रादौर,5मई-
ब्राह्मण धर्मशाला रादौर में वीरवार को ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और बाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। हवन यज्ञ के बाद मुख्यातिथि स्वामी महेशाश्रम जी ने प्रवचन किये और प्रसाद वितरित करवाया। कार्यक्रम प्रधान रामकुमार शर्मा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकता के सुत्र में बंधकर समाज हित में कार्य करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर स्वामी महेशाश्रम जी ने कहा कि इस शुभअवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रण लेना चाहिए कि वे अपने समाज की एकता व अखंडता के लिए कार्य करेगें। भगवान परशुराम जी के जीवन से प्ररेणा लेकर देशहित व समाज कल्याण के कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी एक महान आत्मा थे। जो ब्राह्मण समाज के आदर्श है। उनका जीवन समाज के लिए प्ररेणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩी चाहिए और एकता का परिचय देते हुए समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सतीश वशिष्ठ, ज्ञानप्रकाश शर्मा, सोमदत्त, महिन्द्रपाल टीना, विजय शर्मा, पंकज शर्मा, एनके शर्मा, रामरत्तन, सुशील शांडिल्य, अजय शांडिल्य आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment