Sunday, May 1, 2011

महापंचायत में पहुंचेंगे 20 हजार लोग

रादौर,कुलदीप सैनी 
बरहेडी भूमि विवाद व एससी समुदाय के युवक पर हमला करने के विरोध में आठ मई को एससी समुदाय द्वारा रविवास मंदिर जठलाना परिसर में प्रदेश स्तरीय महापंचायत को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। महापंचायत के बारे में बताते हुए प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर महापंचायत में प्रदेशभर से बीस हजार से अधिक समुदाय के लोग जठलाना पहुचेंगे और विवादित भूमि के बारे में अहम निर्णय लेंगे। विवादित भूमि पर समुदाय के लोग अंबेडकर भवन बनाने का निर्णय ले चुकें है।
कुछ दिनों पहले भूमि विवाद को लेकर एससी समुदाय के सुरेश कुमार पर गाव के कुछ लोगो द्वारा हमला किया गया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने के बावजूद इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की है। महापंचायत में दलितों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार दलित हितैषी होने का दावा करती है। लेकिन, दलितो पर दिनोदिन हो रहे अत्याचारों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती। इन सब मुददों को लेकर महापंचायत में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
महापंचायत में श्री श्री 1008 गुरू राम दयाल डेरा बाबा लालदास, कपालमोचन, श्री श्री 1008 सतपाल दास आलुवाला, संत श्री जैनदास दयालगढ, संत फकीरदास जी तंदवाली, संत श्री साधुराम जी लाडवा, गुरू फूलचंद जी कालपी डेरा, गुरू अजमेरदास जी सुखपुर, संत श्री नरेशदास जी दादूपुर, श्री सुरजभान जी, संत श्री 108 नालागढ, संत रोशनीदास छुटमलपुर, संत नेकदास गढी गौसाई मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा महापंचायत में विशिष्ट व्यक्तियों में रमेश बरवालों चैयरमेन ब्लॉक समिति जगाधरी, मनोज गुमथला, चैयरमेन ब्लॉक समिति रादौर, शमशेरसिंह बीएसपी हल्का रादौर प्रभारी, बलिन्द्रकुमार हल्का प्रधान बीएसपी के नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment