Sunday, May 1, 2011

सड़क हादसे में हताहतों के लिए बढ़े मदद के हाथ

रादौर,कुलदीप सैनी 
जगाधरी-पौंटा हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 12 लोगों व 28 घायलों के परिवारों की मदद करने के लिए मुकंदलाल संस्थान द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा के बाद अन्य संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं। ब्लॉक सरपंच एसो. रादौर भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आई है। जिले के कई अन्य शिक्षण संस्थानों में भी पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए फंड शुरू किए जाने पर विचार विमर्श चल रहा है।
सरपंचों की रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्घटना का शिकार हुई क्षेत्र के पलाका गाव की रहने वाली प्रियंका काम्बोज व बस चालक जोगिन्द्र निवासी बागवाली के परिवारों को एसोसिएशन तीस-तीस हजार रुपये की सहायता देगी। वहीं, गाव मंधार की घायल छात्रा साक्षी काम्बोज व बस कंडक्टर बोधराज जठलाना को एसोसिएशन की ओर से ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
मंडी एसो.की ओर से पूर्व प्रधान राजेश काम्बोज व प्रधान दिलावर सिंह सूरा ने कहा कि मंडी के आढ़ती भी प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए योजना बना रहे है। उधर, प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए क्षेत्र की अनेक सामाजिक संस्थाएं भी सहायता करने के लिए आगे आ रही हैं।
ब्लॉक सरपंच एसो. प्रधान कर्मबीर खुर्दबन की अध्यक्षता में हुई सरपंचों की बैठक में रविवार को बस दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। सरपंचों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शाति के लिए कामना की। बैठक में राजकुमार सरपंच बुबका, मुकेश काम्बोज सिलीकला, दलीपसिंह रिकू छोटाबास, विजयपाल सैनी सिली खुर्द, रोशनलाल अंटावा, बलजीत घेसपुर, रणजीत सिंह बापा, सुनील बरहेडी, सुरजीत सिंह ढिल्लों धौलरा, रामगोपाल जठलाना, बालकृष्ण रादौर, कर्मसिंह कण्डरौली, सुशील राणा लालछप्पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment