करनाल विजय काम्बोज
कुरुक्षेत्र की 12वीं कक्षा की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या कर शव रजवाहे में फेंक दिया। बुधवार देर रात कुरुक्षेत्र अपहृत की गई छात्रा का शव बृहस्पतिवार को करनाल के संगोही गांव के पास रजवाहे में नग्न अवस्था में मिला।शव पर काफी चोटों के निशान भी मिले है जिससे प्रतीत होता है की छात्रा के साथ बलत्कार करने के बाद हत्या की गई| इस मामले की पुलिस करनाल ने पुष्टि की है जेसे ही करनाल पुलिस को अज्ञात शव के बारे में मालूम हुआ तो मोके पर करनाल के ए एस पी हामिद अख्तर ने मौके जा कर सारी स्थिति का अवलोकन किया था | छात्रा की मां सुनीता को जेसे ही खबर मिली की उसकी बेटी की हत्या कर दी गई तो वह यह सुनकर बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुरुक्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी रणधीर सिंह ने उसकी बेटी के अपहरण की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया था कि उसने बुधवार रात को करीब नौ बजे ड्यूटी से वापस आते समय घर के लिए सामान ले लिया। सामान अधिक होने के कारण उसने घर पर फोन करके बेटी को स्कूटी लेकर सेक्टर पांच के पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जब उसकी पुत्री स्कूटी लेकर उसे लेने के लिए आ रही थी तो ओपी जिंदल चौक पार करते ही पीछे से आ रही लालबत्ती लगी काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी बेटी स्वीटी स्कूटी से नीचे गिर गई। उसके बाद गाड़ी में सवार युवकों ने उसे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए। इसका पता उसे तब चला जब काफी देर इंतजार करने के बाद वह पैदल ही घर की ओर चल पड़ा। जैसे ही वह चौक के समीप पहुंचा तो वहा काफी भीड़ जमा थी। उन्होंने इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी गुलाब सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक भूपेन्द्र सिंह घटना स्थल पर आ पहुंचे। छात्रा का अपहरण करने वाले युवकों पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बृहस्पतिवार शाम को करनाल पुलिस ने सूचना दी कि एक युवती की लाश संगोही स्थित रजवाहे से मिली है। जिला पुलिस की टीम युवती के परिजनों को साथ लेकर गई, वहां युवती के मामा रामकुमार ने शव की पहचान स्वीटी के रूप में की। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम है। युवती की हत्या क्यों की गई है तथा लालबत्ती में सवार युवक कौन थे अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।इससे पहले भी रम्बा पुलिस चौकी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसके बारे में अभी तक कोई सुराख़ नहीं लगा की वह युवक कहा का रहने वाला है।यह मामला भी पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment