुंंचने से खफा लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कीरतपाल मौके पर पहुंंचे और जाम खुलवाया। जब मामले की सूचना उपमण्डलाधीश दिनेश सिंह यादव मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए नहर के पानी को पीछे से  बंद करवा दिया तथा मधुबन पुलिस और कुरूक्षेत्र के मिर्जापुर से गोतोखोरों को बुलाया। दर्जनभर आए गोताखोर युवक की तलाश में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर युवक खो चुके परिजनों का गुस्सा बढ़ता रहा और उन्होंने एक के बाद एक तीन बार मार्ग पर जाम लगाया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को गोताखोर युवक का शव तलाश करने में कामयाब हो गए हैं और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। उपमण्डलाधीश ने युवक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन शोकसंतप्त परिवार के साथ है।

हरियाणा के प्रत्येक गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा:चौटाला

घरौंडा, करनाल
इनेलो  प्रदेश में 1 जून से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  जनजागरण अभियान चलाएगी। यह जानकारी इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने घरौंडा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. धर्मवीर सिंह के निवास स्थान पर दी। श्री चौटाला डा. धर्मवीर सिंह के पुत्र डा. अमित फोर एवं पुत्रवधु मनजीत को आशीर्वाद देने के लिए आए हुए थे।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक नरेन्द्र सांगवान, पूर्व चैयरमैन चौधरी कुलदीप सिंह, पूर्व विधायिका रेखा राणा, चौधरी सूरत सिंह देसवाल, शहरी प्रधान सन्दीप टोनी, चौधरी तेजवीर सिंह एडवोकेट, एडवोकेट जे. पी. शेखपूरा, सुरेन्द्र सिंगला, मनोज दहिया, डा. रणबीर फोर, संजय देसवाल, महाबीर फोर, बलबीर पूनिया, सरदार स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश गुढा, रघुबीर फोर, सुभाष पानू फुरलक, जसवंत सिंह सन्धू, प्रीत्तम  डिंगरमाजरा, सुमेर डिंगरमाजरा, रजनीश धनखड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस भूमि अधिग्रहण मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ  से भूमि अधिग्रहण को गलत बताया जाता है और हरियाणा में कांग्रेस प्रमुख सर्टिफिकेट दे रही है जबकि हरियाणा की भूमि तीन फ सलें देती है।  उन्होंने  कहा कि हमारी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि एन. सी. आर. में यदि भूमि ली जाएगी तो एक करोड़  रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जबकि आज बाजार में कच्चे तेल के दाम सौ डालर प्रति बैरल हैं। उन्होंने कहा कि आज के अनुसार तेल का दाम प्रति लीटर 30 रुपये होना चाहिए जबकि सरकार 33 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूल करके जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि इस जनजागरण अभियान के अन्तर्गत पूरे हरियाणा के प्रत्येक गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि जब-जब भी केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तब महंगाई चरम सीमा पर पहुंचती है क्योंकि कांग्रेस हमेशा पूंजीपतियों लोगों को बढ़ावा देती है।  उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों की फ सल यमुना की चपेट में आ गई थी उन बाढ़ पीडि़त किसानों को मात्र 35-36 रुपये मुआवजा दिया गया है जो कि किसानों के साथ भद्दा मजाक है।

सरकारी पैसे से चल रहे विकास कार्यों पर नजर रखे जनता : शैलजा

नारायणगढ़, प्रमोद वर्मा 
अम्बाला संसदीय क्षेत्र में काफी तरक्की हो रही है लेकिन फिर भी कई विकास कार्य कराये जाने की जरूरत है, मेरी कोशिश है कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिये ज्यादा से ज्यादा पैसा भिजवाया जाये। ये शब्द केन्द्रीय आवास,शहरी गरीबी उपशमन एवं संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने शहजादपुर में 10 लाख रुपए की लागत से बनाए गए राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सपनों के 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए प्रतिवर्ष हजारों करोड़ रूपए की राशि प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवाई जाती है और जनता की यह जिम्मेदारी है कि वे सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे से चल रहे विकास कार्यों पर नजर रखे और जहां कहीं कोई कमी मिले तो उसकी जानकारी स्थानीय प्रतिनिधियों को दें।
इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव चौ.राम किशन गुज्जर ने कहा कि कुमारी शैलजा के प्रयासों से गत् 6 वर्षों में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है और इस क्षेत्र को राजनैतिक रूप से भी एक विशेष पहचान हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में उन्होंने विशेष रूचि ली है और केन्द्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार से अनुदान दिलवाने में भी केन्द्रीय मंत्री इस इलाके की जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाती हैं।
इस अवसर पर विधायक राजपाल भूखड़ी, उपायुक्त समीर पाल सरो, अतिरिक्त उपायुक्त एस.एस. फुलिया,एसडीएम ओ.पी. शर्मा, अधीक्षक अभियंता पंचायती राज बलवान सिंह,कार्यकारी अभियंता रामफल सिंह, डी.डी.पी.ओ.रेनू जैन, बी.डी.ओ.प्रताप सिंह व वरियाम सिंह,जिला परिषद् चेयरमैन पिंकी गोला,वीरेन्द्र सिंह गुज्जर, सरपंच अशोक कुमार,राजबीर राणा,डा.जसवंत राय,सतीश बख्तुआ,पवन धीमान व संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने का अभियान पहली से


बराड़ा, तरनजीत गाबा
इनेलो पार्टी के हल्का मुलाना विधायक चौ. राजबीर सिंह बराड़ा ने पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व कृषि मंत्री  जसविन्द्र सिंह सन्धू को जन-जागरण अभियान हेतु अम्बाला का प्रभारी नियुक्त किए जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए पार्टी सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला का आभार जताया है। विधायक के अनुसार सन्धू पार्टी के वरिष्ठ, समर्पित, कर्मठ नेता एवं योग्य प्रबंधक हैं। जन आन्दोलन का लम्बा अनुभव होने के कारण राज्य स्तरीय इस अभियान की अम्बाला जिला की कमान सन्धू के हाथों में होने के कारण छोटे कार्यकत्र्ताओं के लिए विशेष प्रेरणा तथा सम्बल का कारण बनेगी। राजबीर बराड़ा ने जन-जागरण अभियान की  जानकारी देतेे हुए  बताया कि 1  से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों, भाषणों तथा नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा व उन्हें इस सरकार की लोकतंत्र घातक कार्यप्रणाली से सजग व सचेत रहने का आह्वान किया जाएगा।
जन-जागरण अभियान के दौरान हल्का मुलाना के सभी प्रमुख गांवों, शहरों, कस्बों व वार्डों में जनसभाएं आयोजित कर सरकार की पोल खोलने व कच्चा चि_ा आम आदमी के सामने रखने  का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के बीच 13 जून को जिला मुख्यालय पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा जिसमें हल्का मुलाना के युवा कार्यकत्र्ताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाई जाएगी। चौ. राजबीर ने बताया कि अभियान को लेकर पार्टी कार्यकत्र्ताआें में भारी उत्साह है। जन जागरण अभियान में वोटरों को वोट की शक्ति एवं महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा।

Saturday, May 28, 2011

प्लाटों की सडक़ें बनाने में भारी अनियमित्ताओं का आरोप।


           

ददलाना(घरौंडा):(राजपाल प्रेमी)


   गांव बेगमपूर में गरीबों के लिए काटे गए 100-100 वर्ग गज के प्लाटों के बीच में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्या में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन प्लाटों के बीच में बनाए जाने वाली सडक़ में भारी गोलमाल किया गया है। सडक़ बनाने में पिल्ली व घटिया स्तर ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नही अधिकारियों द्वारा इस स्कीम के तहत मजदूरों द्वारा करवाए जाने वाले इस कार्य को मशीनों से करवाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। 

    गांव बेगमपूर में पंचायत द्वारा पिछले दिनों गरीबों के लिए 100-100 वर्ग गज के प्लाट काटे गए प्लाटों के बीच में किए जाने वाली सडक़ों का कार्य पंचायत अधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत करवाया गया है।
    ग्रामीण सुरेश, मुकेश, लालू, सुखवीर, राजेश, हवासिंह, फकीर चंद, बलवीर आदि ने बताया कि विभाग द्वारा बनाए गई इन सडक़ों पर ठेकेदार द्वारा पिल्ली व घटिया स्तर की इंटो का प्रयोग किया गया है। इतना ही नही अनेक जगहों पर इन्ही ईंटो के छोटे टुकड़े लगाकर उन्हें मिट्टी से ढांप दिया गया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने सडक़ पर ईंटों के बिछाने का कार्य तो मजदूरों द्वारा करवाया गया है। लेकिन इन ईंटों के उपर बिछाई गई मिट्टी का कार्य मजदृरों से न करवाकर जेसीबी मशीन से करवाया गया है। जिससे मनरेगा के तहत सरकार के नियमों को ताक पर रख कर सरेआम धज्जियां उड़ाई जाने की सूचना है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सडक़ों को बनाते समय विभाग के जेई को मौके पर खड़ा होना जरूरी होता है लेकिन यहां पर जेई के दर्शन पूरे कार्य के दौरान दुलर्भ रहे।
कैसे लगाए अव्वल ईंटे।
    जब इस बारे में संबंधित जेई सुशील रोहिल्ला से बात की गई तो उन्होंने माना कि वे कभी कभार मौके पर गए थे। बाकी सरकार द्वारा सडक़ बनाने में 3200 रूपए में अव्वल ईंटें लगाने का आदेश है और इतनी राशि मे अव्वल ईंटे नही मिलती। उन्होंनें ये भी माना कि मनरेगा के तहत होने वाला कार्य जेसीबी मशीन से करवाया गया है।
    इस संबंध में पंचायत विभाग के एससीडीओ केजी गोयल ने मौके का निरीक्षण पाया कि सडक़ बनाने में पूरी तरह से नियमों की अनदेखी की गई है। पूरी कार्य में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। बाकी अभी तक ठेकेदार की पेमेंट नही की गई है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि मिट्टी डालने में जेसीबी का प्रयोग गलत है। जिसकी जांच की जाएगी।

स्कूल गेट के सामने लगे गंदगी का ढेर, छात्र परेशान।

                                        
ददलाना:घरौंडा (राजपाल प्रेमी)
    ददलाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मेन गेट के सामने पर ग्रामीणों द्वारा गोबर व कूड़े के ढेर लगा दिए जाने से बच्चो का स्कूल में आना जाना दुभर हो गया है। इतना ही नही ग्रामीणों ने कब्जा करने में स्कूल की दीवार को भी नही बख्सा है। दीवार पर भी ग्रामीणो ने गोबर के उपले लगाकर पूरी दीवार को धांस रखा है।
     गांव के प्राइमरी स्कूल के आस पास गदंगी की भर मार है। ग्रामीण सारा दिन स्कूल के मेन गेट के सामने गंदगी व कूड़े कर्कट के ढेर डाल रहे है। जिससे सारा दिन स्कूल के अंदर व आसपास बदबू फैली रहती है।
    इस संबंध में स्कूल मेंपढ़ रहे अभिभावको का कहना है कि वैसे तो गांव के  चारों ओर कूड़ा-कर्कट पड़ा रहता है। लेकिन स्कूल के सामने पड़े गंदगी के ढेर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो रहे है। उन्होंने बताया कि गांव का यह प्राइमरी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है। जो अक्सर ंस्कूल से बाहर आकर गंदगी के ढेर पर खेलते रहते है।
    इस संबंध में स्कूल के मुख्याध्यापक बलबीर रंगा ने बताया कि अक्सर सरपंच यहां से गुजरता है और उनका ध्यान इस ओर भी जाता ही होगा। लेकिन उन्होंने इसको उठवाने के बारे में कभी नही सोचा। हमने उनसे कूडा-कर्कट उठवाने बारे मे भी कई बार बात की है। लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नही दिया।
   

यमुना नदी के साथ लगते गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए करोड़ों रुपये की योजना को स्वीकृति


इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री उपमंडल के कई गांवों के साथ से गुजर रही यमुना नदी में पिछले काफी  समय से बारिश के मौसम में अकसर पानी ज्यादा आ जाने के कारण इन क्षेत्रों के किसानों की कीमती ऊपजाऊ जमीन की फ सल पानी में डूब कर नष्ट हो जाती है। इससे किसानों को काफ ी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। समय समय पर सरकार यमुना नदी के पानी को स्टडों द्वारा रोकने का कार्य करती आ रही है। अब सरकार द्वारा यमुना नदी के साथ लगते गांवों को संभावित बाढ़ के प्रकोप से बचाने के लिये सिंचाई विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। बाढ़ की रोकथाम के प्रबंध पर 25 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है और यह कार्य आगामी 30 जून तक पूरा होने की संभावना है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्रीमती नीलम पी.कासनी ने बताया कि वर्ष 2010 में आई यमुना नदी की बाढ़ ने पिछले 38 साल का रिकार्ड तोड़ा है। उस रिकार्ड को मददेनजर रखते हुए हरियाणा राज्य बाढ़ नियंत्रण बोर्ड ने करनाल जिला के यमुना नदी के साथ लगते गांवों को बाढ़ से बचाने की 25 करोड़ 35 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत गत जनवरी माह में बाढ़ से प्रभावित हुए गांवों के पास यमुना नदी पर बनाये जाने वाले 42 नये स्टडों तथा 39 पुराने स्टडों की मुरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर चल रहे बाढ़ बचाओ कार्यो का निरीक्षण  रोहतक मंडल के आयुक्त राजीव शर्मा ने भी किया था और किये गये कार्यों की प्रगति पर संतोष प्रकट किया है। 
उपायुक्त श्रीमती कासनी ने जिले के बाढ़ से प्रभावित हुए गांवों के पास यमुना नदी पर चल रहे बाढ़ बचाओ कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गांव गढपुर टापू में एक करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 4 नये स्टड बनाने व एक पुराने स्टड की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार गांव नबियाबाद में 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से 5 नये स्टड व 3 पुराने स्टड की मुरम्मत, गांव नगली में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से 3 नये स्टड व 4 पुराने स्टड की मुरम्मत, गांव खिराजपुर में 4 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 10 नये स्टड व 5 पुराने स्टड की मुरम्मत, गांव कुंडा कलां में 4 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से 8 नये स्टड व 6 पुराने स्टड की मरम्मत, गांव जम्मूखाला में  एक करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से 2 नये स्टड व 2 पुराने स्टड की मुरम्मत, गांव मुस्तफाबाद में 3 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से 7 नये स्टड व 9 पुराने स्टड की मुरम्मत तथा गांव लालूपुरा व सैदपुरा में 4 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 3 नये स्टड व 9 पुराने स्टडो की मुरम्मत का कार्य हो रहा है। 

उपायुक्त ने किया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुभारंभ


करनाल विजय काम्बोज
जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने हरियाणा प्रान्त में चालू की गई सार्वजनिक  वितरण प्रणाली के लिए भारतीय विशिष्ठ पहचान नम्बर तथा स्मार्ट कार्ड़ से जोडऩे आधार योजना का शुभारम्भ घरौंडा के गांव झिवरहेड़ी में किया । उपायुक्त ने कहा कि स्मार्ट कार्ड़ से वितरित किए गए राशन में डिपो होल्डर किसी प्रकार की धांधली नही कर सकेगा। जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी कस्बे के प्राथमिक स्कूल झवरहेड़ी व रसीन में आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ के शुरारम्भ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। गांव में पहुँचने पर गांववासियों की महिलाओं व लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया । उन्होंने कहा कि देश  में पहली बार स्मार्ट कार्ड़ की योजना चालू की जा रही है और हरियाणा के  चार ब्लाक अम्बाला, सिरसा,घरांैडा व सोनीपत में योजना चालू की जायेगी । उन्होंने कहा कि ब्लाक घरांैडा के गांव झिवरहेड़ी में इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ चालू किये जा रहे है। जिसमें आधार नम्बर से मनुष्य की पहचान हो सकेगी । आधार नम्बर मनुष्य के लिए पूरे जीवन के लिए होगा और मनुष्य की मृत्यु के बाद उस नम्बर को बंद कर दिया जायेगा। किसी अन्य व्यक्ति को वह नम्बर नही दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड़ की जगह  स्मार्ट कार्ड़ से उपाभोक्ताओं को राशन वितरण  किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड़ में मनुष्य की आंखो की पुतली, मनुष्य के चेहरे व हाथों की अगुलियों के चिन्ह् लिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड़ पर एक चिप्त होगी। जिससें राशन वितरण का पूरा ब्यौरा होगा । जिला उपायुक्त ने कहा कि गांव झिवरहेड़ी अठारह सौ आबादी का गांव है। जिसमें सभी उपभोक्ताओं के फार्म भरवा लिये है। जिनको शीघ्र ही आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ उपलब्ध करवाये जायेंगे।
जिला खाद्््य आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र मलिक ने कहा कि राशन कार्ड़ से डिपो होल्डर से मनमानी व गडबडी कर देते थे लेकिन स्मार्ट कार्ड़ से डिपो होल्डरों की मन-मानी पर रोक लग जायेगी। स्मार्ट कार्ड़ की चिप्त से उपभोक्ता की राशन सामग्री का पूरा विवरण राशन लेते ही निकल जायेगा और उपभोक्ता का राशन बच जायेगा तो वह राशन अगामी माह में ले सकेगा। उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर के पास भी एटीएम की तरह स्क्रैच मशीन होगी जिसमें पूरे राशन का ब्यौरा होगा तथा जितना राशन विभाग की ओर से आया करेगा तथा जितना राशन वितरण किया गया है उस मशीन से जानकारी हासिल हो जाया करेगी ।
इस अवसर पर एडीसी एम0के पांडुरंग, तहसीलदार राजकुमार भौरिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिहं,सुरेन्द्र हुडडा, राजेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार इन्द्र सिहं, सरपंच सुरजीत सिहं,पुर्व सरपंच प्रेमो देवी व अन्य गांव के सैकडो लोग मौजूद रहे।



पानी निकासी को लेकर बन रहे चैंबरों में ठेकेदार कर रहे गोलमाल


काम पूरा किये बिना ही ठेकेदारों को मिल गई है पेमेंट
इन्द्री 28 मई विजय कम्बोज 
इन्द्री के नये बाजार में बिना बारिश हुए ही पानी खड़े होने पर दुकानदारों द्वारा इन्द्री नगरपालिका के खिलाफ  मचाये जा रहे बवाल को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा चैंबर बनवाने की बात कह कर उनको शांत कर दिया गया। इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव ने भी कई बार मौके का मुआइना किया तथा दुकानदारों को इस गंदे पानी की निकासी की समस्या का उचित हल करने का आश्वासन भी दिया। अधिकारी महोदय तो अपने आदेश देकर चलते बने लेकिन इन बनाये जा रहे चैंबरों की सही जांच पड़ताल करने कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नये बाजार के पास डॉ. नरेश क्लीनिक के सामने,भाटिया ऑटोवर्कस के पास बनाये जा रहे चैंबरों में शुरूआत से ही बजरी,ईंट एवं अन्य गंदगी को अंदर से निकाले बिना ही चैंबर पर लैंटर डाल दिये जाने पर बाजार के लोग खफ ा हो गये और उन्होंने ठेकेदार को इस बात के लिए अच्छी तरह से झाड़ पिलाई। आज सुबह जब ठेकेदार नये चैंबर पर बिना गंदगी निकाले लैंटर डालने लगा तो दुकानदारों ने इकट्ठे होकर इसका विरोध किया। दुकानदार समयसिंह,गुलशन सरोहा,महिंद्र लांबा,पवन कुमार,जयभगवान,मदनलाल,सतनाम,गुरविंद्र,विनोद कुमार,दर्शन लाल,अमरसिंह,मनोज कुमार इत्यादि ने कहा कि इन चैंबरों का निर्माण पानी निकासी की व्यवस्था को सही करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदारों की बदनीयती की वजह से इन चैंबरों के निर्माण में गोलमाल हो रहा है। अगर गंदगी निकाले बिना ही चैंबर बनाये जाने थे तो इनके निर्माण का क्या औचित्य रह जाता है। दुकानदारों ने सरकारी अधिकारियों से इस गोलमाल की जांच अतिशीघ्र करने की अपील की। क्योंकि बारिशों का मौसम है और थोड़ी सी बारिश में ही इस नये बाजार में पानी खड़ा हो जाता है। वार्ड नम्बर नौ के पार्षद केसर सिंह इस सारी कारवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे तथा उन्होंने खुद कहकर ठेकेदार से इस गंदगी को निकाले जाने की बात कही तथा कहा कि अगर इस गंदगी को नहीं निकालना था तो चैंबर बनाने का क्या फ ायदा होगा। दुकानदारों को आवेश में आता देख ठेकेदार प्रदीप मौके से खिसक गया। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने नगरपालिका अधिकारियों से मिलीभगत करके काम ठीक एवं पूरा किए बिना ही पेमेंट ले ली है।    

महिला एसिड पीडि़तों के पुनर्वास के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन


करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार महिला एसिड (तेजाब) पीडि़तों को आर्थिक एवं पुनर्वास की सहायता देने के लिये जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्ष उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी होंगी।
यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रजनी पसरीचा ने देते हुए बताया कि महिला एसिड (तेजाब) पीडि़तों को आर्थिक एवं पुनर्वास की सहायता देने के लिये  तदर्थ 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये महिला एवं किशोरी एसिड (तेजाब) पीडि़त स्वयं या उसके माता/पिता या पति को घटना के 15 दिन के अन्दर-अन्दर पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवानी होगी।  पीडि़त महिला एवं किशोरी हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिये। प्रार्थी के पास मेडिकल प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है। इसके बाद जिला उपायुक्त या महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा।  


करनाल में विवाहिता की जहर खाने से मौत परिजनों ने लगाया हत्या व दहेज मांगने का आरोप 
करनाल विजय काम्बोज
 करनाल के गाँव गगसीना में एक विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर जहर खा  कर आत्महत्या कर ली है। वही लडक़ी किरण के परिजनों ने आरोप लगाया की उन की लडक़ी को ससुराल वालों ने मारपीट कर जहर दे कर उन की लडक़ी की हत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले  लिया है । फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है। लडक़ी के परिजन इस बात पर अड़े हैं की पुलिस हत्या का मामला दर्ज करे, तब ही वह आगे की कार्यवाही  करने  देंगे । जींद के गाँव छतरा की रहने वाली किरण की शादी करनाल के गाँव गगसीना में हुई थी। उस की शादी  में  अच्छा खासा दहेज  भी  गया था परन्तु उस के बाद भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे व तंग करते थ।े कई बार पंचायते कर मामला सुलझाने के प्रयास भी किये गये थे परन्तु किरण बार बार उन की शिकायत करती थी । उस ने तंग आकर जहर गटक लिया । उस के पास एक लडक़ी भी है । किरण का पिता रामदिया ने बताया की उस की लडक़ी को ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करते थे । उस ने  लाखों  रूपये भी दिए हुए हैं । अब वे मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे । उस की लडकी को मारा गया है।
 किरण के चाचा शेर सिंह ने कहा की जब तक पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं करती वह आगे की कार्यवाही नहीं करने देंगे । जब इस मामले में डीएसपी राजेश शर्मा  से बात की गई तो उन्होंने बताया की लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच की जा रही है ।

वीर शहीद सर्वजीत की प्रतिमा का कलसी में हुआ अनावरण


करनाल विजय काम्बोज
करनाल जिले के खंड नीलोखेड़ी के गांव कलसी में शहीद सर्वजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होकर सी.आई.एस.एफ.के डी.आई.जी.अन्नत कुमार ने किया। इस दौरान आयोजित समारोह में करनाल के एस.डी.एम.मुकुल कुमार, जिला परिषद के सदस्य चिमन लाल, विमुक्त जाति के प्रदेश अध्यक्ष मा.जिले सिंह बसताड़ा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। शहीद सर्वजीत की प्रतिमा कलसी गांव के स्टेडियम के मुख्य गेट पर स्थापित की गई। समारोह में मुख्य अतिथि डी.आई.जी.सी.आई.एस.एफ.अन्नत कुमार ने कहा कि धन्य है वीर शहीद सर्वजीत की मां गुलजारों देवी व उसका पिता बल्ला राम जिसके घर एक वीर पुत्र ने जन्म दिया। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल 2009 को इस वीर सिपाही ने महज 19 वर्ष की आयु में उड़ीसा में नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त की थी। यह शहीद अमर है, जिसने शहादत प्राप्त कर पूरे गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस दौरान एस.डी.एम.मुकुल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वीर शहीद सिपाही के नाम पर गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण कर शहीद की शहादत को नमन किया है। ऐसे वीर सिपाही पूरे देश के लिए गर्व बन जाते हैं। इस दौरान जिला परिषद सदस्य चिमन लाल ने शहीद के गांव कलसी में पीने के पानी के लिए तीन सबमर्सीबल पम्प लगवाने की घोषणा की व कहा कि गांव की जो सडक़े खस्ताहाल में हैं, उन्हें वे जल्दी ही सरकार से दुरूस्त करवाने का आग्रह करेंगे। शहीद की वीरता को नमन करते हुए देश के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरान्त वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। विमुक्त जाति के प्रदेश अध्यक्ष मा.जिले सिंह बसताड़ा ने कहा कि उनकी जाति ने देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया था व अब इसे बरकरार रखने में भी अहम योगदान दे रही है। इस अवसर पर युवा समाज सेवी दिलबाग लाठर, एंटी टैररिस्ट फ्रंट से अभिषेक शर्मा, कलसी के सरपंच हंसराज, पूर्व सरपंच वीर सिंह, विमुक्त जाति के प्रदेश महासचिव बालक राम सहित भारी संख्या मेें ग्रामीण मौजूद थे।



Friday, May 27, 2011

स्वीटी हत्याकांड: स्वीटी के हत्यारें शाहबाद एरिया से काबू


:=बदमाशों को गुप्त तरीकों से जज की कोठी पर जज के सामने पेश कर रिमांड पर भेजा


कुरुक्षेत्र:नरेंदर धूमसी
 स्वीटी हत्याकांड में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब स्पेशल टास्क फोर्स ने स्वीटी के हत्यारों को बिलों से निकाल डाला। इस मामले में प्रशासन को हर रोज जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा था। स्वीटी केस ने कुरुक्षेत्र प्रशासन की जड़े हिला दी थी। स्वीटी केस हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। इस केस में जल्द से जल्द स्वीटी के हत्यारों का सुराग लगना जरूरी हो गया था। नहीं तो लोगों का पुलिस से विश्वास उठने लगा था। इस सफलता से पुलिस अपनी शाख बचाने में कामयाब रही।  

गत्र रात्रि एसटीएफ व एसआईटी करुक्षेत्र की टीमों ने संयुक्त अभियान में स्वीटी के हत्यारें तीन बदमाशों का धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक केके अंबाला केके संधू ने बताया कि बदमाशों को शाहबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो देसी पिस्तोल, चार जिंदा रोंद व वारदात में प्रयोग की गई काले रंग की स्कार्पियो को बरामद हुई है। संधू ने बताया कि चार मई की रात साढ़े नौ बजे जिंदल चौक से बदमाशों ने स्वीटी का अपरहण कर बलात्कार के बाद स्वीटी को करनाल के रंबा गांव के पास मारकर फैंक दिया था तब से पुलिस के लिए ये बदमाश सिरदर्दी बने हुए थे। इनकों गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
            उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए कुशल अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंंह, मुख्यालय कुरुक्षेत्र राजेश फोगाट,पेहवा निरीक्षक यशवंत यादव, सीआईएस स्टाफ निरीक्षक गुरविंद्र सिंह, थानेसर निरीक्षक योगेश हुड्डा, डिटेक्टिव स्टाफ निरीक्षक सुरेंद्र ङ्क्षसह, चंडीमंदिर निरीक्षक जंगशेर सीआईए कुलभूषण, रादौर व बराड़ा थाना प्रबंधक शामिल रहे।
    जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम रणजोत सिंह उर्फ जोदा, गुरविंद्र सिंह उर्फ इंद्र व विरेंद्र उर्फ विक्की बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बदमाशों को सेक्टर तीन में स्थित एक जज की कोठी पर जज के सामने गुप्त तरीकों से पेश कर  रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी।
  
अंबाला में आईजी केके संधू ने बदमाशों के पकड़े जाने की पुष्टि की          
  स्वीटी के हत्यारों के पकड़े जाने से लोगों की आंखों में एक पल स्वीटी के लिए आंसू छलक आए। आखिर हत्यारे 23 दिन तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। स्वीटी का चार मई को उस समय स्कार्पियों सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जब वह अपने पापा कोलेने के लिए घर से स्कूटी पर निकली थी। हत्यारों ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या करके स्वीटी की लाश को जिला करनाल की रंबा चौकी से कुछ दूरी पर संघोई गांव के पास सुखे नाले में फैंक दिया था। उसी दिन से लोग स्वीटी के हत्यारों को पकडक़र फांसी की मांग को लेकर हर रोज धरने प्रदर्शन करते आ रहे थे। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन व हरियाणा पुलिस ने राहत की साँस  ली है।


राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनी
-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार/बाल कल्याण पुरस्कार तथा राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार प्रदान करने हेतु 15 जून 2011 तक आवेदन पत्र मांगे हैं। 
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार/बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्ति विशेष तथा संस्था के लिए तथा राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार बच्चों की सेवाओं के लिए व्यक्ति विशेष के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने बच्चों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किए हों। इन पुरस्कारों में व्यक्ति विशेष को एक लाख रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र तथा संस्थाओं को 3 लाख रूपये का नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने हेतु अधिक जानकारी के लिए पीओ आईसीडीएस कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है और ये आवेदन निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेज न0 15-20, पाकिट दो, सैक्टर-4 पंचकूला के पते पर 16 जून 2011 तक भिजवाए जा सकते हैं। 
----------
राष्ट्रीय जल पुरस्कार व ग्राऊंड वाटर अगमंटेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित  
यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनी
 जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार व ग्राऊंड वाटर अगमंटेशन अवार्ड के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। जल सरंक्षण के लिए 21 पुरस्कार जल ससंाधन मंत्रालय द्वारा ऐसे लोगों एवं संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवी  सस्थाओं, ग्रांम पंचायतों, शहर निकायों, किसानों, निजी क्षेत्रों तथा व्यक्तिगत तौर व संस्थाओं को दिए जाएंगे जिन्होंने जल सरंक्षण के क्षेत्र में यानि वर्षा के पानी को बचाने के लिए, पानी को भूमि में रिचार्ज करने, जल सरंक्षण के लिए पानी का सद्पयोग, जल का दोबारा प्रयोग तथा जल सरंक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना का सराहनीय कार्य किया हो। 
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि कृषि निदेशालय हरियाणा ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखे हैं कि यदि उनके अधिकार क्षेत्र में किन्हीं व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने जल सरंक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो तो वे जल संसाधन मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले उक्त पुरस्कारों के लिए अपने आवेदन 31 जुलाई 2011 तक कृषि निदेशालय, हरियाणा, पंचकूला को भिजवा सकते हैं ताकि इसके बाद उन्हें निर्धारित समय अवधि में भारत सरकार को भिजवाया जा सके। उक्त पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने हेतु अधिक जानकारी उप निदेशक, कृषि कार्यालय यमुनानगर से सम्पर्क किया जा सकता है। 




राज्य सरकार दे रही है गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट
यमुनानगर, 27 मई- कुलदीप सैनी
अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में सभी विकास खण्डों एवं पंचायत अधिकारियों, पंचायती राज के अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि राज्य सरकार की गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट देने की योजना को सही ढंग से अमली जामा पहनाएं तथा जिन गांवों में अभी तक इस योजना का ड्रा नहीं निकाला गया है उस ड्रा को शीघ्र अति शीघ्र निकालें और डिमार्केशन के बाद लाभार्थी के नाम उस प्लाट की रजिस्ट्री करवाएं। 
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबों को दिए जाने वाले प्लाटों की डिमार्केशन एवं रजिस्ट्री के बाद ले आऊट प्लान व सिजरा तैयार करके तथा प्रस्तावित पारित कर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, कार्यकारी अभियंता जल आपूॢत विभाग तथा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दें ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी उक्त गरीबों के प्लाटों की बस्ती में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के तहत गलियों में मिट्टी डलवाकर गलियों का निर्माण करवा सकें तथा बस्ती में पेयजल व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट देने के कार्य का ड्रा निकालने का कार्य एक सप्ताह की अवधि में पूर्ण करें तथा अन्य कार्य 30 जून 2011 तक अवश्य पूर्ण कर लें ताकि इसके बाद लाभार्थी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें और प्लाट पर अपना घर बना सके।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अमृत लाल काम्बोज, जगाधरी के तहसीलदार परमजीत सिंह चहल, रादौर के नायब तहसीलदार राजबीर सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्कअधिकारी हजारी लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
 ------------


रैडक्रास परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महिला जागरूकता शिविर का आयोजन
यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनी
लिंगभेद मानव समाज के लिए एक खतरा बनता जा रहा है जिसमें सामाजिक संतुलन बिगडने के साथ-साथ महिलाओं पर अत्यचारों में निरंतर वृद्धि हो रही है इस क्षेत्र में महिलाओं को जागृत करने के लिए रादौर खण्ड के बापा गांव में रैडक्रास परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को परिवार परामर्श केन्द्र के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरंक्षण अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या रोकने के बारे में जानकारी दी गई। 
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा प्रसाद ने महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या रोकने एवं बच्चों के पालन पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि लड़कियां समाज में किसी भी क्षेत्र में लडको से पीछे नहीं हैं।



















स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है


इन्द्री विजय काम्बोज
मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से जहां ग्रामीण क्षेत्र में सफाई को बढ़ावा मिल रहा है वहीं गांवों में प्रोत्साहन के रूप में सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। यह योजना गांवों के विकास में काफी सहयोगी साबित हो रही है। मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन योजना प्रदेश में 2009-10 में आरम्भ की गई। इस योजना का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत जो ग्राम पंचायतें स्वच्छ रहेंगी उसे खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया जाता है। इससे पहले प्रदेश में इस योजना को राज्य स्वच्छता प्रोत्साहन योजना के नाम से चलाया जा रहा था। यह योजना निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना की तर्ज पर चलाई जा रही है। इस योजना में ऐसे गांव को शामिल किया गया है जिस गांव में स्कूलों, आंगनवाडिय़ों में शौचालय, पानी हो और पूर्ण रूप से स्वच्छ हो, गांव में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय हो कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करता हो तथा गांव का ठोस व तरल कूड़ा-करकट का निपटान ठीक प्रकार से हो तथा इस योजना में ऐसी ग्राम पंचायतें जिसमें बिजली के बिल शत-प्रतिशत भरे हुए हों ऐसी ग्राम पंचायतों के आवेदन को इस योजना के तहत स्वीकार किया जाता है। मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के पुरस्कारों को तीन स्तरों में शामिल किया गया है। ब्लाक स्तर पर ऐसी ग्राम पंचायतें  जिनकी आबादी शून्य से 1500 के बीच हो उसे 50 हजार रुपये, 1501 से 4000 आबादी वाली ग्राम पंचायतों को 75 हजार रुपये तथा 4000 से ऊपर आबादी वाली ग्राम पंचायतों को एक लाख रुपया पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। इसी प्रकार खंड स्तर पर पुरस्कार पाने वाले गांव को जिला स्तर पर पुरस्कार के लिये कमेटी द्वारा चयनित किया जाता है। इस कमेटी के अध्यक्ष जिला परिषद के अध्यक्ष, एक अन्य जिला परिषद का सदस्य, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, जन-स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता व मेम्बर सचिव सी.ई.ओ. जिला परिषद होते हैं। इस कमेटी द्वारा जिला परिषद पर पुरस्कार के लिये चयन किया जाता है। इस पुरस्कार को भी तीन स्तरों में दिया जाता है। पहले स्तर में एक लाख रुपया, दूसरे स्तर में एक लाख 50 हजार रुपये व तीसरे स्तर में 2 लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं। राज्य स्तर पर इस योजना के तहत पहले स्तर में 3 लाख रुपये, दूसरे स्तर पर 5 लाख रुपये व तीसरे स्तर पर 7 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। 
वर्ष 2010-11 में करनाल खंड के गांव नली खुर्द, भूसली व ऊंचा समाना को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया है। जबकि गांव की स्वच्छता के मामले में यथास्थिति होने पर सरफाबाद माजरा को इस योजना के तहत 75 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। इस पुरस्कार के लिये खंड स्तर पर 10 जून 2011 तक आवेदन मांगे गये हैं। ऐसे गांव जो सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे पहले आओ पहले पाओं की नीति का अमल करते हुए अपना आवेदन अपने ब्लाक स्तर पर करें। ब्लाक स्तर पर 31.07.2011 को योग्य गांव का चयन किया जायेगा तथा इस चयन के बाद 15.09.2011 को जिला स्तर के लिये गांव के नाम दिये जायेंगे। ब्लाक स्तर पर इस कमेटी के अध्यक्ष ब्लाक समिति के चेयरमैन, एक ब्लाक समिति के सदस्यों में से मनोनीत सदस्य, दो सरपंच जिनमें एक महिला व एक पुरूष, मेडिकल आफिसर, जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, मेम्बर सचिव होते हैं।

रेलवे लाइनों के पास की जायेगी पैट्रोलिंग:कासनी


करनाल विजय काम्बोज
जिले के खेतों में टयूबवैलों के ट्रांसफार्मरों की बढ़ती चोरी की घटनाओं के मददेनजर उपायुक्त श्रीमती नीलम पी.कासनी ने अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए सभी गांवों और कस्बों में पंजाब ग्राम एवं कस्बा पैट्रोल अधिनियम 1918 की धारा 3 के तहत समर्थ पुरूषों द्वारा दिन रात रेलवे लाईन के आसपास पैट्रोलिंग करने के आदेश जारी किये है। 
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि खेतों के ट्रांसफार्मरों की चोरी रेलवे लाईन के आसपास देर रात होने की जानकारी मिल रही है। आदेशों में कहा है कि ट्रांसफार्मरों की चोरी होने से किसानों को टयूबवैल चलाने में समस्या बन जाती है। इस पर अंकुश लगाने के लिये उपायुक्त ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पैट्रोल अधिनियम 1918 की धारा 4 के तहत संबंधित उपमंडलाधीश , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित नगरपालिका के सचिव, संबंधित थाना प्रभारी, सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार को आदेश जारी किये है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आदेशों का पालन करते हुए पैट्रोलिंग करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले को पंजाब ग्राम एवं कस्बा पैट्रोल अधिनियम 1918 की धारा 9 से 11 के तहत दंडित किये जाने का प्रावधान है। ये आदेश 25 मई से आरम्भ होकर 24 जुलाई 2011 तक प्रभावी रहेंगे।