रादौर,6मई-कुलदीप सैनी
जठलाना पुलिस ने अपने ससुर पर हमला करने के आरोपी राजीव निवासी गांव खेड़ा इन्द्री को गिरफ्तार कर लिया है। जठलाना पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस ने आरोपी राजीव व उसके भाई व मां के विरूद्ध भादसं की धारा 307,452, 506 व 498 ए के तहत मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि गांव अलाहर निवासी ओमप्रकाश ने जठलाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपनी बेटी रीतू की शादी गांव खेड़ा थाना इन्द्री निवासी राजीव के साथ की थी। शादी में उसने अपनी एहसियत से बढक़र दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने उसकी बेटी को तंग करना व मारना पीटना शुरू कर दिया और उनकी बेटी से और दहेज की मांग की। जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने उन्हें की। उसने बेटी के ससुराल वालों को समझाना चाहा। लेकिन वे नहीं माने। इसी कारण रंजिशन उसके जमाई राजीव ने रात के समय उसके घर में घुसकर तेजधार हथियार से उसपर हमला बोल दिया था। जिसमें उसके सिर व हाथ पर गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर राजीव, राजीव की मां व भाई के विरूद्ध भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment