Monday, August 1, 2011

किसानों पर नहीं हुए मेहरबान इंददेवता


रादौर,कुलदीप सैनी
मानसून की शुरूआत में इंद्रदेवता की मेहरबानी और अब उसके रूखे पन से क्षेत्र भर के किसान आहत हो रहे है। सावन माह में बारिश न होने से हरी- भरी फसलों पर बीमारियों पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। विशेष तौर पर खरीफ व धान की फसल अत्यधिक प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। किसानों से आंख मिचौली खेलते बादलों ने किसानों की परेशानी पर बल डाल दिये है। ग्रामीण मोहनलाल प्रजापति, रणबीर सिंह एवं ओम प्रकाश ने बताया कि पर्याप्त वर्षा न होने के कारण किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, रही-सही कसर बिजली विभाग द्वारा पूरी की जा रही है। बिजली की कमी के चलते किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजल के बढे हुए दामों के कारण मोटर से खेतों में पानी लगाना भी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। 


किसान नाथीराम व रणङ्क्षसह का कहना है कि आसमान में एकाएक बादलों को देख कर कुछ आस बंधती है कि वर्षा होगी, परन्तु देखते ही देखते वह दूसरी तरफ निकल जाते है और आसमान पूरी तरह से साफ हो जाता है। किसानो का कहना है कि सावन के महीने में यंू तो झमाझम वर्षा की उम्मीद होती है, परन्तु अब कि बार तो सावन भी धोखा दे रहा है। आधा सावन गुजर चुका है ऐसे में वर्षा न होने के कारण गन्ने की फसल और खरीफ की फसल को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब रहे कि क्षेत्रभर में करीब 20 हजार हैक्टैयर भूमि पर गन्ना तथा 35 हजार हैक्टैयर भूमि पर धान की फसल लगी हुई है। ऐसे में वर्षा न होने के कारण सिंचाई के अभाव में फसलों को बीमारियों के जकडऩे की संभावना बढ़ती जा रही है। 


दो पशु तस्कर गिरफतार,14 पशु बरामद
रादौर कुलदीप सैनी
  रादौर पुलिस की ओर से पिछलें कई दिनों से पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिए जोरदार अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत सोमवार को भी रादौर पुलिस ने  सांगीपूर नाके पर चेकिंग के दौरान 2 पशु तस्करों से 14 पशु बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।  पशु तस्कर पशुओं की तस्करी कर वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। पशु तस्करों ने पशुओं को एक पिकप गाडी में ठूंसठूंस कर भर रखा था। पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध गोकसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
थाना रादौर प्रभारी चौ० रणसिंह ने बताया कि रादौर थाना के एएसआई रोशनलाल ने सांगीपूर नाके पर चेंकिग के दौरान एक पिकप गाडी से 12 कटडे व 2 कटडियां बरामद किये। पुलिस ने पशु तस्करी करने पर गाडी के चालक सुरेन्द्रसिंह निवासी वार्ड नं० 11, गांव हरद्वारा, जिला संगरूर, पंजाब व बाबुदीन निवासी गांव महल, थाना छौली, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस पशु तस्करों के विरूद्ध इसी प्रकार कडी कार्रवाई करती रहेगी। 




स्कूल में बने मंदिर को तुड़वाने के प्रशासन के आदेश पर भडक़े ग्रामीण
रादौर,कुलदीप सैनी
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागल (खजूरी) परिसर में बनी प्राचीन बाबा सेवादास की समाधि व शिवमंदिर को प्रशासन द्वारा तोडे जाने की सूचना मिलने पर गांव के लोग भडक उठे हैं। प्रशासन द्वारा गांव के एकमात्र मंदिर व समाध को तौडे जाने की योजना से भडके सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल के प्रिंसीपल के विरूद्ध जमकर  नारेबाजी की। प्रशासन की ओर से मामलें की गम्भीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। ग्रामीण किसी भी कीमत पर गांव के स्कूल में बने मंदिर को तौडने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से दो-दो हाथ करने को तैयार बैठे हैं। उधर ग्रामीणों के विरोध को भांपते हुए प्रशासन की ओर से मामलें को निपटाने के लिए बुधवार को जिला सचिवालय में गांव के मौजिज लोगों की अधिक ारियों ने विशेष बैठक बुलाई हैं। जबकि सोमवार को ही मामलें को लेकर गांव के कुछ लोगों ने एडवोकेट हरिकृष्ण अलीपुरा के माध्यम से न्यायलय में जनहित याचिका डालकर न्यायलय से स्टे दिये जाने की मांग की है। प्रशासन द्वारा  गांव नागल में मंदिर व समाध तुडवाए जाने के मामलें को लेकर गांव व क्षेत्र के लोग इक्टठा होना शुरू हो गये हैं। जिस कारण प्रशासन के लिए स्कूल परिसर  में बने मंदिर को तुडवाना टेडी खीर साबित हो सकता है। 


गांव नागल के सरपंच अनुरोध राणा, पूर्व सरपंच राजेशसिंह, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमेन यमुनानगर नरेन्द्र चौहान, विकास राणा, जसविन्द्र, प्रेमपाल नम्बरदार, सतपाल पंच, रणजीत, नाथीराम, सुरेन्द्र पंच,्र कर्णसिंह, भूपसिंह, ईलमसिह, जयवीरसिंह ने बताया कि गांव की पंचायत ने 1952 में लगभग 86 कनाल भूमि देकर गांव में सरकारी स्कूल को बनवाया था। जिस भूमि पर स्कूल बना हुआ है। उस भूमि पर पिछलें चार सौ वर्षों से बाबा सेवादास की समाध बनी हुई हैं। बाबा सेवादास की समाध के प्रति गांव व क्षेत्र के लोगों में विशेष श्रद्धा है। 1985 में ही गांव के लोगों ने बाबा सेवादास की समाध के साथ शिव, हनुमान व सतनारायण भगवान का मंदिर बनवाया था। जहां गांव के लोग पूजा अर्चना करते हंै। गांव में केवल यही एक मंदिर है। मंदिर व स्कूल का रास्ता अलग-अलग है। मंदिर चार कनाल भूमि पर बना हुआ है जिसकी खेवट नंबर 134 व खतौनी नं 212 है।  27 जुलाई को प्रशासन की ओर से उन्हें अवगत करवाया गया था कि स्कूल परिसर में बने मंदिर व समाध को मौके से हटाया जा रहा है। जिस पर गांव के लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का कडा विरोध किया। इस दौरान जब गांव के लोगोंं ने मंदिर परिसर की टूटी दीवार को पुन: बनाने की क ोशिश की तो आरोप है कि स्कूल के प्रिंसीपल नवीन जोशी ने मामलें की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवाया। गांव में मंदिर विवाद से उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। 


स्कूल बंद करवाना मंजूर है लेकिन मंदिर नहीं टूटने देंगे -  गांव नागल के सरकारी स्कूल में बने बाबा सेवादास के समाध व मंदिर को ग्रामीण किसी भी हालत में प्रशासन द्वारा तौडे जाने पर टकराव क लिए तैयार बैठे हैं। ग्रामीणों को सरकारी स्कूल बंद करवाना मंजूर है लेकिन किसी भी हालत में समाध व मंदिर को तौडे जाना कतई मंजूर नहीं है। सोमवार को गांव की सैकडों महिलाओं व पुरूषोंं ने घोषणा की कि यदि बुधवार को प्रशासन ने जबरन समाध व मंदिर को तौडने की कोशिश की तो ग्रामीण अपनी जान पर खेल जाएगें। लेकिन मंदिर को कुछ नहीं होने देंगे। वहीं ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति भी भारी रोष देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की पंचायत स्कूल व मंदिर वाली भूमि की मालिक है। पंचायत ने ही शिक्षा विभाग को भूमि देकर स्कूल बनवाया था। 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है - स्कूल के प्रिंसीपल नवीन जौशी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के स्कूलों में बने धार्मिक स्थलों को तोडने के आदेश दिये हैं। जिला यमुनानगर में बुडिया स्कूल में बनी मजार व जगाधरी स्कूल में बने शीतला माता मंदिर व नागल गांव के स्कूल में बने धर्मिक स्थल को तोडने के आदेश जारी हुए हैं। पूरे जिलें से जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल परिसरों में बने धार्मिक स्थलों की सूची मांगी थी। जो आदेशानुसार उन्हें दी गई हैं। जिसमें उनका कोई दोष नहीं है। 


धूमधाम से मनाया जा रहा इनसो का स्थापना दिवस
रादौर,कुलदीप सैनी
 5 अगस्त को कर्ण पैलेस यमुनानगर में इनसो का स्थापना दिवस प्रदेश स्तर पर धुमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें इनेलो प्रमुख व विधानसभा में विपक्ष के नेता चौ० ओमप्रकाश चौटाला मुख्यातिथि होंगे। स्थापना दिवस पर प्रदेशभर से 2० हजार से अधिक युवा भाग ले रहे हैं। यह दावा करते हुए जिला इनैलो युवा अध्यक्ष गुरविन्द्र तेजली ने सोमवार को कस्बा रादौर में आयोजित युवाओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थापना इनसो व युवा इनैलों संगठन की ओर से मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरविन्द्र तेजली ने रादौर के जेएमआईटी इन्जिनियरिंग कालेज, बालाजी पोलिटेक्नीक, आईवीटी पोलिटेक्नीक, अष्टविनायाक पोलिटेक्नीक खरकाली, ग्लोबल इन्जिनियरिंग कालेज, एशियन इंनिनियरिंग कालेज धौडंग, मुकं दलाल नैशनल कालेज रादौर में छात्रों की बैठक को सम्बोधित किया।  


गुरविन्द्र तेजली ने कहा कि  इनैलो पार्टी में युवा कार्यक र्ताओं का विशेष मान-सम्मान है। पार्टी की बढती लोकप्रियता से प्रभावित होकर आज लाखों युवक पार्टी संगठन से जुड चुके हैं। पार्टी की ओर से लोकसभा व विधानसभा चुनावों में युवाओं को अधिक से अधिक टिकटे देकर युवाओं को सम्मानित करने का काम किया है। युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ की हडडी है। जिनकी सहमति पर ही पार्टी की नितियां निर्धारित की जाती है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से अपील की कि युवा कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्थापना दिवस को कामयाब बनाए। इस अवसर पर साहिलराव रादौर, सोैरव, गुरजिन्द्र खेडी, रोबिन बिलासपुर, गोल्डी यमुनानगर, अमित मेैहला, विक्रम, नकुल आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment