रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
गांव बरहेडी के एससी समुदाय के लोग बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा की अध्यक्षता में गांव की विवादित भूमि विवाद व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे। जहां पर बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा ने एससी समुदाय के लोगों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने एससी समुदाय के लोगों को न्याय दिलवाने के लिए अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा को आंदोलन छेडऩे के निर्देश दिए। ताकि आंदोलन के माध्यम से एससी समुदाय के लोगों पर हो रहा अत्यचार बदं करवाया जा सके। यह जानकारी एससी समुदाय के प्रधान रणजीत ङ्क्षसह ने दी। मायावती से मिलने के बाद प्रधान रणजीत ङ्क्षसह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रणजीत सिंह ने बताया कि बसपा सुप्रीमों ने उन्हें आश्वास दिया कि वे उन पर हो रहे अत्याचार के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को पत्र लिखकर अवगत करवाएगी। उन्होंने गांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनका सहयोग करते रहेगें और उन्हें न्याय दिलवाकर ही दम लेगें। वहीं बसपा नेता अविनाश राणा व देवेन्द्र राणा ने बताया कि बसपा सुप्रीमों व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि दलितों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दलित व गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी प्रदेश का हो उसकी आवाज उठाने के लिए वे कभी भी पीछे नहीं हटेगी। गांव बरहेड़ी के मामले के बारे में जब उन्हें अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि विवादित जमीन एससी समुदाय को ही मिलनी चाहिए और उस पर अम्बेडक़र भवन का निर्माण होना चाहिए। जिसके लिए बसपा के सभी कार्यकर्ता संघर्ष करे और एससी समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने में मदद करे। अविनाश राणा ने कहा कि मायावती के निर्देशों के बाद अब पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।
सांप ने काटा चार वर्षीय बच्चे को
रादौर,31मई- कुलदीप सैनी
गांव रादौरी के हरिजन बस्ती के जौहड़ से निकले सांप से गांव के चार वर्षीय बच्चे को काट लिया। लेकिन समय रहते उपचार मिल जाने से बच्चे की जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस जौहड़ से आए दिन सांप निकलते रहते है। जो ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए है। लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी प्रशासन जौहड़ की सफाई नहीं करवा रहा है। सांपों के निकलने से बस्ती के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
गांव रादौरी निवासी सतीश कुमार, सुलेख चंद, कमला देवी, ओमचंद, शारदा देवी, ऊषा रानी, रेशमा देवी ने बताया कि जौहड़ से निकले एक सांप ने कंवरभान के बेटे पुनीत को काट लिया था। जिसे समय पर उपचार मिल जाने से उसकी जान बच सकी। इसके अलावा कुछ दिन पहले जौहड़ से निकले सांप भूरिया देवी की रसोई, उर्मिलो देवी के शौचालय व जसमेरी देवी के घर में भी घुस गए थे। लेकिन गनीमत यह रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जौहड़ से निकल कर सांप घरों में घुस जाते है। जिससे लोगों का घर में रहना व बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से जौहड़ की सफाई करवाने के बारे शिकायत कर चुके है। क्योंकि जौहड़ शोक समुंदर बन चुका है। लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे अब यह समस्या उनकी जान पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि प्रशासन के अधिकारियों को जौहड़ की सफाई करवाने के कड़े निर्देश दिए जाए।
एचआईवी एडस एण्ड ड्रग एब्यूज विषय पर सेमिनार का आयोजन
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
सोशल ऐशोसिएशन फॉर वेलफेयर एजुकेशन एण्ड रूरल एडवांस मैनेजमैंट की ओर से रादौर के सरकारी स्कूल व मुकंदलाल नेशनल स्कूल में एचआईवी एडस एण्ड ड्रग एब्यूज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में श्रीमति रीतू गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि रीतू गर्ग व संस्था के अध्यक्ष मनोज चाचना ने कहा कि एडस एक लाईलाज बिमारी है। जिसका दुनिया में कोई ईलाज नहीं है। केवल परहेज करने पर ही एडस से बचा जा सकता है। एडस मुख्य तौर पर चार कारणों से फैलती है। असुरक्षित यौन सम्बंध, पुरानी व सकं्र मित सुई व सीरिंजों के माध्यम से बिना जांच किये गये खून से व एचआईवी पोजिटिव मां से उसके पैदा होने वाले बच्चें में हो सकती है। उन्होंने बताया कि एचआईवी वायरस मनुष्य के शरीर में हाथ मिलाने से साथ खाना खाने से, तौलिया इस्तेमाल करने से नहीं फैलता है। एचआईवी वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करने पर उत्पन्न होने वाले कारणों पर भी चर्चा की गई। खून जांच करने पर ही एक व्यक्ति की एचआईवी स्थिति का पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी पोजिटिव की व्यक्ति सही जीवन शैली अपनाकर अपना जीवन व्यतीत कर सकता है। एचआईवी जांच व परामर्श की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मुफत दी जाती है। पहचान व पता गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने ड्रग एब्यूज पर भी विस्तार से जानकारी दी। युवा वर्ग नशीलें पदार्थों का सेवन कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। नशे के कारण शारीरिक, मानसिक परेशानी बढती है।
।
बेटे बहू ने की मां बाप से मारपीट,की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
गांव घिलौर में एक बुजुर्ग दंपति को उसके कलयुगी बेटे व पुत्रवधु द्वारा मारपीट करने व बुजुर्ग दंपति की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर बुजुर्ग दंपति द्वारा जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने व उनके बेटे के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस बारे एक महीना बीत जाने के बावजूद आज तक बुजुर्ग दंपति की फरियाद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पीडि़त बुजुर्ग दंपति में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। उधर प्रभावित बुजुर्ग दंपति ने रादौर में घोषणा करते हुए कहा कि यदि प्रशासन के अधिकारियों ने तीन दिनों तक उनके बेटे के विरूद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएगें। जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी जिमेंवार होगें।
गांव घिलौर निवासी 85 वर्षीय बचन ङ्क्षसह व 70 वर्षीय उसकी पत्नी कुलवंत कौर ने बताया कि उनके पास दो बेटे है। एक बेटा विदेश में रहता है। जबकि दूसरा बेटा जगजीत ङ्क्षसह गांव में रहता है। उनके पास चार एकड़ कृषि भूमि व 10 मरले रिहायशी जगह है। उसका बेटा जगजीत व उसकी पत्नी रज्जी उसकी भूमि को लेकर उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते है। उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में पांच लाख रूपये कर्ज लिया था। जिसे वह चुका रहे है। लेकिन उसका बेटा जगजीत उनका कर्ज चुकाने की बजाए उनकी भूमि को हड़पना चाहता है। उसका बेटा न तो कर्ज चुकाने के लिए तैयार है और न भूमि का समान बंटवारा करने के लिए तैयार है। जगजीत ने उनकी 10 मरले भूमि पर जबरन मकान बनाना शुरू कर दिया है। जब वह उसे मकान बनाने से रोकते है तो वह उन्हें मारने आता है। बुजुर्ग दंपति ने प्रशासन से उनके बेटे जगजीत के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
हेमंत कुमार की याद में हेमंत किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
हेमंत सेवा समिति रादौर की ओर से गांव खेडक़ी ब्राह्मण में स्व हेमंत कुमार की याद में हेमंत किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर ऋषिपाल सैनी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच खेडक़ी व शहजादपूर गांव की टीमों के बीच खेला गया। शहजाद पूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। शहजादपूर की टीम ने 12 ओवरों में सभी खिलाडिय़ों के आऊट होने पर 57 रन बनाए। जवाब में खेडक़ी की टीम ने पांच ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया। खेडक़ी की ओर से अरूण सैनी, सन्नी सैनी, अमित सैनी ने सर्वाधिक रन बनाए। अरूण सैनी को मैन आफ दि मैच चुना गया। अरूण ने तीन ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट लिए व 22 रन बनाए। प्रतियोगिता के आयोजक डॉक्टर ऋषिपाल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 18 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को तीन हजार रूपये व उपविजेता टीम को 1500 रूपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी। इस अवसर पर खेडक़ी के सरपंच सुभाष सैनी, रणजीत सैनी, धर्मपाल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यमुनानदी के पोबारी घाटों की हुई खुली बोली
रादौर,31मई-कुलदीप सैनी
बीडीपीओं कार्यालय रादौर की ओर से यमुनानदी के गुमथला व पोबारी घाटों को 31 मार्च 2012 तक ठेके पर देने के लिए बीडीपीओं कार्यालय परिसर में खुली बोली करवाई गई। बीडीपीओं रादौर कंवरभान नरवाल व पंचायत अधिकारी अंग्रेज ङ्क्षसह मोर की अध्यक्षता में घाटों की नीलामी की गई। इस बार गुमथला घाट का ठेका पिछले वर्ष के मुकाबले पांच गुना अधिक बोली पर ठेकेदार जौहर राणा द्वारा लिया गया। वहीं पोबारी घाट का ठेका देवेन्द्र राणा खजूरी द्वारा 51 हजार 100 रूपये में लिया गया। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 17 हजार 600 रूपये अधिक है। गुमथला घाट पिछले वर्ष मात्र एक लाख 79 हजार रूपये में ठेके पर दिया गया था। लेकिन इस बार घाट के ठेकेदारों की आपसी फूट का लाभ प्रशासन को मिला। जिस कारण गुमथला घाट 12लाख 55 हजार रूपये में ठेके पर दिया गया। ठेकेदारों ने गुमथला घाट को लेकर बढ़चढ़ कर बोली दी। गुमथला घाट पर काम कर चुके ठेकेदारों का मानना है कि 12 लाख 55 हजार रूपये में दस महीनों के लिए ठेके पर लिया गये गुमथला घाट से ठेकेदार को लाखों रूपये का नुकसान होगा।