इन्द्री 6 मई सुरेश अनेजा
इन्द्री नया बाजार में गंदे पानी की निकासी न होने को लेकर लोगों ने मटक माजरी अड्डे पर रोड जाम कर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नया बाजार सडक़ पर फि र से दो दो फु ट पानी खड़ा हो गया जिस कारण शहरवासियों को काफ ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह नजारा इन नये बाजार के दुकानदारों के लिए नई बात नहीं है। आये दिन इस तरह से पानी इस बाजार में खड़ा रहता है। इस तरह पानी खड़ा रहने से लोगों की सारी दुकानदारी ठप्प पड़ जाता है। पानी खड़े होने से खफा दुकानदारों,नरेश,बंटी,सौरव,निर्मल,गुलशन,समयसिंह,सतीश सरोहा,प्रिंस,सुभाष,प्रवीण,अशोक,बिंटू,शंटी,श्रवण शर्मा,नाथी राम,बिट्टू,राजकुमार सहित कईयों ने इन्द्री नगरपालिका सचिव एवं उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड जामकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच कांग्रसी नेता अमीचंद काम्बोज ने पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी और उन्ही के साथ इंद्री उपमंडलाधिकारी दिनेश यादव के कार्यालय में पहुंचे तथा उपरोक्त समस्या का हल निकालने के लिए सुझाव दिया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस समस्या का हल स्थायी रूप से किया जाये ताकि लोगों को परेशानी से न जूझना पड़े। उपमंडलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का अतिशीघ्र स्थायी हल निकाल लिया जायेगा।रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह हररोज की समस्या है। हम कई बार उच्चाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीे निकाला जा सका है। अगर जल्दी ही इस समस्या का हल न निकाला गया तो हम हाइवे जामकर प्रदर्शन करेंगे।
इन्द्री नया बाजार में गंदे पानी की निकासी न होने को लेकर लोगों ने मटक माजरी अड्डे पर रोड जाम कर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नया बाजार सडक़ पर फि र से दो दो फु ट पानी खड़ा हो गया जिस कारण शहरवासियों को काफ ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह नजारा इन नये बाजार के दुकानदारों के लिए नई बात नहीं है। आये दिन इस तरह से पानी इस बाजार में खड़ा रहता है। इस तरह पानी खड़ा रहने से लोगों की सारी दुकानदारी ठप्प पड़ जाता है। पानी खड़े होने से खफा दुकानदारों,नरेश,बंटी,सौरव,निर्मल,गुलशन,समयसिंह,सतीश सरोहा,प्रिंस,सुभाष,प्रवीण,अशोक,बिंटू,शंटी,श्रवण शर्मा,नाथी राम,बिट्टू,राजकुमार सहित कईयों ने इन्द्री नगरपालिका सचिव एवं उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड जामकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच कांग्रसी नेता अमीचंद काम्बोज ने पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी और उन्ही के साथ इंद्री उपमंडलाधिकारी दिनेश यादव के कार्यालय में पहुंचे तथा उपरोक्त समस्या का हल निकालने के लिए सुझाव दिया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस समस्या का हल स्थायी रूप से किया जाये ताकि लोगों को परेशानी से न जूझना पड़े। उपमंडलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का अतिशीघ्र स्थायी हल निकाल लिया जायेगा।रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह हररोज की समस्या है। हम कई बार उच्चाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीे निकाला जा सका है। अगर जल्दी ही इस समस्या का हल न निकाला गया तो हम हाइवे जामकर प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment