करनाल विजय कम्बोज
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने, पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला एवं उसके बेटे विधायक अजय चौटाला के खिलाफ जे.बी.टी. अध्यापकों की भर्ती मामले में न्यायालय की ओर से आरोप तय हो जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी तथा नैतिकता के आधार पर राजनीति से सन्यास लेने की मांग करते हुए विरोध स्वरूप स्थानीय सेक्टर 12 के समक्ष एक मीटिंग की और उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपाज्ञापन से पूर्व कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक सुमिता सिंह, असंध के विधायक जिले राम शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रधान सुरेन्द्र नरवाल, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता एवं मीना मंडल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव रमेश सैनी, नैन पाल राणा, हरियाणा वित्त निगम के सदस्य राजेन्द्र बल्ला, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज के अतिरिक्त कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में मास्टर नाथी राम, श्रवण कुमार काछवा, राकेश नागपाल, भगवान दास अग्गी, किशोर नागपाल, जयवीर मान, शमशेर लाठर, विनोद गोयल, डाक्टर सुनील पंवार, ज्ञान सहोता, सुखपाल, रामस्वरूप, कनक रानी, बृजेश, विजय शर्मा, किरन, आशु, कुलवंत कलेर, बीर सिंह पाल, राजेश चौधरी, रमेश चौधरी, लाला सोहन लाल, बेदपाल राणा, करतार सिंह सिंधड़, कैप्टन तारा चंद तथा भगवान दास गुप्ता भी थे।
बैठक में विधायक श्रीमती सुमिता सिंह ने बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उसके पुत्रों ने जे.बी.टी. अध्यापकों की भर्ती के मामलों में अनियमितता बरती। परिणाम स्वरूप सीबीआई की विशेष अदालत ने चौटाला के अलावा उनके बेटे अजय चौटाला व अन्य को दोषी करार दिया है और इनके विरूद्ध आरोप तय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में न्यायालय द्वारा इन दोनों पर आरोप तय किये जा चुके हैं। इन हालातों में नैतिकता के आधार पर चौटाला व उसके बेटों को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि आज से ओमप्रकाश चौटाला की बजाए इनेलो सुप्रीमो का नाम ओम प्रकाश घौटाला होना चाहिए। विधायक ने दोषी तथा भ्रष्टाचारी इनेलो नेताओ को जल्द जेल में बंद करने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र नरवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि ओमप्रकाश चौटाला व उसके विधायक बेटे की कारगुजारी हरियाणा की समस्त जनता के सामने आ गई है। एक ओर वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने विकास के मामले में हरियाणा प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाया जबकि दूसरी ओर चौटाला व उसके बेटों ने भ्रष्टाचार में रहकर काले कारनामे करके प्रदेश का नाम डुबोया है। कांग्रेस पार्टी इन इनेलो नेताओं को जेल में बंद देखने की मांग करती है। विरोध मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने सम्बोधन में यही मांग की। विरोध मीटिंग करने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने लघु सचिवालय सेक्टर 12 के मुख्य गेट के बाहर इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला का पुतला फूंका और चौटाला मुर्दाबाद व हाय-हाय के नारे लगाये। भीषण गर्मी के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं था। पुतला फूंकने के पश्चात इन नेताओं ने जिला सचिवालय में उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें इनेलों नेताओं के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment