असन्ध दीपक पांचाल
क्षेत्र के गांव पोपड़ा में बीती रात एक बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 32 वर्षीय मृतक शमशेर दर रात खेत से काम कर घर लौट रहा था कि तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मृतक की मृत्यु हो गई। नगर के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।****************************
तीज का त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया।
असंध दीपक पांचाल
स्थानीय जीवन चानन महिला महाविद्यालय मे तीज का त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया। उमंग से भरपूर इस त्यौहार के मौक पर महाविद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अपने संबोधन में प्राचार्य आरएन गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की समृद्ध संस्कृति में त्यौहारों का विशेष योगदान रहा है। यहां ऋतुओं और पर्वों में सीधा संबंध है। श्रावण मास में मनाया जाने वाला तीज का त्यौहार यहां के प्रमुख त्यौहारों में से एक है।
मेंहदी प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नवनीत ने पहला,बीकाम द्वितीय वर्ष की नेहा ने दूसरा व बीकाम द्वितीय वर्ष की कनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्य आरएन गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। युवा एवं सांस्कृतिक अधिकारी अरूणा भारद्वाज की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में मानसी गुप्ता व आशा बतरा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।
**************************************
पन्द्रह सदस्यीय दल माता नैनां देवी के दर्शनों के लिये रवाना
असंध दीपक पांचाल
गोरख नाथ सेवा समिती सदस्यों का एक पन्द्रह सदस्यीय दल माता नैनां देवी के दर्शनों के लिये रवाना हुआ। जय माता दी के जयकारों के बीच रवानगी से पूर्व दल में शामिल साईकिल सवार युवकों ने बताया कि गत दस वर्ष से हर बरस यहां से साईकिल सवार युवकों का एक जत्था नैनां देवी के दर्शनार्थ रवाना होता है।
ऋषिपाल,पलटानाथ,प्रवीण अभिताभ,शेरू,शेरा दलीप लक्खी आदि ने बताया कि वे रास्ते में विश्वशान्ति के अलावा समाज में भाईचारे की भावना की मजबूती के लिये प्रचार करते हैं। इसके अलावा समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का पैगाम भी फैलाते हैं।
No comments:
Post a Comment