रादौर,कुलदीप सैनी
हल्का कांग्रेस प्रधान राजपाल खरकाली ने 6 अगस्त को हिसार में स्व. ओ.पी.जिन्दल स्मृति रैली को लेकर सफल बनाने के लिए क्षेत्र के दर्जनो गंावों का दौरा कर लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रैली मे भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार ने बीते छ: वर्षो में जनता से किए वायदे ही नही बल्कि वायदों से बढक़र काम किया। सरकार ने सभी वर्गो व क्षेत्रों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की। जिनकी देश ही नहीं अपितु विदेशो में भी खूब सराहना की गई।
श्री खरकाली ने कहा कि यह प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय है कि प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति, खेल नीति, कृषि कार्यक्रम व कमजोर वर्गो के लिए बनी अनेक प्रोत्साहन योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश आज मुख्यमंत्री भूपेन्द सिंह हुड्डा के नेतृत्व में खाद्यान, दूध, प्रति व्यक्ति आय उत्पादन व निवेश ओर खेलों में अग्रणी राज्य बन गया है। इस अवसर पर राकेश पंाचाल, संजय सैनी बकाना, धर्मसिंह पिकीं, रमेश पलाका, प्रताप राणा, सुमीत, नरेश शर्मा, आज्ञापाल काम्बोज, नंदलाल रादौर, संदीप सैनी, मंगतराम जोगी,महावीर शर्मा खजूरी, रामकरण अलाहर व कर्मबीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गैस संचालकों की मनमानी से खफा उपभोक्ताओं ने की उपायुक्त से शिकायत
रादौर,कुलदीप सैनी
गैस की पर्ची के साथ बिस्कुटों के पैकेट दिए जाने की मनमानी रादौर गैस संचालक द्वारा लगातार जारी है। अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी उपभोक्ताओं को इंसाफ नहीं मिल रहा है। जिसके चलते विभाग की कार्यप्रणाली भी शक के दायरे में है। उपभोक्ताओं ने जिला उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। गैस की पर्ची लेने आए पवन, मनिन्द्र ङ्क्षसह, गुलशन, सुमित, धर्मसिंह, दिनेश, संजय, गुलशन, राजेश ने बताया कि रादौर के गैस संचालक लगातार अपनी मनमानी कर रहे है। गैस की पर्ची के साथ खुले पैसे न होने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को 8 रूपये के बिस्कुट दिए जा रहे है। उपभोक्ताओं के द्वारा विरोध करने पर 392 रूपये खुले दिए जाने की बात कह दी जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को मजबूरी वश गैस संचालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि इस बारे कुछ उपभोक्ता खाद्य आपूर्ति विभाग को लिखित में शिकायत भी दे चुके है। लेकिन किसी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जल्द कार्रवाई करने की बात कहकर शिकायत कर्ता को टरका दिया जाता है। गैस उपभोक्ताओं ने अब जिला उपायुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि गैस संचालक की मनमानी पर रोक लगाई जा सके और उपभोक्ताओं के साथ न्याय हो सके। वहीं इस बारे जब खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे उनके पास शिकायत आई थी। लेकिन छुट्टी होने व कुछ जरूरी कार्य होने के कारण वे इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। लेकिन जल्द ही मामले की जांच कर एजेंसी संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है अतिरिक्त भार- गैस लेने आए उपभोक्ता मनीन्द्र सिंह ने बताया कि एक तरफ तो पहले ही उपभोक्ता गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान है। वहीं दूसरी ओर गैस संचालक की मनमानी उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाल रही है। जो कि सरासर गलत है। विभाग व प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
रोटरी कल्ब के सदस्यों ने किया बीएड कॉलेजों में पौधारोपण
रादौर,कुलदीप सैनी
रोटरी कल्ब शाखा रादौर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज, शांति देवी बीएड कालेज, राजराजेश्वरी बीएड कालेज व एस्आर पैट्रोल पंप पर 200 पौधे लगवाए। पौधारोपण कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। पौधारोपण कार्यक्रम मे ज्ञानप्रकाश शर्मा व संदीप जैन बतौर मुख्यातिथि थे। रोटरी कल्ब के संदीप जैन ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी कल्ब अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया है। जिसमे सभी सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। पौधें हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते है। वातावरण को साफ सूथरा रखने में सहयोग करते है।
लेकिन मनुष्य अपने तुच्छ स्वार्थो के कारण पौधों को काटता जा रहा है जो एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर रहे है। पेड़ो की कम संख्या में कारण जहां वातावरण दूषित होता जा रहा है वहीं ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कार्यक्रम में संदीप जैन, ज्ञानप्रकाश शर्मा ने भी अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर ज्ञानप्रकाश शर्मा, सचिन गुप्ता, अजय चौहान, डीडी शर्मा, डॉ. एससी सैनी, डॉ. कुलदीप सिंह, सुदेश बंसल, मदन गोपाल अग्रवाल, सुमित गोयल, विपिन शर्मा, सुरेश काम्बोज, डीडी शर्मा, रामकुमार वर्मा, आदेश सैनी, ओमप्रकाश मेहता, शालू मेहता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment